Latest Breaking News Live: बिहार में दो बजे शपथ ग्रहण समारोह, 2 बजे नीतीश-तेजस्वी लेंगे शपथ

Updated : Aug 10, 2022 09:09 IST

Latest Breaking News in Hindi Live : बिहार में सियासी हलचल के बीच सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर FBI ने रेड मारी, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- यह देश के लिए काला दिन है. नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी करने वाला 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी अथाह संपत्ति का मालिक है, पुलिस त्यागी की सभी संपत्तियों की जांच कर रही है.

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार की कैबिनेट का लंबे समय के बाद विस्तार हुआ है, बीजेपी और शिंदे गुट के 9-9 विधायक मंत्री बनाए गए. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को 3 दिन में बम से उड़ाने की धमकी मिली है, एक शख्स ने व्हाट्सऐप मैसेज कर धमकी दी है. यूपी के बांदा में जहरीले कीड़े के काटने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत हो गई है. 15 अगस्त को दिल्ली में दंगे के इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है.

इसी तरह की हर बड़ी खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़िए editorji Live ब्लॉग में.

जानें 9 August की सभी ब्रेकिंग खबरों का Live Updates: 

Aug 09, 2022 21:00 IST

'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की जेल, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को मिला 3 लाख का इनाम

'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नोएडा पुलिस ने 25 हजार के इनामी 'गालीबाज'श्रीकांत त्यागी को मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया था.

Aug 09, 2022 19:04 IST

नीतीश-तेजस्वी ने की प्रेस कांफ्रेंस

 नीतीश कुमारऔर तेजस्वी यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेस की. उन्होंने शपथ ग्रहण पर कहा है कि राज्यपाल जो भी तारीख तय करेंगे, उस दिन ये समारोह किया जाएगा.

Aug 09, 2022 17:49 IST

Bihar Political Update: नीतीश कुमार ने राज्यपाल के आगे नई सरकार बनाने का दावा पेश किया

बिहार ने 164 विधायकों के समर्थन वाला पत्र राज्यपाल को सौंपा है. इसमें JDU के 45, RJD के 79, लेफ्ट के 16, HAM के 4 और एक निर्दलीय विधायक शामिल है.

Aug 09, 2022 17:33 IST

Patna: राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पटना में राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे हैं. खबर है कि यहां दोनों नेता सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. बिहार में एक बार फिर नई सियासत का उदय हो सकता है. 

Aug 09, 2022 17:06 IST

2017 को भूल जाइए, एक नए अध्याय को शुरू कीजिए: राबड़ी से बोले नीतीश कुमार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीतीश कुमार ने लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से कहा है कि 2017 को भूल जाइए और एक नए अध्याय को शुरू कीजिए.

Aug 09, 2022 16:58 IST

Bihar Political Update: महागठबंधन ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुन लिया है

बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि RJD की अगुवाई वाले महागठबंधन ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अपना नेता चुन लिया है. 

Aug 09, 2022 16:11 IST

नीतीश कुमार ने इस्तीफे बाद कहा, सबकी इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए

नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि पार्टी में सभी लोग चाहते थे कि हमें बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए.

Aug 09, 2022 16:07 IST

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, उन्होंने राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंपा. साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ मिलकर उन्होंने सरकार बनाई थी.

Aug 09, 2022 15:43 IST

Bihar Political Crisis: बिहार के सीएम नीतीश कुमार का आया बयान, कहा- बीजेपी ने धोखा दिया

बिहार में सियासी संकट के बीच अब सीएम नीतीश कुमार का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि BJP ने हमारे साथ धोखा किया, 2013 से ही धोखा दे रही है. हमेशा अपमानित किया. जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची गई. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का नीतीश पर तंज, कहा- पलटू राम को मेरी शुभकामनाएं,

Aug 09, 2022 15:42 IST

बिहार की जनता नीतीश को सबक सिखाएगी, पलटू राम को मेरी शुभकामनाएं

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'पलटू राम' को मेरी शुभकामनाएं. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने दगाबाजी की, बिहार फिर जंगलराज की ओर जाएगा...बिहार की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी

Aug 09, 2022 14:23 IST

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार के आवास के बाहर पुलिसकर्मी तैनात

Bihar Political Crisis: पटना में बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार के आवास के बाहर पुलिसकर्मी तैनात. एनडीए में दरार की खबरों के बीच सीएम आज शाम 4 बजे बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से राजभवन में मुलाकात करेंगे.

Aug 09, 2022 14:21 IST

Bihar Political Crisis: आरजेडी नेताओं ने तेजस्वी यादव को किया फैसले के लिए अधिकृत

Bihar Political Crisis: महागठबंधन की बैठक में RJD विधायक, एमएलसी और राज्यसभा सांसद ने पार्टी नेता तेजस्वी यादव को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया और कहा कि वे उनके साथ हैं. कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के विधायक पहले ही कह चुके हैं कि वे तेजस्वी यादव के साथ हैं.

Aug 09, 2022 14:20 IST

Bihar Political Crisis: नीतीश के फैसले के साथ जेडीयू के सभी सांसद-विधायक

Bihar Political Crisis: जेडीयू की हुई बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि वे उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि वह जो भी फैसला करेंगे वे हमेशा उनके साथ रहेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर

Aug 09, 2022 14:18 IST

हम चाहते हैं बीजेपी-जेडीयू मिलकर सरकार चलाएं: Union Miniser Kaushal Kishore

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Union Miniser Kaushal Kishore) ने कहा- पार्टी चाहती है कि बिहार में जेडीयू, बीजेपी और दूसरे दल मिलकर सरकार चलाएं और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ही सीएम रहें. यह बिहार और देश दोनों के हित में है.

Aug 09, 2022 13:47 IST

महागठबंधन की बैठक में विधायकों ने कहा, तेजस्वी लें फैसला...हम हैं साथ

बिहार में मौजूदा सियासी हालात पर महागठबंधन की मीटिंग में RJD के विधायक और सांसदों ने तेजस्वी यादव को फैसला लेने का जिम्मा सौंपा. सभी ने कहा तेजस्वी के हर फैसले का सपोर्ट करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस और वाम दलों के विधायक पहले ही कह चुके हैं कि वे तेजस्वी यादव के साथ हैं.

Aug 09, 2022 13:29 IST

Bihar: BJP-JDU का टूटा गठबंधन, CM नीतीश कुमार के घर हुई JDU की बैठक में फैसला

बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच BJP-JDU का गठबंधन टूट गया है. सीएम नीतीश कुमार के घर पर हुई बैठक में लिया गया ये बड़ा फैसला. इस बैठक में सभी सांसदों और विधायकों ने नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि वे उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि वह जो भी फैसला करेंगे वे हमेशा उनके साथ रहेंगे.

 

Aug 09, 2022 13:11 IST

'राजतिलक की करें तैयारी, आ रहे हैं लालटेनधारी', लालू यादव की बेटी ने किया ट्वीट

बिहार में सियासी घमासान के बीच अब लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के ट्वीट की चौतरफा चर्चा है. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा कि 'राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेन धारी'

Aug 09, 2022 12:48 IST

बिहार में सियासी हड़कंप के बीच BJP नेता शाहनवाज हुसैन का आया बयान

BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार में लालाटेन राज खत्म हो गया है और अब कानून का राज है. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल मै उद्योग मंत्री के रूप में आपसे बात कर रहा हूं, मै कोई भविष्यवक्ता नहीं हू, बिहार में अभी क्या हो रहा है मुझे इसकी जानकारी नहीं है. 3 बजे दिल्ली से पटना के लिए निकलूंगा.

 

Aug 09, 2022 12:19 IST

CM Yogi को 3 दिन में बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. वाट्सएप पर मिली इस धमकी के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Aug 09, 2022 12:14 IST

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार की कैबिनेट का विस्तार, 18 मंत्रियों ने ली शपथ

महाराष्ट्र में आज एकनाथ शिंदे सरकारी की कैबिनेच का विस्तार हुआ, बीजेपी और शिंदे गुट के 9-9 विधायक मंत्री बनाए गए. भाजपा और शिंदे गुट में 50-50 का फार्मूला लागू हुआ. सबसे पहले भाजपा के राधाकृष्ण विखे पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली.

Aug 09, 2022 12:00 IST

बिहार में सियासी उठापटक, राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

बिहार में बैठक के दौर के बीच अब बीजेपी मंत्रियों ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. बीजेपी के सभी 16 मंत्री राजभवन जाकर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे.

Aug 09, 2022 12:04 IST

बिहार में बदलेंगे सियासी समीकरण! आज शाम 4 बजे नीतीश कुमार करेंगे राज्यपाल से मुलाकात

बिहार के सियासी उठापटक के बीच सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. आज शाम 4 बजे नीतीश कुमार  राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. BJP के सभी 16 मंत्री राजभवन जाकर इस्तीफ देंगे.

Aug 09, 2022 11:57 IST

Farmani Naaz Controversy: मुश्किल में फंसी फरमानी नाज, 'हर-हर शंभू' के राइटर ने दी बड़ी चेतावनी

Aug 09, 2022 11:44 IST

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर FBI की छापा, आधिकारिक दस्तावेज की तलाश!

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फ्लोरिडा के पाम बीच पर स्थित घर पर FBI ने छापा मारा है. एफबीआई के अधिकारियों ने ट्रंप के इस घर को सीज कर दिया है. ट्रंप ने खुद इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह हमारे देश के लिए काला वक्त है.

Aug 09, 2022 11:29 IST

'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार, तीन लोगों के साथ नोएडा पुलिस ने पकड़ा

नोएडा के ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से अभद्रता करने वाला आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. नोएडा पुलिस ने मेरठ से तीन लोगों के साथ श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार किया है.

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद