Latest Breaking News in Hindi Live : बिहार में सियासी हलचल के बीच सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर FBI ने रेड मारी, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- यह देश के लिए काला दिन है. नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी करने वाला 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी अथाह संपत्ति का मालिक है, पुलिस त्यागी की सभी संपत्तियों की जांच कर रही है.
महाराष्ट्र में शिंदे सरकार की कैबिनेट का लंबे समय के बाद विस्तार हुआ है, बीजेपी और शिंदे गुट के 9-9 विधायक मंत्री बनाए गए. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को 3 दिन में बम से उड़ाने की धमकी मिली है, एक शख्स ने व्हाट्सऐप मैसेज कर धमकी दी है. यूपी के बांदा में जहरीले कीड़े के काटने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत हो गई है. 15 अगस्त को दिल्ली में दंगे के इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है.
इसी तरह की हर बड़ी खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़िए editorji Live ब्लॉग में.
'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नोएडा पुलिस ने 25 हजार के इनामी 'गालीबाज'श्रीकांत त्यागी को मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया था.
नीतीश कुमारऔर तेजस्वी यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेस की. उन्होंने शपथ ग्रहण पर कहा है कि राज्यपाल जो भी तारीख तय करेंगे, उस दिन ये समारोह किया जाएगा.
बिहार ने 164 विधायकों के समर्थन वाला पत्र राज्यपाल को सौंपा है. इसमें JDU के 45, RJD के 79, लेफ्ट के 16, HAM के 4 और एक निर्दलीय विधायक शामिल है.
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पटना में राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे हैं. खबर है कि यहां दोनों नेता सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. बिहार में एक बार फिर नई सियासत का उदय हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीतीश कुमार ने लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से कहा है कि 2017 को भूल जाइए और एक नए अध्याय को शुरू कीजिए.
बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि RJD की अगुवाई वाले महागठबंधन ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अपना नेता चुन लिया है.
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि पार्टी में सभी लोग चाहते थे कि हमें बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, उन्होंने राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंपा. साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ मिलकर उन्होंने सरकार बनाई थी.
बिहार में सियासी संकट के बीच अब सीएम नीतीश कुमार का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि BJP ने हमारे साथ धोखा किया, 2013 से ही धोखा दे रही है. हमेशा अपमानित किया. जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची गई. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का नीतीश पर तंज, कहा- पलटू राम को मेरी शुभकामनाएं,
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'पलटू राम' को मेरी शुभकामनाएं. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने दगाबाजी की, बिहार फिर जंगलराज की ओर जाएगा...बिहार की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी
Bihar Political Crisis: पटना में बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार के आवास के बाहर पुलिसकर्मी तैनात. एनडीए में दरार की खबरों के बीच सीएम आज शाम 4 बजे बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से राजभवन में मुलाकात करेंगे.
Bihar Political Crisis: महागठबंधन की बैठक में RJD विधायक, एमएलसी और राज्यसभा सांसद ने पार्टी नेता तेजस्वी यादव को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया और कहा कि वे उनके साथ हैं. कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के विधायक पहले ही कह चुके हैं कि वे तेजस्वी यादव के साथ हैं.
Bihar Political Crisis: जेडीयू की हुई बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि वे उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि वह जो भी फैसला करेंगे वे हमेशा उनके साथ रहेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Union Miniser Kaushal Kishore) ने कहा- पार्टी चाहती है कि बिहार में जेडीयू, बीजेपी और दूसरे दल मिलकर सरकार चलाएं और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ही सीएम रहें. यह बिहार और देश दोनों के हित में है.
बिहार में मौजूदा सियासी हालात पर महागठबंधन की मीटिंग में RJD के विधायक और सांसदों ने तेजस्वी यादव को फैसला लेने का जिम्मा सौंपा. सभी ने कहा तेजस्वी के हर फैसले का सपोर्ट करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस और वाम दलों के विधायक पहले ही कह चुके हैं कि वे तेजस्वी यादव के साथ हैं.
बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच BJP-JDU का गठबंधन टूट गया है. सीएम नीतीश कुमार के घर पर हुई बैठक में लिया गया ये बड़ा फैसला. इस बैठक में सभी सांसदों और विधायकों ने नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि वे उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि वह जो भी फैसला करेंगे वे हमेशा उनके साथ रहेंगे.
बिहार में सियासी घमासान के बीच अब लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के ट्वीट की चौतरफा चर्चा है. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा कि 'राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेन धारी'
BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार में लालाटेन राज खत्म हो गया है और अब कानून का राज है. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल मै उद्योग मंत्री के रूप में आपसे बात कर रहा हूं, मै कोई भविष्यवक्ता नहीं हू, बिहार में अभी क्या हो रहा है मुझे इसकी जानकारी नहीं है. 3 बजे दिल्ली से पटना के लिए निकलूंगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. वाट्सएप पर मिली इस धमकी के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
महाराष्ट्र में आज एकनाथ शिंदे सरकारी की कैबिनेच का विस्तार हुआ, बीजेपी और शिंदे गुट के 9-9 विधायक मंत्री बनाए गए. भाजपा और शिंदे गुट में 50-50 का फार्मूला लागू हुआ. सबसे पहले भाजपा के राधाकृष्ण विखे पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली.
बिहार में बैठक के दौर के बीच अब बीजेपी मंत्रियों ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. बीजेपी के सभी 16 मंत्री राजभवन जाकर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे.
बिहार के सियासी उठापटक के बीच सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. आज शाम 4 बजे नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. BJP के सभी 16 मंत्री राजभवन जाकर इस्तीफ देंगे.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फ्लोरिडा के पाम बीच पर स्थित घर पर FBI ने छापा मारा है. एफबीआई के अधिकारियों ने ट्रंप के इस घर को सीज कर दिया है. ट्रंप ने खुद इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह हमारे देश के लिए काला वक्त है.
नोएडा के ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से अभद्रता करने वाला आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. नोएडा पुलिस ने मेरठ से तीन लोगों के साथ श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार किया है.