Latest Breaking News Live: अरुणाचल प्रदेश: कुमी नदी में डूबने की वजह से 19 मजदूरों की मौत की आशंका

Updated : Aug 07, 2022 12:42 IST

आज देश के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुआ. उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार धनखड़ ने नामांकन दाखिल किया. मध्यप्रदेश में 55 यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 13 लोगों की मौत. तो कई राज्यों में भारी बारिश से हालात बदतर हो गए हैं. 

जानें 18 जुलाई 2022 के देश-दुनिया की हर बड़ी खबर, Live Updates एक नजर में : 

Jul 18, 2022 23:41 IST

अरुणाचल प्रदेश: कुमी नदी में डूबने की वजह से 19 मजदूरों की मौत की आशंका

अरुणाचल प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि कुमी नदी में डूबने की वजह से 19 मजदूरों की मौत हो गई है. 

Jul 18, 2022 21:47 IST

अग्निपथ स्कीम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कल सुनवाई करेगा. अलग-अलग इन याचिकाओं में योजना पर फिलहाल रोक लगाने, योजना की दोबारा समीक्षा किए जाने से लेकर उसे रद्द करने जैसी मांगें रखी गई हैं.

Jul 18, 2022 20:07 IST

राष्ट्रपति चुनाव में हुआ 99.18% मतदान

सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद में हुई वोटिंग में 99.18% मतदान हुआ. इस दौरान 721 सांसदों और 9 विधायकों ने मतदान किया. अब जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आएंगे.

Jul 18, 2022 19:36 IST

नूपुर शर्मा फिर पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट: 'तल्ख टिप्पणी के बाद जान का खतरा और बढ़ा', कल होगी सुनवाई

नूपुर शर्मा फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं। उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी मामले में अपने ऊपर दर्ज सभी FIR दिल्ली ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद मेरे जीवन को खतरा बढ़ गया है. रेप और हत्या की धमकी मिल रही हैं.

Jul 18, 2022 18:42 IST

अडानी विल्मर ने खाद्य तेल की कीमत में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती

अडानी विल्मर ने खाद्य तेल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की सोमवार को घोषणा की. सबसे ज्यादा कटौती सोयाबीन तेल के दामों में की गई है. नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द पहुंच जाएगी.

Jul 18, 2022 18:41 IST

अमरनाथ: यात्रा खत्म होने से पहले ही पिघला शिवलिंग: रिपोर्ट्स

अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी का शिवलिंग पूरी तरह से पिघल गया है। इस बार यात्रा खत्म होने से पहले ही शिवलिंग पूरी तरह से पिघल गया। शिवलिंग के पिघलने से तीर्थयात्रियों को बाबा के बर्फीले रूप के दर्शन नहीं होंगे। पिछले कई सालों से यात्रा पूरी होने से पहले ही बर्फीला शिवलिंग पिघल जा रहा है.

Jul 18, 2022 17:24 IST

दिल्ली: सिक्किम पुलिस के जवान ने अपने 3 साथियों को मारी गोली, तीनों की मौत

राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में सिक्किम पुलिस के जवान ने अपने ही तीन साथियों को गोली मार दी है. इन तीनों ही जवानों की मौत हो गई है. घटना रोहिणी स्थित हैदरपुर प्लांट की है. ये सभी जवान इसी प्लांट में तैनात थे. जानकारी मिली है कि घटना सोमवार दोपहर के करीब 3 बजे की है.

Jul 18, 2022 17:22 IST

बेन स्टोक्स ने की वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

बेन स्टोक्स ने 31 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. अब वे अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को अपना आखिरी वनडे मुकाबले खेलेंगे. सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा- मैं इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा.  

Jul 18, 2022 14:06 IST

Monsoon session: सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में नए सदस्यों ने ली शपथ

सोमवार को मॉनसून सत्र की शुरुआत होते ही संसद के दोनों सदनों में नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई. पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, प्रफुल्ल पटेल और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित 28 नवनिर्वाचित सदस्यों ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पद की शपथ दिलाई. वहीं, लोकसभा में अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा समेत दूसरे नेताओं ने ली शपथ.

Jul 18, 2022 13:59 IST

Sawan 2022 First Monday: सावन के पहले सोमवार की धूम, सुबह से मंदिरों में जुटी भक्तों की भीड़

सावन के पहले सोमवार के मौके पर देशभर में मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली. अपने आराध्य भोलेनाथ के दर्शन के लिए सुबह से जगह-जगह मंदिरों में श्रद्धालु घंटों लाइन में खड़े दिखें. काशी विश्वनाथ मंदिर समेत कई मशहूर मंदिरों की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां लोग भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाते और पूजा-अर्चना करते दिखें.(और पढ़ें)

Jul 18, 2022 12:55 IST

MP NEWS: मध्य प्रदेश में 55 यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, अब तक 13 शव बरामद

मध्यप्रदेश के खरगोन और धार जिले के बॉर्डर पर 55 यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिर गई है. अब तक 13 लोगों का शव बरामद किया जा चुका हैजानकारी के मुताबिक ये बस  इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी, लेकिन खलघाट संजय सेतु पुल पर बस का संतुलन बिगड़ गया और वो 25 फीट नीचे नदी में जा गिरी. नदी से अब तक 12 शव निकाले जा चुके हैं. जबकि 15 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है और बाकियों की तलाश जारी है. पीएम मोदी ने जताया दुख. (और देखें)

 

Jul 18, 2022 12:50 IST

Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने नामांकन दाखिल किया

NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान उनके साथ पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.

Jul 18, 2022 12:44 IST

President Election: व्हील चेयर पर राष्ट्रपति चुनने संसद पहुंचे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह

सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह व्हील चेयर पर संसद पहुंचे. वोटिंग के दौरान मनमोहन सिंह ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे फिर कुछ लोगों की मदद से उन्होंने अपना वोट डाला.

Jul 18, 2022 11:30 IST

Monsoon Session: लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

मॉनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही स्थगित कर दी गई. विपक्ष के हंगामे के बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित की गई. लोकसभा स्पीकर ने कहा सभी सांसद राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग करें.

Jul 18, 2022 11:15 IST

Presidential Election: विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की अपील- अंतरआत्मा की आवाज सुनें और मुझे चुन

देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए सोमवार को मतदान के बीच विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने मतदाताओं से अंतरआत्मा की आवाज सुनकर वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बेहद अहम है, भारत में लोकतंत्र रहेगा या नहीं ये तय करेगा. उन्होंने कहा कि यह एक गुप्त मतदान है, और मुझे उम्मीद है कि वे अपने विवेक का इस्तेमाल करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के लिए मुझे चुनेंगे.

Jul 18, 2022 08:35 IST

IND vs ENG: ऋषभ पंत-हार्दिक ने लिखी ऐतिहासिक जीत की कहानी, ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया ने की सीरीज

ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर टीम इंडिया ने इतिहास रच डाला है. ऋषभ पंत के तूफानी शतक और हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड खेल के दम पर भारतीय टीम ने आठ साल बाद इंग्लैंड को उसकी धरती पर वनडे सीरीज में धूल चटाई है. पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 113 गेंदों में 125 रनों की विस्फोटक पारी खेली और एक समय अंग्रेजों के पक्ष में झुकते दिख रहे मुकाबले को एकतरफा कर डाला.

Jul 18, 2022 08:35 IST

Pakistan Bypoll: पंजाब के उपचुनाव नतीजों में इमरान की पार्टी की बंपर जीत, शहबाज सरकार की बढ़ी टेंशन

पाकिस्तान में पंजाब के उपचुनाव नतीजों में पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी (PTI) यानी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को बड़ी जीत मिली है...जिससे शहबाज सरकार की चिंता बढ़ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, PTI ने 16 सीटें जीती हैं जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज ने तीन सीटें जीतीं है और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी पंजाब उपचुनाव में एक सीट जीती है.

Jul 18, 2022 08:35 IST

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर बोले- अखिलेश यादव छोड़ देंगे तो मायावती के पास जाएंगे

विधानसभा चुनाव के बाद से समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज में पड़ी दरार बढ़ती जा रही है. इसी बीच अब सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने कहा है कि अगर अखिलेश यादव उन्हें छोड़ देंगे तो वह मायावती के घर का दरवाजा खटखटाएंगे. हालांकि, वो पहले भी कह चुके हैं कि गठबंधन छोड़ने की पहल उनकी ओर से नहीं की जाएगी.

Jul 18, 2022 08:34 IST

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ होगी CBI जांच, उपराज्यपाल ने दी अनुमति

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की अनुमति दे दी है. आप विधायक पर वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए गलत तरीके से नियुक्तियां देने का आरोप है. इसके साथ ही वक्फ बोर्ड के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी महबूब आलम के खिलाफ भी पद का दुरुपयोग और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा चलाने की मंजूरी दी गई है.

Jul 18, 2022 08:33 IST

Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ आज करेंगे नामांकन

उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. छह अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तिथि 19 जुलाई है. धनखड़ राजस्थान के जाट समुदाय से आते हैं, जिन्हें बीजेपी ने उम्मीदवार बनाकर बड़ा दांव खेला है...क्योंकि राजस्थान के अलावा जाट समुदाय की संख्या पश्चिम यूपी, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में काफी ज्यादा है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में धनकड़ की पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है.

Jul 18, 2022 08:33 IST

Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र आज से, अग्निपथ समेत कई मुद्दों पर चर्चा

आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें अग्निपथ, जातिगत जनगणना, महिला आरक्षण समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. साथ ही सत्र के हंगामेदार रहने के भी आसार हैं, जिसका संकेत विपक्षी दलों ने एक दिन पहले हुए सर्वदलीय बैठक में ही दे दिए. बैठक में पीएम के शामिल ना होने पर कांग्रेस समेत दूसरे दलों ने नाराजगी जताई. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री और सरकार सत्र को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. (और पढ़ें)

Jul 18, 2022 08:33 IST

President election: देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए मतदान, 4800 सांसद और विधायक लेंगे हिस्सा

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद