10 जून 2022 के देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें... देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट से लेकर, राज्यसभा चुनाव के शोर तक...जुमे की नमाज पर बवाल से लेकर, नूपुर शर्मा विवाद तक...देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स आपको मिलेंगे Live ब्लॉग में
महाराष्ट्र में शुक्रवार को पिछले करीब चार महीनों में Covid-19 के रेकॉर्ड 3,081 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अकेले राज्य की राजधानी मुंबई में आए हैं। मुंबई में 1,956 नए मामले सामने आए हैं.
राज्यसभा चुनाव परिणाम में कर्नाटक से बीजेपी (BJP) के लिए अच्छी खबर है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य की 3 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस (Congress) को 1 सीट पर जीत मिली है. वहीं जेडीएस को निराशा हाथ लगी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), लहर सिंह सिरोया (Lahar Singh Siroya) और अभिनेता जग्गेश (Actor Jaggesh) अब कर्नाटक से बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद बन गए हैं. वहीं कांग्रेस राज्य से जयराम रमेश (Jairam Ramesh) को राज्यसभा (Rajya Sabha) भेजने में कामयाब हो गई है.
राजस्थान में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए चुनाव हुए. जिसमें से कांग्रेस ने तीन सीटें जीत ली हैं, वहीं भाजपा को एक सीट मिली है.
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है. शुक्रवार की नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया, नूपुर के खिलाफ नारेबाजी की और भारत सरकार को भी घेरा. 16 जून को भारतीय दूतावास को घेरने की बात भी कही गई.
नूपुर शर्मा के बयान पर बवाल अभी भी नहीं थमा है. जुमे की नमाज के बाद यूपी के प्रयागराज, लखनऊ, सहारनपुर में भारी बवाल देखने को मिला है. पथराव हुआ है और पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे हैं. रांची के मेन रोड पर भी हिंसक प्रदर्शन हुआ है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे इस बवाल का हर अपडेट यहां जानिए
कोलकाता में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर फायरिंग की खबर है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर ब्लास्ट की भी सूचना मिल रही है. मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है.
निलंबित बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल की भड़काऊ टिप्पणी को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. जामा मस्जिद के शाही इमाम का कहना है कि मस्जिद ने विरोध का कोई आह्वान नहीं किया. शाही इमाम ने कहा- हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं, मुझे लगता है कि वे एआईएमआईएम के हैं या ओवैसी के लोग हैं. हमने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे. दिल्ली पुलिस ने कहा- हमने वहां से लोगों को हटा दिया है. स्थिति अब नियंत्रण में है.
हरियाणा के राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा- मैं कार्तिकेय शर्मा या किसी अन्य उम्मीदवार को वोट नहीं दूंगा और आज 'अनुपस्थित' रहूंगा. मैं हरियाणा के लोगों के साथ खड़ा रहूंगा. यहां विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए 'मंडी' है. मेरे पास कई प्रस्ताव आए लेकिन कोई मुझे खरीद नहीं सकता या मुझे धमकी नहीं दे सकता.
दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया. दिल्ली पुलिस में उसकी 5 दिन की हिरासत शुक्रवार को खत्म हो रही है.
राजस्थान राज्यसभा चुनाव में विवाद: BJP की विधायक शोभा रानी का वोट खारिज. BJP के ही MLA कैलाश मीणा के वोट पर भी विवाद
भोपाल ने बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ( Sadhvi Pragya ) ने कहा- इन विधर्मियों ने हमेशा ऐसा ही किया है. कम्युनिस्टों का इतिहास ही ऐसा है... जैसे कमलेश तिवारी ने कुछ कहा, उन्हें काट दिया गया किसी और (नुपूर शर्मा) ने कुछ कहा और उन्हें धमकी मिली. भारत हिंदुओं का है और सनातन धर्म यहां रहेगा.
राज्यसभा चुनाव में वोट देकर निकले कर्नाटक जेडीएस नेता के श्रीनिवास गौड़ा ( K Srinivasa Gowda ) ने कहा- मैंने कांग्रेस को वोट दिया है क्योंकि मुझे पार्टी पसंद है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'भारत से लगी सीमा के निकट चीन द्वारा बुनियादी ढांचे का विकास किए जाने पर' अमेरिका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के बयान की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को आरोप लगाया कि बीजिंग के इस कदम को नजरअंदाज कर केंद्र सरकार भारत के साथ ‘विश्वासघात’ कर रही है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'चीन भविष्य में शत्रुतापूर्ण कार्रवाई के लिए बुनियाद तैयार कर रहा है। इसको नजरअंदाज करके सरकार भारत के साथ विश्वासघात कर रही है।'
बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए जेल से रिहा करने की अनुमति मांगी थी. मलिक ने याचिका में कहा था कि या तो उन्हें बांड पर हिरासत से रिहा किया जाए या मतदान के लिए पुलिस के साथ विधान भवन जाने की अनुमति दी जाए.
Maharashtra के राज्यसभा चुनाव में सुबह 11:37 बजे तक 180 विधायकों ने अपने वोट डाल दिए.
टेक्टानिक प्लेटों (New Tectonic Plate Map) के इस नक्शे को एडिलेड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है. वैज्ञानिकों की स्टडी से सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत यूरोप की तरफ खिसक (India moving towards Europe) रहा है ? (देखें वीडियो)
पैगंबर मोहम्मद साहब पर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की कथित टिप्पणी को लेकर जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में हालात तनावपूर्ण हो गए, यहां सेना बुलानी पड़ी है... (देखें वीडियो)
इजराइल और अरब देशों के बीच हुए Six-Day War का युद्ध विराम आज ही हुआ था... क्या क्या हुआ था इस जंग में, आइए जानते हैं इस खास आर्टिकल में (देखें वीडियो)
Indian Railway: ये खास ट्रेन नेपाल (Nepal) में भगवान राम से संबंधित ऐतिहासिक और धार्मिक स्थानों को दिखाएगी. जनकपुर (Janakpur) में यह ट्रेन 4 स्थानों को कवर करेगी. 21 जून को दिल्ली से 'भारत गौरव AC पर्यटक ट्रेन' का संचालन होगा... (देखें वीडियो)
महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में लोग भीषण जल संकट (Water crisis ) का सामना कर रहे हैं. पानी के लिए उन्हें कई-कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि गंदा पानी पीने से बीमारियां बढ़ रही हैं. (देखें वीडियो)
देश के चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Election) पर आज मतदान हो रहा है. इनमें हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और महाराष्ट का नाम शामिल है. तीन राज्यों में एक-एक सीट फंस रही है, जबकि महाराष्ट्र में छठवीं सीट पर BJP और शिवसेना के बीच काटें की टक्कर है. (देखें वीडियो)
महाराष्ट्र (Maharashtra) में पहले डेढ़ घंटे में 50 फीसदी मतदान हो चुका है. 143 विधायकों ने वोट डाल दिए. राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 60 से ज्यादा और कांग्रेस के 20 विधायकों ने डाला वोट. सूत्रों ने दी जानकारी.
कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी ( HD Kumaraswamy ) के साथ जेडीएस विधायक राज्यसभा चुनाव 2022 के लिए बेंगलुरु में विधान सौधा पहुंचे. उन्होंने कहा- हमें अपने पास 30-31 वोट होने का भरोसा है. के श्रीनिवास गौड़ा ने बता दिया है कि वह कांग्रेस को वोट करेंगे, अब आगे देखते हैं...
Rajya Sabha Elections 2022: बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ( Karnataka CM Basavaraj Bommai ) ने विधान सौधा में अपना वोट डाला.
(स्रोत: सीएमओ)
Rajya Sabha Elections 2022 के लिए चंडीगढ़ की हरियाणा विधानसभा में वोटिंग शुरू. वहीं, Rajasthan में CM अशोक गहलोत ने वोट डाला.
Covid-19: भारत में पिछले 24 घंटों में 7,584 नए मामले सामने आए. इस दौरान 3,791 मरीज ठीक हुए और 24 लोगों की मौत हुई. अभी कुल सक्रिय मामले 36,267 हैं.
मुंबई में महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ( former CM Devendra Fadnavis ) राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा पहुंचे.
भद्रवाह तनाव ( Bhaderwah Tension ) पर केंद्रीय मंत्री और उधमपुर से बीजेपी सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा- मैं बुजुर्गों और दोनों समुदायों के अहम लोगों से पारंपरिक सद्भाव बनाए रखने के लिए एक साथ बैठने की अपील करता हूं, जिसके लिए यह खूबसूरत शहर जाना जाता है.
महाराष्ट्र के विधायक राज्यसभा चुनाव ( Rajya Sabha Election 2022 ) के लिए मुंबई विधानसभा पहुंचे. महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने कहा- BJP उम्मीदवार जीतेंगे. वहीं, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट का दावा- महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सभी चार उम्मीदवार जीतेंगे.
राज्यसभा चुनाव की हलचल से लेकर क्रिकेट के मैदान तक, क्या है सुबह की अहम खबरें, देखिए मॉर्निग न्यूज ब्रीफ में, क्लिक करें
Jammu & Kashmir: डोडा जिले के भद्रवाह में ( Baderwah town of Doda district ) इंटरनेट सेवाएं बंद की गईं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद यहां कर्फ्यू लगा दिया गया था. पुलिस ने बताया कि कानून के तहत कार्रवाई की गई है. कानून अपने हाथ में लेने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.
क्षमा बिंदु (Kshama Bindu) बिना दूल्हे के खुद से शादी करने वाली देश की पहली दुल्हन बन गईं हैं. क्षमा 11 जून को शादी करने वाली थीं, लेकिन विवाद की आशंकाओं के चलते उन्होंने तय समय से पहले ही खुद से शादी रचा ली. (देखें वीडियो)
PUBG killing: PUBG खेलने के विवाद को लेकर लखनऊ में 16 साल के लड़के ने अपनी मां को मार डाला. लड़के के पिता ने बताया कि उन्हें पहले से ही किसी अनहोनी की आंशका थी. मुझे आभास था कि बेटे की हरकतें ठीक नहीं हैं और वह किसी भी समय अपनी मां को मार सकता है. (देखें वीडियो)
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने गुरुवार को को मानसून को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. आईएमडी के मुताबिक मानसून सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है और अगले दो दिनों में इसके महाराष्ट्र पहुंचने की संभावना है. (देखें वीडियो)
पुणे से गिरफ्तार किए गए 'महाकाल' ने बताया कि लॉरेन्स बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के खास विक्रम बराड़ (Vikram Barad) ने सलमान खान के पिता के पास धमकी भरा खत पहुंचाया था. इसके लिए तीन लोग मुंबई आए थे. (देखें वीडियो)
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu MooseWala) की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. उसके फिलहाल कनाडा में होने की खबरें हैं. (देखें वीडियो)
झारखंड (Jharkhand ) के गुमला में रेप के दो आरोपियों को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया. इसके बाद एक युवक की मौत हो गई है. जबकी दूसरे युवक हॉस्पिटल में भर्ती है. (देखें वीडियो)
Jammu and Kashmir में उधमपुर जिले के चेनानी के नुगलटा गांव में गुरुवार को जंगल में आग लग गई.
Haryana Rajya Sabha Elections: हरियाणा कांग्रेस के विधायक राज्यसभा चुनाव के लिए दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना. राज्यसभा चुनाव के लिए आज होगी वोटिंग. विधायक गुरुवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर से दिल्ली पहुंचे थे. रायपुर में वे एक रिसॉर्ट में ठहराए गए थे.