Live Updates in Hindi: Haryana Rajya Sabha Elections 2022: कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से निकाला

Updated : Aug 07, 2022 12:42 IST

11 जून 2022 के देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें... BJP ने चार राज्यों में से तीन में जीत दर्ज की जहां 16 राज्यसभा सीटों पर करीबी मुकाबला हुआ. कांग्रेस ने राजस्थान में तीन सीटें बरकरार रखीं, लेकिन हरियाणा में उसे झटका लगा. रांची में शुक्रवार को उपद्रव के दौरान गोली लगने से जख्मी दो लोगों की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. 

Jun 11, 2022 22:32 IST

हम हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं: Congress MP Gaurav Gogoi

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ( Congress MP Gaurav Gogoi ) ने धार्मिक विवाद पर असम में कहा- हम हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं. पूर्व बीजेपी नेत्री ( नूपुर शर्मा ) के बयान से जिन्हें तकलीफ पहुंची हो, उन्हें कोर्ट जाना चाहिए.

Jun 11, 2022 22:11 IST

Paytm से रिचार्ज करना हुआ महंगा; इतना देना होगा चार्ज

पेटीएम (Paytm) से रिचार्ज करने पर अब यूजर्स को 1 रुपये से लेकर 6 रुपये तक सर्विस चार्ज देना पड़ सकता है. सर्विस चार्ज के रूप में कितने रूपए देने होंगे ये रिचार्ज अमाउंट पर निर्भर करेगा. (देखें वीडियो)

Jun 11, 2022 21:35 IST

कांग्रेस में नियम चुनिंदा तरीके से: कुलदीप बिश्नोई

हरियाणा में निष्कासित कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ( Kuldeep Bishnoi ) ने ट्वीट किया, "कांग्रेस में कुछ नेताओं के लिए नियम हैं जबकि बाकियों के लिए नहीं... नियम चुनिंदा तरीके से लागू होते हैं. पहले भी अनुशासनहीनता को बार-बार नजरअंदाज किया गया. मेरे मामले में, मैंने अपनी आत्मा की सुनी और अपनी नैतिकता पर काम किया"

Jun 11, 2022 20:56 IST

पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार ( WB BJP chief Sukanta Majumdar ) ने ममता पर बोला हमला

पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार ( WB BJP chief Sukanta Majumdar ) ने कहा- राज्य सरकार बंगाल के लोगों को सुरक्षा का आश्वासन नहीं दे सकती, वे इंटरनेट बंद कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि वह गुंडों को नियंत्रित करती थीं, अब ऐसा लग रहा है कि गुंडे उन्हें नियंत्रित कर रहे हैं. हम पार्टी के साथ चर्चा के बाद अपने (बर्बाद) पार्टी कार्यालय को देखने जाएंगे.

Jun 11, 2022 20:12 IST

कोलकाता: BJP अध्यक्ष सुकांत मजूमदार रिहा

पश्चिम बंगाल में कोलकाता पुलिस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ( BJP state president Sukanta Majumdar ) को रिहा किया. उन्हें पुलिस ने ऐहतियातन गिरफ्तार किया था. वह हावड़ा विरोध स्थल जा रहे थे. हावड़ा में हिंसाग्रस्त इलाके में धारा 144 लागू है.

Jun 11, 2022 19:29 IST

Kanpur Violence: समाजवादी पार्टी के पूर्व शहर सचिव निजाम कुरैशी अरेस्ट

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के पूर्व शहर सचिव निजाम कुरैशी ( Former Samajwadi Party city secretary Nizam Qureshi ) को 3 जून को हुई कानपुर झड़प की शुरुआती योजना में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. कानपुर पुलिस ने जानकारी दी.

Jun 11, 2022 18:52 IST

Haryana Rajya Sabha Elections 2022: कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से निकाला

Haryana Rajya Sabha Elections 2022: कांग्रेस ने पार्टी विधायक कुलदीप बिश्नोई ( MLA Kuldeep Bishnoi ) को पार्टी के सभी मौजूदा पदों से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है. बिश्नोई ने हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी.

Jun 11, 2022 18:51 IST

Sahararanpur Violence: हिंसा के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

सहारनपुर में हिंसा के 2 गिरफ्तार आरोपियों के घर अवैध और बिना अनुमति के थे. पुलिस ने इसपर बुलडोजर चला दिया. SSP आकाश तोमर ( Saharanpur SSP Akash Tomar ) ने बताया कि और भी लोगों की पहचान की जा रही है. कोई भी अवैध संपत्ति मिलने पर ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी, आरोपियों पर NSA भी लगाया जाएगा.

Jun 11, 2022 18:20 IST

Nupur Sharma Hate Speech: यूट्यूबर फैसल वानी गिरफ्तार, Video जारी कर कहा- माफ कर दो

Youtube फैसल वानी के VFX वीडियो पर पुलिस ने ऐक्शन लिया है. फैसल को गिरफ्तार कर लिया गया है... उन्होंने ट्वीट कर अपने किए पर माफी भी मांगी है... (देखें वीडियो)
 

Jun 11, 2022 18:20 IST

Prophet Muhammad Controversy: प्रयागराज हिंसा का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, JNU में पढ़ रही बेटी पर भी नजर

प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हिंसा फैलाने वाले मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. प्रयागराज के DM ने बताया कि जावेद के मोबाइल में लोगों को भड़काने वाली सामग्री मिली है. (देखें वीडियो)
 

Jun 11, 2022 18:19 IST

Rajya Sabha: राजस्थान में चला गहलोत का जादू, हरियाणा से अजय माकन हारे, ऐसा रहा जीत-हार का समीकरण

देश के 4 राज्यों में क्या रहे राज्यसभा चुनाव के नतीजे. महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान के नतीजों का पूरा लेखा-जोखा एक नजर में. वीडियो देखें

Jun 11, 2022 18:17 IST

Bengal Violence : हावड़ा में फिर भड़की हिंसा, सीएम ममता बोलीं- 'BJP का गुनाह' लोग क्यों भुगतें?

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा में भी बवाल हुआ है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी (bjp) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के गुनाहों को लोग क्यों भुगतें? (देखें वीडियो)
 

Jun 11, 2022 18:16 IST

Maharashtra Rajya Sabha Elections 2022: BJP ने कैसे किया 'खेला'?

महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने शिवसेना को कड़ी पटखनी देते हुए छठी सीट अपने खाते में डाल दी, आइए जानते हैं Maharashtra Rajya Sabha Elections का पूरा लेखा जोखा... (देखें पूरा वीडियो)
 

Jun 11, 2022 18:16 IST

Evening News Brief: बंगाल BJP अध्यक्ष गिरफ्तार, अब PAYTM भी काटेगा यूजर्स की जेब

Jun 11, 2022 17:41 IST

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री सीएन नारायण ने कहा- कुछ लोग भड़का रहे हैं

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री सीएन नारायण ने कहा- कुछ लोग और संगठन राजनीतिकरण, भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. गलतबयानी कर रहे हैं, हमारे देश को बदनाम करना चाहते हैं. हमने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी और सरकार किसी धर्म या व्यक्ति का अपमान नहीं किया है. स्थिति नियंत्रण में है, शांति सुनिश्चित की जाएगी

Jun 11, 2022 17:03 IST

हावड़ा हिंसा: 70 से ज्यादा लोग गिरफ्तार, TMC सांसद ने बीजेपी पर हमला बोला

हावड़ा विरोध पर टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर ( Sukhendu Sekhar Ray ) ने कहा- नूपुर शर्मा को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? बीजेपी मतभेद पैदा करने के लिए इस मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है. हम इसकी निंदा करते हैं. हावड़ा मामले पर उन्होंने कहा कि प्रशासन अब तक 70 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुका है. अशांति पैदा करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. राज्यपाल धनखड़ और बीजेपी नेता इस मुद्दे पर भड़काऊ बयान दे रहे हैं.

Jun 11, 2022 16:27 IST

Nupur Statement: जामा मस्जिद पर फिर जुटे प्रदर्शनकारी

निलंबित बीजेपी नेता नुपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल की भड़काऊ टिप्पणी को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद ( Delhi's Jama Masjid ) में बड़ी संख्या में लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन किया. जामा मस्जिद के शाही इमाम का कहना है कि मस्जिद ने विरोध का कोई आह्वान नहीं किया.

Jun 11, 2022 16:20 IST

विवादास्पद टिप्पणी: पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार गिरफ्तार

विवादास्पद टिप्पणी: पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार ( West Bengal BJP chief Sukanta Majumdar ) को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वह हावड़ा विरोध स्थल के रास्ते में थे. साइट पर धारा 144 लागू थी.

Jun 11, 2022 15:24 IST

Haryana Rajya Sabha Polls: माकन की हार के बाद 'विलेन' बने कुलदीप बिश्नोई, कांग्रेस ने किया सस्पेंड

हरियाणा के राज्यसभा चुनाव ( Haryana Rajya Sabha Elections 2022 ) में क्रॉस वोट करने वाले कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ( Congress MLA Kuldeep Bishnoi ) को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की सदस्यता से बाहर कर दिया गया है. उन्हें पार्टी से सस्पेंड किया गया है. कांग्रेस सूत्रों ने बताया है कि बिश्नोई की विधानसभा से सदस्यता रद्द करने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा जाएगा.

Jun 11, 2022 15:13 IST

Jammu Kashmir: बारामूला की सड़कों पर Live बम...वीडियो देख हो जाएंगे दंग

श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर IED मिला है. सुरक्षाबलों की सतर्कता से यह बड़ा हादसा टल गया. सुरक्षाबलों ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया. (देखें वीडियो)

Jun 11, 2022 15:13 IST

Rajya Sabha Election 2022: महाराष्ट्र में महा अघाड़ी गठबंधन को झटका, बीजेपी ने 6 में से 3 सीटें जीती

महाराष्ट्र (Maharashtra) की छह सीटों में से BJP ने 3 सीटें जीती हैं. शिवसेना, कांग्रेस और NCP ने एक-एक सीट जीती. शिवसेना (Shiv Sena) के संजय पवार चुनाव हार गए हैं. (देखें वीडियो)
 

Jun 11, 2022 15:11 IST

Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा में कांग्रेस नेता अजय माकन राज्यसभा चुनाव हारे, कार्तिकेय शर्मा ज

हरियाणा में कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन (Ajay Maken) राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) हार गए हैं. वहीं बीजेपी-जेजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) चुनाव जीत गए हैं. (देखें वीडियो)
 

Jun 11, 2022 15:11 IST

Coronavirus New Cases: देश में कोरोना के नए केस 8 हजार पार, क्या यही है चौथी लहर की घंटी?

देश में कोरोना केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 8,329 नए केस सामने आए, जबकि 10 मौतें दर्ज की गई हैं. (देखें वीडियो)
 

Jun 11, 2022 15:10 IST

Ranchi violence: रांची में नमाज के बाद हिंसा में 2 की मौत, पुलिस फायरिंग में हुए थे जख्मी

पैगंबर मोहम्मद पर BJP नेता नुपूर शर्मा के द्वारा दिए गए विवादित बयान के खिलाफ रांची (Ranchi violence) में हिंसा भड़क गई. शुक्रवार को देखते-देखते पुलिस पर पथराव शुरू हो गया. मुस्लिम संगठन सड़क पर उतर गए और कई जगहों पर हिंसक और उग्र प्रदर्शन किया गया. (देखें वीडियो)
 

Jun 11, 2022 15:10 IST

Violence Action: शुक्रवार के बाद 'शनि' भारी, प्रयागराज-कानपुर समेत कई जगह चला बुलडोजर

Action Against Violence: यूपी में शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है. प्रयागराज और कानपुर में आरोपियों के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई. देखें वीडियो
 

Jun 11, 2022 14:26 IST

धनंजय महादिक ने ऐसा धोबी पछाड़ लगाया कि संजय राउत से ज्यादा वोट मिले: फडणनीस

महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस ( Devendra Fadnavis ) ने कहा- बहुत खुशी है कि हमारे सभी 3 उम्मीदवार- पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक राज्यसभा के लिए चुने गए हैं. अंतिम क्षणों में "धनंजय महादिक ने ऐसा धोबी पछाड़ लगाया" कि उन्हें शिवसेना के संजय राउत से भी ज्यादा वोट मिले.

Jun 11, 2022 14:22 IST

Ranchi: पुलिस कॉन्स्टेबल सहित 5 लोग घायल

झारखंड के रांची में शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन में एक पुलिस कॉन्स्टेबल सहित 5 लोग गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें रिम्स अस्पताल ( RIMS hospital ) में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.

Jun 11, 2022 14:06 IST

मुंबई में मॉनसून की एंट्री

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने गोवा के बाद अब मुंबई में भी दस्‍तक दे दी है. वहीं, उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में जारी लू से भी मामूली राहत मिलती दिखाई दे रही है. IMD के मुताबिक, अगले सप्ताह अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. 

Jun 11, 2022 13:56 IST

काशी धर्म परिषद की बैठक में संत बोले- जिस मस्जिद से पथराव हो, उसकी तालाबंदी हो

शनिवार को वाराणसी में काशी धर्म परिषद की बैठक आहूत की गई. योगी सरकार को दंगाइयों के खिलाफ एक्शन लेने का अल्टीमेटम दिया गया. संत समाज ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो नागा साधुओं के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा. 

Jun 11, 2022 13:16 IST

BJP का पाप लोग क्यों भुगतें? बंगाल में हिंसा बर्दाश्त नहीं: ममता बनर्जी

पश्चिम बंंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हावड़ा में हिंसक घटनाएं हो रही हैं जिसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं और वे दंगे कराना चाहते हैं लेकिन इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोलीं- बीजेपी का गुनाह लोग भुगतेंगे?

Jun 11, 2022 13:16 IST

प्रयागराज हिंसा का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता जावेद पंप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उसके मोबाइल की जांच हुई. पुलिस ने दावा किया कि कई अहम सुराग मिले. पुलिस इन सुरागों के जरिए मामले की तह तक जाकर छानबीन कर रही है. अब तक हिंसा में शामिल लगभग 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Jun 11, 2022 11:34 IST

हावड़ा में आज फिर हिंसा, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प का ताजा मामला सामने आया है. प्रदर्शनकारी भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

Jun 11, 2022 10:36 IST

कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटों में 8329 नए केस

देश में कोरोना केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 8,329 नए केस सामने आए, जबकि 10 मौतें दर्ज की गई हैं. एक दिन पहले के मुकाबले नए केसों की संख्या 9.8 फीसदी ज्यादा है. कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गई है. 84.08% नए मामले पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिसमें अकेले महाराष्ट्र 36.99% हैं.  

Jun 11, 2022 09:51 IST

बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक सड़क हादसा, पानी भरे गड्ढे में स्कॉर्पियो गिरने से 9 लोगों की मौत

बिहार के पूर्णिया में शनिवार सुबह मौत ने तांडव मचा दिया. दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. एक स्कॉर्पियो पानी से भरे गड्ढे में गिर गई जिसमें 11 लोग सवार थे. जबकि दो लोगों को जिंदा निकाला लिया गया है.

Jun 11, 2022 08:10 IST

Ranchi violence: हिंसा के दौरान जख्मी दो लोगों की मौत

रांची में शुक्रवार को उपद्रव के दौरान गोली लगने से जख्मी दो लोगों की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मरने वालों में एक की पहचान मुदस्सिर उर्फ ​​कैफी के रूप में हुई है. RIMS ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं अभी 8 जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है. बता दें पैगंबर मोहम्मद को लेकर नूपुर शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद शुक्रवार को लोग सड़कों पर उतर आए थे.

Jun 11, 2022 08:10 IST

कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, हिजबुल का एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर चल रहा है. बताया गया है कि इसमें अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है. ये आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन का बताया जा रहा है. देर रात सुरक्षाबलों ने ये ऑपरेशन शुरू किया था.

Jun 11, 2022 08:06 IST

प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा के बाद हावड़ा में 13 जून तक इंटरनेट सस्पेंड

BJP के दो पूर्व नेताओं की पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा जिले में अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को सड़कों और रेल की पटरियों को अवरूद्ध किया. विरोध-प्रदर्शन के बीच हावड़ा में इंटरनेट सेवाएं 13 जून सुबह तक निलंबित कर दी गई हैं. हावड़ा से चलने वाली कई ट्रेनों को शनिवार के लिए रद्द कर दिया गया है.

Jun 11, 2022 08:06 IST

नेशनल हेराल्ड केस: ED ने में सोनिया गांधी को जारी किया नया समन

ED ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक नया समन जारी कर नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. सोनिया गांधी को पहले 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्होंने पेशी के लिये ईडी से नयी तारीख मांगी थी.

Jun 11, 2022 08:05 IST

महाराष्ट्र: राज्यसभा चुनाव में 3 भाजपा तो 3 सीट एवमीए ने जीतीं

महाराष्ट्र में भाजपा 3 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. 3 सीटों पर महाविकास अघाड़ी ने जीत दर्ज की. वहीं, शिवसेना के दूसरे कैंडिडेट को हार का सामना करना पड़ा. महाराष्ट्र का मुकाबला बेहद रोचक रहा. यहां शनिवार तड़के तक चुनावों का नतीजा आया.

Jun 11, 2022 08:04 IST

राजस्थान में कांग्रेस ने तीन सीटों पर दर्ज की जीत, बीजेपी का 1 सीट पर कब्जा

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस ने यहां तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है. उन्होंने तीनों नवनिर्वाचित सांसदों श्री प्रमोद तिवारी, श्री मुकुल वासनिक और श्री रणदीप सुरजेवाला को बधाई दी.

Jun 11, 2022 08:04 IST

राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस नेता अजय माकन हारे...हरियाणा में कार्तिकेय शर्मा की जीत

हरियाणा में कांग्रेस नेता अजय माकन राज्यसभा चुनाव हार गए हैं. निर्दलीय व भाजपा समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा चुनाव जीत गए हैं. कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि बहुत कम अंतर से अजय माकन हार गए हैं. हरियाणा की दो सीटों पर बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत हासिल हुई है.

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद