12 जून 2022 के देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें..बंगाल में शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बाद रविवार को भी एक बार फिर से प्रदर्शनकारियों ने नदिया जिले में लोकल ट्रेन पर हमला कर दिया.. नुपूर शर्मा के बयान पर देश भर में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन हुआ था. हावड़ा में भीड़ की तरफ से पथराव की घटना हुई थी.
प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद की बेटी आफरीन फातिमा जेएनयू की पूर्व छात्रा हैं और इसीलिए उनके समर्थन में यूनिवर्सिटी के छात्र उतर आये. साबरमती हॉस्टल से शुरू हुए इस प्रदर्शन का आयोजन जेएनयू छात्र संघ द्वारा किया गया.
प्रयागराज में हिंसा के आरोपी जावेद अहमद के घर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का मामला गरमा गया है. वकीलों के एक समूह ने इसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है.वकीलों की तरफ से कहा गया है कि जिस घर को तोड़ा गया है उसका मालिक आरोपी जावेद नहीं था. घर जावेद की पत्नी के नाम है. घर को ध्वस्त करना कानून के खिलाफ है. आरोपी की पत्नी को अवैध निर्माण की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गयी थी.
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लोग भीषण गर्मी और हीटवेव से परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राजधानी में 16 जून को बारिश होने की संभावना है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल सोनिया गांधी की तबीयत खराब बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी कर देशभर में विरोध का सामना कर रहीं, निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. महाराष्ट्र के मुंबई और ठाणे के बाद अब नुपुर पर बंगाल में भी केस दर्ज हो गया है. टीएमसी (TMC) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने पूर्व मिदनापुर (Purba Midnapur) के कोंटाई थाने में FIR दर्ज कराई है.
चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगे ने कहा कि चीन-भारत पड़ोसी हैं और आपस में अच्छे संबंध बनाए रखना दोनों देशों के हितों को पूरा करता है तथा दोनों देश LAC पर शांति के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. शांगरी-ला डायलॉग को संबोधित करते हुए वेई ने दक्षिण चीन सागर सहित क्षेत्रीय विवादों को सुलझाने के लिए शांतिपूर्ण तरीकों का भी आह्वान किया.
प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद पंप के घर का मेन गेट बुलडोजर ने तोड़ दिया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पीडीए ने नोटिस चस्पा कर मकान खाली करने के लिए 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था.
बंगाल पुलिस ने पश्चिम मिदनापुर के बेल्दा इलाके में बंगाल बीजेपी के एक नेता को उनकी आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के आरोप में गिरफ्तार किया है. बेल्दा क्षेत्र के भाजपा नेता चंदन जाना ने नुपुर शर्मा विवाद पर फेसबुक पर टिप्पणी की थी.
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में गिरे 11 साल के बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन पिछले करीब 42 घंटे से बदस्तूर जारी है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि बोरवेल में गिरा राहुल अब खुद बाल्टी से पानी भरने में मदद कर रहा है.
जामा मस्जिद में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने बीती रात दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी मामले को लेकर निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल के खिलाफ बीते शुक्रवार को जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था.
एक बार फिर से कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिन देश में 8,582 नए मामले सामने आए और 4,435 लोग रिकवर हुए. जबकि इस दौरान 4 मरीजों की मौत हुई. ये लगातार दूसरा दिन है जब एक दिन में 8 हज़ार से ज्यादा केस सामने आए हैं. एक्टिव केस की संख्या 44,553 पर पहुंच गई है.
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ED कई बार समन भेज चुकी है. अब इस मुद्दे पर कांग्रेस आज देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. इसके अलावा कांग्रेस (Congress) ने इसके लिए कई तैयारियां भी की हैं, जिनमें विरोध प्रदर्शन और ईडी दफ्तर तक मार्च भी शामिल है.
प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद पंप के घर बुलडोजर चलाने की तैयारी है. प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जावेद पंप के घर पर नोटिस चिपकाकर 12 जून को 11 बजे तक घर खाली करने को कहा है जिससे अथॉरिटी अपनी कार्रवाई को अंजाम दे सके.
राजस्थान के झालावाड़ जिले के असनावर क्षेत्र में नेशनल हाइवे 52 पर डाक पार्सल वाहन की भिड़ंत कार और बाइक के साथ हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. इस हादसे को लेकर सीएम गहलोत ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
दिल्ली-उत्तर प्रदेश या फिर समूचे उत्तर भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों ने शनिवार को भी लू के थपेड़े झेले. हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने भी कहा है कि 15 जून तक अभी ऐसी ही गर्मी पड़ने की संभावना है.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले और मुर्शिदाबाद तथा दक्षिण 24 परगना जिलों के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा के सिलसिले में कम से कम 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हावड़ा जिले में शुक्रवार से इंटरनेट सेवा बंद है. शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले के कुछ हिस्सों में भी इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई. इसके अलावा एक मौलवी को भी नोटिस जारी किया गया है.
राष्ट्रपति चुनावों को लेकर देशभर में कवायद तेज हो गई है. इस कवायद में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने देश के 22 विपक्षी नेताओं को एकजुट होने को लेकर चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में ममता ने इन विपक्षी नेताओं को 15 जून को इस बाबत बैठक करने के लिए दिल्ली बुलाया है.
पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के रेजिनगर में उस समय तनाव फैल गया, जब पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के मुद्दे पर विरोध रैली का आयोजन कर रही भीड़ को हटाने की कोशिश की. स्थिति तब और खराब हो गई, जब पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव किया.
रांची में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. अब रांची के 12 पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में धारा 144 साथ-साथ अब अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दी गई है. वहीं यहां एसआईटी भी गठित कर दी गई है. वहीं प्रशासन ने इंटरनेट की सेवाओं पर लगे सस्पेंशन को भी आज तक के लिए बढ़ा दिया है. अब यह रविवार यानी शाम तक बाधित रहेगी.