18 जून 2022 के देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें...रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने 'अग्निपथ स्कीम' का रिव्यू करने के लिए शनिवार यानी आज हाई लेवल समीक्षा बैठक बुलाई है. अग्निपथ स्कीम पर जारी बवाल की वजह से 340 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. देखें दिनभर के हर बड़े अपडेट यहां...
रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने 'अग्निपथ स्कीम' का रिव्यू करने के लिए शनिवार यानी आज हाई लेवल समीक्षा बैठक बुलाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह 11.30 बजे ये इमरजेंसी मीटिंग शुरू होगी. जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होंगे.
देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 1,323 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 6.69 प्रतिशत रही.
महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 4 हजार से ज्यादा केस आए हैं. शुक्रवार की बात करें तो राज्य में 4165 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 3 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है.
सरकार ने 12 जिलों में इंटरनेट पर लगाम लगाते हुए फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप समेत 22 साइट और एप्स पर रोक लगा दिया है. इसके साथ ही यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड पर भी रोक लगा दिया है. कैमूर,भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने सोनिया गांधी की सेहत के बारे में बताया कि 12 जून को उनकी नाक से खून आया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) फिलहाल अस्पताल में ही भर्ती हैं. जहां डॉक्टरों की एक टीम सोनिया गांधी की सेहत पर नजर बनाए हुए है.
सेना में भर्ती (Indian Army) योजना अग्निपथ (Agnipath) के खिलाफ देशभर में युवाओं का हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है. इस दौरान तेलंगाना और बिहार में दो लोगों की मौत हो गई है. प्रदर्शन के कारण करीब 200 ट्रेने की आवाजाही पर असर पड़ा है.
आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ( Army Chief General Manoj Pande ) ने कहा- थल सेना में पहले अग्निवीर की ट्रेनिंग दिसंबर 2022 से शुरू होगी. दिसंबर 2022 ही वह महीना होगा जब पहला अग्निवीर जवान हमारी रेजिमेंट को जॉइन करेगा. अगले साल के मध्य तक वह ऑपरेशनल या नॉन ऑपरेशनल डिप्लॉइमेंट के लिए तैयार होगा. अगले 2 दिन में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
अग्निपथ योजना के तहत 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने यह जानकारी दी है. वीआर चौधरी ने अपर ऐज लिमिट बढ़ाने वाले भारत सरकार के फैसले पर खुशी भी जताई है. बता दें कि आवेदन के लिए अपर ऐज लिमिट को 23 साल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से युवाओं को फायदा होगा.
भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में विजिट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. शहर में PM के दौरे से एक दिन पहले ड्रोन उड़ाते वक्त कुछ नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है. इस मामले में साउथ मुंबई के एक बड़े बिल्डर पर FIR दर्ज की गई है. मामला यहां के पेडर रोड इलाके का है.
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस सांसदों के साथ मारपीट और उन पर हमले के बारे में बात करने के लिए सोमवार, 20 जून को शाम 5 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ram Nath Kovind ) से मुलाकात करेगा.
Haryana: रेप के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ( Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahi ) को रोहतक की सुनारिया जेल से एक महीने की पैरोल मिली.
West Jaintia Hills, Meghalaya: डाउकी थाना क्षेत्र में दारांग शोंगपडेंग रोड पर दारंग गांव में भूस्खलन. वेस्ट जयंतिया हिल्स जिला पुलिस ने जानकारी दी.
COVID19: भारत में पिछले 24 घंटों में 12,847 नए मामले सामने आए. इस दौरान 14 मौतें इस बीमारी से हुईं और 7,985 लोग ठीक हुए हैं. डेली ऐक्टिव केस 63,063 हैं जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 2.47% है.
Telangana: सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की गई और Agnipath Recruitment Scheme का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों ने एक ट्रेन में आग लगा दी.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी मां मधु चोपड़ा के बर्थडे पर एक खास तस्वीर शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस उनकी मां और बेटी नजर आ रही हैं. (देखें वीडियो)
अमेरिका में शान से खड़ी स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की कहानी क्या है? कैसे बनी थी स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी? फ्रांस ने क्यों इसे अमेरिका को दिया था गिफ्ट? आइए जानते हैं दुनिया के इस अजूबे की कहानी को (देखें वीडियो)
17 जून 202, गुरुवार की सुबह क्या हैं देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें, एक नजर में देखें हर बड़े अपडेट्स... (देखें वीडियो)
दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. आम लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं वीकेंड से पहले मौसम ने खुशी दोगुनी कर दी है... (देखें वीडियो)
'अग्निपथ' योजना (Agnipath Recruitment Scheme) के विरोध के बीच सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. अमेरिका, इजरायल, चीन और रूस समेत कई देशों में अग्निपथ जैसी स्कीम है. यहां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर सैनिकों की भर्ती होती है और फिर उनमें से ही स्थायी भर्तियां होती हैं. (देखें वीडियो)
Agnipath Recruitment Scheme के विरोध में, आंदोलनकारियों ने बिहार के लखमीनिया रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की और रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया. वहीं यूपी के बलिया आरएस और स्टेडियम में सभा के बाद, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और डीएम ने छात्रों से बात की और उन्हें तितर-बितर किया. इसके बाद, कुछ छात्रों ने खिड़की के शीशे को तोड़ने की कोशिश की और एक खाली सुनसान ट्रेन में आग लगा दी. उपद्रवियों की तलाश जारी, अलग-अलग इलाकों में गश्त की जा रही है.
Jammu-Kashmir: अनंतनाग मुठभेड़ में हिज्बुल के 2 आतंकवादी मारे गए. इनमें से एक जुनैद भट जून 2018 से सक्रिय था. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी दी. दूसरे आतंकी की पहचान बासित भट के रूप में हुई है. अनंतनाग में 2021 में बीजेपी के सरपंच रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या में आतंकी बासित शामिल था. अनंतनाग के कोकरनाग इलाके के हंगलगुंड में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में कार्रवाई.
Agnipath Scheme Protest: बलिया की DM सौम्या अग्रवाल ( Ballia DM Saumya Agarwal ) ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में बलिया रेलवे स्टेशन पर भीड़ उमड़ी. उन्होंने कहा कि सुबह से ही फोर्स को स्टेशन पर तैनात कर दिया गया था. कुछ गुंडे वहां पहुंचे लेकिन उन्हें ज्यादा नुकसान करने से रोक दिया गया; उन्होंने पथराव की कोशिश की, उचित कार्रवाई की जा रही है.
अग्निपथ स्कीम के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन तीसरे दिन यानी 17 जून को भी जारी रहा... आरा में 16 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 650 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है. यूपी के बलिया में भी पुलिस से झड़प की गई और प्रदर्शन कर रहे लोगों ने तोड़फोड़ की.
ओडिशा में शहर के एक सामाजिक संगठन ने भुवनेश्वर में खाली पड़ी बस में खोली लाइब्रेरी. इस लाइब्रेरी में उड़िया और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में 4,000 से ज्यादा किताबें हैं. लाइब्रेरी नियमित कहानी सुनाने और कला/शिल्प के सेशन भी आयोजित करेगी. बकुल फाउंडेशन के संस्थापक सुजीत महापात्रा ने दी जानकारी.
पाकिस्तान में पेट्रोल 24 रु प्रति लीटर महंगा हुआ है. इसी के साथ एक लीटर पेट्रोल के दाम 233.89 रुपये हो गए हैं. जो एक रिकॉर्ड है. जबकि, डीजल की कीमत 59.16 रुपये बढ़कर 263.31 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है. (देखें वीडियो)
हिरासत में लिए गए युवकों की पिटाई किए जाने के वायरल वीडियो मामले में अब यूपी पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि पहले पुलिस ये मानने को तैयार नहीं थी, ऐसी कोई घटना हुई है. पुलिस ने वायरल वीडियो पर कहा था कि हमें नहीं पता कि वीडियो कहां का है? (देखें वीडियो)
Agnipath Recruitment Scheme Protest: क्या राजकोषीय घाटा को कम करने के लिए सेना के जवानों का पेंशन काटना ठीक होगा? अगर हां तो फिर सांसदों और विधायकों पर खर्च होने वाले बजट में कटौती क्यों नहीं होनी चाहिए? (देखें वीडियो)
शुक्रवार को जुमे की नमाज (namaz ) से पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. प्रयागराज की मस्जिदों में वॉलिंटियर तैनात किए गए हैं ताकि वो अराजक तत्वों की पहचान कर सकें. (देखें वीडियो)
ईडी (ED) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को शुक्रवार के लिए पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसके बाद राहुल की ओर से ED में रिक्वेस्ट दी गई थी कि शुक्रवार की जगह उनसे सोमवार को पूछताछ की जाए. ED ने उनकी गुजारिश को मान लिया है. अब उनसे सोमवार को पूछताछ होगी. (देखें वीडियो)
केंद्र सरकार ने दो साल से कोरोना के कारण सेना भर्ती न होने से उम्र पार कर चुके युवाओं को बड़ी राहत दी है. ऐसे युवा अब 'अग्निपथ भर्ती योजना' के तहत सेना में भर्ती हो सकेंगे. सरकार ने इस योजना के तहत उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है. (देखें वीडियो)