19 जून 2022 के देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें...अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने की खबरें भी आ रही हैं. इस पर रोक लगाने के लिए सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. अग्निपथ योजना पर फर्जी खबरें और भ्रामक जानकारी फैलाने के लिए सरकार ने 35 वाट्सएप ग्रुपों पर प्रतिबंध लगा दिया है...देखें दिनभर के हर बड़े अपडेट यहां
रविवार को पटना के बाद दिल्ली में भी स्पाइसजेट के एक विमान में तकनीकी खराबी के बाद सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है. यह विमान दिल्ली से जबलपुर जा रहा था. इस बात की जानकारी खुद स्पाइसजेट एयरलाइंस के आधिकारिक प्रवक्ता ने दी है.
दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना के एक हजार से ज्यादा केस मिले हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1530 केस समाने आए हैं. इस दैरान तीन लोगों की मौत की भी खबर है. दिल्ली में अब कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 5542 हो गई है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि राजेंद्र नगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाने के लिए मैं वहाँ के नागरिकों से क्षमा चाहती हूँ, क्योंकि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच (India vs South Africa, 5th T20I) बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैय टॉस के बाद बारिश शुरू हो गई है. इस वजह से पिच को कवर से ढक दिया गया है। बारिश के कारण खेल अभी शुरू नहीं हुआ है.
अग्निपथ योजना को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय घिर गए हैं. उन्होंने रविवार को कहा कि अगर उनको बीजेपी ऑफिस में सिक्योरिटी रखना होगा तो वो अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे.
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कहा,"अग्निवीरों' को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता मिलेगा जो वर्तमान में सेवारत नियमित सैनिकों पर लागू होता है. सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा."
अग्निपथ स्कीम पर तीनों सेनाओं की तरफ से सांझा कांफ्रेस की जा रही है.सेना ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज सेना की औसत उम्र 32 साल है, इसे हम कम करके 26 साल पर करने की कर रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि 1989 में इस योजना पर विचार करना शुरू हो गया. और इसे लागू करने से पहले कई देशों में सेना में नियुक्तियों और वहां के एग्जिट प्लान का अध्ययन किया गया.
UP के चंदौली में रविवार सुबह प्राइवेट वाहन से गश्त कर रही पुलिस टीम को उपद्रवियों ने घेर लिया. इस दौरान पुलिस कर्मी भाग खड़े हुए. उपद्रवियों ने वाहन फूंक दिया।इसकी जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई है. विमान में आग की खबर है. दिल्ली जा रही इस विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है. फिलहाल सभी सुरक्षित हैं.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, सचिन पायलट और पार्टी के अन्य नेताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर 'अग्निपथ' भर्ती योजना का विरोध किया.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आयोजित बैठक पूरी हो गई है. इस चर्चा में वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे मौजूद रहे. अब आज दोपहर 2 बजे तीनों सेनाएं साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अग्निपथ योजना को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं. इसी क्रम में वो आज फिर तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ स्कीम का रिव्यू कर रहे हैं, ताकि देशभर में हो रहे विरोध (Protest In Country) को खत्म किया जा सके.
देश में एक बार फिर लगातार दूसरे दिन करीब 13 हजार कोरोना मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 12,899 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रविवार को उनका जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की है. राहुल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एक संदेश में कहा कि देश के युवा परेशान हैं और सड़कों पर विरोध कर रहे हैं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके साथ खड़ा होना चाहिए.
टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. फिनलैंड में चल रहे कुओर्ताने गेम्स में नीरज चोपड़ा ने शनिवार को गोल्ड मेडल जीत लिया है. नीरज चोपड़ा ने यहां पर रिकॉर्ड 86.69 मीटर दूर भाला फेंका और उनकी बराबरी कोई नहीं कर पाया. अभी पिछले दिनों ही नीरज चोपड़ा ने नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था.
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस साल के अंत तक 20-25 शहरों और कस्बों में 5 जी सेवा की शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि 5जी सेवा की शुरुआत के साथ ही भारत में डाटा कीमतें दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले कम बनी रहेंगी.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर BJP आज बड़ी बैठक करने जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी. पार्टी ने नड्डा और राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति पद के लिए सभी राजनीतिक दलों की सहमति हासिल करने का जिम्मा सौंपा है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अग्निपथ योजना भारतीय सेना के लिए एक बड़ा कदम है. केंद्रीय मंत्री ने इस योजना के नाम पर हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की निंदा भी की. उन्होंने कहा कि जो लोग अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं वे अपने चुने हुए प्रतिनिधि के साथ मिलकर शांतिपूर्वक विचार करें और सुझाव दें.
अग्निपथ योजना के खिलाफ सबसे ज्यादा विरोध बिहार में देखने को मिल रहा है. पिछले चार दिनों से चल रहे उपद्रव में रेल महकमे को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. अब तक 700 करोड़ से अधिक की संपत्ति अग्निपथ की आग में स्वाहा हो गया. इन चार दिनों में 60 ट्रेन की बोगियों के साथ 11 इंजन को आग के हवाले किया गया है.
देश के कई राज्यों ने भी अग्निपथ योजना का विरोध किया है. इसके साथ केंद्र सरकार से मांग की है कि इस योजना को वापस लिया जाए. इस क्रम में राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, पंजाब समेत दूसरे राज्य भी शामिल हैं. इन राज्यों का कहना है कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नही हैं, इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है.
अग्निपथ के खिलाफ आज कांग्रेस दिल्ली के जंतर–मंतर पर बड़ा प्रदर्शन करने वाली है. अग्निपथ योजना को दिशाहीन करार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदर्शनकारी युवाओं से शांतिपूर्ण और अहिंसक रूप से आंदोलन करने की अपील की है. वहीं राहुल गांधी ने मोदी सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की.