20 जून 2022 के देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें... कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद, बिहार के 20 जिलों में आज इंटरनेट बंद...देखें दिनभर के हर बड़े अपडेट यहां
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में एनसीपी और शिवसेना के दो-दो उम्मीदवारों को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चार उम्मीदवारों को जीत मिली है. शिवसेना की तरफ से सचिन अहिर और आमश्या पाडवी को जीत मिली है. जबकि एनसीपी की तरफ से रामराजे निंबालकर और एकनाथ खड़से को जीत मिली है. वहीं बीजेपी की तरफ से श्रीकांत भारतीय, प्रवीण दरेकर, उमा खापरे और राम शिंदे ने बाजी मारी है.
दिल्ली में लगातार पांचवे दिन कोरोना वायरस से एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटों में आए 1060 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि छह लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.
अग्निपथ योजना के विरोध के बीच तीनों सेनाओं के चीफ मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. तीन सेना प्रमुख भर्ती से संबंधित बातों की जानकारी पीएम मोदी को देंगे. बता दें कि अग्निपथ योजना की लॉन्चिंग 14 जून को की गई थी. तब से देशभर में इसका विरोध देखने को मिल रहा है.
सोमवार को बेंगलुरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ स्कीम का नाम लिए बिना कहा कि कुछ फैसले और सुधार भले ही शुरुआत में खराब लगते हैं, लेकिन लंबे वक्त में उनसे देश को फायदा होता है. उन्होंने बिना इस स्कीम का नाम लिए ये बिना ये बात कही. बता दें कि पीएम मोदी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कई विकास योजनाओं की लॉन्चिंग के लिए आए हैं.
महाराष्ट्र के सांगली से एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आ रही है. यहां एक ही परिवार के 9 लोगों ने एक साथ खुदकुशी कर ली. पुलिस को सांगली के अंबिका नगर और राजधानी कॉर्नर के घर से इन लोगों की लाश मिली है. शुरुआती जांच में ये बात सामने आ रही है कि परिवार बुरी तरह से कर्ज के बोझ में दबा था
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई गई है.
कांग्रेसी नेताओं ने सोमवार को विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रपति से अग्निपथ योजना को लेकर विरोध जताया. राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी, पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और के.सी. वेणुगोपाल ने मौजूद रहे.
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में परवाणू टिंबर ट्रेल (यानी केबल कार) में तकनीकी दिक्कत आने के कारण 11 पर्यटक फंस गए। इन्हें रेस्क्यू करने के लिए दूसरी केबल कार ट्राली भेजी गई है। जिला सोलन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है व रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है तीन पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया गया है। पुलिस व प्रशासन मौके पर हैं.
कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने जर्मनी के तानाशाह हिटलर का नाम लेकर पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया है. सुबोध कांत सहाय ने अग्निपथ स्कीम के विरोध के दौरान कहा कि अगर पीएम मोदी हिटलर की राह चल रहे हैं और वे हिटलर की मौत मरेंगे.
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के चलते घिरीं नूपुर शर्मा के खिलाफ बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया गया है. यह प्रस्ताव ममता बनर्जी सरकार लाई थी, जिस पर हंगामा मच गया. इस प्रस्ताव के विरोध में शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा के विधायकों ने वॉकआउट कर दिया.
अग्निवीर भर्ती के लिए भारतीय सेना ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बताया गया है कि इसका रजिस्ट्रेशन जुलाई से शुरू हो जाएगा.
आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के खिलाफ निराशा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए समर्पित और त्याग के मनोभाव से निकले हुए युवाओ के लिए यह एक सुअवसर है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पार्टी देश भर में अग्निपथ योजना का प्रचार करेगी. देशभर में इस योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
अग्निपथ स्कीम पर बवाल और भारत बंद के बीच रेलवे यातायात प्रभावित है. पैसेंजर और एक्सप्रेस समेत कुल 539 ट्रेनों को रद्द किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत अलग-अलग जगहों पर आरपीएफ कमांडो तैनात हैं.
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर कड़ाई से चेकिंग के चलते लंबा जाम लग गया है. वहीं नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाले रास्ते पर जाम लगा है. नोएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया पुल से लेकर नोएडा गेट तक करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा है.
अग्निपथ योजना को लेकर भारत बंद होने से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान हो रहे हैं. यहां यात्री 3-4 घंटे से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम कल रात जब हमने ट्रेन का स्टेट्स चेक किया तो उसमें कैंसिलेशन नहीं लिखा था, लेकिन यहां पहुंचने पर हमें इसके बारे में पता चला, वे कहते हैं.
पश्चिम बंगाल में अग्निपथ योजना के खिलाफ 'भारत बंद' के आह्वान के चलते हावड़ा में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए. जगह-जगह पुलिस तैनात हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैदी से पुलिस तैनात है.
भारत बंद के मद्देनजर झारखंड के सभी स्कूल बंद रहेंगे। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज चौथे दौर की पूछताछ के लिए एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगे. ED के सामने राहुल गांधी के पेश होने को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस का कहना है कि देशभर में केंद्र सरकार के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए जाएंगे. कांग्रेस ने इसे प्रतिशोध की राजनीति बताया है.
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय के सामने आज पेश होना है. अपने नेता से पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आज भी बड़े स्तर पर देशभर में प्रदर्शन के लिए तैयार हैं.
पश्चिम अफ्रीका के माली में एक हथियार बंद युवक ने 20 लोगों की हत्या कर दी है. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति हथियार लेकर आया था. उसने लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस हालात काबू में करने की कोशिश में जुटी हुई है.
मुंबई में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. शहर में पिछले 24 घंटे में कुल 2,087 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 1 मरीज की मौत हुई है. वहीं राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1530 मामले समाने आए हैं, जबकि तीन संक्रमितों की मौत हुई है.
असम में मानसून के पूर्व ही नदियों का रौद्र रूप जारी है. बाढ़ से बदतर हालात के बीच पिछले 24 घंटे में कुल 9 लोगों की डूबने और भूस्खलन की वजह से मौत हो गई, वहीं 8 अब भी लापता हैं. राज्य में इस साल अब तक कुल 71 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार के आठ जिलों में आंधी और वज्रपात से 17 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मृतक के आश्रितों को तत्काल चार चार लाख रुपए का मुआवजा देने की भी घोषणा की है. सीमांचल के कई जिले जिसमें अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में मानसून का असर देखने को मिल रहा है.
सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में विरोध कम होता नजर नहीं आ रहा है, लिहाजा आज राज्य के 20 जिलों में इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है. उधर, बिहार पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. अब तक कुल 145 एफआईआर दर्ज की गई जबकि 804 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है.
अग्निपथ योजना के विरोध में आज कुछ संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. इसके बाद RPF और GRP हाईअलर्ट पर हैं. RPF ने अपने जांच अधिकारियों को सख्ती के निर्देश दिए हैं. भारत बंद के दौरान हर गतिविधि की सतर्कतापूर्वक निगरानी की जाएगी. हिंसा करने वालों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से मंगलवार को भी पूछताछ होगी. ईडी ने उन्हें एक बार फिर से तलब किया है. कांग्रेस नेता से नेशनल हेराल्ड अखबार से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 4 दिन पूछताछ कर रही है.