22 जून 2022 के देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें.. सीएम उद्धव ठाकरे ने सरकारी आवास छोड़कर मातोश्री का रुख कर दिया है। हालांकि अभी उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया है. महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. बगावत कर चुके शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे गुजरात के सूरत से असम के गुवाहाटी पहुंच गए हैं. गुवाहाटी में उन्होंने कहा कि हम बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व के साथ हैं. वहीं, कमलनाथ ने भी मुंबई में डेरा डाला हुआ है. उधर, NDA ने आदिवासी समाज से आने वालीं Draupadi Murmu को अपना उम्मीदवार बनाया है. द्रौपदी मूर्मू इससे पहले झारखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं..देखें दिनभर के हर बड़े अपडेट यहां...
उद्धव ठाकरे के ऑफर पर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने अपना रुख साफ कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि शिवसेना को एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ना होगा. उन्होंने चार पाइंटर्स में अपनी बात रखी.
पिछले ढाई वर्षों में, एमवीए सरकार ने केवल घटक दलों को फायदा पहुंचाया, और शिवसैनिकों को भारी नुकसान हुआ.
घटक दल मजबूत हो रहे हैं, शिवसेना का व्यवस्थित रूप से गबन किया जा रहा है.
पार्टी और शिवसैनिकों के अस्तित्व के लिए अस्वाभाविक मोर्चे से बाहर निकलना जरूरी है.
महाराष्ट्र के हित में अब निर्णय लेने की जरूरत है.
महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. महाराष्ट्र में आए सियासी भूचाल के बीच ये दावा किया है शिवसेना के सीनियर लीडर संजय राउत (Sanjay Raut) ने. बुधवार देर रात मीडिया से बात करते हुए संजय राउत बोले कि उद्धव ठाकरे CM हैं और वही CM बने भी रहेंगे.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अपील ED ने मंजूर कर ली है. अब उनसे 23 जून को पूछताछ नहीं होगी. पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई है कि कोरोना से जूझ रहीं सोनिया गांधी को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. जिसके कारण वह कुछ सप्ताह तक ईडी से समक्ष पेश नहीं हो पाएंगी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बाग़ी नेता एकनाथ शिंदे को निशाने पर लेते हुए कहा कि शिव सेना से गद्दारी करना ठीक नहीं. अगर आपको सीएम बनना था तो सामने आकर बोलते. सूरत जाने की क्या जरूरत थी. मेरे बाद शिवसैनिक सीएम बने तो खुशी. शिंदे मुंबई आएं, मेरे सामने आकर बात करें...
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि सीएम उद्धव ठाकरे के कोरोना पॉजिटिव होने की बात मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पर्यवेक्षक बनाए गए कमलनाथ ने कही थी.
शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने ANI ( Rebel Shiv Sena MLA Eknath Shinde to ANI ) से कहा- जहां तक मौजूदा राजनीतिक स्थिति का सवाल है, मैं कहूंगा कि हम बालासाहेब ठाकरे के शिव सैनिक हैं और शिव सैनिक बने रहेंगे. अभी तक, हम शिवसेना या सीएम के साथ कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं. हमने भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. अभी हमारे पास 46 विधायक हैं, जिनमें 6-7 निर्दलीय विधायक हैं. बाकी शिवसेना के विधायक हैं. आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ेगी. अभी तक हमें न तो बीजेपी से कोई प्रस्ताव मिला है और न ही हम उनसे कोई बातचीत कर रहे हैं.
एनडीए द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू के नाम की घोषणा के बाद से ओडिशा बीजेपी मुख्यालय में जश्न जारी है. ओडिशा बीजेपी प्रमुख समीर मोहंती ने कहा- पहले दलित राष्ट्रपति और अब आदिवासी प्रत्याशी, वो भी महिला. यह हमारी पार्टी के दृष्टिकोण को दर्शाता है.
Maharashtra Political Crisis: मंत्रालय, मुंबई में कैबिनेट मीटिंग खत्म... कैबिनेट मंत्री और सीनियर नेता बैठक से बाहर आए... राज्य कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने कहा- सिर्फ कैबिनेट से जुड़े एजेंडे पर बात हुई और मौजूदा राजनीतिक हालात पर कोई चर्चा नहीं हुई.
Maharashtra Political Crisis पर संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने की दिशा में है. उन्होंने कहा कि ये अग्निपरीक्षा की शुरुआत है. हमारे पास विधानसभा भंग कर चुनाव में जाने का विकल्प है.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा- वे इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी के जरिए एजेंसियों के जरिए हमले करते हैं. ये सब जानते हैं कि ये एजेंसियां सत्ताधारी पार्टी का हथियार बन चुकी हैं.
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच उद्धव कैबिनेट की बैठक शुरू... उद्धव वर्चुअली कर रहे हैं बैठक. उद्धव कोविड पॉजिटिव हैं इसलिए कमलनाथ के साथ उनकी बैठक रद्द हो गई है. कमलनाथ ने जानकारी दी कि उनकी फोन पर उद्धव से बात हुई है और उन्होंने कहा कि अभी महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
मुंबई: राज्य में जारी राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस पार्टी के मंत्री और पार्टी नेता बालासाहेब थोराट के आवास मिले. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा- बैठक में 44 विधायकों में से 41 विधायक शामिल हुए. पार्टी के 3 विधायक रास्ते में हैं. बीजेपी ने जो राजनीति शुरू की है वह पैसे और बाहुबल की है और यह संविधान के खिलाफ है. मैंने इसे बहुत देखा है... उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना में एकता कायम होगा.
Maharashtra Political Crisis- CM उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव. कमलनाथ ने दी जानकारी.
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बीच बड़ी खबर. इस्तीफा दे सकते हैं सीएम उद्धव ठाकरे. कुछ देर में होगी कैबिनेट की बैठक. महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा- सभी कांग्रेस विधायक हमारे साथ. कमलनाथ के साथ बैठक में पहुंचे 43 पार्टी विधायक.
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट: NCP चीफ शरद पवार, मुंबई के YB चव्हाण सेंटर पहुंचे. राज्य के गृह मंत्री दिलीप पाटील और मंत्री जयंत पाटील व बालासाहेब पाटील ने सुबह उनसे आवास पर मुलाकात की थी.
अफगानिस्तान ( Afghanistan ) में 6.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया. कम से कम 255 लोगों के मौत की आशंका. एसोसिएटेड प्रेस ने दी जानकारी.
महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर बोले अधीर रंजन चौधरी- बीजेपी का मकसद पूरे भारत पर कब्जा करने का है. अगर कोई विपक्षी पार्टी उसके खिलाफ कुछ बोलती है, तो वे उसे बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. बीजेपी एक ऐसा देश बनाने के रास्ते पर है, जहां विपक्ष होगा ही नहीं.
Jharkhand: जमशेदपुर में एक बढ़ई के बेटे ने दसवीं की परीक्षा में स्टेट टॉपर की पोजिशन हासिल की. स्टेट टॉपर अभिजीत शर्मा ने कहा- मुझे खुशी है कि मैंने एग्जाम में अच्छा स्कोर किया. अब मेरा लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनने का है. मेरे पिता एक बढ़ई हैं और मेरी मां एक गृहिणी हैं.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ( Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari ) COVID19 पॉजिटिव. उनमें बीमारी के हल्के लक्षण पाए गए हैं.
महाराष्ट्र के मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत के आवास के बाहर 'तेरा घमंड तो 4 दिन का है पगले, हमारी बादशाही तो खानदानी है' लिखा हुआ एक बैनर लगाया गया. यह बैनर शिवसेना पार्षद दीपमाला बढ़े ( Shiv Sena Corporator Deepmala Badhe ) ने लगाया है.
दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने कई राज्यों से अपने विधायकों को दिल्ली में AICC मुख्यालय बुलाया. वे बुधवार को, 24 अकबर रोड पर राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और अग्निपथ योजनाके खिलाफ सत्याग्रह करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने दिल्ली में National War Memorial पर माल्यार्पण किया. डिप्टी प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री, रिचर्ड मार्लेस को विज्ञान भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मार्लेस की अगवानी की.
पंचायत चुनाव के दौरान खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर गिरीश गौतम ( MP Assembly Speaker Girish Gautam ) ने कहा- मैं किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हूं. यह सब राजनीति है. आरटीजीएस के बाहर कोई लेनदेन नहीं हुआ. अगर यह पाया जाता है कि वे आरटीजीएस के बिना हुए हैं, तो मैं ग्रामीणों से वोट नहीं मांगूंगा.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- द्रौपदी मुर्मू ( Draupadi Murmu ) को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाने का भाजपा का फैसला आदिवासी समुदाय और राष्ट्र के लिए गर्व की बात है. वह पहली राष्ट्रपति पद की पहली आदिवासी उम्मीदवार हैं. संवैधानिक प्रमुख के रूप में, वह देश की सेवा में नया इतिहास रचेंगी.
COVID19: भारत में पिछले 24 घंटे में 12,249 नए मामले सामने आए. इस दौरान 9,862 पेशेंट ठीक हुए और 13 लोगों की मौत हुई. ऐक्टिव केस की संख्या 81,687 है जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 3.94% पर है.
असम में कनकपुर रोड, राधामाधव बुनियादी पाठशाला स्कूल, रंगीरखारी, सिलचर के पास एक व्यक्ति से अपनी 9 महीने की गर्भवती पत्नी को बचाने और निकालने के लिए मदद मांगी. पत्नी को तुरंत मदद दी गई. कछार के डिप्टी कमिश्नर ने दी जानकारी.
जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाइवे पर भूस्खलन की वजह से आवागमन रुका. पोशाना में भूस्खलन की वजह से मुगल मार्ग भी बाधित. एसएसजी मार्ग पर भी ट्रैफिक रुका.
(तस्वीरें: रामबन प्रशासन)
ओडिशा: एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने रायरंगपुर जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
महाराष्ट्र के विधायकों का गुट असम के गुवाहाटी में Radisson Blu Hotel पहुंचा. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी पहुंचने पर कहा कि यहां शिवसेना के 40 विधायक मौजूद हैं. शिंदे और कुछ दूसरे विधायक एमएलसी चुनावों में संदिग्ध क्रॉस वोटिंग के बाद अनरीचेबल थे.
Assam: शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ( Shiv Sena leader Eknath Shinde ) और दूसरे पार्टी विधायक गुजरात के सूरत से गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचे. शिंदे ने कहा- कुल 40 विधायक हमारे साथ हैं. हम बालासाहेब ठाकरे ( Balasaheb Thackeray ) के हिंदुत्व के साथ हैं.
बीजेपी की ओर से झारखंड की राज्यपाल रह चुकी द्रौपती मुर्मेू को एनडीए का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया गया है. विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा यूपीए के उम्मीदवार बनाए गए हैं. दोनों नेताओं का झारखंड से खास रिश्ता है. (देखें वीडियो)
पार्टी से बगावत के चलते शिवसेना ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया है. हालांकि शिंद ने भी ट्वीट कर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने लिखा, ''हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं, सत्ता के लिए कभी धोखी नहीं दिया और ना देंगे.'' (देखें वीडियो)
SSC GD 2018: पैदल यात्रा में शामिल सभी बच्चे SSCGD 2018 की परीक्षा में शामिल हुए थे. नतीजे जनवरी-2021 में ही जारी कर दिए गए थे. 55 हज़ार उम्मीदवारों को नौकरी मिल गई लेकिन तकरीबन पांच हज़ार अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र पाने से रह गए. (देखें वीडियो)
Rahul Gandhi से ED की पूछताछ मंगलवार 21 जून को भी जारी रही. ED की इस पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमे एक महिला कांग्रेस नेता पुलिस पर थूकती दिखीं (देखें वीडियो)
मंगलवार शाम की TOP 10 न्यूज में देखिए महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में आए भूचाल में क्या है अपडेट? विपक्ष ने यशवंत सिन्हा (Yaswant sinha) को बनाया राष्ट्रपति का उम्मीदवार, इसके अलावा देखें देश दुनिया की बड़ी खबरें.. (देखें वीडियो)
संसदीय दल की बैठक के बाद BJP चीफ जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के नाम का ऐलान किया. जेपी नड्डा ने बताया कि उन्होंने मुर्मू के नाम को लेकर UPA के नेताओं से भी बात की थी. लेकिन सर्वसम्मति नहीं बन पाई. (देखें वीडियो)