27 जून 2022 के देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें...महाराष्ट्र घमासान पर सुप्रीम' सुनवाई, शिवसेना को एक और झटका, जैकलिन पर कसेगा शिकंजा? ...देखें दिनभर के हर बड़े अपडेट यहां
दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर को दिल्ली के बुराड़ी में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया है. मजिस्ट्रेट ने जुबैर को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 628 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 3 मरीजों की मौत हुई हैं और 1,011 मरीज ठीक हुए हैं. राजधानी में इस समय कोरोना पॉजिटिविटी रेट 8.06 प्रतिशत है और एक्टिव केसों की संख्या 4,553 है.
दिल्ली पुलिस ने ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया है. जुबैर को दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने सेक्शन 153 और 295A के तहत अरेस्ट किया है.उन पर सोशल मीडिया (twitter) के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप लगे हैं.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हमारे लिए सुप्रीम कोर्ट भगवान है, लेकिन महाराष्ट्र में जनता की भावनाएं अलग हैं. 11 जुलाई के बाद बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की प्रक्रिया शुरू होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे गुट की याचिका पर सभी पक्षों को नोटिस भेजा है. पांच दिन में नोटिस का जवाब मांगा है. मामले पर अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी.
राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के साझा प्रत्याशी यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया था. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे.
ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को संजय समन भेजा है. राउत को कल पूछताछ के लिए बुलाया है. खबर है कि ईडी ने प्रवीण राउत और पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में तलब किया है.
तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करने की घोषणा की है. सिन्हा आज ही राष्ट्रपति पद के नामांकन दाखिल करने वाले हैं. टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री के टी रामाराव भी सिन्हा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं. आलिया ने इंस्टा पर ये गुडन्यूज शेयर की है. आलिया भट्ट ने पोस्ट में बताया कि बहुत जल्द उनका बेबी आने वाला है. वे और रणबीर कपूर दो से तीन होने वाले हैं.
रेलवे की ओर से आज बड़ी खबर आई है. रेल लाइनों के मेंटेनेंस व अन्य कारणों से रेलवे ने आज 176 ट्रेनों को निरस्त किया है. ऐसे में यात्रा करने से पहले सूची देख लें.
असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) ने आज 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र आधिकारिक साइट ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए दोपहर 2 बजे गुवाहाटी के होटल में बैठक बुलाई है.
CM उद्धव ठाकरे ने रविवार को शिवसेना सांसदों के साथ बैठक की. इस दौरान कुछ ने पार्टी प्रमुख से 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बीच का एक रास्ता निकलाने के लिए कहा. उन्होंने बागी विधायकों की मांगों पर विचार करने की भी बात कही. बैठक में शिवसेना के 18 लोकसभा सांसदों में से लगभग 16 ने भाग लिया.
देश में कोरोना के केसों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही वायरस से 21 मरीजों की जान भी गई है.
सामना में शिवसेना ने बीजेपी पर होर्स ट्रेडिंग (Horse Trading) का आरोप लगाया है. शिवसेना का कहना है कि विधायकों को खरीदा गया है. यही नहीं बागी विधायकों को रुपयों में बिकने वाले बैल (Bull) तक कह दिया है. महाराष्ट्र के सियासी लोकनाट्य में केंद्र की डफली, तंबूरे वाले कूद पड़े हैं और राज्य के ‘नचनिये’ विधायक उनकी ताल पर नाच रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. आतंकी के पास से चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन और कुछ गोलियां बरामद की गई हैं. सुरक्षा बलों के तलाश दल ने डोडा शहर के बाहरी इलाके से इसे पकड़ लिया.
अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में कांग्रेस (Congress) आज देशव्यापी प्रदर्शन करेगी. सेना में भर्ती (Army Recruitment) की नई योजना अग्निपथ के खिलाफ आज कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. देशभर में हर विधानसभाओं में अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन में पार्टी के सांसद, विधायक और नेता भी शामिल होंगे.
विपक्ष से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर उनके साथ शरद पवार, राहुल गांधी, अशोक गहलोत और अखिलेश यादव जैसे नेता मौजूद रहेंगे.
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 'अग्निपथ' स्कीम का विरोध करते हुए कहा कि सरकार को इस योजना पर पुनर्विचार करना चाहिए. मलिक ने कहा कि 6 महीने तक जवान ट्रेनिग लेगा, 6 महीने की छुट्टी और तीन साल की नौकरी करने के बाद जब वह घर लौट आएगा तो उसकी शादी भी नहीं होगी.
कि एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू एक जुलाई से जनजातीय आबादी वाले राज्य से चुनाव प्रचार शुरू कर सकती हैं.
महाराष्ट्र के सियासी संकट को लेकर एक तरफ एमवीए के दल बैठकें कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ गुवाहाटी में बागियों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब महाराष्ट्र के एक अन्य मंत्री उदय सामंत रविवार को गुवाहाटी पहुंचे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधायकों के असंतुष्ट खेमे में शामिल हो गए.
महाराष्ट्र का राजनीतिक संग्राम अब सुप्रीम कोर्ट की दहलीज तक पहुंच गया है. शिवसेना के बागी शिंदे गुट की अर्जी पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट में शिंदे गुट की तरफ से दिग्गज वकील हरीश साल्वे केस की पैरवी करेंगे. वहीं, शिवसेना की ओर से भी वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी दलीलें देंगे.