28 जून 2022 के देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें...महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट में बड़ा मोड़ आ गया है. देवेंद्र फडणवीस ने देर रात राज्यपाल से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद फडणवीस ने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट की मांग की....देखें दिनभर के हर बड़े अपडेट यहां
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम को राजस्थान के उदयपुर के लिए रवाना किया गया है.
राजस्थान के उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में एक यवुक की हत्या के बाद उत्पन्न तनाव के मद्देनजर सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया हैं। जिला प्रशासन ने सांंप्रदायिक सद्भाव एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना के मद्देनजर उदयपुर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज रात आठ बजे से धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा एवं सविना पुलिस थाना क्षेत्रों में अग्रिम आदेशों तक कर्फ्यू लागू कर दिया गया हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, "उदयपुर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है. ऐसी हत्या को कोई डिफ़ेंड नहीं कर सकता. हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है के किसी को भी क़ानून को अपने हाथों में लेने का हक़ नहीं है. हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है. हमारी सरकार से मांग है के वो मुजरिमों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त एक्शन लें."
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई.
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो टेलिकॉम के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके बेटे आकाश अंबानी जियो के नए चेयरमैन बनाए गए हैं. कंपनी के बोर्ड ने आकाश की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.कंपनी ने ये जानकारी सेबी को भी दी है.
बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इसमें सीएम उद्धव ठाकरे, मंत्री आदित्य ठाकरे और सांसद संजय राउत के खिलाफ FIR दर्ज करने की अपील की गई है. याचिका में कहा गया है कि इन तीनों ने राज्य में शांति और व्यवस्था को भंग करने का काम किया है.
रेप के एक मामले में Bombay HC ने कहा कि महिला से दोस्ती (friendship) शारीरिक संबंध (physical relation) बनाने का लाइसेंस नहीं देती है. अदालत ने कहा कि हर संबंध में महिलाओं को सम्मान की उम्मीद होती है. (देखें वीडियो)
वायुसेना (Air Force) में अग्निवीर वायु (AGNIVEERVAYU) के लिए चार दिन में 94 हजार से ज्यादा एप्लीकेशन्स दी गई हैं. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए. भारत भूषण ने बताया कि युवाओं में अग्निवीर वायु बनने का उत्साह देखा जा रहा है. (देखें वीडियो)
पंजाब के मोहाली में चेकिंग के दौरान विवाद होने पर एक पुलिसकर्मी ने युवक पर गोली चला दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. (देखें वीडियो)
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जिस तरह के हालात महाराष्ट्र में बने हैं, ठीक उसी तरह से झारखंड में भी झामुमो-कांग्रेस-राजद की गठबंधन सरकार का गिरना तय है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के बाद झारखंड, फिर राजस्थान और उसके बाद पश्चिम बंगाल की बारी है. (देखें वीडियो)
शिवसेना (Shiv Sena) नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने कहा कि जब उद्धव ठाकरे अस्पताल में भर्ती थे तभी विधायकों ने खुद को बेच दिया था. उन्होंने कहा कि मैं उनसे पूछता हूं कि क्या उनकी आत्मा मर गई है? (देखें वीडियो)
महाराष्ट्र में सरकार के गठन का फ़ॉर्मूला तय हो गया है. खबर है कि BJP के कोटे से 18 कैबिनेट, 10 राज्यमंत्री समेत 28 मंत्री होंगे. वहीं शिंदे कैम्प से 6 कैबिनेट और 6 राज्यमंत्री बनाए जा सकते हैं, शुरुआत में 4 मंत्री पद खाली रखे जाएंगे. (देखें वीडियो)
शिवसेना सांसद संजय राउत ( Shiv Sena MP Sanjay Raut ) के वकील मुंबई में ईडी कार्यालय पहुंचे. वह अपने मुवक्किल को पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में किसी और दिन पेश होने के लिए एजेंसी से समय मांगेंगे.
असम- बालासाहेब ठाकरे, एकनाथ शिंदे और आनंद दिघे ( Balasaheb Thackeray, Eknath Shinde & Anand Dighe ) की तस्वीरों वाला एक बैनर गुवाहाटी में रेडिसन ब्लू होटल और सोमनाथ मंदिर के मार्ग पर देखा गया, जहां महाराष्ट्र के बागी विधायक ठहरे हुए हैं. बैनर पर लिखा है, "गर्व से कहो हम हिंदू हैं" और "शिंदे साहब हम आपके साथ हैं."
असम के नलबाड़ी जिले में बाढ़ की वजह से भंगनामारी पुलिस स्टेशन ( Bhangnamari police station ) की दो मंजिला इमारत का हिस्सा डूबा.
पंजाब के डेरा बस्सी ( Dera Bassi ) में पुलिस ने एक युवक को जांघ में गोली मारी. पीड़ित के भाई अक्षय ने कहा, "हम हेबतपुर रोड पर खड़े थे जब एक पुलिस टीम आई और हमारे साथ दुर्व्यवहार किया. वे मेरी पत्नी के बैग की जांच करना चाहते थे. वे नशे में थे और उन्होंने मेरे भाई पर गोली चला दी." 26 वर्षीय शख्स के पैर में गोली मारने के आरोपी सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. घटना के बाद, एसएसपी ने जांच करने और रिपोर्ट जमा करने के लिए तुरंत एसपी मुख्यालय की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया. इस बीच, पंजाब के डेरा बस्सी थाना में आईपीसी की धारा 324, 354, 336 और 509 के तहत FIR दर्ज की गई है.
गुजरात: सूरत क्राइम ब्रांच ( Surat Crime Branch ) ने सूरत में चीकलीघर गिरोह के कुछ सदस्यों को पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार, वे 16 अपराधों में वांछित थे.
पीएम मोदी ने यूपी के निजामाबाद के काले मिट्टी के बर्तनों को जापान के पीएम Fumio Kishida को उपहार में दिए. मिट्टी के बर्तनों को काले रंग का बनाने के लिए विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. जब मिट्टी के बर्तन पक रहे होते हैं, तब अंदर ऐसी व्यवस्था की जाती है, ताकि ऑक्सिजन न जाने पाए और गर्मी का स्तर अधिकतम बना रहे.
यूक्रेन के Kremenchuk में सोमवार, 27 जून, 2022 को भीड़-भाड़ वाले शॉपिंग मॉल में रूस ने मिसाइल से हमला ( Russian missile strike ) किया. यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूस के मिसाइल हमले के बाद भीड़-भाड़ से भरे शॉपिंग मॉल में बड़ी संख्या में नागरिकों के मारे जाने या घायल होने की आशंका है. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि हमले के समय 1,000 से अधिक नागरिक अंदर मौजूद थे.
उत्तर कोरियाई सरकार द्वारा जारी की गई इस तस्वीर में, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ( North Korean leader Kim Jong Un ) सोमवार, 27 जून, 2022 को उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में वर्कर्स पार्टी ऑफ़ कोरिया की एक बैठक में भाग लेते दिखाई दे रहे हैं. स्वतंत्र पत्रकारों को इस कार्यक्रम को कवर करने की अनुमति नहीं दी गई थी. उत्तर कोरिया की सरकार ने यह तस्वीर जारी की है.
16 साल की Arianna Villavicencio लॉस एंजेलिस में abortion-rights activists के साथ मार्च करते हुए.
27 जून 2022: मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. बुंदेलखंड के पन्ना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan ) जब इलेक्शन मीटिंग करके जाने लगे तो पान खाकर कुछ यूं थकान मिटाई. तस्वीर: PTI
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ( Delhi Lieutenant Governor Vinai Kumar Saxen ) ने न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा ( Justice Satish Chandra Sharma ) को दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई.
केरल में ऐक्टर-प्रोड्यूसर विजय बाबू ( Actor-producer Vijay Babu ) अपने खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में पूछताछ के लिए एर्नाकुलम टाउन साउथ पुलिस स्टेशन में लगातार दूसरे दिन जांच अधिकारियों के सामने पेश हुए. हाल ही में केरल हाई कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत दी थी.
Covid19: भारत में आज 11,793 नए मामले सामने आए. 24 घंटे में 27 मौतें हुईं. अभी देश में 96,700 सक्रिय केस.
प्रथम विश्व युद्ध के बाद हुई वर्साय की संधि ( Treaty of Versailles ) क्या थी? इस संधि से जर्मनी को क्या नुकसान पहुंचा? वर्साय की संधि के लिए पैलेस ऑफ वर्साय को ही क्यों चुना गया? ऐसे कई सवालों का जवाब मिलेगा इस आर्टिकल / वीडियो में (देखें वीडियो)
पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ( Gangster Lawrence Bishnoi ) को अमृतसर कोर्ट में पेश किया. अमृतसर कोर्ट के बाहर इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही.
नरेश शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि काफी पहले खुद ही कह चुके हैं- झूठ बोलो, बार बार झूठ बोलो. आखिर किसी बात पर तो यकीन करना ही पड़ेगा. (देखें वीडियो)
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पत्रकार और ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया है. जुबैर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा है. (देखें वीडियो)
मुंबई (Mumbai) के कुर्ला में चार मंजिला इमारत गिरने (Building Collapse) से बड़ा हादसा हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मलबे में 20-25 लोग दबे हैं जबकि 16 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. (देखें वीडियो)
BJP के कोर ग्रुप की बैठक के बाद आई खबरों के मुताबिक, उद्धव सरकार के खिलाफ जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. हालांकि, यह प्रस्ताव BJP नहीं लाएगी, बल्कि छोटी पार्टी की तरफ से फ्लोर टेस्ट की मांग की जा सकती है. (देखें वीडियो)
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जिस तरह के हालात महाराष्ट्र में बने हैं, ठीक उसी तरह से झारखंड में भी झामुमो-कांग्रेस-राजद की गठबंधन सरकार का गिरना तय है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के बाद झारखंड, फिर राजस्थान और उसके बाद पश्चिम बंगाल की बारी है. (देखें वीडियो)
28 जून 2022, मंगलवार के दिन क्या हैं देश-दुनिया की बड़ी खबरें, एक नजर में जानिए... (वीडियो देखें)