29 जून 2022 के देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें...उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. देखें दिनभर के हर बड़े अपडेट यहां
फेसबुक लाइव पर इस्तीफे का ऐलान करने के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने देर रात राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उद्धव खुद गाड़ी चलाकर राजभवन पहुंचे थे. उद्धव ने MLC पद से भी इस्तीफा दिया.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा- उद्धव को फ्लोर टेस्ट का सामना करना चाहिए था.
प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा, ''आपने एक नए गठबंधन का नेतृत्व करने का कठिन काम संभाला, राज्य को महामारी से उबरने में मदद की, यह सुनिश्चित किया कि सांप्रदायिक नफरत की आग हमारे राज्य में न जले, राज्य और उसके लोगों के हितों को बिना किसी पूर्वाग्रह के सबसे ऊपर रखा.''
उद्धव के इस्तीफे के बाद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, ''न्याय देवता का सम्मान होगा. अग्निपरीक्षा की घड़ी है. ये दिन भी निकल जाएंगे. जय महाराष्ट्र."
सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बोले उद्धव- मेरे पास शिवसेना है, इसे कोई नहीं छीन सकता
फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. उद्धव ने कहा कि उन्हें सीएम पद छोड़ने का कोई दुख नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को बहुत बड़ा झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कल यानी गुरुवार को महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश जारी किया है.
महाराष्ट्र में कल उद्धव सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
इंग्लैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए कप्तान रोहित शर्मा एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह टीम इंडिया की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करते नजर आएंगे.
कैबिनेट बैठक में इस्तीफे की बात करने के बाद उद्धव ठाकरे अब मातोक्षी पहुंच गए हैं. उनका काफिला वहां आ चुका है. अभी सीएम और पूरी महा विकास अघाडी सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है. उसी फैसले पर आगे की रणनीति तय की जाएगी.
उद्धव सरकार ने हिंदुत्व कार्ड खेलते हुए औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने को मंजूरी दे दी है. अब औरंगाबाद को संभाजी नगर के नाम से जाना जाएगा. वहीं उस्मानाबाद को धाराशिव के नाम से जाना जाएगा
महाराष्ट्र में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें अपनों ने धोखा दिया.
सुप्रीम कोर्ट में शुरू होने जा रही सुनवाई के बीच महाराष्ट्र में कैबिनेट की बैठक भी शुरू हो गई है. कैबिनेट बैठक में कांग्रेस की तरफ से बड़ी मांग रख दी गई है. कांग्रेस चाहती है कि पुणे का नाम बदलकर Jijau Nagar कर दिया जाए.
शिंदे गुट के विधायक अब गुवाहाटी के होटल से निकल गए हैं. सभी विधायत गोवा जाने की तैयारी कर रहे हैं. खबर है कि स्पाइज जेट के चार्टर विमान से सभी गोवा आने वाले हैं.
देश में उपराष्ट्रपति चुनाव का 6 अगस्त को होगा. उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 5 जुलाई को जारी होगी. उम्मीदवार 19 जुलाई तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में मारे गए टेलर कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं. शव का पोस्टमार्टम करने वाली टीम ने बताया कि 8-10 घाव तो कन्हैयालाल की गर्दन के पास मिले हैं. बाकी घाव शरीर के अन्य हिस्सों में मिले हैं. पोस्टमार्टम करने वाली टीम का मानना है कि शरीर से ज्यादा खून बह जाने के चलते कन्हैयालाल की मौत हुई.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को तलब किया है. राउत के मंगलवार को ईडी के सामने पेश होने में विफल रहने के बाद यह दूसरा समन जारी किया गया था.
उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या पर राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को ठोक देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि 4 दिन के भीतर ऐसे लोगों को फांसी पर लटकाया जाए तब सुधरेंगे. टेलर पर कायरतापूर्ण हमले को लेकर मंत्री ने कहा है कि यदि मां का दूध पिया हो तो सामने से आकर लड़ें किसी ढंग के आदमी से, धोखे से तो कोई किसी को मार सकता है.
महाराष्ट्र के बाद बिहार में बड़ा सियासी बवंडर मचा है. यहां AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को तगड़ा झटका लगा है. AIMIM के चार विधायकों ने RJD का दामन थामने का फैसला किया है. बिहार में AIMIM के पांच विधायक हैं.
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा ने भी हाथ-पैर मारने शुरू कर दिए हैं. इस बीच भाजपा नेता व पूर्व मुख्मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज दोपहर अपने घर पर भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई है.
उदयपुर में कन्हैयालाल का शव घर पहुंच गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच कन्हैया का शव घर पहुंचा तो वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए. लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी आक्रोश जाहिर किया. दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई.
उदयपुर में कन्हैयालाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. हॉस्पिटल के बाहर कन्हैयालाल के परिजन भी मौजूद हैं. परिजनों का कहना है कि कन्हैयालाल की हत्या में 20-25 लोगों का ग्रुप शामिल है. उन्होंने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाई है. लेकिन इस निर्देश के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट जा सकती है. उद्धव गुट मांग करेगा कि फ्लोर टेस्ट से पहले 16 बागी विधायकों की सदस्यता खत्म करने के केस का निपटारा किया जाए. इसपर 12 जुलाई को अगली सुनवाई होनी है.
गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर के दर्शन के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं यहां महाराष्ट्र की शांति और खुशी के लिए प्रार्थना करने आया हूं. कल फ्लोर टेस्ट के लिए मुंबई जाऊंगा और सभी प्रक्रिया का पालन करूंगा.
अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था जम्मू के बेस कैंप से रवाना हो गया है. गुरुवार से पारंपरिक पहलगाम और बालटाल मार्ग से पवित्र गुफा की ओर यात्रा शुरू होगी. 43 दिन की ये यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी.
WHO ने नाइजीरिया में मंकीपॉक्स से पहली मौत होने की पुष्टि की है. मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के 50 देशों में अब तक मंकीपॉक्स के 3413 मामले मिले हैं. इनमें से नाइजीरिया में 41 संक्रमित हैं. भारत के लिए राहत की बात यह है कि यहां अभी मंकीपॉक्स का एक भी मरीज नहीं है.
बिहार में मानसून के सक्रिय होने से एक ओर लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी वज्रपात से कई घर तबाह हो गए हैं. मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत हो गई. सभी मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये आपदा राहत कोष से दिया जाएगा.
उदयपुर की घटना के बाद यूपी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग करने और गहन चेकिंग करने के लिए भी कहा गया है. सरकार का कहना है कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बहुमत पेश करने के लिए कहा है. इसके लिए कल यानि गुरुवार शाम 5 बजे का समय दिया गया है. साथ ही राज्यपाल ने सत्र की वीडियो रिकॉर्डिंग की भी बात कही है.
बागी विधायकों के साथ कामाख्या देवी मंदिर दर्शन करने पहुंचे एक नाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि कल फ्लोर टेस्ट के लिए हम सभी विधायक मुंबई जाएंगे. राज्यपाल ने बहुमत सिद्ध करने को कहा है. राज्यपाल महोदय ने सरकार से विशेष सत्र बुलाने को कहा है.
असम के गुवाहाटी स्थिति रेडिसन ब्लू होटल में ठहरे महाराष्ट्र के बागी विधायक एकनाथ शिंदे बाहर निकले. खबर है कि वह चार अन्य विधायकों के साथ मिलकर कामाख्या मंदिर पहुंचे और में पूजा की.
महाराष्ट्र में कल विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया गया है. राज्यपाल ने साफ कहा है कि इसका एजेंडा सीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव है. फ्लोर टेस्ट कल शाम पांच बजे तक किया जा सकता है.