5 जून 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. उत्तराखंड के उत्तरकाशी से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है. 28 यात्रियों को यमुनोत्री ले जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 22 लोगों की मरने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 लोग इस हादसे में घायल है. देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स आपको मिलेंगे Live ब्लॉग में
पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. कतर ने बीजेपी नेता के बयान को लेकर भारत के राजूदत को निंदा प्रस्ताव सौंपा है. उसने भारत से कहा कि उसे इस मामले में माफी मांगनी चाहए. कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा,", धर्म के आधार पर घृणा को बढ़ाने वाला और मुस्लिमों का अपमान करने वाला जो बयान दिया गया है वह बेहद आपत्तिजनक है"
सलमान खान (Salman Khan) को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने का धमकी भरा पत्र मिला है. जानकारी के अनुसार जब सलमान खान के पिता सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे, वहां पर उन्हें उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गौर करने वाली बात ये है कि शाहरुख और कैटरीना कुछ दिन पहले करण जौहर की बर्थडे पार्टी में गए थे. जिसके बाद दोनों सितारों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई.
बांग्लादेश में एक भीषण आग हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, चटगांव में सीताकुंडा उपजिला के एक निजी इनलैंड कंटेनर डिपो में विस्फोट (blast) होने से ये हादसा हुआ और 35 लोग मारे गए. हादसे में 450 से ज्यादा लोग घायल हैं, इनमें से कुछ ही हालत गंभीर है.
बिहार के समस्तीपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. घटना शनिवार रात की है. ऐसा माना जा रहा है कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर सभी लोगों ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली.
कानपुर हिंसा के बाद से पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद हर दिन गिरफ्तारियां की जा रही हैं. आज 5 और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. अब तक इस मामले में कुल 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
कानपुर में हुई हिंसा का असर अब बरेली में दिख रहा है. यहां कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने 10 जून को शहर के इस्लामियां कॉलेज मैदान में धरना-प्रदर्शन का ऐलान कर रखा है. इस प्रदर्शन के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाए, इस आशंका के चलते प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कश्मीर घाटी में हिंदुओं और कश्मीरी पंडितों की हत्याओं पर चिंता व्यक्त की. शिवसेना प्रमुख और सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कश्मीरी पंडित घाटी से भाग रहे हैं. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि महाराष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा और सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का जो अवशेष बचा है वह अंतिम लड़ाई लड़ रहा है, हमारी सेना तैयार है जिस दिन शुभ मुहूर्त आएगा उस दिन कश्मीर तो है ही पाकिस्तान भी हमारा होगा.
विश्व हिंदू परिषद ने कर्नाटक के मांड्या जिले के श्रीरंगपट्टनम तालुके में बनी 18वीं सदी की जामिया मस्जिद के वास्तव में मंदिर होने का दावा करते हुए ज्ञानवापी की तरह सर्वे की मांग की है. प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी और धारा 144 लागू कर दी.
यूपी के हापुड़ में फैक्ट्री का बॉयलर फटने अबतक 12 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे की सूचना के बाद आनन फानन में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. बॉयलर फटने के बाद धमाका इतना जोरदार था कि बाहर खड़ी कार तक मलबा पहुंच गया. आसपास के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी तो वे दहशत में आ गए.