Live Updates in Hindi: उत्तकाशी में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 22 की मौत

Updated : Aug 07, 2022 12:42 IST

5 जून 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. उत्तराखंड के उत्तरकाशी से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है. 28 यात्रियों को यमुनोत्री ले जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 22 लोगों की मरने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 लोग इस हादसे में घायल है. देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स आपको मिलेंगे Live ब्लॉग में 

Jun 05, 2022 23:53 IST

पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी नेता के बयान पर भड़का कतर

पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. कतर ने बीजेपी नेता के बयान को लेकर भारत के राजूदत को निंदा प्रस्ताव सौंपा है. उसने भारत से कहा कि उसे इस मामले में माफी मांगनी चाहए. कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा,", धर्म के आधार पर घृणा को बढ़ाने वाला और मुस्लिमों का अपमान करने वाला जो बयान दिया गया है वह बेहद आपत्तिजनक है"

Jun 05, 2022 20:22 IST

सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी

सलमान खान (Salman Khan) को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने का धमकी भरा पत्र मिला है. जानकारी के अनुसार जब सलमान खान के पिता सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे, वहां पर उन्हें उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र  मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. 

Jun 05, 2022 20:13 IST

शाहरुख खान और कैटरीना कैफ हुए कोरोना पॉजिटिव

बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गौर करने वाली बात ये है कि शाहरुख और कैटरीना कुछ दिन पहले करण जौहर की बर्थडे पार्टी में गए थे. जिसके बाद दोनों सितारों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई.

Jun 05, 2022 15:15 IST

बांग्लादेश: चटगांव में अग्निकांड, 35 की मौत, 450 से ज्यादा घायल

बांग्लादेश में एक भीषण आग हादसे में 35 लोगों की मौत  हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, चटगांव में सीताकुंडा उपजिला के एक निजी इनलैंड कंटेनर डिपो में विस्फोट (blast) होने से ये हादसा हुआ और 35 लोग मारे गए. हादसे में 450 से ज्यादा लोग घायल हैं, इनमें से कुछ ही हालत गंभीर है.

Jun 05, 2022 12:58 IST

बिहार: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से हड़कंप

बिहार के समस्तीपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. घटना शनिवार रात की है. ऐसा माना जा रहा है कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर सभी लोगों ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली.

Jun 05, 2022 11:56 IST

कानपुर हिंसा: इस केस में 5 और गिरफ्तारी, PFI से जुड़े दस्तावेज भी मिले

कानपुर हिंसा के बाद से पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद हर दिन गिरफ्तारियां की जा रही हैं. आज 5 और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. अब तक इस मामले में कुल 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

Jun 05, 2022 11:28 IST

तौकीर रजा के ऐलान के बाद बरेली में धारा 144 लागू

कानपुर में हुई हिंसा का असर अब बरेली में दिख रहा है. यहां कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने 10 जून को शहर के इस्लामियां कॉलेज मैदान में धरना-प्रदर्शन का ऐलान कर रखा है. इस प्रदर्शन के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाए, इस आशंका के चलते प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

Jun 05, 2022 10:08 IST

टारगेट किलिंग पर उद्धव ठाकरे बोले- कश्मीरी पंडितों के साथ मजबूती से खड़ा है महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कश्मीर घाटी में हिंदुओं और कश्मीरी पंडितों की हत्याओं पर चिंता व्यक्त की. शिवसेना प्रमुख और सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कश्मीरी पंडित घाटी से भाग रहे हैं. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि महाराष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है.

Jun 05, 2022 10:07 IST

BJP सांसद बोले- सेना तैयार, जिस दिन शुभ मुहूर्त आएगा पाकिस्तान हमारा होगा

बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा और सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का जो अवशेष बचा है वह अंतिम लड़ाई लड़ रहा है, हमारी सेना तैयार है जिस दिन शुभ मुहूर्त आएगा उस दिन कश्मीर तो है ही पाकिस्तान भी हमारा होगा.

Jun 05, 2022 10:06 IST

श्रीरंगपट्टनम: ज्ञानवापी की तर्ज पर जामिया मस्जिद के सर्वे की मांग, धारा 144 लागू

विश्व हिंदू परिषद ने कर्नाटक के मांड्या जिले के श्रीरंगपट्टनम तालुके में बनी 18वीं सदी की जामिया मस्जिद के वास्तव में मंदिर होने का दावा करते हुए ज्ञानवापी की तरह सर्वे की मांग की है. प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी और धारा 144 लागू कर दी.

Jun 05, 2022 10:05 IST

हापुड़: फैक्ट्री हादसे में अबतक 12 की गई जान

यूपी के हापुड़ में फैक्ट्री का बॉयलर फटने अबतक 12 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे की सूचना के बाद आनन फानन में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. बॉयलर फटने के बाद धमाका इतना जोरदार था कि बाहर खड़ी कार तक मलबा पहुंच गया. आसपास के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी तो वे दहशत में आ गए.

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद