6 जून 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें.. वाराणसी में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में गाजियाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय ने आतंकी वलीउल्लाह को फांसी की सजा सुनाई है. बता दें कि 7 मार्च 2006 को वाराणसी के संकटमोचन मंदिर और कैंट स्टेशन पर सीरियल ब्लास्ट हुआ था. इस केस में 16 साल बाद फैसला आया है.देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स आपको मिलेंगे Live ब्लॉग में
इंडियन रेलवे ने रेलवे यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अब यूजर आईडी से अधिकतम टिकटों बुक करने की सीमा बढ़ा दी है. अब यूजर्स 12 की जगह 24 टिकट बुक सकते हैं. रेल मंत्रालय ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी.
आजमगढ़ लोकसभा चुनाव (Azamgarh By-Election) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. सपा ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) को अपना उम्मीदवार बनाया है
ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मौके पर अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि सिखों को ट्रेनिंग अकादमी शुरू करनी चाहिए, जिससे उन्हें बताया जाए कि वो कैसे हथियार चला सकते हैं. बता दें कि अकाल तख्त सिखों की 5 अथॉरिटीज में से एक है. इसका केंद्र अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में है
ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अमृतसर छावनी में तब्दील है. अमृतसर में 7 हजार जवानों को तैनात किया गया है. कट्टरपंथी संगठनों ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अमृतसर बंद का आह्वान किया है जिसके बाद सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है. 6 जून 1984 के दिन सिखों के धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर में सेना की कार्रवाई 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' चर्चा में रही.
बांग्लादेश के चटगांव स्थित बीएम कंटेनर डिपो में शनिवार रात तेज विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई. इस घटना में अबतक 49 लोगो के मारे जाने की पुष्टि की गई है. वहीं 300 से अधिक लोग इस घटना में घायल हुए हैं. यह आग इतनी भीषण थी कि इसपर काबू पाने के लिए सेना को घटनास्थल पर भेजा गया.
दिल्ली में गर्मी का सितम लगातार जारी है. दिल्ली एनसीआर में गर्मी और लू के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली के अधिकतर इलाके में पारा 45 डिग्री के पार ही रहा. वहीं दिल्ली के मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लालू प्रसाद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर लालू ने कहा कि बीजेपी सरकार के शासनकाल में देश गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही चरम पर है. लोगों के बीच भाईचारा और एकता समाप्त हो रहा है. ऐसे में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ हम लोगों को मिलकर लड़ना होगा.
पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी नेताओं की विवादित टिप्पणी पर सऊदी अरब, कतर, कुवैत, ईरान और पाकिस्तान ने नाराजगी जताई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि मैं अपने प्यारे पैगंबर के बारे में बीजेपी नेताओं की आहत करने वाली टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.
भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 4,518 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से 9 लोगों ने जान चली गई.
आजमगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. ABP न्यूज की खबर के मुताबिक सपा ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए धर्मेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. धर्मेंद्र यादव आज आजमगढ़ (Azamgarh) से अपना नामांकन करेंगे. धर्मेंद्र यादव अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चचेरे भाई हैं.