9 जून 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें... चुनाव आयोग ने गुरुवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 18 जुलाई को राष्ट्पति का चुनाव होगा. 21 जुलाई को नतीजे आएंगे. कश्मीर में आतंकियों की गोली का शिकार हुई शिक्षिका रजनी बाला के घर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे, वहीं राज्यसभा चुनाव को लेकर भी महाराष्ट्र से लेकर हरियाणा में हलचल तेज है. देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स आपको मिलेंगे Live ब्लॉग में
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गोल्डी बराड़ के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. उसके फिलहाल कनाडा में होने की खबरें हैं.
रत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, भारत की तरफ से ओपनिंग के लिए ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ उतरे हैं
जम्मू-कश्मीर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ram Nath Kovind ) जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे. उनके आगमन पर, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ( Manoj Sinha, Lt Governor of Jammu and Kashmir ) ने उनका स्वागत किया.
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कस्टडी बढ़ा दी गई है. ईडी को 13 जून तक सत्येंद्र जैन की हिरासत मिल गई है, देखें पूरी खबर
पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) की हत्या मामले 2 और संदिग्धों को बठिंडा से गिरफ्तार किया है. इनपर हमलावरों को हथियार सप्लाई करने का आरोप है. (देखें वीडियो)
झारखंड के गुमला में बीती रात दुष्कर्म के दो आरोपियों को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया. दोनों गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. पुलिस इस मामले में जरूरी कार्रवाई कर रही है.
चंडीगढ़ में कांग्रेस नेताओं ने पंजाब के सीएम भगवंत मान ( Punjab CM Bhagwant Mann ) के सरकारी आवास पर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस का कहना है कि सतर्कता विभाग द्वारा पंजाब के पूर्व वन मंत्री की गिरफ्तारी के मामले पर नेताओं की CM से बैठक तय थी. इसके बावजूद वे उनसे नहीं मिले.
औरंगाबाद में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ( CM Uddhav Thackeray ) ने कहा- मेरे पिता ने (औरंगाबाद का) नाम बदलकर संभाजी नगर करने का वादा किया था. डेढ़ साल पहले राज्य विधानमंडल द्वारा एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र को नाम बदलने के लिए भेजा गया था. हालांकि, अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. मैं न केवल औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर रखूंगा बल्कि उस शहर को बदल दूंगा जिससे छत्रपति संभाजी महाराज को इस पर गर्व होगा.
MIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ( AIMIM chief Asaduddin Owaisi ) का नाम कथित भड़काऊ टिप्पणी में सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस की IFSO शाखा ने FIR दर्ज की है. FIR में स्वामी यति नरसिम्हानंद ( Swami Yati Narasimhananda ) का नाम भी शामिल है.
चुनाव आयोग ( Election Commission of India ) गुरुवार दोपहर 3 बजे राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान करेगा.
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ( Delhi Health Minister Satyendar Jain ) की हिरासत बढ़ी. ईडी को 13 जून तक सत्येंद्र जैन की हिरासत मिली. जैन ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है.
दिल्ली के जामिया नगर इलाके में शाह मस्जिद, बाटला हाउस ( Shah Masjid, Batla House ) के पास आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. 20 से ज्यादा लोगों को बचाया गया, आग पर काबू पा लिया गया है. दिल्ली फायर ब्रिगेड ने दी जानकारी.
Sidhu Moose Wala murder case में पंजाब पुलिस ने बठिंडा से 2 लोगों-केशव और चेतन को हिरासत में लिया है. माना जा रहा है कि केशव ने सिद्धू मूसे वाला पर हमला करने वालों को हथियारों की सप्लाई की थी. हमले से पहले केशव एक दूसरे आरोपी संदीप उर्फ केकड़ा के साथ था जिसने रेकी की थी.
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हावड़ा जिले के बेलूर मठ में पूजा-अर्चना की.
स्वतंत्रता सेनाना बिरसा मुंडा ( Birsa Munda ) की क्या है कहानी? बिरसा मुंडा से अंग्रेज क्यों नाराज रहा करते थे? आइए जानते हैं महान शख्सियत बिरसा मुंडा के बारे में... (देखें वीडियो)
दिल्ली के खजूरी खास में एक मां ने ममता को तार-तार करते हुए 6 साल की मासूम बेटी को होमवर्क ना करने पर जून की तपती धूप में उसके हाथ-पैर बांधकर छत पर लेटा दिया, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. (देखें वीडियो)
इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना से कटिहार लौट रहे युवक के हाथों से मोबाइल गायब हो गया, पलक झपकते ही चोर ने झपटा मारा और मोबाइल उड़ा ले गया. आप भी देखिये लूट का ये वायरल वीडियो. (देखें वीडियो)
लखनऊ (Lucknow) में मां की हत्या (Mothers murder) करने के मामले में नया ऐंगल सामने आया है. आरोपी नाबालिग बेटे ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि एक शख्स मृतक महिला के घर आया-जाया करता था. अब पुलिस अब तीसरे शख्स की भूमिका को लेकर जांच में जुट गई है. (देखें पूरी खबर)
9 जून को क्या है देश दुनिया की खबरें? मोदी सरकार के बड़े फैसले जानें साथ ही देखें सिद्धू मूसेवाला मामले पर क्या है दिल्ली पुलिस का नया खुलासा... (देखें वीडियो)
9 जून को किसकी किस्मत में क्या लिखा है? जानें सभी राशियों का हाल, एक नजर में... (देखें वीडियो)
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 1765 नए कोरोना केस मिले वहीं महाराष्ट्र कि बात करें तो बुधवार को 2701 नए मामले सामने आए. मुंबई की बात करें तो यहां 26 जनवरी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस (देखें वीडियो)
महाराष्ट्र के वेस्ट बांद्रा में एक दो मंजिला इमारत गिरी. इमारत आधी रात को सवा 12 बजे गिरी. हादसे में मृत और घायल सभी लोग बिहार के मजदूर हैं. इमारत वेस्ट बांद्रा के शास्त्री नगर में गिरी. डीसीपी मुंबई पुलिस मंजूनाथ सिंगे ने दी जानकारी. Bandra Bhabha Hospital के AMO डॉ. पूर्वा ने बताया कि कुल 19 लोगों को भर्ती कराया गया. एक शख्स की यहां आने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी. 17 घायलों को छुट्टी दे दी गई और एक अभी भी भर्ती है.
COVID19: भारत में पिछले 24 घंटों में 7,240 नए मामले दर्ज किए गए; सक्रिय मामले बढ़कर 32,498 हुए.
असम में कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद चुनाव ( Karbi Anglong Autonomous Council election ) के दौरान पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में दो मतदान केंद्रों पर हिंसा भड़की. दुआर अमला परिषद निर्वाचन क्षेत्र की घटना. भीड़ ने दो मतदान केंद्रों की मतपेटियां तोड़ दीं. असम राज्य चुनाव आयुक्त आलोक कुमार ने कहा- इन दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान 10 जून को होगा और FIR भी दर्ज की जाएगी.
J&K में कुलगाम के गोपालपोरा ( Gopalpora in Kulgam ) के सरकारी हाई स्कूल का नाम दिवंगत शिक्षिका रजनी बाला ( Rajni Bala ) के नाम पर रखा जाएगा. रजनी बाला को आतंकियों ने गोली मार दी थी. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रजनी बाला के परिवार से मिले. उन्होंने कहा- मैं उनके परिवार के सदस्यों से मिला और उनकी सभी मांगों और चिंताओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा.
Delhi में द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली ( Noida Electronic City/Vaishali ) के बीच सेवाएं देरी से चल रही हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया- दूसरी सभी लाइनों पर सेवा सामान्य है.
Jammu and Kashmir के अरनिया सेक्टर में तड़के करीब सवा चार बजे एक चमकती रोशनी दिखी. इसके ड्रोन होने की आशंका जताई गई. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उस पर गोलियां चलाईं जिससे वह वापस लौट आया. BSF ने दी जानकारी.
उत्तराखंड में गंगा दशहरा ( Ganga Dussehra ) के अवसर पर हरिद्वार में गंगा नदी में डुबकी लगाते श्रद्धालु...
यूट्यूबर Roddur Roy को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लेकर आई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को अपशब्द कहने के आरोप में उन्हें 7 जून को गोवा से गिरफ्तार किया गया था.
महाराष्ट्र के वेस्ट बांद्रा पश्चिम में दो मंजिला मकान गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. शास्त्री नगर में हुए इस हादसे में 16 लोग मामूली रूप से घायल भी हुए.
दिल्ली पुलिस ने तफ्तीश के बाद ये माना है कि लॉरेंस बिश्नोई ही सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड है, वह इस हत्याकांड ( Sidhu Moose wala Murder ) में कैसे शामिल था, इस बारे में पुलिस ने ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है. स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने कहा- बाकी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.