9 मई 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. शाहीन बाग में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने का जोरदार विरोध किया जा रहा है. कांग्रेस औऱ आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान ने भी इसका विरोध किया है... ऐसे ही तमाम अपडेट्स देखिए फटाफट अंदाज में
मोहाली के सोहाना में इंटेलिजेंस ब्यूरो के दफ़्तर के बाहर एक धमाका हुआ है. पंजाब खुफिया कार्यालय सोहाना की तीसरी मंजिल पर विस्फोट की घटना हुई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड इमारत की तीसरी मंजिल पर फेंका गया. धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. धमाके के बाद आस- बिल्डिंग के शीशे टूट गए
श्रीलंका प्रदर्शनकारियों ने महिंदा राजपक्षे के पैतृक घर में आग लगा दी. इससे पहले देश के एक सांसद और एक पूर्व मंत्री के घरों में आग (Fire) लगा दी गई. पूर्व मंत्री जॉनसन फर्नांडो के माउंट लाविनिया स्थित आवास और सांसद सनथ निशांत के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया और आग लगा दी.
महाराष्ट्र के पश्चिम बांद्रा के बैंडस्टैंड रोड पर स्थित जीवेश बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर आग लगने की खबर आ रही है. दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को चंदौली के मनराजपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस दबिश के दौरान जान गंवा देने वाली युवती के परिवार वालों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सपा प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशासन और सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि वह बच्ची को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे. उन्हें सरकारी जांच पर भरोसा नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में जांच की हो, तभी पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा.
राजद्रोह कानून का मालमा कई दिनों से सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. आज हमने सुप्रीम कोर्ट को साफ-साफ बताया कि प्रधानमंत्री के आदेश पर ये फैसला लिया गया है कि राजद्रोह कानून पर हम पुनर्विचार और पुन: जांच करेंगे.
यूपी में पिछले 48 घंटे में 305 नए केस की सामने आए हैं, जिसमें गौतमबुद्ध नगर में 124, गाजियाबाद में 41, लखनऊ में 23, आगरा में 20 नए केस शामिल हैं. टीम-9 की बैठक में सीएम योगी ने ज्यादा केस वाले जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाना अनिवार्य कर दिया है. जिसका प्रभावी पालन कराया जाएगा.
भारत पहुंचे 800 पाकिस्तानी हिंदू परिवारों को नागरिकता पाने में मायूसी हाथ लगी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में 2021 में नागरिकता के लिए भारत आए परिवार वापस पड़ोसी देश लौट गए. देखें वीडियो
मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव लेफ्ट फोरआर्म मसल इंजरी के चलते टूर्नामेंट के बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव चोटिल हुए थे.
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर अब वहां से वापस लौट गया है. भारी हंगामे के बीच MCD की तरफ से वहां सिर्फ खानापूर्ति की गई. भारी हंगामे के बीच MCD की तरफ से वहां सिर्फ खानापूर्ति की गई. MCD कर्मचारियों ने वहां सिर्फ एक बिल्डिंग के बाहर लगी लोहे की रॉड्स को हटवाया, जो वहां रेनोवेशन के काम के लिए लगी थी.
शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में आज भारी विरोध के बीच अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू हो गई है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान मौके पर तैनात हैं. विरोध कर रही महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर मौके से हटाया
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में सोमवार को बुलडोजर पहुंचने के बाद लोग खुद अतिक्रमण को हटाने में लगे हुए हैं. ओखला से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने बताया कि जहां-जहां पर अवैध अतिक्रमण था, लोगों ने खुद हटा लिया है. उन्होंने कहा कि यहां पर कोई अतिक्रमण नहीं है और जहां पर हैं मैं खुद हटवाऊंगा.
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार को बुलडोजर के पहुंचते ही भारी बवाल मच गया. कुछ स्थानीय नेता और लोग MCD के बुलडोजर के आगे बैठ गए और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. इस कार्रवाई के खिलाफ जुटे प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. लोगों ने कहा कि बुलडोजर नहीं चलने देंगे क्योंकि सिर्फ मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने महिलाओं समेत विरोध कर रहे कई लोगों को हिरासत में ले लिया.
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने का मामला लगातार गरमाया हुआ है. फोर्स की कमी के चलते इस काम पर MCD ने ब्रेक लगा दिया था, लेकिन अब जानकारी है कि दिल्ली पुलिस पर्याप्त फोर्स देने के लिए तैयार है.
आज डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है और ये 21 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ खुला है. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 77.13 रुपये प्रति डॉलर पर खुला है और शुक्रवार को ये 76.92 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. आज रुपये में देखी गई ये अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है और रुपया अपने ऑल टाइम लो लेवल पर आ गया है.
चक्रवाती तूफान 'असानी' को देखते हुए पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक मंगलवार यानी 10 मई को ‘असानी’ के उत्तर आंध्र-ओडिशा तटों से पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचने के बाद उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने की आशंका है.
जहांगीरपुरी हिंसा मामले की सुनवाई कर रही दिल्ली की रोहिणी अदालत ने दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने पुलिस से सवाल किया है कि बिना इजाज़त इलाके में जुलूस कैसे निकला? कोर्ट ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से कहा है कि इस मामले में वो जांच करें और दोषी पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय करें.
राजधानी दिल्ली में रोजाना 1 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में अब कोरोना के 1422 नए मामले आए हैं. संक्रमण दर की बात करें तो दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 5.34% तक पहुंच चुकी है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 5939 एक्टिव मामले हैं
भारत में अब सभी धर्मों से जुड़ी महिलाएं पहले की तुलना में कम बच्चों को जन्म दे रही हैं. देश में फर्टिलिटी रेट लगातार कम हो रहा है. आंकड़े देखने पर यह भी पता चलता था कि जिस समुदाय के लोग पहले ज्यादा बच्चे पैदा किया करते थे उनकी फर्टिलिटी रेट में गिरावट भी ज्यादा तेजी से आई है। मुस्लिम समुदाय में सबसे ज्यादा 9.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
हिमाचल की भाजपा सरकार ने रविवार को सभी अंतर्राज्यीय सीमाएं सील कर दी हैं. इसके साथ पुलिस विभाग को चेकिंग करने के आदेश दिए हैं. डीजीपी की ओर से कहा गया है कि राज्य में आने वाले प्रत्येक वाहन की सघन जांच की जाए. ये कवायद रविवार को विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी फ्लैग लटके मिलने के बाद की जा रही है.
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में आज अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा. पुलिस सुरक्षा नहीं मिलने के चलते MCD ने फिर अतिक्रमण हटाने के अपने प्लान पर रोक लगा ली है.