11 अप्रैल 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. जेएनयू में एक बार फिर से लेफ्ट और एबीवीपी के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हो गई है. इसके अलावा रामनवमी के दौरान शोभायात्रा को लेकर देश के कई हिस्सों में हंगामा हुआ है. इस हिंसा में एक शख्स की मौत भी हो गई है.इन सबसे अलग रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मोदी-बाइडेन की वार्ता पर भी सभी की निगाहे लगी हुई है. इसी तरह मनोरंजन, खेल, आदि विषयों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट जानने को मिलेंगे.
झारखंड के देवघर में त्रिकुट रोपवे की ट्रालियों में फंसे लोगों का रेस्क्यू अभियान अभी भी चल रहा है. जानकारी के मुताबित अब तक 40 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. हादसे के 24 घंटे बाद अभी भी 8 लोग फंसे हैं.
जेएनयू में एबीवीपी और लेफ्ट विंग के बीच रविवार को हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने लेफ्ट के अज्ञात छात्रों पर केस दर्ज कर लिया है.
गाजियाबाद (Ghaziabad) में इंदिरापुरम के कनावनी गांव (Kanawani village) में बड़ा हादसा हो गाय. झुग्गियों में लगी भीषण आग ने पास में बनी गौशाला को भी चपेट में ले लिया. जिसमें करीब 100 गायों की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी की सरकार पर आरोप लगाया. सपा ने कहा कि बीजेपी सरकार में दमकल का दम निकल चुका है, बुलडोजर के प्रचार प्रसार में फंसी सरकार अगर एंबुलेंस और दमकल सुविधाओं पर ध्यान दे तो जनहानि होने से बच जाएगी.
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने प्रधानमंत्री चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. इमरान की पार्टी के सभी सांसदों ने नेशनल असेंबली से इस्तीफा भी दे दिया है. सांसदों के साथ ही डिप्टी स्पीकर ने भी इस्तीफा दिया.
मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के बाद दंगाईयों के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई है. छोटी मोहन टाकीज क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मकानों को तोड़ा जा रहा है.
पाकिस्तान में नए PM का चुनाव आज ही पूरा हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद नए पीएम शहबाज शरीफ का शपथ ग्रहण आज ही रात 8 बजे होगा. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी नए पीएम को शपथ दिलाएंगे.
पंजाब कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह राजा ने सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात की. राजा के साथ सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा और कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु भी मौजूद रहे. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी गायब दिखे.
झारखंड के देवघर में हुए रोप-वे हादसे के बाद आज फिर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. हालांकि, तारों के जाल के कारण NDRF और सेना के कमांडो 6 घंटे की मशक्कत के बाद भी रेस्क्यू नहीं कर पाए हैं. रविवार की शाम करीब 4 बजे से 48 लोग ट्रॉली में फंसे हुए हैं.
गाजियाबाद (Ghaziabad) में पिछले 24 घंटे के भीतर दो स्कूलों के 5 बच्चों में कोरोना का संक्रमण मिला है। पहले इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल (St Francis School Indirapuram) में 2 स्टूडेंट कोविड पॉजिटिव पाए गए। इनमें एक बच्ची ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रहने वाली है। वहीं, वैशाली स्थित केआर मंगलम स्कूल (KR mangalam School Vaishali) के 3 बच्चों में कोरोना का मामला पाया गया है। इन दोनों स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है।
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की प्रक्रिया जल्दी शुरू होने जा रही है. यह ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को किया है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी की तरफ से किए गए वादों को पूरा करने का प्रयास करेंगे.
पाकिस्तान की सियासी जंग लंदन तक जा पहुंची है. रविवार को पीएमएल-एन के सपोर्टर्स शाहबाज की जीत का जश्न नवाज शरीफ के लंदन स्थित घर के बाहर मना रहे थे. तभी इमरान समर्थक आए और दोनों पक्षों में झड़प हो गई.
रामनवमी पर देश के कई राज्यों में हिंसक झड़प की खबर सामने आ रही है. गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और बंगाल में शोभायात्रा के दौरान भारी हंगामा हुआ है. बंगाल के हावड़ा में शोभायात्रा में पथराव किया गया. वहीं गुजरात के साबरकांठा में भी दो गुटों के बीच मारपीट के बाद हिम्मतनगर में धारा 144 लागू की गई है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज यानी सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन वर्चुअल बैठक करने वाले हैं. खबर है कि ये बैठक आज शाम 7:30 से 8 बजे के बीच होगी. व्हाइट हाउस के मुताबिक, मोदी के साथ मुलाकात के दौरान बाइडेन रूस-यूक्रेन युद्ध का मुद्दा भी उठाएंगे.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में शनिवार को इमरान खान के अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ खुश हैं. यह जानकारी लंदन में पीएमएल-एन के सूचना सचिव शहरयार बेग की ओर से दी गई है. रविवार को लंदन में नवाज शरीफ और इमरान खान के समर्थक आपस में भिड़ गए. इमरान के समर्थक नवाज शरीफ के घर के बाहर प्रदर्शन के लिए जुटे थे, इसी दौरान दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच झड़प हो गई.
उत्तराखंड में कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष करण महेरा को बनाया गया है जबकि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को बनाया गया है. पुष्कर सिंह धामी को हराने वाले भुवन कापड़ी को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा यह घोषणा कर दी गई है.
पीएम नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को यूएसए के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. दोनों नेता दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे. इसी के साथ दोनों के बीच दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और आपसी हित के ग्लोबल मुद्दों पर हाल के घटनाक्रमों पर बातचीत होगी. विदेश मंत्रालय ने ये जानकारी दी है.
सीताराम येचुरी को लगातार तीसरी बार सीपीआई (एम) का महासचिव चुन लिया गया है. येचुरी ने लगातार तीसरी बार पार्टी की कमान संभाल ली हैय 69 साल के येचुरी 2015 से महासचिव के पद पर हैं. उनसे पहले प्रकाश करात ने 2005 से 2015 तक महासचिव पद की जिम्मेदारी संभाली थी.
पाकिस्तान की सेना ने अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान खान द्वारा जनरल बाजवा को बर्खास्त करने के आदेश की रिपोर्ट को खारिज कर दिया.
इमरान खान की पीटीआई की ओर से शाह महमूद कुरैशी पीएम उम्मीदवार चुने गए हैं विपक्षी पार्टियों की तरफ से शहबाज शरीफ को पीएम कैंडिडेट बनाया गया है. रविवार शाम चार बजे नामांकन और कल दिन में दो बजे वोटिंग होगी.
रविवार सुबह मेरठ जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक बागपत जनपद निवासी बताए गए हैं.
नोएडा सेक्टर 93A के सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने का काम थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. इसका समय दोपहर 2:30 बजे रखा गया है. इस ट्रायल से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इमरान खान की सरकार गिरने के बाद विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा कि हम पुराना पाकिस्तान में आपका स्वागत करते हैं. दरअसल, इमरान खान 2018 में नए पाकिस्तान के नारे से सत्ता में आए थे.
श्रीनगर में CRPF के जवानों पर हाल में हुए हमले में शामिल 2 आतंकवादी शहर में रविवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी
राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने रामनवमी के मौके पर मुंबई में शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाया. हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस शिवसेना भवन पहुंची और इसे बंद करवा दिया.
पीपीपी चीफ बिलावल भुट्टो को नई सरकार में अगला विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने की खबर है. शनिवार देर रात संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में एक अविश्वास प्रस्ताव के जरिये इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया.
राजस्थान के भरतपुर में रामनवमी के त्यौहार पुलिस और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के बीच विवाद खड़ा हो गया. दरअसल शहर में एक धार्मिक स्थल के पास दुकानों पर बज रही रामध्वनि और भजनों को पुलिस द्वारा बंद करा दिया गया, जिसके बाद हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने विवाद शुरू कर दिया.