10 मई 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. दिल्ली में शाहीन बाग के बाद अब मंगोलपुरी और न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी में बुलडोजर एक्शन में हैं...इसी दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है...दूसरी तरफ चक्रवाती तूफान असानी की वजह से ओडिशा और बंगाल में तेज बारिश हो रही है जबकि बिहार और पूर्वी यूपी में भी झमाझम बारिश के आसार हैं. . ... ऐसे ही तमाम अपडेट्स देखिए फटाफट अंदाज में
ल्ली में मंगलवार को कोरोना के एक हजार 118 नए केस सामने आए. जबकि एक मरीज ने दम तोड़ दिया. इसके बाद एक्टिव मरीजों (Active case) की संख्या 5 हजार 471 जा पहुंची है. वहीं 1 हजार 15 लोग ने कोरोना का मात दी है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) दर 4.38 प्रतिशत जा पहुंची है.
IGP कश्मीर ने कहा- 2 लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मारे गए, तीसरा नजदीक ही हो सकता है. तलाशी अभियान जारी है. यह मुठभेड़ 2 पहलुओं पर है - पहला, यह वही ग्रुप है जो वटनाड मुठभेड़ से बच निकल गया था. इसमें हमने 1 सैनिक खो दिया था. दूसरा, ये कि मुठभेड़, NHW के बहुत करीब है.
विशाखापट्टनम साइक्लोन वार्निंग सेंटर की डायरेक्टर ( Visakhapatnam cyclone warning centre director ) सुनंदा ने कहा- आने वाले घंटों में, यह उत्तर पश्चिम दिशा की ओर लगभग आंध्र प्रदेश तट के पास बढ़ेगा. बुधवार सुबह यह अपनी दिशा बदलेगा और उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ेगा और काकीनाडा तट-पूर्वी गोदावरी तट को छुएगा. फिर विशाखापत्तनम तट के बराबर में उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ेगा.
MNS चीफ राज ठाकरे ( MNS chief Raj Thackeray ) ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ( Maharashtra CM Uddhav Thackeray ) को पत्र लिखा. उन्होंने लिखा- राजनीति में कोई भी हमेशा के लिए सत्ता में नहीं रहता है. सत्ता आती है और सत्ता जाती है. आपके साथ भी, यह हमेशा के लिए नहीं रहेगी..."
पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ( Governor Jagdeep Dhankhar ) ने कोलकाता के राजभवन में चुनाव बाद हिंसा पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के साथ विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, राज्य बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार, सांसद सौमित्र खान, सचिव अग्निमित्र पॉल और प्रियंका टिबरेवाल से मुलाकात की.
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के दोरू इलाके में केरीरी में मुठभेड़. पुलिस और सेना (19RR) का संयुक्त ऑपरेशन जारी.
पोलैंड में विक्ट्री डे परेड के आयोजन के मौके पर रूसी राजदूत सर्गेई एंड्रीव पर हमला हुआ. नारेबाजी के बीच प्रदर्शनाकिरयों में से किसी ने सर्गेई के मुंह पर लाल पेंट फेंक दिया. (देखें पूरी खबर)
बढ़ती महंगाई ने जनता का जीना मुहाल कर दिया है. महंगाई की वजह से सुबह की नाश्ते की थाली से लेकर दोपहर और रात के भोजन की थाली का जायका बिगड़ता जा रहा है. देश में कितनी बढ़ी है महंगाई? (देखें पूरी खबर)
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम गुजरात के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाती हुई नजर आई. टीम के कुछ प्लेयर्स एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए. (देखें पूरी खबर)
आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) मंगलवार को लखीमपुर कोर्ट में पेशी पर जाते हुए फुल टशन में दिखाई दिये. वे पुलिस कस्टडी में भी मीडिया के कैमरों को देखते ही मूंछों पर ताव देते नजर आये. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (देखें पूरी खबर)
मंगलवार शाम Top 10 News में देखिए आजम खान (Azam Khan) को हाईकोर्ट (High Court) से मिलेगी बड़ी राहत, गावस्कर ने बताया आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कौन सी टीम प्लेऑफ में सबसे पहले पहुंचेगी. (देखें पूरी खबर)
दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 18 मद्रास रेजिमेंट के कैप्टन आशुतोष कुमार ( Captain Ashutosh Kumar of 18 Madras Regiment ) के माता-पिता ने उनका शौर्य चक्र (मरणोपरांत) प्रदान दिया.
महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में मुंबई के कुर्ला के नेहरू नगर में 24 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. 40 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी मृतक का पड़ोसी है और उसका उससे पुराना विवाद था.
महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में लाउडस्पीकर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उल्लंघन के मामले में मुंबई की एक मस्जिद के खिलाफ तीसरा मामला दर्ज किया गया है. तीसरा मामला पार्कसाइट पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. इससे पहले बांद्रा और सांताक्रूज में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे.
सपा के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) को इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने लंबे समय बाद जमानत दे दी. लेकिन फिर भी आजम खान जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. क्योंकि एक और मामले में सपा नेता को अभी तक बेल नहीं मिली है.
राहुल द्रविड़ ने बीजेपी के मंच पर नजर आने पर कहा कि मीडिया के एक वर्ग कहा जा रहा है कि मैं 12-15 मई तक हिमाचल प्रदेश में एक बैठक में हिस्सा लूंगाय मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि उक्त रिपोर्ट ग़लत है.
ताजमहल के 22 कमरों को खुलवाने के मामले में याचिका दायर होने के बाद मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होनी थी. लेकिन वकीलों की हड़ताल की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी. अगली सुनवाई अब गुरुवार को होने की संभावना है.
मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. वे पिछले छह महीने से किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे. बता दें कि पंडित शिव कुमार शर्मा का सिनेमा जगत में भी अहम योगदान रहा. बॉलीवुड में 'शिव-हरी' नाम से मशहूर शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया की जोड़ी ने कई सुपरहिट गानों में संगीत दिया था। इसमें से सबसे प्रसिद्ध गाना फिल्म 'चांदनी' का 'मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां' रहा, जो दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Union Home Minister Amit Shah ) ने गुवाहाटी में कहा- असम में AFSPA के तहत आने वाले इलाके अब कम हो चुके हैं. हम यह पक्का करेंगे कि राज्य के सभी इलाकों से AFSPA हटा दिया जाए.
झारखंड के रांची में आईएएस पूजा सिंघल ( IAS Pooja Singhal ) और उनके पति अभिषेक झा ( Abhishek Jha ) रेड और तलाशी के संबंध में पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय, रांची जोन पहुंचे. सीए सुमन कुमार के आवास से नकद बरामदगी के मामले में होगी पूछताछ.
यूपी सरकार ( UP govt ) मुंबई ( Mumbai ) में रहने वाले यूपी निवासियों के लिए वहां अपना कार्यालय खोलेगी. यूपी सरकार का कार्यालय प्रवासियों की नौकरी, रुचियों और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखेगा.
Punjab Blast: सिख फॉर जस्टिस की तरफ से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को धमकी दी गई है. इसमें कहा गया है कि मोहाल में इंटेलिजेंस दफ्तर पर हुए हमले से सीखें, यह शिमला में भी हो सकता है.
मंगोलपुरी से आप विधायक मुकेश अहलावत ने कहा है कि जब लोगों ने खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लिया तो फिर MCD ये कार्रवाई क्यों कर रही है? दूसरी तरफ डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि अभी यहां पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और यहां MLA मुकेश अहलावत भी आए थे, जिन्हें समझाया गया है और हमने उन्हें कुछ समय के लिए डिटेन किया है ताकि कार्रवाई में किसी तरह की कोई बाधा नहीं हो।
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद और ताज महल के 22 रहस्यमयी दरवाजे को खोलने की मांग वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. 8 अप्रैल को वाराणसी की अदालत ने ASI से ज्ञानवापी परिसर की खुदाई का आदेश दिया था जिसपर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. मुस्लिम पक्षकारों की उसी याचिका पर आज फिर सुनवाई होनी है. दूसरी तरफ ताजमहल वाली याचिका में मांग की गई है कि ताजमहल के बंद कमरों की वीडियोग्राफी कराई जाए.इसके साथ ही कमेटी बनाकर बंद कमरों में देवी-देवताओं से जुड़े साक्ष्य तलाशे जाएं.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोरोना की लहर कम होते ही देश में डिजिटल जनसंख्या गणना शुरू होगी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि साल 2024 से पहले ही डिजिटल सेंसस का काम पूरा कर लिया जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग कमीशन (NHRC) का डाटा पेश किया जिसमें बताया गया है कि भारत में हर रोज पुलिस हिरासत में 6 लोगों की मौत होती है. हिरासत में मौत के मामले में यूपी सबसे आगे है जहां 448 लोगों की न्यायिक हिरासत में मौत हुई है.
शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में SDMC ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान और उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद देर शाम विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अमानतुल्लाह पर एमसीडी अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई में अवरोध पैदा करने का आरोप है.
समुद्री चक्रवात असानी कमजोर पड़ रहा है. माना जा रहा है कि रास्ता बदलने की वजह से यह आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से नहीं टकराएगा. हालांकि, तूफान के असर से ओडिशा और बंगाल में तेज बारिश हुई है. तूफान के बीच ओडिशा के 11 मछुआरे समुद्र में फंस गए थे। करीब आठ घंटे में इन्हें रेस्क्यू किया गया.
ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट पर 10 मई को चक्रवाती तूफान ‘असानी’ पहुंचेगा. इसकी वजह से ओडिशा, आसाम, पश्चिम बंगाल और बिहार तक बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. पूर्वांचल में भी बारिश और मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है.