11 मई 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक फिर तनाव बढ़ गया है. दरअसल यहां पर मंगलवार की रात एक 22 साल के युवक की कथित तौर पर दूसरे समुदाय के लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी..इसी के बाद तनाव फैला..उधर मौसम विभाग ने कहा है कि 13 मई के बाद पूरे उत्तर भारत को लू से राहत मिलेगी. . . ... ऐसे ही तमाम अपडेट्स देखिए फटाफट अंदाज में
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि वह एक सप्ताह के भीतर ही नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति कर देंगे और नया मंत्रिमंडल बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता देश में नई सरकार बनाने में लगे हुए हैं.
यूपी में DGP मुकुल गोयल को हटाया गया. शासकीय कामों में अवहेलना के चलते पद से हटाया गया. योगी सरकार ने उन्हें डिमोट करके DG सिविल डिफेंस बनाया.
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा पुलिस ( Pulwama police ) ने 50RR, 02 Para और 183BN CRPF के साथ वकार बशीर भट और उसके सहयोगी आतंकवादी को गिरफ्तार किया. दोनों लश्कर के पाकिस्तानी हैंडलर से जुड़े थे. पुलिस ने बताया कि एक पिस्तौल, एक मैगजीन सहित कई आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया.
सरकार ने विदेश यात्रा करने वाले व्यक्तियों के लिए COVID19 वैक्सीन की दूसरी खुराक ( second dose ) और बूस्टर डोज ( booster dose ) के बीच के अंतर को दूसरी खुराक के बाद कम से कम 90 दिनों तक कम करने का फैसला लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी.
42 साल से ज्यादा वक्त तक सिख लाइट इन्फैंट्री अधिकारी रहे पूर्व सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ( former Army Chief Gen Manoj Mukund Naravane ) ने रिटायरमेंट के बाद दिल्ली के बाहर अपनी पहली यात्रा में अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका.
महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ( Maharashtra Minister Aaditya Thackeray ) ने कहा- हमने वोट पाने के लिए अपने स्कूलों और शिक्षा प्रणाली का प्रचार नहीं किया. पिछले 10 सालों में बीएमसी स्कूलों में क्वॉलिटी बढ़ी है और बच्चे भी बढ़े हैं. एक्स्ट्रा करिकुलर ऐक्टिविटी से लेकर डिजिटाइजेशन तक, हमने अच्छी बढ़ोतरी देखी है.
'चारधाम' यात्रा की तैयारी के लिए, एनडीएमए के एक सदस्य राजेंद्र सिंह ने मुख्य सचिव और डीजीपी उत्तराखंड के साथ बातचीत की और चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के प्रशासन और डीएम के साथ चार-धाम की आपदा प्रबंधन तैयारियों और स्थिति रिपोर्ट की समीक्षा की. एनडीएमए अधिकारियों ने जानकारी दी.
IAS अधिकारी पूजा सिंघल ( IAS officer Pooja Singhal ) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. पूजा सिंघल जांच के सिलसिले में लगातार दूसरे दिन ईडी के सामने पेश हुई थीं. झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल पर खूंटी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की रकम के कथित गबन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों के आरोप हैं.
केरल के त्रिशूर में वडक्कुमनाथन मंदिर में त्रिशूर ( Vadakkumnathan temple in Thrissu ) पूरम उत्सव ( Pooram festival ) समारोह मनाया जा रहा है.
उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में एक विकलांग महिला भक्त को उत्तराखंड पुलिस के एक जवान ( Uttarakhand Police jawan ) ने गोद में उठा लिया और मंदिर तक ले गया.
असम में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ( TMC National General Secretary Abhishek Banerjee in Assam ) ने कहा- कोई कहता है कि हिंदू खतरे में हैं तो कोई कहता है कि मुसलमान खतरे में हैं लेकिन मैं कहता हूं, धर्म का चश्मा उतारो, आप देखेंगे कि भारत खतरे में है.
वरिष्ठ आईएमडी वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा- आज पश्चिम राजस्थान और विदर्भ में लगभग 7-8 स्टेशनों पर 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है. लू चल रही है और यह अगले 3-4 दिनों तक जारी रहेगी. पश्चिम मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक लू की स्थिति बन सकती है.
लोधी कॉलोनी में अतिक्रमण विरोधी अभियान पर SDMC के अध्यक्ष राजपाल ने कहा- हमने पूरी योजना बनाई है, हमारा उद्देश्य अतिक्रमण की वजह से अवरुद्ध सड़कों को जनता के लिए समर्पित करना है. ये ऐसे रास्ते हैं जहां स्कूल बसें, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहन नहीं पहुंच सकते.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) ने कहा- उदयपुर में 'नव चिंतन शिविर' में पार्टी के 400 से अधिक नेता शामिल होंगे. इस साल कुछ राज्यों में चुनाव होंगे, और लोकसभा चुनाव 2024 में होंगे. अगर कोई पार्टी है जो राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए और बीजेपी को हरा सकती है, तो वह कांग्रेस ही कर सकती है.
दिल्ली में पीएम के साथ बैठक पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ( Himachal Pradesh CM Jairam Thakur ) ने कहा- मैंने पीएम मोदी को उनकी सरकार के 8 साल पूरे होने पर 31 मई को राज्य में आमंत्रित किया है. पीएम ने कहा कि वह इस पर विचार करेंगे और मुझे बताएंगे... उद्घाटन और शिलान्यास के लिए कई परियोजनाएं भी हैं.
कर्नाटक में सीनियर IPS अधिकारी पी रवींद्रनाथ ( Senior IPS officer P Ravindranath ) ने 10 मई को सर्विस से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस्तीफे में लिखा- बेवजह मुझे परेशान करने के लिए मेरा ट्रांसफर किया गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि मैंने फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) को कोरोना हो गया है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ट्वीट के मुताबिक उन्हें मामूली लक्षण हैं और वे विशेषज्ञों की सलाह पर आइसोलेट हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए बेहतर यह रहा कि उनका वैक्सीनेशन हो चुका है और टेस्टिंग व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं तक बेहतर पहुंच है
महाराष्ट्र गृह विभाग ( Maharashtra Home Department ) के सूत्रों से मिली जानकारी- हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किए गए 4 खालिस्तानी आतंकियों ( Khalistani terrorists ) को महाराष्ट्र ATS हिरासत में लेगी. इनके खिलाफ महाराष्ट्र में भी कुछ पुराने मामले दर्ज हैं.
आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. ईडी (ED) की टीम जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) पहुंची है, जिसके स्थाई कुलाधिपति समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक आजम खान हैं. सपा विधायक के खिलाफ ईडी ने आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच शुरू की है. जांच के लिए ईडी के जॉइंट डारेक्टर अमित मिश्रा अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक बार फिर नोएडा की सीईओ और आईएएस अधिकारी रितु माहेश्वरी को बड़ी राहत दी है. उनके खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट पर शुक्रवार यानी 13 मई तक के लिए अंतरिम आदेश को बढ़ा दिया है.
आंध्र प्रदेश में 'असानी' तूफान को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इस बीच, प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह से ही बारिश हो रही है. IMD के अनुसार, गंभीर चक्रवात असानी बुधवार को पहले के मुकाबले थोड़ा कमजोर पड़ा और यह यह उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए राजद्रोह कानून (Sediton Law) के इस्तेमाल पर फिलहाल रोक लगा दी है. देश की सबसे बड़ी अदालत ने इसके साथ ही इस कानून पर पुनर्विचार होने तक इसके तहत कोई नया केस भी दर्ज नहीं करने को भी कहा है. टॉप कोर्ट ने ये भी कहा फिलहाल राजद्रोह में बंद लोग जमानत के लिए कोर्ट जा सकते हैं. अब मामले पर अगली सुनवाई जुलाई के तीसरे हफ्ते में फिर होगी
श्रीलंका में रक्षा मंत्रालय ने थल सेना, वायुसेना और नौसेना कर्मियों को सार्वजनिक संपत्ति को लूटने या आम लोगों को चोट पहुंचाने वाले किसी भी दंगाई को गोली मारने का आदेश दिया है. इस बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने मंगलवार को लोगों से साथी नागरिकों के खिलाफ “हिंसा और बदले की कार्रवाई” बंद करने का आग्रह किया
पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री पंडित सुखराम का निधन हो गया है. यह जानकारी उनके पोते ने दी. सुखराम 94 साल के थे और सोमवार को दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें दिल्ली के एम्स में वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. बीते शनिवार उनको तबीयत बिगड़ने के चलते हेलीकॉप्टर के जरिए दिल्ली एम्स लाया गया था.
मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है. विभाग का दावा है कि 13 मई के बाद राजस्थान को छोड़कर देश में कहीं भी लू नहीं चलेगी. 11 से 13 मई तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और आधे मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ेगी, लेकिन 14 मई से 24 मई तक तापमान लगातार गिरेगा. इस बार मानसून भी 8-9 दिन के बजाय 12-13 दिन पहले ही अंडमान पहुंच जाएगा और फिर केरल में प्रवेश करेगा.
राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक फिर तनाव बढ़ गया है. दरअसल यहां पर मंगलवार की रात एक 22 साल के युवक की कथित तौर पर दूसरे समुदाय के लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक यह विवाद पैसों को लेकर शुरू हुआ और युवक की हत्या कर दी गई, वहीं घटना के बाद लोगों में रोष फैल गई. अब इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी (BJP), विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच ने आज भीलवाड़ा में बंद बुलाया है. वहीं प्रशासन ने माहौल को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है. इंटरनेट सेवा कल सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी