Latest Hindi News - Gyanvapi Masjid News: ज्ञानवापी मस्जिद का दोबारा सर्वे होगा, कोर्ट कमिश्नर बने रहेंगे 

Updated : Aug 07, 2022 12:42 IST

12 मई 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. आगरा (Agra News) में ताजमहल के 22 कमरों को खोले जाने की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High court) की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि आज आप ताजमहल के कमरे देखने की मांग कर रहे हैं कल को आप कहेंगे कि हमें जज के चेंबर में जाना है. ऐसे ही तमाम अपडेट्स देखिए फटाफट अंदाज में 

May 12, 2022 20:45 IST

जब PM Modi ने मोर को खिलाने के लिए रोकी थी जरूरी मीटिंग, अमित शाह ने सुनाया किस्सा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी की राजनीतिक यात्रा पर लिखी गई पुस्तक ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ के विमोचन में एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कितने संवेदनशील सख्स है. (देखें पूरी खबर)
 

May 12, 2022 20:45 IST

Bulldozer in delhi : बुलडोजर ने गिराई 3 मंजिला बिल्डिंग, रोकने पहुंचे AAP विधायक अमानतुल्ला हिरासत म

दिल्ली के मदनपुर खादर में चला बुलडोजर. बुलडोजर रोकने पहुंचे अमानतुल्लाह खान को हिरासत में लिया गया. इस दौरान इससे गुस्साए लोगों ने MCD की टीम पर पथराव कर दिया, इसमें कई कर्मचारी और पुलिस वाले चोटिल हुए हैं. (देखें पूरी खबर)
 

May 12, 2022 20:44 IST

PM Modi के Nepal दौरे पर 'ड्रैगन' की नजरें, China को लगने वाला है झटका!

नेपाल सरकार अपने देश के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के लिए चीनी कंपनियों की जगह भारतीय कंपनियों के संपर्क में हैं. इस संबंध में नेपाल पीएम और मोदी के बीच बातचीत भी होनी है. यही वजह है कि पीएम के इस दौरे पर चीन की नजरें हैं. (देखें पूरी खबर)
 

May 12, 2022 20:44 IST

Sri Krishna Janmabhoomi Case: इलाहाबाद HC ने कहा- सभी अर्जियों का निपटारा 4 महीने में करे मथुरा कोर्

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद (Shri Krishna Janmbhoomi Dispute) मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में गुरुवार को सुनवाई हुई. इलाहाबाद HC ने मथुरा कोर्ट को दिया निर्दश, सभी आर्जियों का चार महीने में करें निपटारा (देखें पूरी खबर)
 

May 12, 2022 20:43 IST

Gyanvapi Controversy: कब से शुरू हुआ ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद? क्यों कहते हैं इसे 'दूसरी अयोध्या'!

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे ( Gyanvapi Mosque Survey ) को लेकर घमासान क्यों मचा है? कई लोग इसे दूसरी अयोध्या क्यों कहते हैं? ज्ञानवापी से जुड़े इन्हीं सवालों के जवाब हम आज तलाशेंगे एडिटरजी स्पेशल के इस खास एपिसोड में... (देखें पूरी खबर)
 

May 12, 2022 19:55 IST

Uttar Pradesh: सीनियर IPS अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान बने कार्यवाहक DGP

उत्तर प्रदेश सरकार ने सीनियर आईपीएस अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान को राज्य का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में इसकी जानकारी दी गई है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरुवार को जारी एक आदेश में बताया कि साल 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी चौहान को पद पर स्थायी नियुक्ति होने तक प्रदेश के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

May 12, 2022 19:44 IST

PM नरेंद्र मोदी ने कहा- हमारा वैक्सीनेशन प्रोग्राम दुनिया में सबसे बड़ा है.

PM नरेंद्र मोदी ने कहा- हमारा वैक्सीनेशन प्रोग्राम दुनिया में सबसे बड़ा है. हमने लगभग 90% विदेशी आबादी और 5 करोड़ से ज्यादा बच्चों का पूरा वैक्सीनेशन किया है. भारत WHO द्वारा स्वीकृत चार टीकों का निर्माण करता है और इस वर्ष 5 बिलियन खुराक के प्रोडक्शन की क्षमता रखता है.

May 12, 2022 19:42 IST

दूसरे वैश्विक कोविड शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए शामिल

दूसरे वैश्विक कोविड शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने कहा- हमने अपने सालाना स्वास्थ्य बजट के लिए अब तक का सबसे ज्यादा आवंटन किया है. हमारा वैक्सीनेशन प्रोग्राम दुनिया में सबसे बड़ा है.

May 12, 2022 19:04 IST

असम के दीमा हसाओ में भूस्खलन की वजह से ट्रेन सेवा प्रभावित

असम के दीमा हसाओ में भूस्खलन की वजह से ट्रेन सेवा प्रभावित. न्यू हाफलोंग रेलवे स्टेशन ( New Haflong Railway Station ) के स्टेशन मास्टर बाबूलाल बदक ने बताया कि माईबोंग रेल रूट पर भी असर. ट्रेनों की आवाजाही को स्लो कर दिया गया है और मैबोंग में यात्री ट्रेनों को भी कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. कोई नाकाबंदी नहीं है.

May 12, 2022 18:30 IST

COVID19 : दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,032 नए मामले सामने आए

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1,032 नए मामले सामने आए. इसी दौरान 1306 लोग ठीक हुए. हालांकि बड़ी बात ये रही कि किसी की मौत इस दौरान बीमारी से नहीं हुई. दिल्ली में सक्रिय मामले 4,928 हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट 3.64% है.

May 12, 2022 17:45 IST

Su-30 MKI लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस के एक्सटेंडेड वर्जन का परीक्षण

भारत ने Su-30 MKI लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस एयर लॉन्च मिसाइल के एक्सटेंडेड रेंज वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. विमान से टेस्ट योजना के अनुसार था और मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में टारगेट पर सीधा प्रहार किया. भारतीय वायु सेना ने जानकारी दी.

May 12, 2022 17:39 IST

Jammu-Kashmir: आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, मौत

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा स्थित तहसीलदार ऑफिस में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट ( Rahul Bhat ) पर गोलियां चलाईं. शख्स की मौत.

May 12, 2022 17:32 IST

राष्ट्रगान गाया जाता है, तो छात्र समाज के मूल्यों को जानते हैं: दानिश आजाद

यूपी कैबिनेट मंत्री दानिश आजाद ( Danish Azad ) ने कहा- अल्पसंख्यकों के लिए मदरसा शिक्षा महत्वपूर्ण है. जब राष्ट्रगान गाया जाता है, तो छात्र समाज के मूल्यों को जानते हैं. मदरसा शिक्षा के उत्थान के लिए सरकार काम कर रही है. अब मदरसा के छात्र गणित, विज्ञान, कंप्यूटर के साथ-साथ धर्मग्रंथों का भी अध्ययन करें.

May 12, 2022 17:26 IST

श्रीलंका ( Sri Lanka ): जली बसें, डूबी कारें बनी सेल्फी का अड्डा

श्रीलंका ( Sri Lanka ) के कोलंबो ( Colombo ) में जली बसें और डूबी कारें बनी नई सेल्फी पॉइंट. स्थानीय निवासी क्लिफोर्ड ने कहा, "लोग यहां सेल्फी ले रहे हैं क्योंकि वे इसे स्मृति के रूप में सहेजना चाहते हैं, कई लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सके, वे प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सेल्फी ले रहे हैं."

May 12, 2022 17:03 IST

भारतीय सेना प्रमुख लद्दाख सेक्टर के तीन दिवसीय दौरे पर

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ( Indian Army chief Gen Manoj Pande ) चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा और पाकिस्तान के साथ सीमा पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति और ऑपरेशन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए लद्दाख सेक्टर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उत्तरी कमान के शीर्ष अधिकारियों द्वारा उन्हें वहां की स्थिति के बारे में बताया.

May 12, 2022 16:47 IST

राजस्थान के जोधपुर के सांसी बस्ती में पथराव की घटना

राजस्थान के जोधपुर के सांसी बस्ती में पथराव की घटना सामने आई है. युवती को लेकर भागा था युवक. पिछले 2 दिनों से परिजनों के बीच तनातनी चल रही थी. दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पथराव किया. एसीपी जोधपुर पुलिस मंगीलाल राठौड़ ( Mangilal Rathod ) ने बताया कि अब घटनास्थल पर शांति है.

May 12, 2022 16:12 IST

एयर इंडिया का सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर बने कैंपबेल विल्सन

कैंपबेल विल्सन ( Campbell Wilson ) को एयर इंडिया का सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर ( CEO and Managing Director of Air India ) नियुक्त किया गया है.

May 12, 2022 15:53 IST

श्रीलंका के विपक्ष के नेता, साजिथ प्रेमदासा बनना चाहते हैं पीएम

श्रीलंका के विपक्ष के नेता, साजिथ प्रेमदासा ( Sajith Premadasa ) ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को एक खुला पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि वह श्रीलंका में प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के लिए तैयार हैं. साजिथ ने अपने कोलंबो कार्यालय में संसदीय दल के साथ बैठक भी की.

May 12, 2022 15:26 IST

दिल्ली: ख्याला इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान

दिल्ली के दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने ख्याला इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान ( anti-encroachment drive ) चलाया.

May 12, 2022 15:24 IST

North Korea ने 'अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल' दागी

उत्तर कोरिया ( North Korea ) ने जापान सागर की तरफ 'अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल' दागी. AFP न्यूज एजेंसी ने दक्षिण कोरियाई सेना ( South Korean military ) के हवाले से दी खबर.

May 12, 2022 15:17 IST

AAP MLA अमानतुल्ला खान हिरासत में लिए गए

आप विधायक अमानतुल्ला खान ( AAP MLA Amanatullah Khan ) को दिल्ली पुलिस ने मदनपुर खादर में हिरासत में लिया. यहां SDMC अतिक्रमण विरोधी अभियान ( anti-encroachment drive ) चला रही है.

May 12, 2022 15:11 IST

हैदराबाद पहुंचे गोवा के CM प्रमोद सावंत

गोवा के CM प्रमोद सावंत ( GOA CM Pramod Sawant ) ने हैदराबाद में कहा- बीजेपी के तीसरे कार्यकाल में इंफ्रास्ट्रक्चर और बुनियादी विकास किया जा रहा है. रोड, टूरिज्म, मेडिकल सेक्टर, स्किल डेवलपमेंट पर काम किया जा रहा है. हम 100% वैक्सिनेशन हासिल करने वाले पहले राज्य थे. हमने गोवा को कोविड मुक्त बनाया.

May 12, 2022 14:32 IST

ज्ञानवापी मामले ( Gyanvapi Case ) पर वाराणसी कोर्ट ने फैसला- नहीं हटेंगे कोर्ट कमिश्नर

ज्ञानवापी मामले ( Gyanvapi Case ) पर वाराणसी कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ( Court Commissioner Ajay Mishra ) नहीं हटाए जाएंगे. कोर्ट ने फैसला दिया है कि अजय मिश्रा के साथ एक और कमिश्नर नियुक्त होंगे. सर्वे कर 17 मई तक कोर्ट में रिपोर्ट सौंपनी होगी.

May 12, 2022 14:14 IST

Sri Lanka: महिंदा राजपक्षे की विदेश यात्रा पर बैन

श्रीलंका की एक अदालत ने पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे ( PM Mahinda Rajapaksa ) और 12 अन्य श्रीलंकाई राजनेताओं और उनके करीबियों की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. NewsWire की खबर.

May 12, 2022 12:34 IST

Taj Mahal News : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- कल आप कहेंगे हमें जज के चेंबर में जाना है

उत्तर प्रदेश स्थित आगरा (Agra News) में ताजमहल के 22 कमरों को खोले जाने की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High court) की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि वह अपनी याचिका तक ही सीमित रहें. आज आप ताजमहल के कमरे देखने की मांग कर रहे हैं कल को आप कहेंगे कि हमें जज के चेंबर में जाना है. अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह जाएं और एमए, नेट जेआरएफ करें और उसके बाद शोध में ऐसा विषय चुनें. फिर अगर कोई संस्थान उन्हें यह शोध करने से रोके तो हमारे पास आएं.

May 12, 2022 10:47 IST

North Korea: ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला मामला आया सामने, किम जोंग उन ने पूरे देश में लगाया लॉकडाउन

उत्तर कोरिया में गुरुवार को कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। इसके बाद पूरे देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई। वहीं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जाेंग उन ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। अधिकारियों ने बताया जिस व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है, वह कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। जांच के बाद सामने आया कि, व्यक्ति ओमिक्रोंन वैरिएंट की चपेट में है। 

 

May 12, 2022 10:46 IST

अब संस्कृत में भी कर पाएंगे ट्रांसलेशन, Google ने भोजपुरी सहित आठ भारतीय भाषाओं को जोड़ा

सर्च इंजन Google ने संस्कृत सहित आठ भारतीय भाषाओं को गूगल ट्रांसलेट (Google Translate) में जोड़ा है. गूगल रिसर्च के सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर आइजैक कैसवेल ने संस्कृत गूगल ट्रांसलेट में नंबर वन और सबसे ज्यादा रिक्वेस्ट की जाने वाली भाषा है और अब हम इसे आखिरकार जोड़ रहे हैं। हम पूर्वोत्तर भारत से पहली बार भाषाओं को जोड़ रहे हैं

May 12, 2022 10:44 IST

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 935 अंक टूटा, निफ्टी 16000 के नीचे

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 935 अंकों के भारी नुकसान के साथ 53,152 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 309 अंक लुढ़क कर 15,857 पर था.  

May 12, 2022 10:42 IST

Aajam Khan के समर्थन में आईं मायावती, बोलीं- बीजेपी सरकार मुस्लिमों को टारगेट कर रही

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक आजम खान (Azam Khan) पर एक और केस होने के बाद ईडी की कार्रवाई हुई है. इसके बाद अब बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) गुरुवार को आजम खान के पक्ष में खड़ी नजर आईं. मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा- यूपी सरकार द्वारा अपने विरोधियों पर लगातार द्वेषपूर्ण, इसी क्रम में यूपी सरकार द्वारा अपने विरोधियों पर लगातार द्वेषपूर्ण और वरिष्ठ विधायक आजम खान को करीब सवा दो वर्षों से जेल में बंद रखने का मामला काफी चर्चाओं में है. लोगों की नजर में न्याय का गला घोंटना नहीं तो और क्या है

May 12, 2022 08:11 IST

Varanasi News : ज्ञानवापी प्रकरण पर बहस पूरी, कोर्ट कमिश्नर हटेंगे या नहीं फैसला आज

ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर कोर्ट में बहस पूरी हो चुकी है. गुरुवार दोपहर को कोर्ट यह फैसला सुनाएगा कि कोर्ट कमिश्नर को हटाया जाएगा या नहीं. इस मामले में बीते 7 मई से कोर्ट में बहस चल रही थी. फैसला आने की संभावना के मद्देनजर कचहरी परिसर की सुरक्षा पिछले दिनों की अपेक्षा कहीं अधिक चुस्त कर दी गई.

May 12, 2022 08:11 IST

Ravindra Jadeja IPL 2022: CSK से अलग हो जाएंगे रविंद्र जडेजा? फ्रेंचाइजी ने इंस्टाग्राम पर किया अनफॉ

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंस्टाग्राम पर रविंद्र जडेजा को अनफॉलो कर दिया है. इस तरह अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. ऐसी अटकलें तेज हो गई है कि रविन्द्र जडेजा CSK का साथ छोड़ देंगे. हालांकि, इस बाबत अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिल पाई है.

May 12, 2022 08:11 IST

Russia Ukraine War: अब यूक्रेन ने रूस पर बरसाए तोप के गोले, एक की मौत

रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन की तरफ से उसपर हमला हुआ है, जिसमें एक रूसी नागरिक की मौत हो गई है, वहीं छह लोग जख्मी हैं. जख्मी लोगों में एक नाबालिग भी शामिल बताया गया है. यू्क्रेन की तरफ से तोप के कुछ गोले एक रूसी गांव पर आकर गिरे हैं.   

May 12, 2022 08:11 IST

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में सेना ने संभाली सुरक्षा की जिम्मेदारी, अगले हफ्ते नए PM की शपथ

श्रीलंका में बिगड़ते हालात संभालने के लिए सरकार ने सेना को उतार दिया है. टैंकों पर सवार सैनिक सड़कों पर गश्त कर रहे हैं. देर रात राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने देश के नाम दिए संदेश में  कहा कि नया प्रधानमंत्री और कैबिनेट इसी हफ्ते शपथ लेगी. हिंसा किसी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी. लोगों को नफरत फैलाने से बचना चाहिए.

May 12, 2022 08:11 IST

Weather Update: कमजोर पड़ा 'असानी', अगले 5 दिन जमकर तपेंगे ये राज्य

चक्रवाती तूफान 'असानी'  बुधवार देर रात आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम और नरसापुरम के बीच कमजोर होकर गहरे दबाव में तब्दील हो गया. उधर IMD के अनुसार, पूर्वी राजस्थान औऱ मध्य प्रदेश में 15 मई तक हीटवेव की स्थिति बन सकती है. वहीं दक्षिण हरियाणा-दिल्ली, दक्षिण पंजाब में भी 12 मई से 15 मई के बीच लू चलने के आसार हैं.

May 12, 2022 08:11 IST

मध्य प्रदेश के रायगढ़ में दो समुदायों में हिंसा, कई घर और गाड़ियां फूंकीं

भोपाल. मध्य प्रदेश में एक बार फिर दो समुदायों में हिंसा का मामला सामने आया है। रायगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर दो समुदायों में हिंसा सामने आई है. मामला बुधवार देर रात का है. मौक पर पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने हमला किया. कई गाड़ियां फूंक दीं. फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। रायगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा( Rajgarh SP Pradeep Sharma) ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया-"करेड़ी गांव में दो गुटों में झड़प हो गई. एक दुकान और 2-3 मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया.

May 12, 2022 08:11 IST

Rajasthan News: भीलवाड़ा के बाद हनुमानगढ़ में तनाव, VHP नेता पर हमले के बाद आक्रोश

राजस्थान में फिर सांप्रदायिक तनाव की खबरें आई हैं. भीलवाड़ा के बाद हनुमानगढ़ में हिंसा हुई है. जानकारी के मुताबिक, हनुमानगढ़ में विश्व हिंदू परिषद  के स्थानीय नेता पर हमला हुआ था. इसके बाद माहौल गर्मा गया. फिलहाल VHP नेता को बीकानेर के हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. वहीं हालात अब नियंत्रण में बताये जा रहे हैं  

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद