14 अप्रैल 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. देश, दुनिया, मनोरंजन और आर्थिक जगत की तमाम बड़ी खबरों पर डालिए नजर
शोपियां में आतंकी संगठन लश्कर 4 आतंकवादी मारे गए. एनकाउंटर में हुए ढेर. आईजीपी कश्मीर ने दी जानकारी.
मध्य प्रदेश में इंदौर के रहने वाले विनोद जोशी ने एक छोटा सा कमरा किराए पर लेकर सिंगल स्क्रीन सिनेमा पर 'इंदौर सिनेमा संग्रहालय' का संग्रहालय बनाया है. उन्होंने कहा सिंगल स्क्रीन सिनेमा आज खत्म हो रहा है, ऐसा नहीं होना चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने एक संग्रहालय बनाया है. मैं लोगों को सिनेमा के सफर के बारे में बताना चाहता हूं. मैंने इस संग्रहालय के लिए 1983 में सामान इकट्ठा करना शुरू किया और यह 2015 में बनकर तैयार हुआ. एक टिकट की कीमत 1.60 रुपये है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं बचपन से ही डॉ बीआर अंबेडकर का बड़ा 'भक्त' हूं. मैंने उनके जीवन और विचारों के बारे में कई बार पढ़ा है. हमने स्कूलों में बाबा साहब की शिक्षा अनिवार्य कर दी है. मैंने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है कि बाबासाहेब का संदेश हर घर तक पहुंचे.
पाकिस्तान में आर्मी चीफ (सीओएएस) जनरल कमर जावेद बाजवा न तो विस्तार मांग रहे हैं और न ही वह इसे स्वीकार करेंगे, डीजी आईएसपीआर ने एक पत्रकार के एक सवाल के जवाब में टिप्पणी की. जनरल इफ्तिखार ने कहा, "वह 29 नवंबर, 2022 को समय पर रिटायर होंगे."
एलोन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को $41 बिलियन में खरीदने का ऑफर दिया. एक दिन पहले ही उन्हें ट्विटर कंपनी के बोर्ड में सदस्यता देने से इनकार कर दिया गया था.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, अहमदाबाद में रामनवमी जुलूस के दौरान गुजरात में हुई हिंसा पर कहा कि मेरा मानना है कि हिंसा का मामला राज्य सरकार की जिम्मेदारी है और वे कानून और व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रहे. हम चाहते हैं कि गिरफ्तारियां हों और उचित जांच के साथ कार्रवाई की जाए.
रामनवमी के जुलूस के दौरान गुजरात में हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर कहीं हिंसा हो जाए तो यह किसी के लिए भी सही नहीं है. अगर हिंसा भड़कती है, तो जिम्मेदारी राज्य सरकार पर है. पिछले 20-25 वर्षों की जांच आयोग की रिपोर्ट कहती है कि अगर राज्य सरकारें नहीं चाहती हैं, तो हिंसा नहीं फैलती.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोविड के मामले थोड़े बढ़े हैं...लेकिन अस्पताल में कोई ऐडमिट नहीं हुआ है, इसलिए चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. चूंकि कोविड है, इसलिए हमें इसके साथ रहना सीखना होगा... 15 अप्रैल को स्कूलों के लिए एक सामान्य (कोविड) दिशानिर्देश पेश किया जाएगा.
भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को करौली जाने से रोकने पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उनका नाम है तेजस्वी सूर्या लेकिन देखो ये क्या आए यहां...करौली की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैंने पहले ही कहा था कि ये लोग स्थिति को और भड़काने आए थे...हमें चिंता थी कि कहीं और करौली जैसी घटनाएं न हों.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां के जैनापोरा इलाके के बडीगाम में मुठभेड़. पुलिस और सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा. आगे की डिटेल्स आनी बाकी...
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जीएसटी की मौजूदा मुआवजा कंपेनसेशन सिस्टम को 10 साल तक जारी रखने का आग्रह किया.
मोहन भागवत के बयान पर तुरंत ही शिवसेना नेता संजय राउत ने पलटवार किया है. राउत ने कहा है कि पहले PoK को जोड़ कर दिखाएं उसके बाद पाकिस्तान को जोड़ें. राउत ने ये भी कहा कि 15 साल का वादा मत करिए.
हरिद्वार दौरे पर गए RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने दो बड़ी बातें कही है. सरसंघ चालक (Sarsangh Chalak) ने पहली बात ये कही है कि आने वाले 15 साल में भारत फिर से अखंड भारत (United India) बन जाएगा और दूसरी बात ये कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है.
मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों पर भारत ने अमेरिका को करारा जवाब दिया है. वॉशिंगटन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका को अपने यहां मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों की याद दिलाई है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका को लेकर भी हमारी चिंता भी ठीक उसी तरह की है जैसा अमेरिका ने हमारे लिए चिंता जताई है.
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक सबवे स्टेशन पर गोलीबारी के आरोपी की पहचान होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले अमेरिकी पुलिस की ओर से आरोपी हमलावर का नाम फ्रैंक जेम्स बताया गया है. फ्रैंक अश्वेत नागरिक है और उसकी उम्र 62 साल बताई जा रही है.
14 अप्रैल से लगातार चार दिन बैंक में कामकाज नहीं होगा, हालांकि ये विभिन्न शहरों में अलग-अलग होगा. गुड फ्राइडे, बिहू, महावीर जयंती और रविवार की वजह से ये अवकाश रहेंगे.
खुफिया एजेंसियों द्वारा सुरक्षाबलों को दिए गए इनपुट के अनुसार सीमा पार लांचिंग पैड्स पर करीब 300 से अधिक आतंकवादी मौजूद हैं. वो कश्मीर घाटी में घुसपैठ करने के लिए मौके की तलाश में हैं. जिसके मद्देनजर निगरानी बढ़ा दी गई है.
दिल्ली में पीएनजी दामों में अब 4.25 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की गई है. यह बढ़ी हुई कीमतें 14 अप्रैल से लागू होंगी. फिलहाल राजधानी दिल्ली में पीएनजी के दाम 45.86 रुपये/एससीएम हो गए हैं. पीएनजी गैस का इस्तेमाल घरों और इंडस्ट्री एरिया में होता है