15 अप्रैल 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. देश, दुनिया, मनोरंजन और आर्थिक जगत की तमाम बड़ी खबरों पर डालिए नजर
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने ठेकेदार संतोष पाटिल की कथित आत्महत्या पर ईश्वरप्पा के इस्तीफे पर कहा, "मैंने Karnataka Minister KS Eshwarappa का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, इसे राज्यपाल को भेजा जाएगा."
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, मैं सरपंच मंजूर अहमद बांगरू पर हुए आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं. इस घृणित कार्य के दोषियों को दंडित किया जाएगा. दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.
ठेकेदार संतोष पाटिल की आत्महत्या को लेकर उठे विवाद के बीच कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को अपना इस्तीफा सौंपा.
पश्चिम बंगाल ट्रांसजेंडर बोर्ड की सदस्य रंजीता सिन्हा ने कहा कि 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर्स को अधिकार दिए लेकिन ट्रांसजेंडर विरोधी भावना अभी भी मौजूद है. समान अधिकार के लिए और भी कोशिश करने की जरूरत है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि बारामूला जिले के पट्टन के गोशबुग इलाके में आतंकियों ने निर्दलीय सरपंच मंजूर अहमद को गोली मारी. फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच मध्य प्रदेश, बिहार और पुडुचेरी के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. यात्रा के दौरान शाह 22 अप्रैल को मध्य प्रदेश, 23 अप्रैल को बिहार और 24 अप्रैल को पुडुचेरी में रहेंगे.
विस्फोटक जब्त करने के मामले में एनआईए ने मिजोरम में 2 जगहों पर छापेमारी की. मामला एक वाहन से 2421.12 किलोग्राम विस्फोटक मिलने का है. इसमें 1,000 डेटोनेटर और 4,500 मीटर डेटोनेटर फ्यूज शामिल हैं. 21 जनवरी को मिजोरम से 73,500 रुपये और 9,35,500 म्यांमार क्यात किए गए थे.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को पत्र लिखा. उन्होंने 23 मार्च को श्रीलंकाई नौसेना द्वारा गिरफ्तार किए गए 13 भारतीय मछुआरों को कानूनी सहायता सुनिश्चित करने और उनकी शीघ्र रिहाई का अनुरोध किया.
Bizz Brief: महंगी हुई महिंद्रा की गाड़ियां, Infosys से 80 हजार लोगों का इस्तीफा... यहां देखें आज की टॉप Bizz News
Maharashtra Water Crisis: शहर के लोग जितने पानी को एक मिनट नल चलाकर बहा देते हैं. उतने पानी को जमा करने के लिए कई महिलाओं को घंटो इंतजार करना होता है. (EXCLUSIVE REPORT)
आलिया-रणबीर की वरमाला सेरेमनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि रणबीर, आलिया के सामने घुटने के बल बैठ जाते हैं. (देखें वीडियो)
यूपी पुलिस (UP Police) ने एक चौंकाने वाला वीडियो पोस्ट किया है...जिसमें एक दमकल कर्मी (Fire Brigade) एक बेजुबान मोर को बचाने के लिए खुद की जान को भी जोखिम में डाल देता है और कुएं से उस मोर को बचा लेता है. (देखें पूरी खबर)
सपा नेता कासिम राईन (Kasim Raeen) ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने प्रदेश में मुसलमानों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार पर अखिलेश यादव की चुप्पी को इस्तीफे की वजह बताई है. (देखें पूरी खबर)
ये मामला बरेली में भुता थाना क्षेत्र का है जहां एक राशन विक्रेता दुकान पर अक्सर पाकिस्तानी गाना सुनता था. जिसका बीजेपी नेताओं के विरोध के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है. (देखें पूरी खबर)
गुजरात में आणंद जिले के खंभात की एसडीएम और प्रांत अधिकारी निरूपा गढ़वी ने कहा कि हमें डीएम और एसपी से अनाधिकृत निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए हैं. ये निर्माण शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में अड़चन पैदा कर रहे हैं.
Prime Minister Narendra Modi और Communist Party of Vietnam के महासचिव Nguyen Phu Trong ने यूक्रेन में चल रहे संकट और दक्षिण चीन सागर की स्थिति को लेकर चर्चा की. दोनों के बीच टेलीफोन पर बात हुई. विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी.
Andhra Pradesh के Krishna district के Jaggayyapeta के Garikapadu में बसों की रूटीन चेकिंग के दौरान दो लोगों के कब्जे से 1.90 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है. दोनों इसके लिए कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके. इस रुपये को आयकर विभाग को सौंप दिया गया.
Good Friday के अवसर पर Puducherry में लोगों ने जुलूस निकाला. इसमें यीशु मसीह के अंतिम घंटों को दर्शाया गया.
बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी सांसद सौगत रॉय की टिप्पणी "एक महिला सीएम के नेतृत्व में राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध की एक भी घटना हमारे लिए काफी शर्म की बात है" पर कहा कि मैं इस बयान के लिए उनका सम्मान करती हूं. हम ठीक यही कह रहे थे. टीएमसी के अन्य सदस्यों को भी सच बोलना चाहिए.
गुजरात में खंभात हिंसा में आरोपितों की संपत्तियों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है. जिला प्रशासन ने बताया कि आरोपितों ने जिन संपत्तियों पर जबरन कब्जा किया था, उसे ध्वस्त किया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि सीएम के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए, वह पीड़िता के चरित्र पर सवाल नहीं उठा सकती हैं. हर रोड मर्डर और रेप के मामले ही ममता के बंगाल का ट्रेडमार्क हैं. टीएमसी द्वारा पंचायत चुनाव पर असर डालने के लिए जिन गुंडों को प्रोत्साहन दिया गया था, वे अब राक्षस बन चुके हैं. ये सरकार और पुलिस से भी नहीं डरते हैं.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जैसा दंगा करौली में हुआ...पकड़े गए लोग निर्दोष भी हो सकते हैं...मध्य प्रदेश में भी पकड़े गए निर्दोष हो सकते हैं. निर्दोष हों या दोषी, उन्होंने लोगों का घर उजाड़ने के लिए यह कदम उठाया है. क्या यह किसी का घर गिराने का साहसिक कदम है?
Karnataka में मंत्री KS Eshwarappa समर्थकों के साथ 15 अप्रैल की शाम तक बेंगलुरू पहुंचेंगे. वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस्तीफा देंगे.
दिल्ली के डिप्टी सीएम और AAP नेता Manish Sisodia ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 150 यूनिट बिजली, गांवों में मुफ्त पानी और महिलाओं के लिए बस किराया हाफ करने की घोषणा की है. बीजेपी जनता को कोई सुविधा देने में विश्वास नहीं करती है. आप के डर से ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल के शासन के मॉडल की नकल करना शुरू कर दिया है.
यूपी के गाजियाबाद के छात्र की कनाडा के टोरंटो में हत्या के मामले में मृत छात्र कार्तिक वासुदेव के पिता हितेश वासुदेव ने कहा, टोरंटो पुलिस से जानकारी मिली है कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है और उसे एक वकील हायर करने के लिए कहा गया है. अब अगली सुनवाई 20 अप्रैल को है. कार्तिक का शव 16 अप्रैल को दिल्ली पहुंचेगा.
बिहार में Supaul के Chapkahi में पोल्ट्री बर्ड्स में संदिग्ध bird flu के मामले सामने आए. पशुपालन विभाग के अधिकारी रामशंकर झा ने कहा कि हमें पक्षियों की अप्राकृतिक मौत की जानकारी मिली...नमूने इकट्ठा किए गए. जो भी पक्षी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन्हें मारा जा रहा है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा-जेडीयू सरकार (BJP-JDU government) के सहयोगी जीतन राम मांझी ने भगवान राम को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा है कि वह भगवान राम को नहीं मानते हैं। उन्होंने खुद को माता सबरी का वंशज तो बताया लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम को काल्पनिक पात्र मानते हैं।
तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई ने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु के लोगों पर हिंदी थोपे जाने को न तो स्वीकार करेगी और न ही इसकी अनुमति देगी. बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि हिंदी की स्वीकार्यता स्थानीय भाषाओं के नहीं, बल्कि अंग्रेज़ी के विकल्प के रूप में होनी चाहिए.
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में कुलदेवी के दर्शन करने जा रहा परिवार भीषण हादसे का शिकार हो गया. गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 12:30 बजे बोलेरो ट्रक में पीछे से जा घुसी. हादसे में 6 की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए.टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.
Ranbir -Alia Bhatt Wedding: आलिया भट्ट ने मिसेज कपूर बनने के बाद रणबीर कपूर संग अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया. जिसपर फैंस ने खूब प्यार लुटा रहे हैं और अब आलिया ने अपने इंस्टाग्राम की डीपी चेंज कर दी है. उन्होंने शादी की एक तस्वीर को शेयर की है. तस्वीर में दोनों साथ मुस्कुराते हुए बेहद प्यारे लग रहे हैं.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) के बाहर भगवा झंडे और कई सारे पोस्टर लगाए गए हैं. जिनपर 'भगवा जेएनयू' लिखा गया है. ये झंडे और पोस्टर जेएनयू के बाहर वाले रोड और मुख्य गेट के करीब लगाए गए है. इन्हें हिंदू सेना ने लगाया है. हाल ही में जेएनयू में रामनवमी के दिन वामपंथी छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच हिंसा हुई थी.
खरगोन में आज दस से बारह बजे तक कर्फ़्यू में छूट रहेगी और ये छूट महिला पुरुष दिनों के लिये होगी. गुरुवार को सिर्फ़ महिलाओं को ही छूट थी. दूसरी तरफ प्रशासन ने जुमे के रोज़ घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील की. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि किसी को भी मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
ब्रिटेन ने बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए मॉडर्ना इंका. द्वारा विकसित 'स्पाइकवैक्स' टीके को मंजूरी दे दी है. ये टीके 6 से 11 साल तक के बच्चों को लगेंगे. ब्रिटेन की मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) के अनुसार मॉडर्ना की वैक्सीन स्पाइकवैक्स (Spikevax) सुरक्षा, गुणवत्ता व असर की कसौटी पर खरी उतरी है.