15 मई 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. - RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा- लोग ताजमहल, ज्ञानवापी और कृष्ण जन्म भूमि की सच्चाई जानते हैं. इसलिए नहीं कि कोई द्वेष और हिंसा है. इनका सत्य जानने में कोर्ट को मदद करनी चाहिए.
..देखें दिनभर के तमाम अपडेट्स एक नजर में...
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 600 से ज्यादा केस आए हैं. इस दौरान तीन लोगों की मौत की खबर है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अभी हमने हनुमान चालीसा का पठन किया. हनुमान चालीसा हमारे मन में है. क्या कभी बालासाहेब ठाकरे ने सोचा होगा कि उनके बेटे के राज में हनुमान चालीसा पढना राजद्रोह होगा और औरंगज़ेब की कब्र पर जाकर माथा टेकना राज्य शिष्टाचार होगा?
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने थॉमस कप जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए 1 करोड़ रुपये और हमारे सहयोगी स्टाफ के लिए 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की. असम के सीएम और बीएआई के अध्यक्ष हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भारत ने पहली बार थॉमस कप का खिताब जीता है और यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में लोग जमकर आ रहे हैं. इस दौरान अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली समेत उत्तर भारत के लोगों को अगले एक-दो दिनों में लू और गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार 17 मई को हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड और गंगा के मैदानी इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है.
राजस्थान के उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर का रविवार को आखिरी दिन रहा. राहुल गांधी ने पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के डीएनए में सबको बोलने का अधिकार है.
राजस्थान के उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर को रविवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संबोधित किया. उन्होंने ऐलान किया कि पार्टी की तरफ से कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जाएगी. ये यात्रा 2 अक्टूबर (गांधी जयंती)से शुरू होगी.
थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत ने पहली बार गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच लिया है. टीम इंडिया ने फाइनल में इंडोनेशिया को हरकर इतिहास रचा.
राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की ओर से नव संकल्प शिविर का आयोजन किया गया है. बैठक का आज तीसरा दिन है.
ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में रविवार यानी दूसरे दिन का भी सर्वे पूरा हो गया है. मस्जिद में वजूखाने के पास तालाब पर विवाद हो गया है. हिंदू पक्ष ने तालाब का पानी निकालने की मांग की. वहीं मस्जिद कमेटी ने पानी निकालने का विरोध किया है.
दिल्ली (Delhi) के मुंडका अग्निकांड (Mundka Fire) में पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक मनीष लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. आग लगने के दौरान मनीष अपने परिवार के साथ बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर था और क्रेन की मदद से परिवार समेत नीचे आ गया था.
Rajasthan के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम रविवार सुबह जयपुर पहुंची. मंत्री के बेटे पर 23 साल की एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है.
बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में वापस लौट रही बारातियों की कार नवीनगर थाना क्षेत्र में कररबार नदी से पहले खाई में पलट गई. इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए.
ज्ञानवापी मस्जिद में दूसरे दिन का सर्वे शुरू हो गया है. आज छत और गुंबद की वीडियोग्राफी होगी. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे का काम सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. सर्वे का 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है. रिपोर्ट 17 मई को अदालत के सामने पेश की जाएगी.
महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई राज ठाकरे पर तीखा हमला बोला है. उद्धव ने कहा कि शॉल ओढ़कर एक मुन्नाभाई खुद को बाल ठाकरे समझता है. उन्होंने 'लगे रहो मुन्नाभाई' फिल्म में एक्टर संजय दत्त के रोल का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्म में एक्टर को महात्मा गांधी की छवि नजर आने लगती है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
न्यूयॉर्क के बफेलो स्थित एक सुपरमार्केट में शनिवार दोपहर के समय कई लोगों को गोली मार दी गई. खबर है कि इसमें 10 लोगों की जान गई है. बंदूकधारी ने 'मिलिट्री-स्टाइल' के कपड़े पहन रखे थे. वह राइफल लेकर सुपरमार्कट में घुसा और गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. बंदूकधारी को हिरासत में ले लिया गया है.
देश के कई हिस्सों में सीएनजी गैस के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. सीएनजी गैस की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई हैं. दिल्ली में सीएनजी गैस 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम में मिलेगी. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी गैस की खुदरा कीमत 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि कश्मीरी पंडितों पर होने वाला हर हमला 'कश्मीर की आत्मा' पर सीधा हमला है. उन्होंने कहा कि हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी घाटी में सामान्य स्थिति होने संबंधी सरकार के दावों के उलट है.
दिल्ली के नरेला में एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. लेकिन आग काफी भीषण थी, बाद में हाइड्रा क्रेन के जरिए हालात पर काबू पाया गया.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का शनिवार रात सड़क हादसे में निधन हो गया. साइमंड्स की टाउन्सविले में कार दुर्घटना में मौत हुई. उन्हें बचाने की काफी कोशिश की गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं. वह कार में अकेले थे.