16 मई 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें... ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और पी एस नरसिम्हा की बेंच मामले की सुनवाई करेगी...देखें दिनभर के तमाम अपडेट्स एक नजर में.
पीएम मोदी के छह घंटे से कम के दौरे में जहां दोनों देशों के बीच आधा दर्जन से अधिक समझौतों पर दस्तख़त हुए. वहीं आगे की साझेदारी के नए पैमाने भी तय किए.
बीजेपी पिंकसिटी जयपुर में तीन दिवसीय हाईलेवल मीटिंग करेगी. ये मीटिंग 19 मई से शुरू होगी. पीएम मोदी इस बैठक को वर्चुअली संबोधित करेंगे.
दिल्ली में नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक फुटवियर फैक्ट्री में आग लगने की खबर आ रही है. इस समय दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में प्रदेश बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहें.
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने सोमवार शाम को अपने देश को संबोधित किया और ताजा हालात की तस्वीर सामने रखी. विक्रमसिंघे ने कहा- हमारे देश के पास सिर्फ एक दिन का पेट्रोल बचा है. हम हालात को दुरुस्त करने की कोशिश कर रहे हैं. एक साल में 45 अरब डॉलर का नुकसान झेलने वाली श्रीलंकन एयरलाइन को अब प्राईवेट सेक्टर के हवाले किया जाएगा.
कोरोना महामारी की सेकेंड वेव के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी में तैरती दिखी लाशों के मामले को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गंभीरता से लिया है। एनजीटी ने दोनों राज्य सरकारों को कोविड-19 महामारी शुरू होने से पहले से लेकर इस साल 31 मार्च तक गंगा नदी में तैरते दिखे मानव शवों और नदी किनारे दफनाई गई लाशों की संख्या के बारे में जानकारी मांगी है।
आईपीएल की दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के खेमे में से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पता चला है कि केकेआर के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2022 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. अब वे कोई भी मैच नहीं खेलेंगे. उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी है.
कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद अब यूपी में भी बड़े बदलाव होंगे. चिंतन के निष्कर्षों के तहत ‘अनुभव’ को कमान और युवाओं को बढ़-चढ़कर जिम्मेदारी देने का काम किया जाएगा. पीएल पुनिया या प्रमोद कृष्णम को अगला प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाएंगे, जिन्हें अलग-अलग जोनों की जिम्मेदारी दी जाएगी.
जामिया मिलिया इस्लामिया प्रवेश परीक्षा 02 जून, 2022 से शुरू होने वाली थी. सीबीएसई कक्षा 12 टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं के साथ डेट्स क्लैश के चलते यूनिवर्सिटी ने अब प्रवेश परीक्षा की डेट्स में संशोधन किया है. प्रवेश परीक्षा अब 11 जून, 2022 से शुरू होगी
17 मई की सुबह से दिल्ली के दो दर्जन से अधिक इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित हो सकती है. दिल्ली जल बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है. दिल्ली के तीन वाटर प्लांट में प्रोडक्शन प्रभावित हो गया है क्योंकि यमुना का जलस्तर कम हो गया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौतम बुद्ध की जन्म स्थली लुम्बिनी में नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा से सोमवार को द्विपक्षीय वार्ता की. दोनों नेताओं ने बहुआयामी द्विपक्षीय साझेदारी में नए क्षेत्रों को तलाशने और मौजूदा सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जनकपुर में मैंने कहा था कि “नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे हैं”. मुझे पता है कि आज जब भारत में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, तो नेपाल के लोग भी उतना ही खुश हैं.
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और पी एस नरसिम्हा की बेंच मामले की सुनवाई करेगी. वाराणसी की अंजुमन इंतजामिया मस्जिद की मैनेजमेंट कमिटी की तरफ से याचिका दाखिल की गई है. याचिका में कहा गया है कि निचली अदालत से जारी सर्वे का आदेश 1991 के प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ है.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने की सूचना से शिवभक्त होने के नाते मैं बहुत खुश हूं. देश का हर शिवभक्त खुश है. सदियों से नंदी जी प्रतीक्षारत थे कि मेरे भोले बाबा कम मुझे मिलेंगे और अब मिल गए हैं. माननीय न्यायालय के आदेश से कमिश्नर वहां गए. सर्वे किया गया और वहां शिवलिंग मिलने की बात सामने आई. उन्होंने कहा कि यह खुशी का अवसर है और आगे कोर्ट जो भी आदेश देगा वह उसका स्वागत करेंगे.
ज्ञानवापी सर्वे के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत के दिन तक मस्जिद ही रहेगी . उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हम किसी हथकंड़ों से नहीं डरेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम अतिक्रमण के खिलाफ हैं. गैरकानूनी तरीके से घर तोड़े जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 63 लाख लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा और ये आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस होगा. केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि इस तरह तो 80 फीसदी दिल्ली अतिक्रमण के दायरे में आएगी.
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम आज पूरा हो गया. इस दौरान हिंदू पक्ष ने वहां पर शिवलिंग मिलने का दावा किया. इस दावे पर वाराणसी कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाली जगह को तुरंत सील करने का आदेश दिया है.
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,202 नए केस मिले हैं. इस दौरान कोरोना से 2,550 लोग ठीक भी हुए हैं. इस दौरान कुल 27 लोगों की कोरोना से जान भी गई है. एक्टिव केस घटकर 17,317 हो गए हैं.
ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) का सर्वे पूरा हो चुका है. मंगलवार को सर्वे टीम कोर्ट के सामने रिपोर्ट पेश करेगी. हिंदू पक्ष के वकील ने दावा किया है कि कुएं के अंदर सर्वे के दौरान शिवलिंग मिला है. वहीं मुस्लिम पक्ष ने इससे इनकार किया है.
PM नरेंद्र मोदी नेपाल पहुंच चुके हैं. उन्होंने नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ लुम्बिनी के महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की. एयरपोर्ट पर देउबा ने ही मोदी का स्वागत किया था.
बुद्ध पूर्णिमा पर अपने तय नेपाल दौरे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हो गए हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहाहुर दोउबा ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी को नेपाल के लुंबिनी आने का निमंत्रण दिया था. पीएम मोदी लुंबिनी में बौद्ध संस्कृति और विरासत को संजोने के लिए बनाए गए केंद्र के निर्माण की आधारशिला रखेंगे.
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे और वीडियोग्राफी का आज तीसरा और अंतिम दिन है. बीते दो दिन के सर्वे में करीब 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है. सुबह 8 बजे से सर्वे और वीडियोग्राफी का काम शुरू हो चुका है.
पीएम मोदी आज नेपाल दौरे पर हैं. वहीं नेपाल से लौटने के बाद प्रधानमंत्री आज सीएम योगी के आवास पर आयोजत डिनर पार्टी में भी शामिल होंगे. इस दौरान योगी सरकार के सभी 52 मंत्री भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली इस डिनर पॉलिटिक्स के जरिए मिशन 2024 की तैयारियों का खाका भी खींचा जाएगा. पीएम मोदी योगी मंत्रिमंडल को शासन चलाने का मंत्र देंगे.
असम में मूसलाधार बारिश की वजह से वहां के लोगों के जीवन में परेशानियों का सैलाब आ चुका है. यहां बाढ़ की वजह से सात जिलों में लगभग 57,000 लोगों की जिन्दगी प्रभावित हुई है और लगभग 222 गांव प्रभावित हैं. असम में इस प्राकृतिक आपदा के दौरान एक बच्चा समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल में रहेंगे. वह गौतम बुद्ध के जन्मस्थान लुंबिनी का दौरा करेंगे. साथ ही नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ बैठक करेंगे. भारतीय प्रधानमंत्री के नेपाल दौरे को दोनों देशों के संबंध को और मजबूत बनाने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ज्ञानवापी मस्जिद में आज तीसरे दिन भी सर्वे जारी रहेगा. रविवार को दूसरे दिन मस्जिद परिसर में कूप और कृत्रिम तालाब सामने आया है. मस्जिद परिसर में दूसरे दिन रविवार को कमीशन की कार्यवाही के दौरान गुंबद, दीवारों और तहखाने की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की गई. खबर है कि 80 फीसदी से ज्यादा सर्वे की कार्यवाही पूरी हो चुकी है.
जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित आतंकवादियों की टारगेट किलिंग का शिकार हो रहे हैं. इसी बीच आतंकवादियों की ओर से एक बार फिर घाटी छोड़ देने की धमकी दी गई है. पुलवामा के हवाल ट्रांजिट आवास में रह रहे कश्मीरी पंडित को लश्कर-ए-इस्लाम नाम के आतंकी संगठन ने धमकी दी है. जारी किए गए एक पोस्टर में कहा गया है कि कश्मीरी पंडित घाटी छोड़ दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.