17 मई 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें..आतंकवादियों ने बारामूला ज़िले में एक नई स्थापित शराब की दुकान पर हमला किया. इस घटना में चार लोगों के घायल होने की सूचना है जिसमें से एक की मौत हो गई है.
जसप्रीत बुमराह टी-20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बॉलर बन गए हैं. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने ये उपलब्धि हासिल की. बुमराह ने वाशिंगटन सुंदर को क्लीन बोल्ड कर ये कारनामा किया.
ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है. शाही ईदगाह मस्जिद को सील करने की याचिका सिविल कोर्ट ने स्वीकार कर ली है. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 1 जुलाई की तारीख तय की है.
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वीडियोग्राफी-सर्वे कार्य के लिए नियुक्त आयोग अदालत से दो-तीन दिन का अतिरिक्त समय मांगेगा. आयोग ने कहा रिपोर्ट अभी तैयार नहीं. 17 मई को सर्वे से संबंधित रिपोर्ट अदालत में पेश की जानी थी.
LIC IPO की लिस्टिंग के पहले दिन निवेशकों को निराशा हाथ लगी है. कंपनी के शेयर BSE पर 81.80 रुपये डिस्काउंट यानी 8.62 फीसदी टूटकर 867.20 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. जबकि, NSE पर शेयर 8.11 फीसदी की गिरावट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुए.
भारतीय रुपये में लगातार गिरावट बढ़ती जा रही है और ये आज फिर अपने सर्वाधिक निचले स्तर पर आ गया है. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 77.73 रुपये का लो बनाया है.
CBI छापेमारी के बाद कार्ति चिदंबरम ने केन्द्रीय जांच एजेंसी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं इसकी गिनती ही भूल गया कि कितनी बार यह छापेमारी हुई है. अवश्य इसका एक रिकॉर्ड होना चाहिए.
पी. चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर मंगलवार की सुबह छापेमारी की जा रही है. कार्ति के घर और ऑफिस समेत कई जगहों पर सीबीआई ने छापे मारे हैं.
दिल्ली-NCR में पिछले कई दिनों से आसमान से आग बरस रही है. लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि 20 मई तक तापमान में गिरावट रहेगी और लू भी नहीं चलेगी. सोमवार को दिल्ली और आसपास धूलभरी आंधी चली और आंशिक रूप से बादल भी छाए रहे.
असम में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है. जिस कारण असम के 20 जिलों में लगभग 2 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाले जा रहे लोगों को सात जिलों में बनाए गए करीब 55 राहत शिविर में रखा जा रहा है.
सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक गिरोह का भांडाफोड़ किया और पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए एक आतंकवादी समेत तीन दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया. इसके साथ में आतंकवादियों के चार सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक महिला भी शामिल है.
चीन की एलएसी के पास एक बार फिर हलचल बढ़ गई है. भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चीन बुनियादी ढांचों का निर्माण कर रहा है. उसने गांव भी बसा लिए हैं. सेना का कहना है कि चीन की गतिविधियों पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है.
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने की खबर के बाद उज्जैन में बिना नींव की मस्जिद में शिव मंदिर होने का मामला गरमा गया है. उज्जैन के महामंडलेश्वर ने दानी गेट पर बनी मस्जिद में प्राचीन शिव मंदिर होने की बात कही है. महामंडलेश्वर ने कहा कि उन्होंने मस्जिद में गणेश प्रतिमा, हाथी-घोड़े आदि की प्रतिमा देखी है.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में अदालत के आदेश पर हुए सर्वे का मामला अब एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. सर्वे के खिलाफ मस्जिद कमेटी ने याचिका दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट मंगलवार यानी आज इस पर सुनवाई कर सकता है.