18 मई 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें..आतंकवादियों ने बारामूला ज़िले में एक नई स्थापित शराब की दुकान पर हमला किया. इस घटना में चार लोगों के घायल होने की सूचना है जिसमें से एक की मौत हो गई है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ज्ञानवापी मस्जिद (gyanvapi mosque) में शिवलिंग मिलने के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. बुधवार को अयोध्या में बोलते हुए अखिलेश ने कहा एक समय ऐसा था कि रात के अंधेरे में मूर्तियां रख दी गई थीं. बीजेपी कुछ भी कर सकती है और कुछ भी करा सकती है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में AAP का मुख्यमंत्री चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल ने बुधवार को पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने इस संबंध में अपना इस्तीफा पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है.
AIMIM के पूर्व नेता दानिश कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके ऊपर सोशल मीडिया में धार्मिक भावनाओ को भड़काने वाली अभद्र टिप्पणी करने के आरोप हैं. अहमदाबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. दानिश कुरैशी को IT एक्ट और IPC की धारा 153 A, ओर 295 A के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने की कार्रवाई की है. दानिश कुरेशी की टिप्पणी को लेकर वीएचपी समेत हिन्दू संगठनों ने विरोध कर पुलिस कार्यवाई की की मांग थी. दानिश कुरैशी को उनके घर से ही पुलिस ने गिरफ्तार किया
भारतीय नौसेना ने अपनी ताकत में और इजाफा किया है. इस दिशा में DRDO ने एक खास उपलब्धि दर्ज की है. नौसेना ने डीआरडीओ के सहयोग से आईटीआर बालासोर, ओडिशा में सीकिंग 42 बी हेलीकाप्टर से पहली स्वदेशी रूप से विकसित नौसेना एंटी-शिप मिसाइल की पहली फायरिंग सफलतापूर्वक की. यह नौसेना के लिए स्वदेश निर्मित पहला एंटी-शिप मिसाइल सिस्टम है जिसे हवा से दागा गया.
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील कर दिया गया है. यहीं पर सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा था. वजूखाने की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंप दी गई है. CRPF के दो जवान 24 घंटे सील किए गए वजूखाने की रखवाली करेंगे.
गुजरात में विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. राज्य में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया.
पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के करीबी एम भास्कर रमन को गिरफ्तार किया है. CBI को प्रारंभिक जांच में भास्कर रमन के पास से एक हार्डड्राइव मिली थी जिसमें 50 लाख के लेनदेन का ब्योरा था.
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकेगी. वकीलों की हड़ताल के चलते आज ज्ञानवापी मामले की सुनवाई नहीं हो पाएगी. कोर्ट आज अगली तारीख दे सकती है.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ज्ञानवापी मस्जिद मामले में खुलकर मुस्लिम पक्ष के समर्थन में उतर चुका है. बोर्ड ने कहा है कि लीगल कमेटी मुस्लिम पक्ष की हर संभव मदद करेगी. साथ ही ज्ञानवापी विवाद को लेकर मुस्लिम पक्ष अब राष्ट्रपति से मुलाकात करने जा रहा है.
इस बार का कान्स फिल्म फेस्टिवल कई मायनों में भारत के नाम रहेगा. इस मशहूर फिल्म फेस्टिवल में पहली बार भारत को 'कंट्री ऑफ ऑनर' का सम्मान दिया जा रहा है.
पंजाब में 23 किसान संगठनों ने अपनी मांग मनवाने के लिए मंगलवार को चंडीगढ़ की ओर कूच किया मगर पुलिस ने उन्हें रोक दिया. किसानों ने राज्य सरकार के खिलाफ वहीं धरना शुरू कर दिया है. किसानों ने मक्का और हरे चने सहित 23 फसलों पर 500 रुपये प्रति क्विंटल का मुआवजा, गेहूं के निर्यात पर बैन हटाने, धान की बोआई का कार्यक्रम रद्द करने, निर्बाध बिजली आपूर्ति, MSP समेत कुछ अन्य मांगें सीएम भगवंत मान से की थीं.
असम में बाढ़ (Assam flood) से हालात बिगड़ गए हैं. बाढ़ से अब तक 26 जिलों में चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. असम के उदलगुरी जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि इससे पहले दीमा हसाओ और लखीमपुर जिलों में बाढ़ और भूस्खलन में सात लोगों की मौत हो गई थी. कछार जिले में हालात इतने बिगड़ गए कि यहां भारतीय सेना को बचाव कार्यों के लिए बुलाया गया.
ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) को लेकर लगातार विवाद जारी है. दोनों पक्षों के अलग-अलग दावों और सर्वे के बाद अब कोर्ट में एक और अहम सुनवाई होने जा रही है. अब वाराणसी की कोर्ट ये सुनवाई करेगी कि क्या काशी विश्वनाथ मंदिर में मौजूद नंदी के सामने की दीवार को तोड़ा जाएगा या नहीं.