19 मई 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें.. सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट की सुनवाई पर फिलहाल रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा है कि वह शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई करेगा और तबतक वाराणसी कोर्ट में भी इसपर सुनवाई नहीं होगी.
दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 520 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Healthcare Department) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 2.09 प्रतिशत दर्ज की गई. कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोविड महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,02,180 हो गई, जबकि महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 26,199 पर पहुंच गया.
चीन (China) द्वारा पैंगोंग झील (Pangong Lake) के पास दूसरे पुल बनाने की तस्वीरे सामने आने पर भारत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, ब्रिज के बारे में रिपोर्ट देखी हैं, ये सैन्य मुद्दा है, इस पर मैं कुछ कह नहीं पाऊंगा. इसे हम अधिकृत क्षेत्र मानते हैं.
दिल्ली हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को मौजूदा स्वरूप को रद्द कर दिया है. एक्टिंग चीफ जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस जसमीन सिंह ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया.
पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल जेल की सजा सुनाई गई है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 1988 रोड रेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की कैद की सजा सुनाई। बता दें कि रोडरेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू की सजा बढ़ाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। पीड़ित परिवार की ओर से इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी।
पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं. वह दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई सीनियर नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. इसके साथ ही जाखड़ परिवार का कांग्रेस से 50 सालों का रिश्ता टूट गया है. उनके पिता बलराम जाखड़ भी कांग्रेस के नेता थे और केंद्रीय मंत्री भी रहे थे.
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हार्दिक ने कहा, 'लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. मैं अभी बीजेपी में नहीं हूं और न ही बीजेपी में जाने का अभी फैसला लिया है. कांगेस सिर्फ पैसों के लिए काम कर रही है. मुझे आज बुरा लग रहा है. मैं माफी मांगता हूं. राम मंदिर, आर्टिकल 370 और अब ज्ञानवापी मस्जिद जैसे बड़े मुद्दों पर कांग्रेस चुप क्यों है? अगर पार्टी ऐसे काम करती है तो वे गुजरात की सत्ता में कभी नहीं आने वाले.
कृष्णा जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद को लेकर विभिन्न अदालतों में दायर याचिकाओं के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस ने आठ जिलों में अपनी इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. याचिकाकर्ताओं ने शहर में श्री कृष्ण मंदिर परिसर के पास स्थित मस्जिद में मुसलमानों की उपस्थिति पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. अतिरिक्त महानिदेशक (आगरा जोन), राजीव कृष्ण ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने आगरा जोन के आठ जिलों, जिसमें मथुरा भी शामिल है, को न केवल विवादित स्थल पर बल्कि अन्य जगहों पर भी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं, विशेष रूप से संवेदनशील स्थानों पर.
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हार्दिक ने कहा, 'लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. मैं अभी बीजेपी में नहीं हूं और न ही बीजेपी में जाने का अभी फैसला लिया है. कांगेस सिर्फ पैसों के लिए काम कर रही है. मुझे आज बुरा लग रहा है. मैं माफी मांगता हूं. राम मंदिर, आर्टिकल 370 और अब ज्ञानवापी मस्जिद जैसे बड़े मुद्दों पर कांग्रेस चुप क्यों है? अगर पार्टी ऐसे काम करती है तो वे गुजरात की सत्ता में कभी नहीं आने वाले.
दिल्ली में शुक्रवार से फिर से गर्मी का सितम शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 20 मई को अधिकतम टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. विभाग ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.
टेरर फंडिंग केस में अलगाववादी नेता यासीन मलिक को दोषी कार दिया गया है. एनआईए की विशेष अदालत ने यह फैसला सुनाया है. अब 25 मई को यासीन मलिक की सज़ा पर बहस होगी
सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को रामपुर के कोतवाली पुलिस थाने से जुड़े मामले में जमानत दे दी है. कोर्ट ने आजम खान को दो हफ्तों के भीतर सामान्य जमानत के लिए अप्लाई करने की छूट दी है.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार मनीष यादव ने सिविल जज सीनियर डिविज़न की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए ईदगाह में 24 घंटे चलने वाले सीसीटीवी लगाने की मांग की है. मनीष यादव का कहना है कि जिस स्थान पर नमाज़ अदा की जाती है वहीं भगवान श्रीकृष्ण का गर्भ गृह है. लेकिन प्रतिवादी पक्ष साक्ष्य मिटाने की कोशिश कर रहा है. इसलिए सीसीटीवी लगाए जाएं.
सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट की सुनवाई पर फिलहाल रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा है कि वह शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई करेगा और तबतक वाराणसी कोर्ट में भी इसपर सुनवाई नहीं होगी. अब सुप्रीम कोर्ट कल इस मामले पर शुक्रवार दोपहर 3 बजे सुनवाई करेगा.
भारत में नए COVID-19 मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना केस में 29.2 फीसदी की उछाल आई है. पिछले 24 घंटे में 2,364 नए मामले सामने आए हैं. जबकि देश में संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना से बचाने के लिए देश में वैक्सीनेशन जारी है. पिछले 24 घंटे में 13,71,603 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है, इसके साथ ही भारत में अब तक कुल वैक्सीनेशन की संख्या 1,91,79,96,905 पहुंच गई है.
मई में एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दूसरी बार झटका लगा है. घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) 3 रुपये 50 पैसे महंगा हो गया है. वहीं, कामर्शियल सिलेंडर के दाम भी 8 रुपये बढ़ गए हैं.
ज्ञानवापी मामले में स्थानीय कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी. मंगलवार को कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए दो दिन का समय मांगा था. आज दो और याचिकाओं पर सुनवाई होगी. पहली में शिवलिंग की पूजा करने की अनुमति मांगी गई है और दूसरी में बेसमेंट की दीवारों को गिराने की मांग की गई है.