20 मई 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें.. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 27 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं. उन्हें उनके दोनों बेटों के साथ शिवपाल यादव ने रिसीव किया..उधर सुप्रीम कोर्ट में आज ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई होगी...जिस पर पूरे देश की निगाह लगी हुई है...
सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सुनवाई पूरी हो चुकी है. मामले की सुनवाई सुनवाई पूरी होने के बाद जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने कहा है कि मामले की सुनवाई जिला अदालत में चलेगी. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि अगले आठ हफ्ते तक अंतरिम आदेश जारी रहेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद केस पर सुनवाई के दौरान सर्वे रिपोर्ट के मीडिया में लीक होने पर नाराजगी जताई है. कोर्ट ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट गुप्त रखने के लिए कहा गया था फिर ये मीडिया में लीक कैसे हो गई.
सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद केस पर सुनवाई के दौरान 'शिवलिंग' पर बहस हुई. इस दौरान मुस्लिम पक्ष के वकली अहमदी ने 'शिवलिंग' का मुद्दा उठाया. मुस्लिम पक्ष ने कहा है कि मस्जिद परिसर में 'शिवलिंग' नहीं बल्कि फव्वारा है. इस पर हिंदू पक्ष के वकली वैधनाथन ने ऐतराज जताया. वैधनाथन ने कहा कि वहां शिवलिंग मिला है.
सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. इस बीच जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा है कि हम निर्देश दे सकते हैं कि निचली अदालत प्रतिवादी के आवेदन का निपटारा करे. तब तक हमारा अंतरिम आदेश जारी रहेगा और तीसरी बात हम यह कहना चाहते हैं कि मामले की जटिलता को देखते हुए इस मामले को ज़िला जज के पास भेजा जाए.
ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने मांग की है कि वाराणसी कोर्ट के सभी आदेश रद्द किए जाएं. मुस्लिम पक्ष ने इसके लिए दलील दी है कि वाराणसी कोर्ट का फैसला कानून के विरुद्ध है.
ज्ञानवापी मस्जिद केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. तीन जजों की पीठ इस मामले पर सुनवाई कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने पिछले आदेश में कहा था कि जहां ‘शिवलिंग’ मिलने की बात कही गई है, उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें. साथ ही इससे मुस्लिमों को नमाज पढ़ने की इजाजत दी थी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मसले पर सुनवाई टल गई है. अब इस मसले पर कोर्ट की गर्मियों की छुट्टी के बाद 6 जुलाई को सुनवाई होगी. हाईकोर्ट को यह तय करना है कि 31 साल पहले 1991 में दाखिल वाद की सुनवाई हो सकती है या नहीं. इस मामले में 16 मई को पिछली सुनवाई हुई थी. पिछली सुनवाई पर हिंदू पक्ष की बहस पूरी नहीं हो सकी थी. इसके पूरे होने के बाद मुस्लिम पक्षकार अपनी दलीलें पेश करेंगे.
34 साल पुराने रोडरेज केस में पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) फिलहाल सरेंडर (surrender) नहीं करेंगे. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सरेंडर करने के लिए कुछ हफ्तों का समय मांगा है.
ज्ञानवापी में इस वक्त माहौल गरम है. जुमे की नमाज के लिए भारी भीड़ जमा हुई है जिसकी वजह से ज्ञानवापी मस्जिद फुल हो गई है. फिलहाल मौलवी नमाजियों से दूसरी मस्जिद में जाने को कह रहे हैं.
34 साल पुराने रोडरेज केस में पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू फिलहाल सरेंडर नहीं करेंगे. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सरेंडर करने के लिए कुछ हफ्तों का समय मांगा है.
सिद्धू की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में ये मेंशन किया. इस पर जस्टिस ए एम खानविलकर ने सिद्धू के वकील से मामले को CJI के सामने पेश करने और स्पेशल बेंच के गठन की अर्जी दाखिल करने को कहा. हालांकि, दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया और कहा कि 34 साल का मतलब यह नहीं है कि अपराध मर जाता है. अब फैसला सुनाया गया है, तो उन्हें फिर से 3-4 हफ्ते क्यों चाहिए.
भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन उम्मीदों पर खरी उतरती हुई गुरुवार को इस्तांबुल में महिला विश्व चैंपियनशिप के फ्लाइवेट (52 किग्रा) वर्ग के एकतरफा फाइनल में थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को 5-0 से हराकर विश्व चैंपियन बनीं. तेलंगाना की मुक्केबाज जरीन ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्रतिद्वंद्वियों पर दबदबा बनाए रखा और फाइनल में थाईलैंड की खिलाड़ी को सर्वसम्मत फैसले में 30-27, 29-28, 29-28, 30-27, 29-28 से हराया.
ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज से सुनवाई शुरू होगी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम 3 बजे से ये सुनवाई शुरु होगी. गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई टल गई थी. साथ ही अदालत ने वाराणसी कोर्ट की कार्यवाही पर भी 23 मई तक रोक लगा दी थी.
जम्मू-कश्मीर के रामबन में नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढह गया. खबर मिलते ही पुलिस और सेना ने तुरंत जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया. इस हादसे में एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर लिया गया है, वहीं 6 से 7 लोगों के फंसे होने की आशंका है.
सुप्रीम कोर्ट इस साल जनवरी में पेगासस सॉफ्टवेयर विवाद में अदालत द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति द्वारा प्रस्तुत अंतरिम जांच रिपोर्ट पर विचार कर सकता है. भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ आज इस पर सुनवाई करेगी.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसी ने शिकंजा कस दिया है. उनसे जुड़े 15 ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई बिहार के सीएम कार्यकाल के दौरान लालू प्रसाद यादव के कथित भ्रष्टाचार को लेकर की जा रही है. सीबीआई ने शुक्रवार सुबह एक साथ कार्रवाई शुरू की. राजद प्रमुख के पटना स्थित निवास पर भी कार्रवाई चल रही है. सीबीआई की टीम लालू यादव, उनकी बेटी व अन्य रिश्तेदारों के यहां पड़ताल कर रही है। कार्रवाई के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
समाजवादी पार्टी (Samajwadi) नेता आजम खान (Azam Khan) शुक्रवार को सीतापुर से जेल से बाहर आ गए. 27 महीनों से जेल में बंद आजम खान को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी. आजम खान को रिसीव करने के लिए, प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव, सपा विधायक और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और आशू मलिक सीतापुर जेल पहुंचे.. बिलारी के सपा विधायक मो. फहीम भी अब्दुल्ला आजम के साथ पहुंचे थे. उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने न्याय दिया है