21 मई 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें...केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर घटाई एक्साइज़ ड्यूटी, शिवलिंग पर विवादित पोस्ट करने वाले डीयू प्रोफेसर रतन लाल को मिली जमानत.... देखें दिनभर के तमाम अपडेट्स एक नजर में.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) की लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) को उनकी पार्टी की चुनावी जीत पर बधाई दी और कहा कि वह समग्र रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में साझा प्राथमिकताओं पर उनके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'ऑस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी की जीत और प्रधानमंत्री के रूप में आपके चुनाव के लिए बधाई अल्बनीज! मैं हमारी समग्र रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा प्राथमिकताओं पर आपके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं.'
देशभर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी एक एलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार के लिए जनता सबसे पहले है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को एलान किया कि पेट्रोल-डीज़ल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क (एक्साइज़ ड्यूटी) में कटौती की गई है, जिससे पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा, जबकि डीजल की कीमत में प्रति लीटर सात रुपये तक की कटौती हो जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसा उत्पाद शुल्क की दर पर लगने वाले अन्य स्थानीय शुल्कों में कमी आने की वजह से होगा.
पेट्रोल और डीजल ही नहीं सरकार ने आम आदमी की रसोई का भी ख्याल रखा है. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी.
केंद्र सरकार ने आम आदमी को मंहगाई से राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी है. जिसके बाद पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा. इसके अलावा 12 गैस सिलेंडर तक 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है.
बिहार की की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बताया कि बिहार में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से 34 लोगों की मृत्यु हुई है. आपदा में सरकार की तरफ से अनुग्रह राशि 4 लाख रुपये दी जाती है वो अबतक 16 लोगों को दी गई है और बाकियों को भी जल्द दी जाएगी.
आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व CM ओपी चौटाला को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दोषी करार दिया है. 26 मई को अदालत में सजा पर बहस होगी. पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को जनवरी, 2013 में जेबीटी घोटाले में दोषी करार दिया गया था. प्रीवेंशन ऑफ करप्शन में सात साल और षड्यंत्र में दोषी पाए जाने पर 10 साल की सजा हुई थी. पिछले साल जुलाई में ही ओपी चौटाला दिल्ली की तिहाड़ जेल से सजा पूरी करके बाहर आए थे.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल को कोर्ट से जमानत मिल गई है. रतन लाल पर ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है. दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया था. जहां कोर्ट ने रतन लाल को जमानत दे दी.
ज्ञानवापी (Gyanvapi) में शिवलिंग मिलने के दावे को लेकर विवादित पोस्ट के मामले में DU के प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी पर हंगामा खड़ा हो गया है. DU के छात्रों ने प्रोफेसर रतन लाल की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. वामपंथी छात्र संगठन प्रोफेसर रतन लाल के पक्ष में खुलकर उतर आए हैं.
Rahul Gandhi In Cambridge: राहुल गांधी ने कहा कि BJP सरकार में रोजगार कम हुए हैं. इसके बावजूद ध्रुवीकरण के कारण सत्ता में बनी हुई है. भारत में आज अच्छे हालात नहीं हैं. बीजेपी ने चारों तरफ केरोसिन छिड़क रखा है. एक चिंगारी से आग भड़क सकती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में 'आइडियाज फॉर इंडिया' सम्मेलन में हिस्सा लिया.
JNU कैंपस में एमसीए की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
भारतीय तटरक्षक के जहाजों ने लक्षद्वीप के तट पर दो नावों का पीछा किया और डेढ़ हजार करोड़ रुपये से अधिक कीमत की ड्रग्स के साथ पकड़ा. डीआरआई और भारतीय तटरक्षक बलों ने सात मई को संयुक्त अभियान शुरू किया था, जिसका नाम ऑपरेशन खोजबीन रखा गया.
विदेशों में मंकीपॉक्स के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार भी सचेत हो गई है. केंद्र सरकार ने सभी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बंदरगाहों पर निगरानी शुरू कर दी है. अफ्रीका तक सीमित मंकीपॉक्स बीमारी अब यूरोप मे कहर बरपा रही है. स्पेन में गुरुवार को 7 मामलों की पुष्टि हुई, वहीं पुर्तगाल में इन मामलों की संख्या बढ़कर 14 हो गई.
दिल्ली-NCR में एक बार फिर CNG के दाम में बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार देर रात सीएनजी की कीमत में दो रुपये प्रति किलो का इजाफा किया किया गया है. नई कीमत लागू होने के बाद दिल्ली में अब CNG 75.61 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 78.17 रुपये प्रति किलो हो गई है.
बीते 24 घंटों में चारधाम यात्रा पर आए सात तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. चारधाम यात्रा में अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें से 54 की मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना पाया गया है.
बिहार में कुछ घंटों की बारिश और आंधी की वजह से 16 जिलों में 33 लोगों की मौत हो गई है. आकाशीय बिजली गिरने के कारण सभी ने जान गंवाई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है.
DU प्रोफेसर रतन लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर शिवलिंग पर विवादित पोस्ट करने का आरोप है. कुछ दिन पहले ही उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने केस दर्ज करवाया था. डॉ रतनलाल के खिलाफ धर्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत दर्ज हुई थी.