22 मई 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें... जापान रवाना हुए PM मोदी, क्वाड समिट में लेने हिस्सा.. पंजाब: 6 साल के रितिक की नहीं बच सकी जान.. पश्चिम बंगाल में BJP के लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह ने TMC का दामन थामा... देखें दिनभर के तमाम अपडेट्स एक नजर में.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान रवाना हो गए हैं. जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) के निमंत्रण पर पीएम मोदी 23-24 मई तक जापान का दौरा करेंगे. पीएम मोदी यहां 40 घंटे में 23 बैठकऔर 35 CEOs से मुलाकात करेंगे.
होशियारपुर (Hoshiarpur) के गदरीवाला गांव में आवारा कुत्तों से बचने की कोशिश में एक 6 साल का बच्चा 300 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया. बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाने के साथ ही खुदाई शुरू की गई. काफी मशक्कत के बाद 6 साल के रितिक (Six year old Hrithik) को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
केंद्र सरकार की ओर से शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद रविवार को महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य की जनता को दोहरी राहत दी है. महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने रविवार को पेट्रोल पर लगने वाले वैट में 2.08 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर लगने वाले शुल्क में 1.44 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी. इससे पहले राजस्थान और केरल की सरकार ने भी वैट में कटौती का फैसला लिया है.
TMC में शामिल होने के बाद भाजपा के लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि बंगाल भाजपा सिर्फ एयर कंडीशनर घर में बैठकर फेसबुक से बंगाल में राजनीति नहीं कर सकती है. इसीलिए बंगाल भाजपा का दिन-प्रतिदिन ग्राफ गिर रहा है. ज़मीन स्तर पर राजनीति करना पड़ती है.
सपा विधायक आजम खान ने कल सदन में शपथ लेने को लेकर कहा कि मैं शपथ तो लूंगा, कोशिश कर रहा हूं कि मेरी तबीयत ऐसी रहे कि सफर कर सकूं.
असम के कुल 34 में से 31 जिलों में बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए. राज्य में हो रही तेज बारिश से अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है. 7 लाख लोग बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. कई इलाकों का संपर्क अन्य इलाकों से कट गया है.
हरिद्वार में धर्म संसद के आयोजक और हेट स्पीच मामले में जमानत पर रिहा हुए गाजियाबाद के डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद गिरी ने अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि वो अपना सार्वजनिक जीवन छोड़ रहे हैं.
दिल्ली में स्थित इमारत कुतुब मीनार के परिसर में खुदाई की खबरों के बीच केंद्रीय संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी का बयान आया है. उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है. संस्कृति मंत्री ने कहा कि कुतुब मीनार परिसर में खुदाई का कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है.
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर अब सपा नेता ने बड़ा दावा किया है. मुरादाबाद से सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने कहा कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में कोई शिवलिंग नहीं है. इस तरह के मुद्दे 2024 के लोकसभा चुनाव में ध्रुवीकरण करने के लिए उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप इतिहास का अवलोकन करेंगे तो पाएंगे कि वहां कोई शिवलिंग नहीं था. ये सब लोगों को भावनात्मक रूप से बरगलाने के लिए किया जा रहा है जिससे कि 2024 के लोकसभा चुनाव में ध्रुवीकरण का लाभ लिया जा सके.
MNS चीफ राज ठाकरे ने PM मोदी से समान नागरिक संहिता जल्द से जल्द लाने और जनसंख्या नियंत्रण पर एक कानून लाने का आग्रह किया. राज ठाकरे ने कहा कि औरंगाबाद का नाम बदलकर शंभाजीनगर किया जाना चाहिए.
राज ठाकरे ने बताया कि आखिर क्यों उनका अयोध्या दौरा रद्द किया गया. उन्होंने इस दौरान कहा कि, अगर मैं अयोध्या जाता तो मेरे खिलाफ कई केस दर्ज किए जाते. मैं रामलला के दर्शन करना चाहता था, लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने के चलते ऐसा नहीं हो पाया.
देश में एक बार फिर दो हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि ये आंकड़ा एक दिन पहले यानी 21 मई के आंकड़े से थोड़ा कम है. पिछले 24 घंटे में देश में कुल 2226 नए कोरोना केस सामने आए. वहीं 65 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. अब 1 जून से रामलला के गर्भगृह का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. गर्भगृह का निर्माण पूरे विधिविधान और पूजा-अर्चन के साथ शुरू होगा, और पूजा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गर्भगृह की पहली शिला रखेंगे.
दिल्ली के तीनों निगम आज दस साल बाद एक हो जाएंगे. विशेष अधिकारी अश्वनी कुमार और निगमायुक्त ज्ञानेश भारती आज अपना पदभार संभालेंगे. अब राजस्व बढ़ने की भी संभावना रहेगी.
दिल्ली में रविवार को आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार रविवार की दोपहर या शाम को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होगी.
दिल्ली के वसंत विहार इलाके में शनिवार को एक महिला और उसकी दो बेटियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है. परिवार के मुखिया की पिछले साल कोरोना से मौत हो गई थी. इस वजह से परिवार डिप्रेशन में था. घटना के पीछे सामूहिक आत्महत्या का शक जताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 मई को जापान की राजधानी टोक्यो में होंगे. इस दौरे में मोदी जहां एक तरफ क्वाड नेताओं की शिखर बैठक में शरीक होंगे. वहीं करीब 36 घंटे की इस यात्रा में उनकी मुलाकातें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम से भी होनी हैं. पीएम मोदी आज रात जापान के लिए रवाना होंगे और 23 मई को टोक्यो पहुंचते ही उनके कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
केंद्र सरकार के फैसले के तुरंत बाद केरल और राजस्थान ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा दिया. केरल सरकार ने पेट्रोल पर 2.41 रुपए प्रति लीटर वैट कटौती की तो वहीं डीजल पर 1.36 रुपए प्रति लीटर वैट कम किया. ऐसे में वहां पर पेट्रोल 11.91 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया. वहीं राजस्थान में पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट भी कम होगा.
केंद्र सरकार के फैसले के तुरंत बाद केरल और राजस्थान ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा दिया. केरल सरकार ने पेट्रोल पर 2.41 रुपए प्रति लीटर वैट कटौती की तो वहीं डीजल पर 1.36 रुपए प्रति लीटर वैट कम किया. ऐसे में वहां पर पेट्रोल 11.91 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया. वहीं राजस्थान में पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट भी कम होगा.