23 मई 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें...दिल्ली के नए उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) का ऐलान हो गया है. विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) को दिल्ली का नया उपराज्यपाल बनाया गया है. सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने अनिल बैजल (Anil Baijal) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया. इस समय सक्सेना खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के चेयरमैन पद पर तैनात हैं. देखें दिनभर के तमाम अपडेट्स एक नजर में.
जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता और बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा , 'बंगाल की राजनीति में बम बनाना सामान्य बात है.' पत्रकारों ने जब उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने ही पहले अर्जुन पर आरोप लगाया था कि वे बम बनाते हैं, अगर यह सच है तो उन्हें भाजपा में क्यों शामिल करवाया. इस पर खड़गपुर से घोष ने कहा, 'हमने बहुत से लोगों को शामिल किया है. राजनीति में, बंगाल में बम बनाना एक सामान्य बात है.'
BJP नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) की पत्नी मेधा ने संजय राउत (Sanjay Raut) को 100 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा है. बता दें संजय राउत ने कहा था कि किरीट सोमैया ने अपनी पत्नी की मदद से 100 करोड़ रुपये का टॉयलेट घोटाला किया था.
Gyanvapi Masjid case में एक और अर्जी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई है. BJP नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने मांग की है कि मस्जिद कमेटी की अर्जी खारिज की जाए, क्योंकि इस्लामिक सिद्धान्तों के मुताबिक- मंदिर तोड़कर बनाई गई मस्जिद वैध नहीं होती.
हिंदू पक्ष-
आदेश 7 नियम 11 के आवेदन को अलग से ना सुना जाए
सभी साक्ष्य आएं और फिर सभी दलीलें एक साथ सुनें
ज्ञानवापी मस्जिद की सीडी, रिपोर्ट और सर्वेक्षण की तस्वीरें उपलब्ध कराई जाएं
श्रृंगार गौरी की रोजाना पूजा की मांग
वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की पूजा की मांग
नंदी के उत्तर में मौजूद दीवार को तोड़कर मलबा हटाने की मांग
शिवलिंग की लंबाई, चौड़ाई जानने के लिए सर्वे की मांग
मुस्लिम पक्ष-
पहले आदेश 7 नियम 11 के आवेदन को अलग से सुना जाए
वजूखाने को सील करने का विरोध
1991 एक्ट के तहत ज्ञानवापी सर्वे और केस पर सवाल
ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi Case) में जिला जज की कोर्ट में सुनवाई जारी है. खबर है कि कोर्ट रूम में दोनों पक्षों के वकील समेत 23 लोग मौजूद हैं. ज्ञानवापी मामले में जिला जज में 23 लोगों में 5 में से 4 याचिकाकर्ता कोर्ट रूम में हैं. इनमें लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठ मौजूद हैं.
Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपनी पार्टी के विधायकों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने अपने विधायकों से अगले 72 घंटे तक पटना से बाहर नहीं जाने के लिए कहा है. अगले 72 घंटे बिहार की राजनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं.
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में बर्फबारी और सुबह से हो रही बारिश के कारण वहां ठंड बढ़ गई है. हालांकि, खराब मौसम और भीषण ठंड के बावजूद केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं.
UP की 18वीं विधानसभा का आज पहला सत्र है. ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा भवन पहुंच गए हैं. विधानसभा की गैलरी में सपा सदस्यों ने महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी प्रदर्शन में शामिल हुए.
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम खान ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ली. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने कक्ष में शपथ दिलाई.
वाराणसी कोर्ट की सुनवाई से पहले सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर हुई है. बीजेपी नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने यह याचिका दायर की है. उन्होंने कहा कि वर्शिप एक्ट काशी विश्वनाथ मंदिर पर लागू नहीं होता है. ज्ञानवापी मस्जिद इस्लाम के सिद्धांत के हिसाब से नहीं बनी है. BJP नेता ने कहा कि ने कहा है कि ये ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी की उपासना पूजा का मामला सीधे तौर पर धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार से जुड़ा है.
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2022 नए मामले सामने आए और 46 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 2,099 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. फिलहाल 14 हजार 832 एक्टिव केस हैं.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है. ओपनिंग के समय सेंसेक्स 133 अंक यानी 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 54,459 पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी 25 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के बाद 16,316 पर पर खुला है.
सऊदी अरब में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सरकार ने भारत सहित सोलह देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिन 16 देशों में सऊदी अरब के नागरिकों की यात्रा पर रोक है उनमें भारत के अलावा लेबनान, सीरिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, यमन, सोमालिया, इथियोपिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, लीबिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, आर्मेनिया, बेलारूस शामिल हैं.
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बारिश ने वहां के प्रशासन की हर साल की तरह इस साल भी पोल खोल दी है. गुरुग्राम में थोड़ी देर की बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं.
केंद्र के बाद अब महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम कर दिए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को पेट्रोल पर लगने वाले VAT में 2 रुपये 8 पैसे की कटौती की है और डीजल में 1 रुपये 44 पैसे की कटौती की है.
ज्ञानवापी मामले में आज से वाराणसी जिला जज सुनवाई करेंगे. इस दौरान हिंदु और मुस्लिम दोनों पक्षों के वकील जिला जज की अदालत में पेश होंगे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सिविल कोर्ट ने शनिवार को ज्ञानवापी मामले से जुड़ी सभी फाइलें और दस्तावेज जिला जज कोर्ट को सौंप दिए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड सम्मेलन के लिए जापान के टोक्यो पहुंच गए हैं. जापान की राजधानी में भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया है. मोदी टोक्यो में आज यानी सोमवार से क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और इसके तीन अन्य सदस्य नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे.
दिल्ली में आज सुबह झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया. दिल्ली में आज सुबह-सुबह हुई बारिश से दिल्लीवालों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. राजधानी में बारिश के साथ-साथ हवा भी तेज चल रही है. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री सेल्सियस कम है.