24 अप्रैल 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra surrender) ने रविवार को निचली अदालत में सरेंडर कर दिया. गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस ने सरेंडर के बाद जेल भेज दिया है.
गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को सोमवार को अदालत से जमानत मिल गई, लेकिन उन्हें कुछ मिनटों के अंदर ही एक अन्य मामले में अरेस्ट कर लिया गया. गुजरात के बडगाम से विधायक मेवानी को कोकराझार जिले की अदालत से बेल मिल गई थी. लेकिन कुछ देर बाद ही बारपेटा जिले की पुलिस ने उन्हें एक अन्य मामले में अरेस्ट कर लिया गया.
महाराष्ट्र में अजान (Azan) और हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) को लेकर चल रहा विवाद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आवास तक पहुंच गया है. देखें पूरा वीडियो
दिल्ली के सत्यनिकेतन इलाके में सोमवार दोपहर को एक इमारत गिर गई. इमारत में 5 मजदूरों के फंसने की खबर है. पुलिस, दमकल और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. मजदूरों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है
कोकराझार की कोर्ट ने गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब उनकी जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी. बता दें कि गुजरात के कांग्रेस विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने पालनपुर सर्किट हाउस से बुधवार रात करीब 11:30 बजे गिरफ्तार कर लिया था.
अमरावती की सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति एवं विधायक रवि राणा को रविवार देर शाम जेल भेज दिया गया. मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा (Navneet Rana) को बायकुला जेल भेज दिया गया. वहीं रवि राणा को तलोजा जेल भेजा गया.
दिल्ली के जहांगीरपुरी के दंगा प्रभावित इलाके के हिंदू और मुस्लिम निवासियों ने रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा पर लोगों ने फूलों की पंखुड़ियां चढ़ाते हुए नजर आए इसके साथ-साथ इलाके के सभी घरों पर तिरंगा फहराया गया.
श्रीराम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास को किडनी में संक्रमण के बाद यहां के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके सहायक महंत कमल नयन दास ने बताया कि कि महंत नृत्य गोपाल दास को पेशाब करने में कठिनाई हो रही थी और उन्हें इलाज के लिए लखनऊ लाया गया है.
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीनों आतंकवादी मारे गए हैं. दक्षिणी कश्मीर में पिछले 24 घंटे में आतंकियों के खिलाफ यह दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले शनिवार को भी सुरक्षाबलों ने जैश के दो पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को मुंबई में पहले लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. बता दें कि आज स्वर्गीय लता मंगेशकर के पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 80वीं पुण्यतिथि है.
लद्दाख के करगिल में रविवार दोपहर 2.53 में भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी.
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को बड़ा झटका लगा है. मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने नवनीत राणा और रवि राणा को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस की कस्टडी की मांग को कोर्ट ने नामंज़ूर कर दिया. मुंबई पुलिस ने 7 दिन की कस्टडी की मांग की थी. 6 मई तक वे न्यायिक हिरासत में रहेंगे और 29 अप्रैल को जमानत पर सुनवाई होगी. दोनों पर धार्मिक भावनाएं बढ़ाने का आरोप है. शिवसेना की शिकायत पर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से महिलाओं, दलितों और बालमीकी समाज के लोगों को उनके अधिकार मिले हैं. जिन्हें आरक्षण नहीं मिला है, उन्हें अब आरक्षण मिल रहा है. मोदी सरकार ने बाबा साहेब के सपने को पूरा किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से 20 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास वर्चुअल तरीके से कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर हर फील्ड में देश में नया उदाहरण पेश कर रहा है. यहां विकास के नए आयाम बने हैं. पहले की सरकारों में ऐसा नहीं होता था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था लागू करने के दौरान ढोल पीटे गए. लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोग इस व्यवस्था से अभी तक वंचित थे. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास को रफ्तार देने के लिए तेजी से काम चल रहा है.
शनिवार रात BJP नेता किरीट सोमैया पर हमला हो गया और उनको चोट लग गई. उन्होंने इस हमले के पीछे शिवसेना का हाथ बताया. इस मामले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर किरीट सोमैया ज्यादा बोलेंगे तो उनके मुंह में कागज डाल दूंगा.
'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी की ताकत कैसे सामान्य लोगों का जीवन बदल रही है, ये हमें हमारे आस-पास लगातार नजर आ रहा है. पिछले कुछ सालों में BHIM UPI तेजी से हमारी अर्थव्यवस्था और आदतों का हिस्सा बन गया है. अब तो छोटे-छोटे शहरों में और ज्यादातर गांवों में भी लोग UPI से ही लेन-देन कर रहे हैं.
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2 हजार 593 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 44 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल भारत में 15 हजार 873 एक्टिव केस हैं.
PM मोदी के दौरे से पहले जम्मू में संदिग्ध धमाका हुआ है. पुलिस को बिजली गिरने या उल्कापिंड का अंदेशा है, जांच जारी है. जहां ये धमाका हुआ है वो पीएम की रैली स्थल से महज 12 किलोमीटर दूर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को रैली को देखते हुए जम्मू और सांबा जिले के आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. जहां पीएम की रैली होने वाली है, वहां की सुरक्षा तीन स्तरीय कर दी गई है.
दक्षिण-पूर्वी नाइजीरिया की एक अवैध तेल रिफाइनरी में धमाका होने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए. धमाके की वजह और मृतकों की सटीक संख्या का पता लगाया जा रहा है.
रूसी सेना ने शनिवार को ओडेसा के सैन्य ठिकाने पर हमला कर यूक्रेन को अमेरिका और ब्रिटेन से मदद में मिले हथियारों का बड़ा भंडार नष्ट कर दिया है. क्रूज मिसाइलों के हमले में 200 यूक्रेनी सैनिकों के मारे जाने की भी खबर है.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी अगले एक से दो दिन में पाकिस्तान के विदेश मंत्री पद की शपथ लेंगे. नवाज शरीफ के साथ मुलाकात के बाद बनी सहमति.
सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी के बाद मुंबई के खार पुलिस स्टेशन गए किरीट सोमैया का शिवसैनिको ने विरोध किया. दावा किया जा रहा है कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किरीट सोमैया की कार पर हमला किया. उन्होंने सोमैया की कार बोतलें और जूते फेंके. इससे उनकी कार का शीशा टूट गया. सोमैया को चोट भी लगी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री लगभग 20 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पीएम अमृत सरोवर का भी शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले पाक सीमा से करीब 25 किलोमीटर की दूरी सांबा जिले के पल्ली गांव से ग्रामसभा की बैठक में शिरकत करेंगे. इस दौरान दौरान देशभर में ग्रामसभाओं की बैठक का आयोजन होगा.