24 मई 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें.....ज्ञानवापी विवाद (Gyanvapi Dispute) पर वाराणसी की जिला अदालत अब 26 मईआ को सुनवाई करेगी. मंगलवार को सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट से मांग करते हुए कहा कि 7-11 पर मामला सुना जाना चाहिए. इसके बाद वाराणसी जिला जज अजय कृष्ण विश्वेशा ने कहा कि वे अब 26 मई को सुनवाई करेंगे और 7-11 को पहले सुना जाएगा. देखें दिनभर के तमाम अपडेट्स एक नजर में.
आंध्र प्रदेश के अमलापुरम शहर में उपद्रवियों ने परिवहन मंत्री पिनिपे विश्वरूपु (Pinipe Viswarupu) के घर में आग लगा दी और तोड़फोड़ की. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी कोनासीमा जिले का नाम बदलने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठी चार्ज किया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और आगजनी की घटना को अंजाम दिया.
पंजाब के बर्खास्त स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस के विजिलेंस विंग ने उनके ओएसडी प्रदीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. विजय सिंगला को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें 27 मई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में अब तक 69 लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा मौत केदारनाथ यात्रा के दौरान हुई थी. केदारनाथ यात्रा के दौरान 34 यात्रियों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में बीजेपी ने आप को तगड़ा झटका दिया है. हाल ही में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आप के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल आज बीजेपी में शामिल हो गए.
चंडीगढ़: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को उनके पद से बर्खास्त करने के बाद अब गिरफ्तार कर लिया गया है. एंटी करप्शन ब्रांच ने भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद आज विजय सिंगला की गिरफ्तारी की है. बता दें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने थोड़ी देर पहले ही स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त किया था और पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश भी दिया गया था. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है.
आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Archaeological Survey of India) ने कुतुब मीनार (Qutub Minar) में नमाज (Namaz) पढ़ने पर रोक लगाई है जिसका दावा मस्जिद के इमार शेर मोहम्मद ने किया. इमाम ने कहा कि 13 मई से ही कुतुब मीनार में नमाज पढ़ने पर रोक लगाई हुई है. बकौल इमाम, 13 मई को कुतुब मीनार पहुंची ASI की टीम ने उनसे कहा कि आज से यहां नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. इमाम ने टीम से कहा कि वो सिर्फ चार लोग हैं और अब वहां बाहरी लोगों को नहीं आने देंगे लेकिन अधिकारियों ने कहा कि ऊपर से ऑर्डर आया है. बता दें कि कुतुब मीनार के मेन गेट के दाएं तरफ बनी मुगलकालीन छोटी मस्जिद में नमाज होती थी जहां अब प्रतिबंध लगा दिया गया है.
PM मोदी ने टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन ने कम समय में दुनिया में अहम जगह बना ली है. आज क्वाड का दायरा व्यापक हो गया है, इसका रूप प्रभावी है. क्वाड के माध्यम से और हमारे आपसी सहयोग से, एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी एशिया-प्रशांत क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जा रहा है. यह हम सभी का साझा लक्ष्य है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोनाकाल में काम को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने में चीन फेल रहा, लेकिन भारत सफल रहा. कहा गया कि मोदी ने कोरोना संकट को अच्छे से हैंडल किया वहीं महामारी से निपटने में चीन विफल रहा.
भारत में कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे खत्म हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1675 नए केस आए, जबकि 1635 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई. वहीं देश में अब कोरोना के 14841 एक्टिव मामले मामले हैं.
कर्नाटक के हुबली में मंगलवार एक यात्री बस और लॉरी की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, और 26 लोग घायल हो गए है. जानकारी के मुताबिक, घटना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
झारखंड की पावरफुल IAS पूजा सिंघल के खिलाफ ED की कार्रवाई जारी है. रांची और मुजफ्फरपुर में आज फिर से ईडी की छापेमारी चल रही है. ईडी की टीम पूजा और उसके संबंधियों के छह ठिकानों पर रेड कर रही है.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भारत के मुसलमानों का मुगलों से कोई रिश्ता नहीं है. उन्होंने साथ ही ये सवाल भी उठाया है कि मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थीं? ओवैसी ने ज्ञानवापी मामले को औरंगजेब से जोड़ने पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने ये भी कहा था कि बात निकली है तो दूर तक जाएगी.
क्वाड मीटिंग में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने सबसे पहले रूस-यूक्रेन जंग का मुद्दा उठाया. बाइडेन ने कहा कि पुतिन एक संस्कृति को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. यह यूरोपियन मुद्दा नहीं है, बल्कि ग्लोबल इशू है.
क्वाड की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की प्रतिकूल स्थिति के बावजूद, हमने वैक्सीन वितरण, जलवायु कार्रवाई, आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन, आपदा प्रतिक्रिया, आर्थिक सहयोग और अन्य क्षेत्रों के लिए अपना समन्वय बढ़ाया है. इसने इंडो-पैसिफिक में शांति, समृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित की है.
पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड का स्वरूप काफी व्यापक और प्रभावी हो गया है, लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा दे रहा है, जिससे हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में मुक्त आवाजाही में मदद मिल रही है, जो हम सभी का साझा उद्देश्य है.
उत्तर प्रदेश में अचानक बदले मौसम की गाज 4 अधिकारियों पर गिर गई. राजधानी लखनऊ में स्थित विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान लाइट चली गई. इसके बाद इंजीनियर सहित 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं एक अधिकारी को बर्खास्त भी किया गया है.
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में वाराणसी के जिला न्यायाधीश ने सोमवार को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. आज इस पर फैसला आने की उम्मीद है. ज्ञानवापी परिसर विवाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेस की अदालत में तकरीबन 45 मिनट तक दोनों पक्षों की बहस और दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.