26 मार्च 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. यहां आपको सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि मनोरंजन, खेल, आदि विषयों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट जानने को मिलेंगे.
योगी सरकार 2.O मे मंत्रियों के विभागों का बंटवारे से रविवार को परदा हट जाएगा. रविवार को होने वाले बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ विभागों का बंटवारा करेंगे. दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों के विभाग बदलेंगे या नए चेहरों को मौका दिया जाएगा? ये देखना दिलचस्प होगा.
मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में पीएम अन्न योजना को 6 महीने बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार की मुफ्त राशन योजना को जून तक बढ़ाने का ऐलान किया है.
#COVID19 की नई गाइडलाइन में, इंटरनेशनल फ्लाइट्स में 3 सीटें खाली छोड़ने के नियम को हटा दिया गया है. क्रू मेंबर के लिए पूरी तरह PPE किट पहने रखने की जरूरत को भी खत्म कर दिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दी जानकारी...
योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई. लखनऊ के लोक भवन में पहली कैबिनेट बैठक के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने बताया कि मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि अगले 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना को फिर से हम लागू करेंगे. इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा.
उत्तर प्रदेश: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने लखनऊ के राजभवन में बीजेपी विधायक रमापति शास्त्री को यूपी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाईं.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के बयान पर कहा कि "कश्मीरी पंडितों का मजाक" उड़ाया गया. केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में "हिंदुओं के जख्मों पर नमक छिड़कने" का काम किया है. पूरी खबर देखें
दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करने से पहले डिप्टी CM मनीष सिसोदिया बजट टैब के साथ दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि बजट कोविड के बाद आम जनता और युवाओं की जरूरत को देखते हुए बनाया गया है.
यूपी: लखनऊ के लोक भवन में पहली कैबिनेट बैठक के लिए नई सरकार में मंत्री बने स्वतंत्र देव सिंह और संजय निषाद पहुंचे.
COVID19: भारत में बीते 24 घंटे में 1,660 नए केस सामने आए हैं और 4100 लोगों की मौत हुई है. मृतकों के आंकड़े में कुछ राज्यों के बैकलॉग भी शामिल है.
इस वक्त सक्रिय केस 16,741 हैं
कुल वैक्सिनेशन: 1,82,87,68,476
देश में पेट्रोल के रेट फिर बढ़ गए हैं. बीते 5 दिनों में हुई ये चौथी बढ़ोतरी है. दिल्ली में 80 पैसे/प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद पेट्रोल और डीज़ल की कीमत 98.61 रुपये/प्रति लीटर और 89.87 रुपये/प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं.
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमश: 84 पैसे और 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद कीमत क्रमश: 113.35 रुपये/प्रति लीटर और 97.55 रुपये/प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं.
कनाडा ने म्यांमार सैन्य शासन को हथियारों की आपूर्ति के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों, संस्थाओं के खिलाफ प्रतिबंध लगाए.