28 अप्रैल 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. दिल्ली के शाहीन बाग में NCB ने बड़ी कार्रवाई की है. NCB ने शाहीन बाग से 50 किलो ड्रग्स बरामद की है. ये ड्रग्स अफगानिस्तान के जरिए भारत लाई गई थी. NCB ने एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. नोट गिनने की एक मशीन भी NCB ने बरामद की है.
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1490 केस आए हैं और दो लोगों ने जान गंवाई है.बुधवार को राजधानी में कोरोना के 1367 केस दर्ज किए गए थे. राजधानी में इस समय सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5250 पहुंच गया है.
अयोध्या में 2 मस्जिदों के गेट और एक मोहल्ले की सड़क पर आपत्तिजनक वस्तुएं फेंककर शहर का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया. इस मामले में अयोध्या पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी की गोलीमार कर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली.
बिहार की राजधानी पटना में जनता दल(यूनाइटेड) द्वारा आयोजित इफ्तार की दावत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इसमें हिस्सा लिया.
गैस पर आधारित पावर प्लांट बंद हो गए हैं, आयातित मूल्य भी बढ़ गया है जिससे कई प्लांट पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहे थे, जिन्हें अब निर्देश दिए गए हैं...अभी भी थर्मल पावर प्लांट्स के पास 21-22 मिलियन टन कोयले का स्टॉक है जो 10 दिनों के लिए पर्याप्त है:
अयोध्या में धर्मस्थलों के सामने आपत्तिजनक पोस्टर फेंकने के आरोप में हिंदू योद्धा संगठन के प्रमुख महेश मिश्रा समेत सात लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि चार आरोपी फरार हैं.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में धारदार हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ है. धुले जिले में पुलिस ने बुधवार को एक स्कॉर्पियो से 90 धारदार हथियार बरामद किए हैं, जिसमें 89 तलवार और एक खंजर है.
जर्नल फ्रंटियर्स इन जेनेटिक्स में गुरुवार को छपी एक स्टडी के मुताबिक 165 साल पुराने मानव कंकाल, जो 2014 में पंजाब में अमृतसर के अजनाला में एक कुंए से बरामद किए गए थे. वो सभी कंकाल गंगा के मैदानी क्षेत्र के भारतीय सैनिकों के हैं, जिसमें बंगाल, ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से के लोग शामिल थे.
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा है. यहां हर रोज मुठभेड़ होती हैं जिसमें लोग मारे जाते हैं. सेना को भी अपनी जान गंवानी पड़ती है. यहां पर्यटन अर्थव्यवस्था का एकमात्र विकल्प है. देश में जम्मू-कश्मीर बेरोज़गारी के मामले में दूसरे नंबर पर है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा कि 5 साल पहले उत्तर प्रदेश में दंगे, अराजकता और गुंडागर्दी हुआ करती थी लेकिन अब राज्य में शांति है, अराजकता और गुंडागर्दी के लिए कोई जगह नहीं है. समाज का हर वर्ग विकास के साथ आगे बढ़ रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत 251 मीटर ऊंची प्रभु श्रीराम की मूर्ति के लिए अब 241 एकड़ भूमि ली जाएगी. पहले मूर्ति के लिए 86 एकड़ भूमि ही अधिग्रहीत करने का निर्णय हुआ था, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा, उनकी सरकार पिछले तीन साल में पेट्रोल डीजल की कीमतों को काबू में रखने के लिए 1,500 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है. उन्होंने कहा कि हमारा केंद्र पर 97,000 करोड़ रुपए बकाया है. अगर सरकार इसका आधा भी चुका देती है, तो हम टैक्स घटा देंगे.
देश में कोरोना मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं. रोजानातौर पर आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है जो लोगों में चिंता बढ़ा रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,303 नए मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 16 हजार 980 हो गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले महीने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं. व्हाइट हाउस की ओर से ये जानकारी दी गई है. व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले महीने दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा करेंगे और टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इस दौरान वे भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे.
पुलवामा के मित्रिगम इलाके में जारी मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकवादियों को मारा गिराया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादी मार्च-अप्रैल 2022 के महीने में जिले में बाहरी मजदूरों पर हमलों में शामिल थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अप्रैल यानी आज को असम के डिब्रूगढ़ में सात नए कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही राज्य में सात नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला भी रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी शिक्षा के क्षेत्र में कई और परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोयला संकट (coal shortage) औऱ उससे उत्पन्न बिजली संकट(Power crisis )को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र पर हमला बोला है. महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि कोल इंडिया से कोयला आपूर्ति बेहद कम है और केंद्र इस मामले में कोई मदद नहीं कर रहा है.
Power Cut in UP : अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा, कहा- गावों में 4 घंटे मिल रही बिजली
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या बुधवार को 1,300 पार हो गई. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 4800 से ज्यादा हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,367 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि 6 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं.
दिल्ली के शाहीन बाग में NCB ने बड़ी कार्रवाई की है. NCB ने शाहीन बाग से 50 किलो ड्रग्स बरामद की है. ये ड्रग्स अफगानिस्तान के जरिए भारत लाई गई थी. NCB ने एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. नोट गिनने की एक मशीन भी NCB ने बरामद की है.