28 मार्च 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. यहां आपको सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि मनोरंजन, खेल, आदि विषयों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट जानने को मिलेंगे.
बिहार के दानापुर में अपराधियों ने जेडीयू नेता और दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है. बदमाशों ने दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक मेहता को उनके नासरीगंज स्थित घर के बाहर ही गोली मार दी. दीपक मेहता को उपचार के लिए तत्काल पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य मंत्रालय मिला है. जितिन प्रसाद को PWD मंत्रालय मिला है. केशव प्रसाद मौर्य को ग्रामीण विकास, स्वतंत्रदेव सिंह को जलशक्ति मंत्रालय दिया गया है. वहीं सुरेश खन्ना को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. गृह मंत्रालय सीएम योगी आदित्यनाथ के पास ही रहेगा.
SpiceJet flight collides with electric pole: सोमवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. दिल्ली से श्रीनगर जा रहे SpiceJet के एक यात्रियों से भरे विमान के विंग्स का एक हिस्सा पुश बैक होते समय एक बिजली के खंभे से टकरा गया. सभी यात्रियों को दूसरे विमान से रवाना किया गया है. किसी को चोट नहीं आई है. SpiceJet की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
SpiceJet प्रवक्ता के जारी किए गए बयान के मुताबिक 'स्पाइसजेट की उड़ान SG160 दिल्ली और जम्मू के बीच संचालित होने वाली थी. पुश बैक के दौरान राइट विंग एक पोल के टकरा गई, जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक्त ये घटना हुई उस समय विमान पैसेंजर टर्मिनल से रनवे की ओर बढ़ रहा था. घटना में विमान और बिजली का पोल दोनों क्षतिग्रस्त हो गए.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के कर्मचारियों पर केंद्रीय सेवा नियमावली लागू किये जाने संबंधी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा की कड़ी आलोचना करते हुए सोमवार को दावा किया कि यह (फैसला) पंजाब पुनर्गठन अधिनियम की भावनाओं के विरुद्ध होगा.
मान ने ट्वीट करके कहा, ‘‘केंद्र सरकार चंडीगढ़ प्रशासन में अन्य राज्यों एवं सेवाओं के अधिकारियों और कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से ला रही है. यह पंजाब पुनर्गठन अधिनियम की भावनाओं के खिलाफ है. चंडीगढ़ पर अपने अधिकारपूर्ण दावे के लिए पंजाब संघर्ष करेगा.’’
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ने पुष्टि की कि रूस-यूक्रेन वार्ता इस हफ्ते तुर्की में होगी, लेकिन सोमवार से शुरू होने की संभावना नहीं है: रायटर्स
Criminal Procedure (Identification) Bill पर चर्चा के दौरान लोकसभा में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने हंगामा कर रहे एआर चौधरी से कहा- मैं बताना चाहता हूं, मैंने 2019 में लोकसभा के लिए नामांकन दाखिल किया था. अगर मेरे खिलाफ एक भी मामला रहा हो, अगर मैं एक मिनट के लिए भी जेल गया हूं, तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा.
जल्द रुकेगी #COVID19 कॉलर ट्यून. अब फोन करने पर नहीं सुनाई देगी: आधिकारिक सूत्र
कोलकाता: विधानसभा में हंगामे के बाद बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी सहित 5 लोग अले आदेश तक विधानसभा से सस्पेंड.
कोलकाता में विधानसभा के अंदर हंगामा. बीजेपी और टीएमसी विधायकों की भिड़ंत. विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि विपक्ष सरकार से लॉ ऐंड ऑर्डर पर चर्चा चाहता था लेकिन इनकार कर दिया गया. कोलकाता पुलिस के जवानों को सिविल ड्रेस में लाकर हमारे 8-10 विधायकों को पिटवाया गया.
दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक अनिल बाजपेयी, जितेंद्र महाजन और अजय महावर बेंच पर खड़े होकर नारे लगाने के बाद सदन से एक दिन के लिए निलंबित. सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. आप विधायकों ने सीएम केजरीवाल पर कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी से माफी मांगने की मांग की.
महाराष्ट्र : पालघर जिले के वसई इलाके में एक मुस्लिम मौलवी को 10 साल की बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
गोवा में प्रमोद सावंत ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ. इस अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे.
गोवा : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पहुंचे.
गोवा : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर और कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, गोवा के मनोनित सीएम प्रमोद सावंत के शपथग्रहण समारोह के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पहुंचे. शपथ समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी पणजी पहुंचे हैं.
पश्चिम बंगाल : सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने एक 29 वर्षीय शख्स को 18 लाख रुपये की कीमत के 6000 YABA टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया है. आगे की जांच जारी है.
दिल्ली पुलिस नेजामिया नगर में एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया. 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि अब तक की गई जांच में आरोपियों के पास से जब्त किए गए कंप्यूटरों से करीब 35 लाख के लेनदेन की पुष्टि हुई है.
मध्य प्रदेश के भोपाल में बच्चों की लडाई को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में गोलियां चलने का मामला सामने आया है. 16 सेकेंड के इस वीडियो में एक शख्स को छत से गोलियां फायर करते हुए देखा जा सकता है. फायरिंग से गली में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो जाता है और लोग अपने घरों में भागने लगते हैं. देखें पूरी ख़बर
मायावती ने राष्ट्रपति बनने की तमाम अटकलों के बीच बीजेपी-आरएसएस पर हमला बोला. मायावती ने कहा है कि मैं कांशीराम की पक्की शिष्या हूं, राष्ट्रपति पद कभी स्वीकार नहीं करूंगी. देखें पूरी ख़बर
सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ. दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे बढ़ोतरी के बाद 99.41 रुपये जबकि डीजल 35 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 90.77 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है. देखें पूरी ख़बर
Oscars 2022 के मंच पर मशहूर एक्टर विल स्मिथ ने प्रजेंटर क्रिस रॉक्स को मुक्का जड़ दिया. बताया गया कि प्रजेंटर ने विल स्मिथ की वाइफ के बालों पर कमेंट किया था जो उन्हें नागवार गुजरा. देखें पूरी ख़बर
केरल : सरकार की नीतियों के विरोध में कई ट्रेड यूनियनों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल/बंद का आह्वान किया है. 28 और 29 मार्च को ये बंद रहेगा. सिर्फ इमर्जेंसी सेवाओं को इस दायरे से बाहर रखा गया है. ये तस्वीरें तिरुवनंतपुरम की हैं.
पश्चिम बंगाल : सरकारी नीतियों के विरोध में विभिन्न ट्रेड यूनियनों द्वारा 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल / बंद का आह्वान किया गया. जादवपुर, कोलकाता की तस्वीर
महाराष्ट्र : ठाणे नगर निगम की जानकरी में बताया गया है कि नौपाड़ा की आवासीय कॉलोनी में पानी की टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत, दो अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने एडीआर दर्ज कर लिया है. जांच जारी है.
बीजेपी के प्रमोद सावंत आज लगातार दूसरी बार गोवा के सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे.
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को दोबारा बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 30 और 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इनके रेट 28 अप्रैल, सोमवार को क्रमश: 99.41 रुपए / प्रति लीटर और 90.77 रुपए / प्रति लीटर हो चुके हैं.
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 31 पैसे और 37 पैसे बढ़ी हैं जिसके बाद पेट्रोल और डीजल 114.19 रुपए / प्रति लीटर और 98.50 रुपए / प्रति लीटर पर पहुंच चुका है.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद ये 105.18 रुपए / प्रति लीटर और डीजल की कीमत 33 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 95.33 रुपए / प्रति लीटर हो चुकी हैं. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 108.85 रुपए (32 पैसे की बढ़ोतरी) और डीजल की कीमत 93.92 रुपए (35 पैसे की बढ़ोतरी) हो चुकी हैं.