Latest Hindi News- दिल्ली में बढ़ेगा ऑटो-टैक्सी का किराया, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दी जानकारी 

Updated : Aug 07, 2022 12:42 IST

28 मई 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें...इस्लामोफोबिया के खिलाफ देवबंद से उठी आवाज, जमीयत के सम्मेलन में 1000 सद्भावना संसद का ऐलान. बटलर ने चकनाचूर किया RCB का सपना और बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया' का धमाल जारी...देखें दिनभर के तमाम अपडेट्स एक नजर में. 

May 28, 2022 22:18 IST

COVID-19: दिल्ली में बीते 24 घंटे में 442 नए मामले सामने आए

COVID-19: दिल्ली में बीते 24 घंटे में 442 नए मामले सामने आए. कोविड से इस दौरान कोई भी मौत नहीं हुई. 428 मरीजों ने इस बीमारी को मात दी. दिल्ली में सक्रिय मामले 1,641 हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट 2.02% है.

May 28, 2022 22:04 IST

हिजाब विवाद के बीच Karnataka में खिला कमल, Hubballi-Dharwad मेयर चुनाव जीती BJP

हुबली-धारवाड़ (Hubballi-Dharwad) म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है. राज्य में हिजाब विवाद के बीच बीजेपी को यह कामयाबी मिली है. (देखें पूरी खबर)
 

May 28, 2022 21:51 IST

राज्यसभा चुनाव को लेकर Congress Party में हलचल तेज

सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) से मुलाकात करने के बाद पीएल पुनिया ( P. L. Punia ) ने कहा- राज्यसभा चुनाव ( Rajya Sabha Elections ) के संबंध में चर्चा हुई, इसमें किसको नामित करना है ये कांग्रेस अध्यक्ष का अधिकार है इसलिए हम यहां आए और वो इस पर निर्णय लेकर बताएंगी. वो जिसे भी चुनेंगी हमें वो स्वीकार है. 31 मई से पहले नाम पता चल जाएगा.

May 28, 2022 21:41 IST

SpiceJet Boeing 737 aircraft विंडशील्ड का बाहरी शीशा चटका

स्पाइसजेट बोइंग 737 विमान ( SpiceJet Boeing 737 aircraft ) SG-385 (मुंबई-गोरखपुर) की विंडशील्ड का बाहरी शीशा चटका. फ्लाइट को वापस मुंबई लौटाया गया. स्पाइसजेट प्रवक्ता ने बताया कि एटीसी को जानकारी दे दी गई और विमान सुरक्षित मुंबई लैंड करा दिया गया.

May 28, 2022 21:33 IST

तीसरी भारत-बांग्लादेश ट्रेन सेवा मिताली एक्सप्रेस की शुरुआत की तैयारी पूरी

तीसरी भारत-बांग्लादेश ट्रेन सेवा मिताली एक्सप्रेस ( Mitali Express ), 1 जून को न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के लिए शुरू होने वाली है. तीनों ट्रेनों के टिकट बुक हो चुके हैं. चीफ पीआरओ ईस्टर्न रेलवे एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि घोषणा के बाद दोनों देशों के लोग खुश हैं.

May 28, 2022 21:03 IST

Jammu-Kashmir: LoC के पास लगभग 44 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद

जम्मू और कश्मीर : 25-28 मई के बीच पुंछ में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ( Indian Army and J&K Police ) के संयुक्त अभियान में एलओसी के पास लगभग 44 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ.

May 28, 2022 21:01 IST

कोई कांग्रेस के साथ नहीं रहना चाहता है: CT Ravi

बीजेपी महासचिव सीटी रवि ( BJP General Secretary CT Ravi ) ने कहा- वे (विपक्षी विधायक) लगातार संपर्क में हैं. कौन कांग्रेस के साथ रहना चाहता है? सिर्फ गोवा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में कई लोग उनका साथ छोड़ने को तैयार हैं. हमने हाल में हार्दिक पटेल और सुनील जाखड़ ( Hardik Patel & Sunil Jakhar ) को कांग्रेस छोड़ते हुए देखा.

May 28, 2022 20:10 IST

Amrita Arora और Kareena Kapoor ने हेटर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब, शेयर की पोस्ट

अमृता ने करण जौहर की पार्टी की एक फोटो करीना और मलाइका संग इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की जिसमें एक यूजर्स ने तीनों को ट्रोल कर दिया.करीना और अमृता ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. (देखें पूरी खबर)
 

May 28, 2022 20:09 IST

WhatsApp Update: वाट्सऐप पर बड़ा अपडेट; भेज पाएंगे 2 GB तक की फाइल्स

WhatsApp Update: अपडेट के बाद ग्रुप पर सदस्यों की संख्या को 512 तक बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा अब व्हाट्सएप पर ही 2 जीबी तक की फाइल को शेयर कर पाएंगे. (देखें पूरी खबर)
 

May 28, 2022 20:09 IST

Varun Gandhi: बीजेपी सांसद वरुण गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पूछा- 60 लाख पद खाली, कहां गया बजट?

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल खड़े करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. (देखें पूरी खबर)
 

May 28, 2022 20:08 IST

Uttar Pradesh: शिवपाल कैसे हों BJP में शामिल? बहू अपर्णा ने बताया रास्ता

अपर्णा यादव ( Aparna Yadav ) ने अब  प्रसपा अध्यक्ष व एसपी विधायक शिवपाल सिंह यादव ( Shivpal Singh Yadav ) को बीजेपी में आने का रास्ता बताया है. (देखें पूरी खबर)
 

May 28, 2022 20:08 IST

Jaipur में सनसनीखेज घटना: कुएं में मिला तीन सगी बहनों का शव, 26 दिन के नवजात की भी मौत

जयपुर (Jaipur) में 3 सगी बहनों और 2 बच्चों के शव मिले हैं. इन सभी पांच लोगों के शव इलाके के कुएं में मिले हैं. इसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. (देखें पूरी खबर)
 

May 28, 2022 20:07 IST

Uttar Pradesh: यूपी में महिला कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, अब नहीं लगेगी नाइट शिफ्ट!

Uttar Pradesh: यूपी में अब शाम 7 से सुबह 6 बजे तक महिला कर्मचारियों (female employees) से ड्यूटी नहीं करवाई (Night shift) जा सकती है. यह नियम सरकारी और प्राइवेट सेक्टर दोनों पर लागू होगा. योगी सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. (देखें पूरी खबर)
 

May 28, 2022 19:36 IST

ओडिशा के मुख्यमंत्री से मिले सोनू सूद

अभिनेता सोनू सूद ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भुवनेश्वर में उनके आवास पर मुलाकात की.

(Source: CMO)

May 28, 2022 18:47 IST

दिल्ली में बढ़ेगा ऑटो-टैक्सी का किराया: Delhi Transport Minister Kailash Gahlot

दिल्ली में बढ़ेगा ऑटो-टैक्सी का किराया. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ( Delhi Transport Minister Kailash Gahlot ) ने कहा कि कमिटी अगले 5-6 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी और उसके बाद विभाग की ओर से आदेश जारी किए जाएंगे. सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद लिया गया ये फैसला. गहलोत ने कहा- हमने आदेश जारी किया है कि डीटीसी और परिवहन विभाग के कर्मचारियों को अब हफ्ते में कम से कम एक बार बसों (डीटीसी और क्लस्टर) में यात्रा करनी होगी और बस की व्यवस्था और सुविधाओं के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देनी होगी.

May 28, 2022 18:22 IST

Jammu-Kashmir: अनंतनाग मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके ( Bijbehara area of Anantnag ) में मुठभेड़: दो आतंकवादी मारे गए. हथियार और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद.

May 28, 2022 18:16 IST

Jammu-Kashmir: अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके ( Bijbehara area of Anantnag ) के शितिपोरा में मुठभेड़. पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों से मोर्चा ले रहे हैं. पुलिस ने जानकारी दी है.

May 28, 2022 18:14 IST

Covid 19: महाराष्ट्र में 24 घंटे में 529 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में 529 नए COVID19 मामले सामने आए. 325 मरीजों ने इस बीमारी को मात दी जबकि 0 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में सक्रिय मामले 2,772 हैं. पहली बार राज्य में बी.ए. 4 और 5 वैरिएंट मिले हैं. बी.ए. 4 वैरिएंट के 4 मरीज और बी.ए. 5 वैरिएंट के 5 मरीज पुणे में मिले हैं.

May 28, 2022 17:30 IST

Bihar: मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग लड़की पर तेजाब से हमला

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग लड़की पर तेजाब से हमला किया गया. लड़की अस्पताल में भर्ती है. मामला दर्ज कर लिया गया है. FSL की टीम भी बुला ली गई है. मुजफ्फरपुर में DSP वेस्ट अभिषेक आनंद ( Abhishek Anand ) ने कहा- हम मामले की जांच कर रहे हैं.

May 28, 2022 17:20 IST

जम्मू और कश्मीर: आबिद अहमद मीर 3 दिन की रिमांड पर

जम्मू और कश्मीर: NIA कोर्ट ने Sunjwan encounter case में आरोपी आबिद अहमद मीर को तीन दिन के एनआईए रिमांड पर भेजा.

May 28, 2022 16:41 IST

पंजाब में AAP ने दो हस्तियों को राज्यसभा सदस्य के तौर पर नामित किया

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने पद्म श्री संत बलबीर सिंह सिंचवाल ( Sant Balbir Singh Sinchewal ) और पद्म श्री विक्रमजीत सिंह साहनी ( Vikramjit Singh Sahni ) को राज्यसभा के सदस्य के रूप में नामित किया.

May 28, 2022 16:38 IST

Rajasthan: एक ही कुएं से मिली 3 बहनों की लाश

राजस्थान में जयपुर जिले के दूदू कस्बे के एक कुएं में एक ही परिवार की तीन महिलाओं के शव मिले. परिवार में किसी बात को लेकर विवाद होने पर तीन बहनें ससुराल से भाग गई थीं. तीन दिन से लापता बताई जा रही थी. एएसपी दिनेश कुमार शर्मा ( ASP Dinesh Kumar Sharma ) ने कहा- मामले की जांच जारी है.

May 28, 2022 16:37 IST

गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम

गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) महात्मा मंदिर, गांधीनगर में 'सहकार से समृद्धि' पर विभिन्न सहकारी संस्थाओं के नेताओं के सेमिनार कार्यक्रम में. प्रधानमंत्री इफको, कलोल में बनाए गए नैनो यूरिया (लिक्विड) प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे.

May 28, 2022 15:56 IST

Haryana: कुरुक्षेत्र में रैली करेंगे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( Delhi CM Arvind Kejriwal ) रविवार, 29 मई को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक रैली करेंगे.

May 28, 2022 15:24 IST

UP News: मेरठ के थाने में लिखा, 'भाजपा कार्यकर्ताओं का आना मना है'... अखिलेश ने ट्वीट कर लिए मजे

Police station Poster: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मेरठ के मेडिकल थाने की फोटो ट्वीट कर BJP सरकार पर तंज कसा है. शुक्रवार को BJP कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया था. (देखें पूरी खबर)
 

May 28, 2022 15:23 IST

Hanuman Chalisa Row: एक मंदिर में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड करेंगे NCP और राणा दंपत्ति

नागपुर के रामनगर में एनसीपी और राणा दंपत्ति एक ही मंदिर में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) और सुंदरकांड करेंगे. इस दौरान किसी को भी लाउडस्पीकर (loudspeaker) की अनुमति नहीं दी गई है. (देखें पूरी खबर)
 

May 28, 2022 15:22 IST

Mosque Survey: 100 साल से अधिक पुरानी मस्जिदों का हो गोपनीय सर्वे, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दायर एक याचिका में 100 से ज़्यादा पुरानी मस्जिदों के सर्वे (Mosque Survey) की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि कोर्ट ASI या दूसरी किसी सरकारी एजेंसी को ऐसी मस्जिदों के सर्वे का निर्देश दे. (देखें पूरी खबर)
 

May 28, 2022 15:22 IST

UP Rajya Sabha Election: 'कांग्रेसी नेता' को राज्यसभा भेजेगी BJP! योगी किसका चुकाएंगे उधार? देखें खब

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में राज्यसभा चुनाव की राजनीति गरमा गई है. BJP राधामोहन दास अग्रवाल और कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने वाले आरपीएन सिंह को भी राज्यसभा में भेज सकती है. (देखें पूरी खबर)
 

May 28, 2022 15:21 IST

UP News: देवबंद की बैठक में भावुक हुए मौलाना मदनी, बोले- मुसलमानों का राह चलना मुश्किल

यूपी के देवबंद (UP deoband) में जमीयत के सम्मेलन में 1000 सद्भावना संसद का ऐलान किया गया. साथ ही इस्लामोफोबिया को लेकर प्रस्ताव पेश किया गया और इसके खिलाफ लामबंद होने पर सहमति बनी. (देखें पूरी खबर)

May 28, 2022 15:13 IST

Jammu Kashmir News: उमर अब्दुल्ला बोले- नहीं पता आतंकियों का अगला टारगेट कौन होगा

TV कलाकार अमरीन भाटी की हत्या पर पूर्व CM उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं सामान्य स्थिति का दावा नहीं कर रहा हूं. हम कहते रहे हैं कि कुछ भी सामान्य नहीं है. श्रीनगर और उसके आसपास के इलाके आतंकवाद से मुक्त हुआ करते थे. अब एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं. (देखें पूरी खबर)
 

May 28, 2022 15:07 IST

अवैध खनन पर कथित कार्रवाई को लेकर पंजाब सरकार ने थपथपाई पीठ

पंजाब के खनन मंत्री, एचएस बैंस ने कहा- हमने पंजाब से अवैध खनन ( illegal mining from Punjab ) खत्म किया है. अवैध खनन की कोई शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है. कानूनी तरीके से खनन में बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल हर दिन 35,000-40,000 मीट्रिक टन निकासी होती थी लेकिन अब यह 1 लाख मीट्रिक टन को पार कर गई है.

May 28, 2022 14:36 IST

WFI बैन पर बोले Wrestler Satendar Malik

WFI की ओर से लगाए आजीवन बैन पर रेसलर सत्येंद्र मलिक ( Wrestler Satendar Malik ) ने कहा- मेरे सभी प्रतिद्वंदी युवा हैं. ये मेरे करियर का आखिरी दौर है. मेरे पास अधिकतम 2-3 साल ही हैं. मैं एक निष्पक्ष अवसर चाहता हूं. मुझे ऑडिशन का मौका दिया जाए, मेरी परफॉर्मेंस ही सबकुछ कहेगी. मैं साबित करना चाहता हूं कि मैं गलत नहीं था.

May 28, 2022 14:31 IST

दिल्ली: दुर्गेश पाठक होंगे राजेंद्र नगर से AAP कैंडिडेट, पार्टी का ऐलान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप नेता संजय सिंह ( AAP leader Sanjay Singh ) ने कहा- "मैं आदेश गुप्ता (बीजेपी दिल्ली प्रमुख) को बताना चाहता हूं कि आप के एमसीडी इंचार्ज दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर में हैं. आएं, उनका सामना करें. दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर (आगामी उपचुनाव के लिए) से उम्मीदवार होंगे."

May 28, 2022 14:13 IST

शिमला: PM मोदी के दौरे से पहले CM जयराम ठाकुर ने लिया तैयारी का जायजा

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ( Himachal Pradesh CM Jairam Thakur ) ने पीएम मोदी के दौरे से पहले शिमला के रिज मैदान का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, ''प्रदेश की जनता काफी उत्साहित है. केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर पीएम मोदी अपने पसंदीदा स्थान पर आ रहे हैं. वे यहां से वर्चुअली देशभर से से जुड़ेंगे.''

May 28, 2022 14:02 IST

मैंगलोर यूनिवर्सिटी में हिजाब पहनकर आईं छात्राएं, नहीं मिली एंट्री

कर्नाटक की मैंगलोर यूनिवर्सिटी में शनिवार को कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर आ गई. उन स्टूडेंट्स को क्लास में एंट्री नहीं करने दी गई. इतना ही नहीं, उन्हें लाइब्रेरी में भी प्रवेश नहीं दिया गया. 

May 28, 2022 14:01 IST

बेइज्जत होकर खामोश हो जाना कोई मुसलमानों से सीखे: महमूद मदनी 

देवबंद में जमीयत के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी कहा कि मुसलमानों का चलना तक मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि, हमें हमारे ही देश में अजनबी बना दिया गया है. लेकिन जो एक्शन प्लान वो लोग तैयार कर रहे हैं, उस पर हमें नहीं चलना है. उन्होंने कहा कि हम आग को आग से नहीं बुझा सकते हैं. नफरत को प्यार से हराना होगा. 

May 28, 2022 14:01 IST

पंजाब: भगवंत मान ने 424 VIP लोगों की सुरक्षा ली वापस

भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य में 424 लोगों को दी गई सुरक्षा वापस ले ली है. जिन लोगों की सुरक्षा हटाई गई है उनमें कई सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, धर्मगुरु और राजनीतिक हस्तियां शामिल हैं. 

May 28, 2022 12:25 IST

PM मोदी बोले- 8 सालों में कुछ ऐसा नहीं किया, जिसे सिर झुकाना पड़े

राजकोट में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 26 मई को एनडीए सरकार ने अपने 8 साल पूरे किए हैं. इस दौरान हमारी सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिससे जनता को सिर झुकाना पड़े. मोदी ने कहा कि जब कोरोना के दौरान इलाज की जरूत बढ़ी तो हमने टेस्टिंग तेज कर दी. जब वैक्सीन की जरूरत आई तो हमने फ्री उपलब्ध कराया.

May 28, 2022 11:08 IST

Covid in India: देश में 24 घंटे में आए 2685 नए केस, 33 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,685 नए मामले सामने आए हैं और 2,158 मरीज ठीक हुए. वहीं पिछले 24 घंटों में 33 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है. देश में कुल एक्टिव केस 16,308 तक पहुंच चुके हैं. 

May 28, 2022 11:05 IST

राजकोट: PM मोदी ने मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट के एटकोट में नवनिर्मित माटुश्री के.डी.पी. मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. 

May 28, 2022 10:13 IST

Jammu Kashmir: पुंछ में जंगल में लगी आग

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मेंढर सेक्टर के नियंत्रण रेखा (LOC) से सटे जंगल में भीषण आग लग गई. आग की लपटों और धुंए ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है

May 28, 2022 10:13 IST

प्रधानमंत्री मोदी ने सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिंदुत्ववादी नेता विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सावरकर का जन्म वर्ष 1883 में आज ही के दिन महाराष्ट्र में हुआ था. 

May 28, 2022 09:30 IST

Noida: ATM में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

नोएडा थाना फेज-2 एरिया में मौजूद एक ATM में बीती रात में आग लग गई. आग लगने की सूचना पर फायर डिपार्टमेंट की 4 दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया.

May 28, 2022 09:27 IST

केदारनाथ यात्रा में 2 और श्रद्धालुओं की मौत, अब तक 44 की गई जान

केदारनाथ यात्रा पर जा रहे दो और तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है. अब तक यात्रा के दौरान कुल 44 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. जबकि अब तक 935 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया है.

May 28, 2022 09:24 IST

Monkeypox: UP सरकार का अलर्ट जारी

मंकीपॉक्स को लेकर भारत भी सतर्क हो गया है. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में इसे लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में इस बीमारी के लक्षणों के संबंध में जानकारी दी गई है. एडवाइजरी में इस बीमारी के लक्षणों के संबंध में जानकारी दी गई है. 

May 28, 2022 09:19 IST

उत्तराखंड: समान नागरिक संहिता के लिए बनी समिति

उत्‍तराखंड सरकार ने राज्‍य में समान नागरिक संहिता यानी यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. सरकार ने ड्राफ्टिंग कमेटी की घोषणा की है. कमेटी की अध्‍यक्ष सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्‍त न्‍यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई होंगी

May 28, 2022 09:18 IST

आज देवबंद में मुस्लिम संगठनों का बड़ा जलसा

देवबंद में 28 मई यानी आज पूरे देश के करीब 5 हजार मुस्लिम धर्म गुरु जुटने वाले हैं. ये सभी अलग अलग संगठनों से जुड़े हैं. यहां पर चर्चा के मुख्य बिंदु ज्ञानवापी और कुतुब मीनार को लेकर जो विवाद चल रहा है वह रहेगा. इसके अलावा कॉमन सिविल कोड को लेकर भी यहां चर्चा हो सकती है.

May 28, 2022 09:18 IST

100 साल से ज्यादा पुरानी प्रमुख मस्जिदों के सर्वे की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

देशभर में चल रहे मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. इसमें मांग की गई है कि देश की 100 साल से पुरानी सभी प्रमुख मस्जिदों का सर्वे कराया जाए. इसी याचिका में आगे कहा गया कि मध्यकालीन युग में मुस्लिम आक्रमणकारियों ने कई हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध मंदिरों को अपवित्र कर दिया था.

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद