पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटे इमरान खान

Updated : Aug 07, 2022 12:42 IST

पाकिस्तान की सियासत में एक और बड़ा उलटफेर सामने आया है. कैबिनेट सचिवालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इमरान को पीएम पद से हटा दिया है.

Apr 03, 2022 22:53 IST

Pakistan में अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना सही या गलत? सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के फैसले से उत्पन्न संवैधानिक स्थिति के बाद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने स्वत: संज्ञान नोटिस पर सुनवाई शुरू की. सुनवाई शुरू होने के तुरंत बाद सुप्रीम कोर्ट ने आगे की सुनवाई को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी. चीफ जस्टिस ने कहा कि दोनों पक्षों को सुने बिना कोई आदेश जारी नहीं कर सकते.

Apr 03, 2022 20:43 IST

इमरान खान का विपक्ष पर निशाना

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने ट्वीट करके कहा कि 'आम चुनावों के हमारे आह्वान पर विपक्ष की प्रतिक्रिया से हैरान हूं. वो रो रहे हैं'.

Apr 03, 2022 20:17 IST

अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना सही या गलत? SC में कल सुनवाई

इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के फैसले से खड़ी हुई संवैधानिक स्थिति के बाद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की 3 सदस्यीय पीठ ने स्वत: संज्ञान नोटिस पर सुनवाई शुरू की. सुप्रीम कोर्ट ने आगे की सुनवाई को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया. SC ने अटॉर्नी जनरल को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के अधिकारियों को कोई भी असंवैधानिक कार्रवाई करने से रोक दिया. चीफ जस्टिस ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए.

Apr 03, 2022 18:24 IST

सत्ता के लिए इमरान खान ने संविधान को रौंदा: नवाज शरीफ का ट्वीट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ट्वीट कर इमरान खान पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, 'आज सत्ता के लालच में इमरान खान ने संविधान को रौंद दिया है. देश और देश के सामने अपने अहंकार को रखने वाले इमरान खान और इस साजिश में शामिल सभी षडयंत्रकारी देशद्रोह के दोषी हैं जिस पर अनुच्छेद 6 लागू होता है. सत्ता के इस दुरुपयोग और संविधान की अपमान को ध्यान में रखा जाएगा'.

Apr 03, 2022 18:21 IST

संसद की कार्यवाही में कोर्ट दखल नहीं दे सकता: PTI का ट्वीट

पाकिस्तान के SC में विपक्ष की याचिका पर सुनवाई से पहले इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की ओर से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के संविधान का अनुच्छेद 69 यह स्पष्ट करता है कि कोर्ट संसद की कार्यवाही पर ध्यान नहीं दे सकती है. चुनाव की घोषणा कर दी गई है.

Apr 03, 2022 16:20 IST

बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, संविधान पर गंभीर हमला, सुप्रीम कोर्ट से आस

इमरान खान के खिलाफ डिप्टी स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि संविधान पर गंभीर हमला किया गया है, हम उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इसे सही करेगा.

Apr 03, 2022 15:15 IST

बिगड़े सियासी हालात पर पाक सेना का पहला बयान आया सामने

पाकिस्तान में बिगड़े सियासी हालात पर सेना का पहला बयान आया है. पाक सेना साफ किया है कि 'राजनीतिक प्रक्रिया से उसका कोई लेना-देना नहीं. आज जो हुआ है वो राजनीतिक प्रक्रिया है'. अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने से पहले माना जा रहा था कि पाकिस्तान की सेना ने भी इमरान खान को दरकिनार कर दिया है.

Apr 03, 2022 15:08 IST

अविश्वास प्रस्ताव खारिज के बाद विपक्ष ने सदन में अपनी कार्यवाही शुरू की

इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद पाकिस्तान में सियासी स्थिति बेहद टाइट हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने जजों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में आज मचे सियासी घमासान पर चर्चा होगी. इधर, संसद में अजीबो-गरीब हालात बन गए हैं. नेशनल असेंबली पर विपक्ष ने कब्जा कर लिया है. बताया जा रहा कि विपक्ष ने सदन में अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है. इसके लिए बाकायदा अयाज सादिक को स्पीकर बनाया है.

Apr 03, 2022 14:41 IST

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव मामले में स्पेशल बेंच का गठन किया

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के मामले की जांच के लिए स्पेशल बेंच का गठन किया है. सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.

Apr 03, 2022 14:41 IST

शहबाज शरीफ ने इमरान खान को गद्दार बताया

शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा कि वो गद्दार हैं. अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्षी नेताओं ने उग्र रूप धारण कर लिया है. वो संसद में ही डेरा जमाए हुए हैं.

Apr 03, 2022 13:50 IST

राष्ट्रपति ने भंग की पाकिस्तान की संसद, 90 दिनों के अंदर होंगे चुनाव

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नेशनल असेंबली और सभी प्रांतीय विधानसभाओं को भंग कर दिया है. संसद में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति के पास संसद भंग करने की सिफारिश भेजी थी. पाकिस्तान में 90 दिनों के अंदर चुनाव होंगे.

Apr 03, 2022 13:15 IST

पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज

विदेशी साजिश का आरोप लगाते हुए इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया गया. इमरान खान ने नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश की. इमरान खान ने बताया कि जल्द चुनाव कराएँ जाएंगे. अपने संबोधन में इमरान ने कहा 'मेरे ख़िलाफ़ विदेशी साज़िश की गयी, पाकिस्तान की जनता चुनाव की तैयारी करे'

Apr 03, 2022 12:28 IST

पाकिस्तान में स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव पेश

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. इससे पहले विपक्ष के सदस्य ने नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर को हटाने के लिए प्रस्ताव पेश किया है.

Apr 03, 2022 12:17 IST

मरियम नवाज बोलीं- इंशा अल्लाह अच्छे दिन आएंगे

पीएमएल एन की नेता मरियम नवाज ने कहा है कि महंगाई, अयोग्यता और घटिया सरकार से देश को मुक्ति दिलाने के लिए मुल्क को मुबारकवाद. इंशा अल्लाह अच्छे दिन आएंगे. 

Apr 03, 2022 12:17 IST

इमरान खान के मंत्री का दावा- गिरफ्तार हो सकते हैं प्रधानमंत्री

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने दावा किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है. शेख रशीद ने कहा कि मुझे लगता है कि वे इमरान खान को गिरफ्तार कर लेंगे, वे इमरान खान को बर्दाश्त नहीं करेंगे. 

Apr 03, 2022 11:15 IST

देश के गृहयुद्ध की ओर धकेल रहे इमरान खान: शहबाज़ शरीफ़

पाकिस्तान नेशनलस असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज़ शरीफ़ ने एक बार फिर पीएम खान पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि इमरान खान देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और देश को गृहयुद्ध की ओर धकेल रहे हैं. 

Apr 03, 2022 10:09 IST

पूर्व पत्नी रेहम खान ने इमरान को बताया 'मिनी ट्रंप'

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने उन्हें 'मिनी ट्रंप' करार दिया है. इतनी ही नहीं, ट्विटर से उनके उकसाने वाले ट्वीट के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है. पाकिस्तान में विपक्षी दलों को लगता है कि इमरान खान रविवार को असेंबली पर हमला कर सकते हैं.

Apr 03, 2022 10:08 IST

एक्शन में इमरान सरकार, पंजाब प्रांत के राज्यपाल को हटाया

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान सरकार ने पंजाब प्रांत के राज्यपाल चौधरी मुहम्मद सरवर को उनके पद से हटा दिया है. पंजाब के नए राज्यपाल की घोषणा बाद में की जाएगी. वहां के संविधान के मुताबिक, डिप्टी स्पीकर कार्यवाहक राज्यपाल होगा. 

Apr 03, 2022 10:03 IST

इमरान खान के लिए आज फैसले का दिन, इस्लामाबाद में हिंसा की आशंका

आज का दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए निर्णय का दिन है. नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले हिंसा न हो इसके लिए राजधानी इस्लामाबाद में धारा-144 लागू कर दी गई है.

Apr 03, 2022 10:01 IST

विश्वास प्रस्ताव से पहले पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर लंदन में हमला, बेटी मरियम बोलीं- इमरान को करें गिरफ

लंदन में इलाज करा रहे पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ पर हमला हुआ है. खबर है कि हमलावार पाकिस्‍तान के मौजूदा पीएम इमरान खान की पार्टी PTI का कार्यकर्ता है. नवाज शरीफ पर हमले पर उनकी बेटी व पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता मरियम नवाज ने इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग की है.

Apr 03, 2022 09:35 IST

दिल्ली में हीट वेव की चेतावनी, अगले 2 दिन में 41 डिग्री पहुंचेगा पारा

उत्तर भारत में पारा तेजी से ऊपर जा रहा है. कई राज्यों में लू की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. साथ ही हीट वेव का असर दिखाई देगा. 

Apr 03, 2022 09:33 IST

राज ठाकरे ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद करने की मांग की

MNS की ओर से मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की तेज आवाज पर ऐतराज जताया गया है. पार्टी चीफ राज ठाकरे ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद किए जाने की ये मांग शनिवार को एक रैली के दौरान की. ठाकरे ने कहा, मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा.

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद