पाकिस्तान की सियासत में एक और बड़ा उलटफेर सामने आया है. कैबिनेट सचिवालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इमरान को पीएम पद से हटा दिया है.
पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के फैसले से उत्पन्न संवैधानिक स्थिति के बाद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने स्वत: संज्ञान नोटिस पर सुनवाई शुरू की. सुनवाई शुरू होने के तुरंत बाद सुप्रीम कोर्ट ने आगे की सुनवाई को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी. चीफ जस्टिस ने कहा कि दोनों पक्षों को सुने बिना कोई आदेश जारी नहीं कर सकते.
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने ट्वीट करके कहा कि 'आम चुनावों के हमारे आह्वान पर विपक्ष की प्रतिक्रिया से हैरान हूं. वो रो रहे हैं'.
इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के फैसले से खड़ी हुई संवैधानिक स्थिति के बाद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की 3 सदस्यीय पीठ ने स्वत: संज्ञान नोटिस पर सुनवाई शुरू की. सुप्रीम कोर्ट ने आगे की सुनवाई को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया. SC ने अटॉर्नी जनरल को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के अधिकारियों को कोई भी असंवैधानिक कार्रवाई करने से रोक दिया. चीफ जस्टिस ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ट्वीट कर इमरान खान पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, 'आज सत्ता के लालच में इमरान खान ने संविधान को रौंद दिया है. देश और देश के सामने अपने अहंकार को रखने वाले इमरान खान और इस साजिश में शामिल सभी षडयंत्रकारी देशद्रोह के दोषी हैं जिस पर अनुच्छेद 6 लागू होता है. सत्ता के इस दुरुपयोग और संविधान की अपमान को ध्यान में रखा जाएगा'.
पाकिस्तान के SC में विपक्ष की याचिका पर सुनवाई से पहले इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की ओर से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के संविधान का अनुच्छेद 69 यह स्पष्ट करता है कि कोर्ट संसद की कार्यवाही पर ध्यान नहीं दे सकती है. चुनाव की घोषणा कर दी गई है.
इमरान खान के खिलाफ डिप्टी स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि संविधान पर गंभीर हमला किया गया है, हम उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इसे सही करेगा.
पाकिस्तान में बिगड़े सियासी हालात पर सेना का पहला बयान आया है. पाक सेना साफ किया है कि 'राजनीतिक प्रक्रिया से उसका कोई लेना-देना नहीं. आज जो हुआ है वो राजनीतिक प्रक्रिया है'. अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने से पहले माना जा रहा था कि पाकिस्तान की सेना ने भी इमरान खान को दरकिनार कर दिया है.
इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद पाकिस्तान में सियासी स्थिति बेहद टाइट हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने जजों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में आज मचे सियासी घमासान पर चर्चा होगी. इधर, संसद में अजीबो-गरीब हालात बन गए हैं. नेशनल असेंबली पर विपक्ष ने कब्जा कर लिया है. बताया जा रहा कि विपक्ष ने सदन में अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है. इसके लिए बाकायदा अयाज सादिक को स्पीकर बनाया है.
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के मामले की जांच के लिए स्पेशल बेंच का गठन किया है. सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.
शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा कि वो गद्दार हैं. अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्षी नेताओं ने उग्र रूप धारण कर लिया है. वो संसद में ही डेरा जमाए हुए हैं.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नेशनल असेंबली और सभी प्रांतीय विधानसभाओं को भंग कर दिया है. संसद में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति के पास संसद भंग करने की सिफारिश भेजी थी. पाकिस्तान में 90 दिनों के अंदर चुनाव होंगे.
विदेशी साजिश का आरोप लगाते हुए इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया गया. इमरान खान ने नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश की. इमरान खान ने बताया कि जल्द चुनाव कराएँ जाएंगे. अपने संबोधन में इमरान ने कहा 'मेरे ख़िलाफ़ विदेशी साज़िश की गयी, पाकिस्तान की जनता चुनाव की तैयारी करे'
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. इससे पहले विपक्ष के सदस्य ने नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर को हटाने के लिए प्रस्ताव पेश किया है.
पीएमएल एन की नेता मरियम नवाज ने कहा है कि महंगाई, अयोग्यता और घटिया सरकार से देश को मुक्ति दिलाने के लिए मुल्क को मुबारकवाद. इंशा अल्लाह अच्छे दिन आएंगे.
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने दावा किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है. शेख रशीद ने कहा कि मुझे लगता है कि वे इमरान खान को गिरफ्तार कर लेंगे, वे इमरान खान को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
पाकिस्तान नेशनलस असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज़ शरीफ़ ने एक बार फिर पीएम खान पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि इमरान खान देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और देश को गृहयुद्ध की ओर धकेल रहे हैं.
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने उन्हें 'मिनी ट्रंप' करार दिया है. इतनी ही नहीं, ट्विटर से उनके उकसाने वाले ट्वीट के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है. पाकिस्तान में विपक्षी दलों को लगता है कि इमरान खान रविवार को असेंबली पर हमला कर सकते हैं.
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान सरकार ने पंजाब प्रांत के राज्यपाल चौधरी मुहम्मद सरवर को उनके पद से हटा दिया है. पंजाब के नए राज्यपाल की घोषणा बाद में की जाएगी. वहां के संविधान के मुताबिक, डिप्टी स्पीकर कार्यवाहक राज्यपाल होगा.
आज का दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए निर्णय का दिन है. नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले हिंसा न हो इसके लिए राजधानी इस्लामाबाद में धारा-144 लागू कर दी गई है.
लंदन में इलाज करा रहे पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ पर हमला हुआ है. खबर है कि हमलावार पाकिस्तान के मौजूदा पीएम इमरान खान की पार्टी PTI का कार्यकर्ता है. नवाज शरीफ पर हमले पर उनकी बेटी व पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता मरियम नवाज ने इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग की है.
उत्तर भारत में पारा तेजी से ऊपर जा रहा है. कई राज्यों में लू की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. साथ ही हीट वेव का असर दिखाई देगा.
MNS की ओर से मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की तेज आवाज पर ऐतराज जताया गया है. पार्टी चीफ राज ठाकरे ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद किए जाने की ये मांग शनिवार को एक रैली के दौरान की. ठाकरे ने कहा, मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा.