Latest Hindi News- मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस का एक्शन, उत्तराखंड से 6 लोगों को उठाया

Updated : Aug 07, 2022 12:42 IST

30 मई 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें...पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब की पुलिस ने देहरादून से छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. सभी को हिरासत में लेकर पुलिस पंजाब के लिए रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है...देखें दिनभर के तमाम अपडेट्स एक नजर में.  

May 30, 2022 22:33 IST

समीर वानखेड़े पर गिरी गाज, आर्यन खान मामले की कर चुके हैं जांच

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले (Aryan Khan Drugs Case) की जांच करने वाले अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) का तबादला हो गया है. आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े का डीजीटीएस चेन्नई में तबादला किया गया है. ये एक गैर संवेदनशील पोस्टिंग है. 

May 30, 2022 19:29 IST

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को ED ने किया गिरफ्तार

ED ने दिल्ली में बड़ी कार्रवाई करते हुए केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तार मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई है. उन पर फर्जी कंपनियों के जरिए लेनदेन का आरोप है. बीजेपी ने पूरे मामले पर तंज कसते हुए कहा है कि ये है ईमानदार सरकार के ईमानदार मंत्री. 

May 30, 2022 17:36 IST

दिल्ली-NCR में तेज बारिश, आंधी-तूफान से टूटे पेड़

सोमवार शाम को दिल्ली- NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी है. तेज हवाओं हवाओं और बारिश के चलते दिल्ली में कई जगह पेड़ टूट गए. इससे कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति हो गई है.  मौसम विभाग ने पहले ही सोमवर को दिल्ली में आंधी-तूफान की संभावना जताई थी.

May 30, 2022 15:30 IST

पंजाब के मशहूर सिंगर और कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह सिद्धू की हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के मशहूर सिंगर और कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह सिद्धू की हत्या की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा सिटिंग जज के तहत न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा की है.

May 30, 2022 13:53 IST

कर्नाटक में किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही, प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई जमकर मारपीट

कर्नाटक में किसान नेता राकेश टिकैत पर अज्ञात शख्स ने स्याही फेंक दी. यह घटना बेंगलुरु प्रेस क्लब की बताई जा रही है. यहां राकेश टिकैत पीसी कर रहे थे, उसी वक्त शख्स ने स्याही फेंक दी.  अपने ऊपर स्याही फेंकने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि यहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा कि ये जिम्मेदारी लोकल पुलिस की है. ये सरकार की मिलीभगत से ऐसा किया गया है.

May 30, 2022 13:12 IST

हाईकोर्ट के सिटिंग जज करेंगे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच: CM मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की उनके परिजनों की मांग स्वीकार कर ली है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती करने के मामले में डीजीपी से स्पष्टीकरण भी मांगा है. 

May 30, 2022 11:52 IST

Andhra Pradesh: ट्रक और एक खड़ी लॉरी में भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत, 10 घायल

आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले (Palnadu district) में बीती रात रोड एक्सीडेंट (Road Accident) में छह लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गई। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

 

May 30, 2022 11:52 IST

जयंत चौधरी का राज्यसभा के लिए नामांकन

RLD चीफ जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ पहुंचकर उन्होंने नामांकन की प्रक्रिया पूरी की. जयंत चौधरी ने राज्यसभा भेजे जाने को अपना सम्मान बताते हुए अखिलेश यादव और गठबंधन के दूसरे दलों का आभार जताया.

May 30, 2022 08:24 IST

सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा

पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की. वे मुलाकात उनके गांव मानसा के मूसा पहुंचे. अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा, सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा क्यों कम की गई? हम केंद्रीय गृह मंत्री और राज्यपाल से मिलेंगे.

May 30, 2022 08:00 IST

Gyanvapi: आज दो अदालतों में सुनवाई

ज्ञानवापी प्रकरण में सोमवार को दो अदालतों में अलग-अलग मुकदमों पर सुनवाई है. जिला जज अदालत में शृंगार गौरी के मूल वाद की मेरिट पर प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता अपना पक्ष रखेंगे. वहीं, सिविल जज (फास्ट ट्रैक कोर्ट) की अदालत में ज्ञानवापी में हिंदुओं को पूजा करने के अधिकार व विग्रह सौंपने के वाद पर सुनवाई शुरू होगी.

May 30, 2022 07:59 IST

Nepal: सामने आई विमान के मलबे की पहली तस्वीर

नेपाल में क्रैश हुए तारा एयरलाइन के मलबे की पहली तस्वीर सोमवार को सामने आई है. यह  प्लेन रविवार को हादसे का शिकार हुआ था. तारा एयरलाइन की फ्लाइट 9NAET सुबह करीब 10 बजे अचानक हो लापता हो गई थी. प्लेन में क्रू मेंबर्स सहित करीब 22 लोग सवार थे. इनमें 4 यात्री भारत, 2 जर्मनी और 13 नेपाल के थे. 

May 30, 2022 07:56 IST

जैश और लश्कर को अफगानिस्तान में तालिबान दे रहा मदद: UN

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट से एक बड़ा खुलासा हुआ है. अफगानिस्तान में तालिबान सीधे तौर पर 8 में से 3 आतंकी शिविरों को नियंत्रित कर रहा है. जैश ए-मोहम्मद अभी भी अपना शिविर अफगानिस्तान के नंगरहार में चला रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि लश्कर ए-तैयबा ने कुनार और नंगरहार में ऐसे तीन कैंप बनाए हुए हैं.

May 30, 2022 07:56 IST

Chardham Yatra: तीर्थयात्रियों की मौत का आंकड़ा 100 पार

चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की मौत का आंकड़ा 100 पार हो गया है. केदारनाथ धाम में अब तक सबसे अधिक 50 यात्रियों ने दम तोड़ा है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी और ठंड के कारण अचानक हृदय गति रुकने से लगातार यात्रियों की मौतें हो रही हैं.

May 30, 2022 07:56 IST

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की SIT करेगी जांच, CM ने दिए आदेश

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए गए हैं. सीएम भगवंत मान के आदेश पर आईजी रेंज को एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया गया है. घटना के बाद पंजाब के डीजीपी वीके भवरा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मूसेवाला की हत्या करने में तीन हथियारों का इस्तेमाल किया गया है.

May 30, 2022 07:56 IST

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी: रिपोर्ट

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गैंगस्टर लीडर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. सिद्धू मूसेवाला पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के टारगेट पर थे और मूसेवाला के बारे में बिश्नोई गैंग पूरी जानकारी जुटा रही थी.

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद