Imran Khan Live telecast: इमरान खान का पाकिस्तान (Pakistan) के नाम भावुक संबोधन ( Emotional Imran Khan) 

Updated : Aug 07, 2022 12:42 IST

इमरान खान पाकिस्तान को लाइव संबोधित कर रहे हैं . इमरान खान ने कहा 'हमारे सामने दो रास्ते हैं हमें फैसला करना है कि हमें किस रास्ते पर चलना है'

देश के लिए आज अहम दिन है, मेरे पास दौलत-शोहरत थी, मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं है आज भी. 

पाकिस्तान मेरे से सिर्फ पांच साल बड़ा है, मेरे माता-पिता कहते थे कि तुम बड़े खुशकिस्मत हो कि आजाद मुल्क में पैदा हुए हो. 

Mar 31, 2022 21:13 IST

इमरान खान ने अपने संबोधन में लिया पीएम मोदी का नाम

इमरान खान ने बरखा दत्त की किताब का जिक्र करते हुए कहा कि 'मोदी से छुप-छुप कर मिलता था नवाज शरीफ.'  

 

Mar 31, 2022 21:15 IST

पाकिस्तान की सियासत में अमेरिका का दखल ?

इमरान खान ने विपक्ष को अमेरिका के समर्थन का दावा किया. इमरान ने कहा कि अमेरिका मेरे खिलाफ तीन लोगों को पसंद करता है. वीकीलीक्स में बताया गया है कि अमेरिका की चापलूसी करना चाहता है फजरुलरहमान. 

 

 

Mar 31, 2022 21:15 IST

कथित चिट्ठी पर इमरान की सफाई

अपने संबोधन में इमरान खान ने कहा कि 'मैं भारत विरोधी नहीं थी, कश्मीर में कानून बदलकर भारत ने अंतर्राष्ट्रीय कानून तोड़ा तब मैंने विरोध किया' इमरान ने अपनी कथित चिट्ठी के बारे में कहा कि '7 मार्च को अमेरिका से आई थी चिट्ठी और ये मेरे खिलाफ थी, चिट्ठी में लिखा था कि अगर इमरान खान प्रधानमंत्री बना रहता है तो हमारे रिश्ते खराब हो जाएंगे. इस चिट्ठी में रूस दौरे की बात भी थी. इसमें अविश्वास प्रस्ताव का भी जिक्र था' 

Mar 31, 2022 20:58 IST

'पाकिस्तान को कुर्बानियों से क्या मिला'

'पाकिस्तान ने जो कुर्बानियां दीं उसके लिए किसने शुक्रिया कहा'

'हमारे लोगों को कहा गया कि आपने बहुत नहीं किया'

'ड्रोन अटैक में हमारे लोगों को बच्चों को मारा गया'

'मुझे तालिबान खान कहा गया'

Mar 31, 2022 20:55 IST

'अमेरिका से दोस्ती जनरल मुशर्रफ की सबसे बड़ी गलती'

'जनरल मुशर्रफ के वक्त में विदेशियों को ट्रेनिंग देकर मुजाहिद बनाया गया'

'मुशर्रफ के वक्त में अमेरिका के लिए जिहाद कराई गयी'

'अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा कुर्बानी पाकिस्तानियों ने दी'

'9/11 से पाकिस्तान का कोई लेना देना नहीं था'

Mar 31, 2022 20:59 IST

पहले पाकिस्तान की दुनिया मिसाल दी जाती थी, मैंने इसे जलील होते देखा है

'मैं अपने कौम को गुलाम नहीं होने दूंगा.' 

'हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा दोस्ती मेरी पाकिस्तानी के तौर पर थी' 

'भारत के साथ विरोध नहीं चाहता' 

'मैं अमेरिका-इंग्लैंड के खिलाफ कभी नहीं हो सकता' 

'मैं आजाद विदेश नीति का पक्षधर रहा हूं'

Mar 31, 2022 20:48 IST

आजाद मुल्क में पैदा होना मेरी खुशकिस्मती है- इमरान

पाकिस्तान कभी अल्लामा इकबाल और कायद-ए-आजम का मुल्क नहीं बन सका. 

मैं देश के लिए कुछ करने के लिए राजनीति में आया था. 

मेरे घोषणापत्र में इंसाफ सबसे पहले रहा है. 

हम खौफ की पूजा करते हैं, पैसों की पूजा करते हैं. मैंने पाकिस्तान की ऊंच-नीच देखी है. 

 

 

Mar 31, 2022 20:43 IST

चीन की राय पता लगा रहे हैं इमरान खान - सूत्र

चीन से लौटने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी इमरान खान के घर पहुंचे. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान खान को चीन के रुख के बारे में अपडेट दे रहे हैं कुरैशी. 

Mar 31, 2022 20:17 IST

पाकिस्तान में लगेगा आपातकाल ?

पाकिस्तान के नाम संबोधन से पहले इमरान खान पाक आर्मी जावेद बाजवा के साथ बैठक कर रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया में आपातकाल लगाए जाने की अटकलें लगाई जा रही है. 

Mar 31, 2022 20:06 IST

LIVE Telecast से पहले इमरान खान के घर अहम बैठक

पाकिस्तान के नाम संबोधन से पहले इमरान खान के घर पर राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (National security council) बैठक जारी है. इस अहम बैठक में पाकिस्तान के रक्षामंत्री, ऊर्जा मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, गृहमंत्री, वित्त मंत्री, मानवाधिकार मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, समेत कई मंत्री और अधिकारी मौजूद हैं. बैठक की वजह से देश का नाम संबोधन में हुई देरी. 

Mar 31, 2022 19:53 IST

इमरान खान का पाकिस्तान के नाम संदेश लेट हुआ

भारतीय वक्त के मुताबिक शाम 7:45 बजे इमरान खान को पाकिस्तान के नाम संदेश देना था. तय वक्त के हिसाब से इमरान खान (Imran Khan)  ने शुरु नहीं किया पाकिस्तान के नाम संबोधन. आमतौर पर इमरान रिकॉर्डेड संदेश जारी करते थे लेकिन आज वो पाकिस्तान को लाइव संदेश देंगे. 

Mar 31, 2022 18:59 IST

कानून व्यवस्था ना बिगाड़ें, शांति से फैसला होने दें - विपक्ष

इमरान के खिलाफ विपक्ष का बयान 'स्पीकर और डिप्टी स्पीकर अपना फर्ज अदा करें. हम शांति से बहस चाहते हैं कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश ना करें. हम मियां शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाएंगे. 

Mar 31, 2022 18:54 IST

इमरान खान के सामने कुर्सी छोड़ना आखिरी रास्ता - बिलावल

बिलावल भुट्टो ने कहा कि 'इमरान खान वो चिट्ठी संसद में दिखाएँं. इमरान खान के लिए कोई सुरक्षित रास्ता नहीं बचा है. इमरान सम्मान के साथ इस्तीफा दें. कोई विदेशी साजिश है तो सबूत दिखाएं. स्पीकर की आड़ में भाग रहे हैं इमरान खान. इस्तीफा ही इमरान के सामने इकलौता रास्ता है'

Mar 31, 2022 19:09 IST

इमरान के खिलाफ बिलावल भुट्टो का बयान

Mar 31, 2022 18:39 IST

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सांसदों का धरना

इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले अचानक नेशनल असेंबली को जैसे ही

3 अप्रैल तक स्थगित किया गया वैसे ही इमरान विरोधी सांसद धरने पर बैठ गए. 

Mar 31, 2022 18:13 IST

इमरान खान को रविवार तक मिली मोहलत !

नेशनल असेंबली में विपक्ष के हंगामे के बीच रविवार 3 अप्रैल सुबह 11.30 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित की गयी. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक रविवार को ही अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो सकती है. 

Mar 31, 2022 17:57 IST

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरु हुई

तय वक्त से एक घंटे से ज्यादा की देरी के साथ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव चर्चा शुरु हुई. विपक्ष ने तुरंत वोटिंग कराए जाने की मांग रखी. 

Mar 31, 2022 17:50 IST

इमरान के मंत्री ने अविश्वास प्रस्ताव को विदेशी साजिश बताया

पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chowdhary ) का बयान. विपक्ष के कई नेता विदेशी ताकतों के निर्देश ले रहे हैं. साजिश में सारे विपक्ष के नेता शामिल नहीं. फवाद ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को भारत और इजराइल का प्लान बताया कहा नवाज शरीफ के अपार्टमेंट से इस साजिश की शुरुआत हुई. 

Mar 31, 2022 17:41 IST

पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव में देरी

पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव में एक घंटे की देरी, अब तक शुरु नहीं हो सकी प्रस्ताव पर चर्चा 

Mar 31, 2022 17:37 IST

इमरान ने मांगा सुरक्षित रास्ता - विपक्ष का बड़ा दावा

पाकिस्तान में विपक्ष का दावा इमरान खान ने सुरक्षित रास्ता मांगा, लेकिन विपक्ष ने प्रस्ताव किया खारिज. मरियम नवाज ने इमरान खान को राष्ट्रीय अपराधी कहा.  मरियम ने कहा देश के अपराधी नियाजी को नहीं मिल सकता NRO. 

Mar 31, 2022 17:29 IST

थोड़ी देर में शुरु होगी पकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

विपक्षी दलों की बैठक में 172 सांसद मौजूद थे, पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान के खिलाफ अब तक 199 सांसद लामबंद हो चुके हैं. 

Mar 31, 2022 17:22 IST

इमरान का आखिरी दांव भी फेल, संसद भंग करने का प्रस्ताव खारिज

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से इमरान खान का आखिरी दांव भी फेल होता नजर आ रहा है. विपक्ष ने उनका वह प्रस्ताव खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने विपक्ष को संसद भंग करने का प्रस्ताव रखा था. विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर अविश्वास प्रस्ताव लाकर ही रहेंगे.

Mar 31, 2022 16:56 IST

सुरक्षा समिति की बैठक में 'विदेशी ताकत' वाली चिट्ठी शेयर की गई

नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने गुरुवार को असेंबली भवन में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का सत्र बुलाया. यह सत्र बंद कमरे में हुआ. शाम 6 बजे सुरक्षा समिति की बैठक होगी. सत्र के दौरान उस चिट्ठी के बारे में बताया गया, जिसके विदेशी शख्स के द्वारा भेजे जाने का दावा इमरान खान कर रहे हैं. स्पीकर ने असेंबली सदस्यों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

Mar 31, 2022 16:45 IST

#Imran Khan ने विपक्ष को दिया संसद भंग करने का प्रस्ताव

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्ष को संसद भंग करने का प्रस्ताव दिया है. ऐसा करके इमरान अविश्वास प्रस्ताव को टालना चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक इमरान ने एक 'महत्वपूर्ण शख्स' के जरिए नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ के पास संदेश भिजवाया है.

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद