इमरान खान पाकिस्तान को लाइव संबोधित कर रहे हैं . इमरान खान ने कहा 'हमारे सामने दो रास्ते हैं हमें फैसला करना है कि हमें किस रास्ते पर चलना है'
देश के लिए आज अहम दिन है, मेरे पास दौलत-शोहरत थी, मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं है आज भी.
पाकिस्तान मेरे से सिर्फ पांच साल बड़ा है, मेरे माता-पिता कहते थे कि तुम बड़े खुशकिस्मत हो कि आजाद मुल्क में पैदा हुए हो.
इमरान खान ने बरखा दत्त की किताब का जिक्र करते हुए कहा कि 'मोदी से छुप-छुप कर मिलता था नवाज शरीफ.'
इमरान खान ने विपक्ष को अमेरिका के समर्थन का दावा किया. इमरान ने कहा कि अमेरिका मेरे खिलाफ तीन लोगों को पसंद करता है. वीकीलीक्स में बताया गया है कि अमेरिका की चापलूसी करना चाहता है फजरुलरहमान.
अपने संबोधन में इमरान खान ने कहा कि 'मैं भारत विरोधी नहीं थी, कश्मीर में कानून बदलकर भारत ने अंतर्राष्ट्रीय कानून तोड़ा तब मैंने विरोध किया' इमरान ने अपनी कथित चिट्ठी के बारे में कहा कि '7 मार्च को अमेरिका से आई थी चिट्ठी और ये मेरे खिलाफ थी, चिट्ठी में लिखा था कि अगर इमरान खान प्रधानमंत्री बना रहता है तो हमारे रिश्ते खराब हो जाएंगे. इस चिट्ठी में रूस दौरे की बात भी थी. इसमें अविश्वास प्रस्ताव का भी जिक्र था'
'पाकिस्तान ने जो कुर्बानियां दीं उसके लिए किसने शुक्रिया कहा'
'हमारे लोगों को कहा गया कि आपने बहुत नहीं किया'
'ड्रोन अटैक में हमारे लोगों को बच्चों को मारा गया'
'मुझे तालिबान खान कहा गया'
'जनरल मुशर्रफ के वक्त में विदेशियों को ट्रेनिंग देकर मुजाहिद बनाया गया'
'मुशर्रफ के वक्त में अमेरिका के लिए जिहाद कराई गयी'
'अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा कुर्बानी पाकिस्तानियों ने दी'
'9/11 से पाकिस्तान का कोई लेना देना नहीं था'
'मैं अपने कौम को गुलाम नहीं होने दूंगा.'
'हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा दोस्ती मेरी पाकिस्तानी के तौर पर थी'
'भारत के साथ विरोध नहीं चाहता'
'मैं अमेरिका-इंग्लैंड के खिलाफ कभी नहीं हो सकता'
'मैं आजाद विदेश नीति का पक्षधर रहा हूं'
पाकिस्तान कभी अल्लामा इकबाल और कायद-ए-आजम का मुल्क नहीं बन सका.
मैं देश के लिए कुछ करने के लिए राजनीति में आया था.
मेरे घोषणापत्र में इंसाफ सबसे पहले रहा है.
हम खौफ की पूजा करते हैं, पैसों की पूजा करते हैं. मैंने पाकिस्तान की ऊंच-नीच देखी है.
चीन से लौटने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी इमरान खान के घर पहुंचे. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान खान को चीन के रुख के बारे में अपडेट दे रहे हैं कुरैशी.
पाकिस्तान के नाम संबोधन से पहले इमरान खान पाक आर्मी जावेद बाजवा के साथ बैठक कर रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया में आपातकाल लगाए जाने की अटकलें लगाई जा रही है.
पाकिस्तान के नाम संबोधन से पहले इमरान खान के घर पर राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (National security council) बैठक जारी है. इस अहम बैठक में पाकिस्तान के रक्षामंत्री, ऊर्जा मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, गृहमंत्री, वित्त मंत्री, मानवाधिकार मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, समेत कई मंत्री और अधिकारी मौजूद हैं. बैठक की वजह से देश का नाम संबोधन में हुई देरी.
भारतीय वक्त के मुताबिक शाम 7:45 बजे इमरान खान को पाकिस्तान के नाम संदेश देना था. तय वक्त के हिसाब से इमरान खान (Imran Khan) ने शुरु नहीं किया पाकिस्तान के नाम संबोधन. आमतौर पर इमरान रिकॉर्डेड संदेश जारी करते थे लेकिन आज वो पाकिस्तान को लाइव संदेश देंगे.
इमरान के खिलाफ विपक्ष का बयान 'स्पीकर और डिप्टी स्पीकर अपना फर्ज अदा करें. हम शांति से बहस चाहते हैं कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश ना करें. हम मियां शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाएंगे.
बिलावल भुट्टो ने कहा कि 'इमरान खान वो चिट्ठी संसद में दिखाएँं. इमरान खान के लिए कोई सुरक्षित रास्ता नहीं बचा है. इमरान सम्मान के साथ इस्तीफा दें. कोई विदेशी साजिश है तो सबूत दिखाएं. स्पीकर की आड़ में भाग रहे हैं इमरान खान. इस्तीफा ही इमरान के सामने इकलौता रास्ता है'
इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले अचानक नेशनल असेंबली को जैसे ही
3 अप्रैल तक स्थगित किया गया वैसे ही इमरान विरोधी सांसद धरने पर बैठ गए.
नेशनल असेंबली में विपक्ष के हंगामे के बीच रविवार 3 अप्रैल सुबह 11.30 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित की गयी. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक रविवार को ही अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो सकती है.
तय वक्त से एक घंटे से ज्यादा की देरी के साथ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव चर्चा शुरु हुई. विपक्ष ने तुरंत वोटिंग कराए जाने की मांग रखी.
पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chowdhary ) का बयान. विपक्ष के कई नेता विदेशी ताकतों के निर्देश ले रहे हैं. साजिश में सारे विपक्ष के नेता शामिल नहीं. फवाद ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को भारत और इजराइल का प्लान बताया कहा नवाज शरीफ के अपार्टमेंट से इस साजिश की शुरुआत हुई.
पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव में एक घंटे की देरी, अब तक शुरु नहीं हो सकी प्रस्ताव पर चर्चा
पाकिस्तान में विपक्ष का दावा इमरान खान ने सुरक्षित रास्ता मांगा, लेकिन विपक्ष ने प्रस्ताव किया खारिज. मरियम नवाज ने इमरान खान को राष्ट्रीय अपराधी कहा. मरियम ने कहा देश के अपराधी नियाजी को नहीं मिल सकता NRO.
विपक्षी दलों की बैठक में 172 सांसद मौजूद थे, पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान के खिलाफ अब तक 199 सांसद लामबंद हो चुके हैं.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से इमरान खान का आखिरी दांव भी फेल होता नजर आ रहा है. विपक्ष ने उनका वह प्रस्ताव खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने विपक्ष को संसद भंग करने का प्रस्ताव रखा था. विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर अविश्वास प्रस्ताव लाकर ही रहेंगे.
नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने गुरुवार को असेंबली भवन में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का सत्र बुलाया. यह सत्र बंद कमरे में हुआ. शाम 6 बजे सुरक्षा समिति की बैठक होगी. सत्र के दौरान उस चिट्ठी के बारे में बताया गया, जिसके विदेशी शख्स के द्वारा भेजे जाने का दावा इमरान खान कर रहे हैं. स्पीकर ने असेंबली सदस्यों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्ष को संसद भंग करने का प्रस्ताव दिया है. ऐसा करके इमरान अविश्वास प्रस्ताव को टालना चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक इमरान ने एक 'महत्वपूर्ण शख्स' के जरिए नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ के पास संदेश भिजवाया है.