9 अप्रैल 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. पाकिस्तान में जहां अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग को लेकर दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं, तो देश में महंगाई का मुद्दा हावी है. आपको ऐसी ही नहीं मनोरंजन, खेल, आदि विषयों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट जानने को मिलेंगे.
इमरान ने पीएम आवास छोड़ दिया है. नेशनल असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने पद से इस्तीफा दे दिया है. पीएमएल एन के नेता अयाज सादिक को स्पीकर का चार्ज सौंपा गया है. इमरान के पाकिस्तान छोड़ने पर रोक लगा दी गई है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इमरान के खिलाफ याचिका दायर की गई है. इसपर सुनवाई 11 अप्रैल को होगी.
पकिस्तान में नेशनल असेंबली की कार्यवाही रात 9:30 बजे तक के लिए स्थगित. मरियम नवाज़ ने कहा कि स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को गिरफ्तार किया जाए. उधर, पत्रकार अयूब मिर्जा का दावा है कि पाकिस्तान की सेना इस्लामाबाद की सड़कों पर उतर आई है. सड़कों पर टैंक भी देखे गए हैं.
कैफे के मालिक कल्लोल घोष ने कहा कि ये लोग भी हमारे समाज का हिस्सा हैं. इससे उन्हें रोजगार मिलेगा. मैं देश भर में 30 कैफे खोलने की योजना बना रहा हूं. मैं लोगों से यहां आने की अपील करता हूं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वाशिंगटन डीसी में चौथे भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद में भाग लेने के लिए 10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा पर होंगे.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ( India Meteorological Department ) का ट्विटर अकाउंट हैक
केरल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केवी थॉमस ने CPI(M) के 23वें पार्टी कांग्रेस के सेमिनार में हिस्सा लिया. इसे लेकर केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष के सुधाकरन ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी नेता केवी थॉमस के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है.
जियो टीवी के हवाले से खबर है कि इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले विपक्ष के सामने तीन शर्त रखी हैं. इमरान की पहली शर्त है कि पद छोड़ने के बाद उनकी गिरफ्तारी न हो. दूसरी शर्त है कि एनबीए के तहत उनके खिलाफ केस दर्ज न हो. इमरान खान की तीसरी शर्त यह है कि उनके बाद विपक्षी दल पाकिस्तान का नया वजीर-ए-आजम शहबाज शरीफ को न बनाएं.
कर्नाटक के बीजेपी नेता सीटी रवि ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अंग्रेजी की जगह हिंदी इस्तेमाल करने का सुझाव दिया. उसमें गलत क्या है? उन्होंने क्षेत्रीय भाषाओं के खिलाफ कुछ नहीं कहा. पीएम मोदी ने क्षेत्रीय भाषा में गर्व से बोलने की बात कही है. महात्मा गांधी, जेएल नेहरू, इंदिरा गांधी ने भी हिंदी का इस्तेमाल करने की बात कही थी.
अविश्वास प्रस्ताव: पहले से तय वोटिंग के कार्यक्रम के बीच नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने कहा है कि वह इमरान के खिलाफ वोटिंग नहीं करवाएंगे. कैसर ने कहा कि उनका इमरान से 30 साल का संबंध है, वह वोटिंग नहीं करा सकते.
महाराष्ट्र : मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रक से भिड़ी स्कोडा कार. हादसे में 4 लोगों की मौत. ट्रक मरम्मत के लिए खड़ा किया गया था. पुणे ग्रामीण पुलिस ने जानकारी दी.
पाकिस्तान के सूचना व प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले अपने ट्विटर अकाउंट का बायो पूर्व I & B मंत्री कर दिया है.
कनाडा (Canada) के टोरंटो में भारतीय छात्र की गोली लगने से मौत हो गई गई है. गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के रहने वाले कार्तिक वासुदेव कनाडा में ग्लोबल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने गए थे. (देखें पूरी खबर)
ED Raids on Opposition Politicians: रिपोर्ट के मुताबिक एजेंसी ने मार्च 2011 से जनवरी 2020 के बीच PMLA के तहत 1,700 मामलों में छापेमारी की. जबकि सिर्फ नौ मामलों में ही अपराध सिद्ध हो पाया है. (देखें पूरी खबर)
बिहार के रोहतास (Sasaram) जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां अमियावर इलाके में 60 फीट लंबा चोर ले उड़े. आरा कैनाल नहर पर साल 1972 में पुल बनाया गया था. (देखें पूरी खबर)
श्रीनगर (Srinagar) की जामिया मस्जिद में नमाज के लिए जमा भीड़ को कथित तौर पर आजादी और भड़काऊ नारे लगाते हुए सुना गया. इसका वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद श्रीनगर पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. (देखें पूरी खबर)
कर्नाटक में श्रीराम शोभायात्रा ( Shri Ram Shobha Yatra in Kolar, Karnataka ) के दौरान रैली पर पथराव (Mulbagal after stones pelted at Rama Shobha Yatra) की खबर है. (देखें पूरी खबर)
कांग्रेस नेता और सासंद राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि कांग्रेस बीएसपी के साथ गठबंधन करना चाहती थी, लेकिन मायावती ने जवाब तक नहीं दिया. (देखें पूरी खबर)
पीएम नरेंद्र मोदी 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर, गुजरात के जूनागढ़ के गथिला में उमिया माता मंदिर में 14 वें स्थापना दिवस समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 1 बजे संबोधित करेंगे. पीएमओ ने जानकारी दी.
पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि वे (अमेरिका), पाकिस्तान और भारत को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे भारत को चीन की नजर से देखते हैं. पीटीआई सरकार सभी के साथ अच्छे संबंध चाहती है और रूस, चीन सहित हमारी राजनयिक पहुंच का विस्तार करती है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री और पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी नेशनल असेंबली में कहा कि पाकिस्तान एक संप्रभु राज्य है... मैं रिकॉर्ड में लाना चाहता हूं कि यूएस एनएसए ने पाकिस्तान के एनएसए को बुलाया और हमें (रूस) नहीं जाने का आदेश दिया. इस तरह से किस देश को आदेश दिया गया है?
पाकिस्तान के विदेश मंत्री और पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी ने नेशनल असेंबली में कहा कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का संवैधानिक अधिकार है और इसका बचाव करना सरकार का कर्तव्य है.
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पाकिस्तान की संसद में जोरदार बहस. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि सरकार बदलने की कोशिश पर्दे के पीछे से की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इतिहासकार की कलम बड़ी क्रूर होती है, यह किसी को बख्शती नहीं है. उन्होंने कहा कि PM इमरान खान ने राष्ट्र से कहा कि हमें तय करना है कि एक राष्ट्र के रूप में हमें कैसे रहना चाहिए. क्या खरीद-फरोख्त का प्रयास संवैधानिक था?
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर पुलिस ने शुक्रवार को जामिया मस्जिद परिसर और उसके आसपास हुड़दंग और नारेबाजी से जुड़े एक मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए 13 आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं. पुलिस ने एक बयान में कहा कि श्रीनगर पुलिस ने कल (शुक्रवार को) जामिया मस्जिद के अंदर राष्ट्र विरोधी और भड़काऊ नारेबाजी से जुड़े मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बारामूला में कहा कि सुरक्षा स्थिति को बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बल सतर्क हैं. चर्च, मस्जिद, मंदिर या गुरुद्वारा किसी भी धर्म का तीर्थ सुरक्षित रखा जाना चाहिए.
महाराष्ट्र : मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने एनसीपी नेता शरद पवार के आवास के बाहर स्टेट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के विरोध के सिलसिले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की.
कर्नाटक : कोलार जिले के एसपी ने कहा कि मुलबागिलु कस्बे में शुक्रवार को हुई 'श्री राम शोभायात्रा' पर अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर पथराव किया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ. पुलिस बल मौके पर है, 4-5 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
कर्नाटक के गृह मंत्री ने बताया कि कोलार जिले के मुलबागिलु कस्बे में 'श्री राम शोभायात्रा' पर पथराव किया गया है. उन्होंने पुलिस को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस मामले में गंभीर जांच की जरूरत है. 4-5 लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रंगों को धर्म से जोड़ना गलत है. केसरिया बलिदान और संतों का रंग है. बीजेपी बताए कि उन्होंने क्या कुर्बानी दी. कांग्रेस के झंडे में सभी रंग हैं, जबकि बीजेपी के झंडे में शांति का रंग 'सफेद' नहीं है, इसलिए भाजपा अशांति पैदा करती है.