Lok Sabha Elections 2024: ख़त्म हुई पहले चरण के लिए वोटिंग, जानें- शाम 5 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान.देश और दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ...
अंडमान और निकोबार: 56.87%
अरुणाचल प्रदेश: 63.26 %
असम: 70.77 %
बिहार: 46.32 %
छत्तीसगढ़: 63.41 %
जम्मू और कश्मीर: 65.08%
लक्षदीप: 59.02 %
मध्य प्रदेश: 63.25 %
महाराष्ट्र: 54.85 %
मणिपुर: 67.46 %
मेघालय: 69.91 %
मिजोरम: 52.62 %
नागालैंड: 55.75 %
पुडुचेरी: 72.84 %
राजस्थान: 50.27 %
सिक्किम: 67.58 %
तमिलनाडु: 62.02 %
त्रिपुरा: 76.10 %
उत्तर प्रदेश: 57.54 %
उत्तराखंड: 53.56 %
पश्चिम बंगाल: 77.57 %
लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को पहले चरण की वोटिंग हुई. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश के 21 राज्यों में 102 सीटों पर वोट डाले गए .
यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान जारी है। आज 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे
सपा ने आरोप लगाया है कि रामपुर लोकसभा के मिलक के ग्राम फकीरगंज में बूथ संख्या 66 पर पीठासीन अधिकारी ने वोट देने आए लोगों पर भाजपा को वोट देने का दबाव बनाया
नागपुर- 40.10
रामटेक- 38.43
गोंदिया-भंडारा-45.88
गढ़चिरौली-चिमूर- 55.79
चंद्रपुर- 43.48
छगन भुजबल चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होने कहा कि "मोदी- शाह ने मेरे नाम का प्रस्ताव दिया इसके लिए आभार जताया"
3 बजे तक कई राज्यों में 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. इसमें बंगाल, त्रिपुरा, उत्तराखंड शामिल हैं
बिहार में 3 बजे तक 4 सीटों में 40.92 फीसदी वोटिंग हुई है, 3 बजे तक गया में 39.35 फीसदी वोटिंग, औरंगाबाद में 42.20 फीसदी वोटिंग, नवादा में 37.77 फीसदी वोटिंग, जमुई में 44.46 फीसदी वोटिंग हुई है
इंफाल में 5 थोंगजू, 31 खोंगमान जोन में कुछ महिलाओं द्वारा अनियमितता का आरोप लगाने और हंगामा करने के बाद मतदान रोक दिया गया. मतदान अधिकारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया.
लोकसभा चुनाव में फर्स्ट फेज की वोटिंग के बीच मणिपुर के एक पोलिंग बूथ में फायरिंग की खबर है. इस गोलीबारी में 3 लोगों के घायल होने की भी ख़बर सामने आ रही है. घटना बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी केंद्र की बताई जा रही है. जहां फायरिंग के साथ-साथ EVM में भी तोड़फोड़ की तस्वीरें सामने आई हैं.
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश के दामोह में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "हमारा एक पड़ोसी जो आतंक का सप्लायर था वो अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है...ऐसे हालातों में भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकसित हो रहा है."
पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में मतदान ने रफ्तार पकड़ी है. दोनों राज्य में 1 बजे तक 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है. हालांकि एक बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग त्रिपुरा में दर्ज किया गया. यहां 53.04 फीसदी मतदान हुआ है. उधर, यूपी में 1 बजे तक करीब 37 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं बिहार में 32.41 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के जयपुर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इससे पहले उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद जता चुके हैं.
यूपी की कैराना सीट से सपा उम्मीदवार इकरा हसन ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
कूचबिहार के माथाभांगा में BDO ऑफिस के अंदर पोलिंग टीम को तीन घंटे तक 'बंद' करके रखने का आरोप लग रहा है. हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि पोलिंग टीम को किसने 'बंद' करके रखा.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनमवी के मौके पर हुए हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कोलकाता हाई कोर्ट का रुख किया है. इस दौरान परिषद ने इस पूरे मामले पर एनआईए से जांच की मांग की है. बताया जा रहा है कि कोलकाता हाई कोर्ट सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की अर्जी पर कोर्ट सुनवाई कर सकता है.
गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज मैंने गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इस सीट का प्रतिनिधित्व लालकृष्ण आडवाणी, अटल जी ने किया और जिस सीट से नरेंद्र मोदी खुद मतदाता हैं. मैं इस सीट से 30 साल तक विधायक, सांसद रहा हूं. इस क्षेत्र की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है."
साउथ मूवी के कॉमेडियन योगी बाबू ने चेन्नई में अपना वोट डाला. इस दौरान उनकी तस्वीर भी सामने आ चुकी है.
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ महाराष्ट्र के गोंदिया में एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कह, "देश का मूड पीएम मोदी के नेतृत्व के लिए है."
लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में 102 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. इस बीच सूरज चढ़ने के साथ वोटिंग भी रफ्तार पकड़ती जा रही है. बीते 4 घंटे में बंगाल में 33 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, यूपी की 8 सीटों पर 25 फीसदी मतदान किया गया है.
तमिलनाडु सरकार के मंत्री और DMK नेता उदयनिधि स्टालिन कहा, "मैंने तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों का दौरा किया है. तमिलनाडु की जनता का रुझान निश्चित तौर पर DMK और INDIA गठबंधन के पक्ष में है। हमारी चुनाव में एकतरफा जीत होगी"
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच टीएमसी पर बीजेपी ने लगाया हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है.
जयपुर, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "पूरे देश और प्रदेश में बदलाव का माहौल है और मुझे जो देखने को मिल रहा है, उसके आधार पर मुझे लगता है कि कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से बहुत अच्छा रहेगा और 4 जून को INDIA गठबंधन का बहुमत हमें प्राप्त होगा...हमारे देश का मतदाता बहुत समझदार है..."
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा, "आज लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान है। मेरा सबसे निवेदन है कि सभी लोग बढ़-चढ़ कर इस महा उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और सब लोग चुनाव में मतदान में आवश्य भाग लें."
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान बीजापुर में हुए ब्लास्ट में CRPF का एक जवान घायल हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बीजापुर के गलगम इलाके में एरिया डोमिनेशन के दौरान यूबीजीएल सेल ब्लास्ट में सीआरपीएफ 196 बटालियन का एक जवान घायल हो गया. बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठबेड़ हुई थी.
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में वोटिंग के दौरान लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कूचबिहार के चंदामारी बूथ पर पथराव किया गया. टीएमसी ने आरोप लगाया, "पोलिंग सेंटर्स पर जाते समय उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई और टीएमसी ऑफिस में तोड़फोड भी हुई." बीजेपी नेता पर बंदूक दिखाने का भी आरोप लगाया गया है.
लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच का सुबह 9 बजे तक लक्षद्वीप में 5.59 फीसदी और त्रिपुरा में 15.21 फीसदी वोटिंग हुई है.
योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने उत्तराखंड के हरिद्वार में अपना वोट डाला. इस दौरान बाबा रामदेव ने मीडिया से बातचीत की. मीडिया से रुबरू होते हुए उन्होंने कहा कि
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इम्फाल पूर्व के लुवांगसांगबाम ममांग लीकाई में मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां मतदान किया.
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण में अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वोटिंग की तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के उंगली पर स्याही नजर आ रही है.
कूचबिहार में तोड़फोड़ की खबर है. इस बीच बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर आरोप मढ़ में लग गए हैं. टीएमसी ने कूचबिहार के तुफानगंज में टीएमसी कार्यालय में लगाने का आरोप बीजेपी पर लगाया है. वहीं राजखोराई में टीएमसी के बूथ में तोड़फोड़ के लिए पार्टी ने बीजेपी पर आरोप मढ़ दिया है.
लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण के लिए देशभर में मतदान जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल के कूचबिहर में हिंसा की खबर है. इस कड़ी में बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता के घर बम मिला है.
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 सीटों पर पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच यूपी में आठ और बिहार में 4 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
तमिलनाडु: दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तमिलसाई सुंदरराजन ने कहा, "मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि आएं और वोट करें...साथ ही पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से मेरी अपील है कि यह आपके लिए बहुत अच्छा अनुभव होगा इसलिए कृपया आएं और मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें..."
RRS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में पोलिंग बूथ पर वोट डालने से पहुंचे. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उन्हेंने अपना वोट डाला.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "सब कुछ ठीक है. तैयारी वास्तव में दो साल पहले शुरू हुई थी और तैयारियों की एक विस्तृत श्रृंखला है. इसलिए, यह मतदाता सूची तैयार करने से लेकर मतदान केंद्रों को तैयार करने, उनके मार्गों का पता लगाने, बलों की तैनाती तक पहुंचने, संवेदनशील बूथों का पता लगाने और फिर बूथों पर सुविधाएं बनाने तक है... लगभग 16.86 करोड़ मतदाताओं वाले पहले चरण के मतदान के लिए लगभग 1.86 लाख मतदान केंद्रों पर सब कुछ तैयार किया गया है... अब हर मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में मतदाता आकर मतदान करेंगे...''
जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह द्वारा दो दिन पहले कठुआ जिले में केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस टीम के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र में मतदान से कुछ घंटे पहले गुरुवार रात अज्ञात हमलावरों के हमले में टीएमसी के दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए.