Election Results 2024 LIVE: पीएम मोदी ने पोस्ट कर देश की जनता का जताया आभार

Updated : Jun 04, 2024 22:00 IST

लोकसभा चुनाव के रुझानों के मुताबिक NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं INDIA गठबंधन ने भी शुरुआती रुझान में 200 का आंकड़ा पार कर लिया. सपा ने उत्तर प्रदेश में अपने दावे के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए कई सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. लोकसभा चुनाव के सबसे तेज और सटीक नतीजों के लिए बने रहें editorji के साथ...

Jun 04, 2024 22:00 IST

26483 वोटों से जीतीं कल्पना सोरेन

Jun 04, 2024 21:35 IST

कोयंबटूर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई हारे

तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने सभी 39 सीटों पर बढ़त हासिल की है. गठबंधन ने क्लीन स्वीप किया है. भाजपा यहां खाता नहीं खोल पाई है. भाजपा के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई कोयंबटूर से चुनाव हार गए हैं. उन्हें गणपति पी राजकुमार ने मात दी है.

Jun 04, 2024 21:29 IST

"हमारा नैरेटिव सकारात्मक था" बोले कांग्रेस नेता सचिन पायलट

Jun 04, 2024 20:52 IST

नतीजों पर PM मोदी का ट्वीट

Jun 04, 2024 20:44 IST

मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने अपनी जीत के बाद दिया बयान

Jun 04, 2024 20:43 IST

दीपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर जीत का जश्न

Jun 04, 2024 20:30 IST

चुनावी नतीजों के BJP हेडक्वार्टर से PM Modi LIVE

Jun 04, 2024 20:29 IST

चुनावी नतीजों पर बोले कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने

Jun 04, 2024 20:47 IST

पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, हुआ जबरदस्त स्वागत

Jun 04, 2024 19:32 IST

ममता बनर्जी के नेतृत्व में बहुत अच्छे नतीजे मिले -शत्रुघ्न सिन्हा

आसनसोल (पश्चिम बंगाल): आसनसोल से TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "TMC और ममता बनर्जी के नेतृत्व में बहुत अच्छे नतीजे मिले हैं. मैं आसनसोल की जनता को धन्यवाद देता हूं...भाजपा के कहने और करने में बहुत अंतर है."

Jun 04, 2024 19:29 IST

पीएम मोदी ने किया पहला पोस्ट, जनता का किया आभार

Jun 04, 2024 19:23 IST

युसुफ पठान को अधीर रंजन चौधरी ने दी शुभकानाएं

बहरामपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "मुझे 5 बार लोगों का आशीर्वाद मिला है और मैं यहां से जीता हूं, इस बार लोगों ने सोचा कि हराने की जरूरत है इसलिए उन्होंने हराया. मैं कोई आरोप नहीं लगाना चाहता, युसुफ पठान मुझे हराकर यहां से जीते हैं, मैं आगे के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं..."

Jun 04, 2024 19:20 IST

'मीसा दीदी की जीत तय थी... यह पाटलिपुत्र की जनता की जीत है'

Jun 04, 2024 19:18 IST

CM नवीन पटनायक विधानसभा का चुनाव हारे

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक विधानसभा का चुनाव हार गए हैं. यहां राज्य में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. वहीं, लोकसभा चुनाव में भी राज्य में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने ओडिशा में लोकसभा की 16 सीटों पर जीत दर्ज की है. 

Jun 04, 2024 19:11 IST

"मैंने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को आश्वस्त किया था कि राजस्थान में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे"

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "यह चुनाव NDA सरकार बनाम जनता बन गया था. आम जनता की इसमें भागीदारी रही और जब जनता खुद खड़ी होती है तो आप जानते हैं कि नतीजे क्या आते हैं, यह परिणाम देशहित में है... मैंने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को आश्वस्त किया था कि राजस्थान में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे, मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर विश्वास था..."

Jun 04, 2024 19:05 IST

उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को सबक सीखाने का काम किया- डिंपल यादव

Jun 04, 2024 18:58 IST

अयोध्या लोकसभा सीट पर बोलीं ममता बनर्जी

Jun 04, 2024 18:39 IST

'राष्ट्रीय स्तर पर हमारा वोट प्रतिशत 14% बढ़ा है': हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू

Jun 04, 2024 19:09 IST

अभिषेक बनर्जी कल INDIA गठबंधन की बैठक में दिल्ली जाएंगे- ममता

ममता बनर्जी ने कहा, "ये जीत इंडिया की जीत है, किसान की जीत है, पूरे देश की जीत है, जो बीजेपी का साथ देगा, देश उसे माफ नहीं करेगा, मैं INDIA ब्लॉक को सपोर्ट करती हूं", सीएम ममता ने कहा, "केंद्र ने जो हमारे पैसे रोक रखे थे वो बीजेपी जारी करे, हम चाहेंगे मोदी जाए, देश चले, पीएम मोदी को इस्तीफा देना चाहिए.

Jun 04, 2024 18:20 IST

चुनाव आयोग बीजेपी को अब भी 10 से 12 सीट जिताने की कोशिश कर रही है- ममता बनर्जी

Jun 04, 2024 18:19 IST

जनता है मैन ऑफ द मैच- ममता बनर्जी

Jun 04, 2024 18:19 IST

अत्याचार की हार हुई है- ममता बनर्जी

Jun 04, 2024 18:18 IST

बीजेपी की हार का कारण बीजेपी का अहंकार- ममता बनर्जी

Jun 04, 2024 18:17 IST

INDIA ब्लॉक को नहीं तोड़ सकती है BJP- ममता बनर्जी

Jun 04, 2024 18:16 IST

चुनाव आयोग अब भी बीजेपी की मदद कर रही है- ममता बनर्जी

Jun 04, 2024 18:16 IST

पीएम मोदी को इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने कहा था अबकी बार 400 पार- ममता

Jun 04, 2024 18:15 IST

ममता ने कहा- 'मैं बहुत खुश हूं कि बीजेपी सबसे बड़ी सिंगल पार्टी नहीं बन पाई'

Jun 04, 2024 17:39 IST

नतीजों के ऐलान के बीच कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं. उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. राहुल गांधी यहां प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को संबोधित करेंगे. बता दें कि इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव के नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया है. इंडिया गठबंधन फिलाहल 233 सीटों पर जीत के करीब पहुंच चुका है. 

Jun 04, 2024 17:29 IST

जीत का जश्न मनाने के लिए पार्टी मुख्यालय में एकत्र हुए BJP कार्यकर्ता

Jun 04, 2024 17:19 IST

पीएम मोदी वाराणसी से जीते, अजय राय को 1.5 लाख वोटों से हारे

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीते चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय को 1.5 लाख वोटों से मात दी है. वाराणसी में पीएम मोदी कुल 6 लाख 12 हजार 970 वोट मिले, वहीं, अजय राय ने कुल 4 लाख 60 हजार 457 वोट हासिल किया. 

Jun 04, 2024 16:52 IST

नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज जीतीं, कांग्रेस के जेपी अग्रवाल की हार

दिल्ली में बीजेपी के लिए बड़ खबर है. दरअसल, यहां नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज लोकसभा का चुनाव जीत चुकी हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल को हाराया है. 

Jun 04, 2024 16:16 IST

जश्न में डूबा चंद्रबाबू नायडू का परिवार

Jun 04, 2024 16:08 IST

चिराग पासवान के घर पर जश्न का माहौल, LJP (रामविलास) के सभी उम्मीदवार जीत की ओर

Jun 04, 2024 15:18 IST

विदिशा सात लाख वोटों से आगे हैं शिवराज सिंह चौहान

विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7,01,096 वोटों से आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी क्लीन स्विंग करती नजर आ रही है. यहां बीजेपी राज्य की सभी 29 सीटों पर आगे है. 

Jun 04, 2024 15:11 IST

कंगना रनौत बोलीं- हम केंद्र में सरकार बनाने जा रहे

Jun 04, 2024 15:08 IST

रायबरेली राहुल गांधी 3,19,256 वोटों से आगे

यूपी में इंडिया गठंबधन अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस बीच सपा और कांग्रेस राज्य की 42 सीटों पर आगे है. इस दौरान उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी 3,19,256 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

Jun 04, 2024 14:43 IST

राजनीति में कुछ भी संभव - राजीव शुक्ला

दिल्ली: कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, "जो रूझान आ रहे हैं उससे स्पष्ट है कि भाजपा को जनता ने नकार दिया है. भाजपा 230-240 के बीच आ गई यानी उनको स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. अगर अब वे कोशिश करते हैं तो बैसाखियों की सरकार बनेगी उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ेगा." कांग्रेस द्वारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार और TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू संपर्क करने पर उन्होंने कहा, "राजनीति में कुछ भी संभव है."

Jun 04, 2024 14:38 IST

बुधवार को दिल्ली में होगी एनडीए की अहम बैठक

लोकसभा चुनाव के लिए वोटों कि गिनती जारी है. इस बीच एनडीएन ने बुधवार को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है. 

Jun 04, 2024 14:33 IST

राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

Jun 04, 2024 14:18 IST

चुनाव आयोग के साइट पर नतीजे समय पर अपलोड क्यों नहीं किए जा रहे हैं?- पवन खेड़ा

Jun 04, 2024 14:17 IST

अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल की जीत, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दी बधाई

Jun 04, 2024 13:52 IST

उमर अब्दुल्ला ने स्वीकारी हार, X पर किया पोस्ट

"मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम अपरिहार्य को स्वीकार कर लें. इंजीनियर राशिद को उत्तरी कश्मीर में जीत के लिए बधाई"...JKNC उपाध्यक्ष और बारामुल्ला लोकसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया

Jun 04, 2024 13:38 IST

नतीजों के बीच सियासी हलचल तेज

PM मोदी ने TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की- रिपोर्ट

Jun 04, 2024 13:31 IST

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह, कंगना रनौत, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के चरणजीत चन्नी ने जीत दर्ज की है. 

गांधीनगर से अमित शाह की बड़ी जीत- रिपोर्ट
मंडी से बीजेपी की कंगना रनौत जीतीं- रिपोर्ट
गुना से बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया जीते- रिपोर्ट
जालंधर से कांग्रेस के चरणजीत चन्नी की जीत- रिपोर्ट

Jun 04, 2024 13:28 IST

शुरुआती रुझानों में उत्तराखंड में BJP का क्लीनस्वीप

उत्तराखंड के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को पांचों सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं-

- अजय भट्ट 2,50,000 वोट से आगे
- माला राज्यलक्ष्मी 1,15,000 वोट से आगे
- त्रिवेंद्र सिंह रावत 46,000 + वोट से आगे
- अनिल बलुनी 84,500 वोट से आगे
- अजय टम्टा 1,61 000 + वोट से आगे

Jun 04, 2024 13:22 IST

शुरुआती रुझानों में भाजपा नीत NDA 300 सीटों पर आगे 

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, भाजपा नीत एनडीए 300 सीटों पर आगे चल रही है. INDIA गठबंधन 225 सीटों पर आगे चल रहा है.

Jun 04, 2024 13:11 IST

मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 7 की 7 सीटों पर आगे चल रही है. इसके मद्देनजर बीजेपी मुख्यालय के बाहर जश्न मनाया जा रहा है.

Jun 04, 2024 13:05 IST

कांग्रेस ने पीएम मोदी से इस्तीफा मांगा

कांग्रेस ने पीएम मोदी से इस्तीफा मांगा

Jun 04, 2024 13:02 IST

बलात्कार का आरोप प्रज्वल रेवन्ना चुनाव हारा- रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक बलात्कार का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना चुनाव हार गया है. 

Jun 04, 2024 12:27 IST

TDP और JDU से बात करेगी कांग्रेस- सूत्र

TDP और JDU से बात करेगी कांग्रेस- सूत्र

Jun 04, 2024 11:42 IST

General Election: पंजाब में बीजेपी का सूपड़ा साफ, AAP और कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा

लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच राज्यवार आंकड़े भी सामने आ रहे हैं. इस दौरान हम आपको बता रहे हैं पंजाब के आंकड़े क्या कहते हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन कर रही है. यहां राज्य की कुल 13 सीटों में कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है. वहीं, आम आदमी पार्टी तीन और अकाली दल एक सीट पर आगे चल रही है. वहीं, 2 सीटों केदार साहिब और फरीदकोट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बढ़त बनाई हुई है.

Jun 04, 2024 11:40 IST

इंदौर में NOTA को मिले 94 हजार से ज्यादा वोट

इंदौर में NOTA को मिले 94 हजार से ज्यादा वोट. बता दें कि कांग्रेस ने NOTA के पक्ष में अभियान चलाया था. 

Jun 04, 2024 11:27 IST

आंध्र प्रदेश के अमरावती में टीडीपी कार्यकर्ता मना रहे जश्न

आंध्र प्रदेश के अमरावती में शुरुआती रुझानों में पार्टी उम्मीदवारों की भारी जीत के बाद टीडीपी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं. 

Jun 04, 2024 11:25 IST

PM मोदी के सपने में दूंगी योगदान- कंगना

हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, "...यह मेरी जन्मभूमि है और मैं यहां लोगों की सेवा में तत्पर रहूंगी. मोदी जी का जो सबका साथ, सबका विकास का सपना है, मैं उसमें अपना योगदान दूंगी."

Jun 04, 2024 11:20 IST

ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा 71 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा 71 सीटों पर, BJD 47 सीटों पर और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है.

Jun 04, 2024 11:11 IST

नवनीत राणा पीछे चल रही हैं

नवनीत राणा पीछे चल रही हैं

Jun 04, 2024 11:04 IST

प्रियंका गांधी वाड्रा के आवास पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी खान मार्केट स्थित पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आवास पहुंचे

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद