लोकसभा चुनाव के रुझानों के मुताबिक NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं INDIA गठबंधन ने भी शुरुआती रुझान में 200 का आंकड़ा पार कर लिया. सपा ने उत्तर प्रदेश में अपने दावे के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए कई सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. लोकसभा चुनाव के सबसे तेज और सटीक नतीजों के लिए बने रहें editorji के साथ...
तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने सभी 39 सीटों पर बढ़त हासिल की है. गठबंधन ने क्लीन स्वीप किया है. भाजपा यहां खाता नहीं खोल पाई है. भाजपा के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई कोयंबटूर से चुनाव हार गए हैं. उन्हें गणपति पी राजकुमार ने मात दी है.
आसनसोल (पश्चिम बंगाल): आसनसोल से TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "TMC और ममता बनर्जी के नेतृत्व में बहुत अच्छे नतीजे मिले हैं. मैं आसनसोल की जनता को धन्यवाद देता हूं...भाजपा के कहने और करने में बहुत अंतर है."
बहरामपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "मुझे 5 बार लोगों का आशीर्वाद मिला है और मैं यहां से जीता हूं, इस बार लोगों ने सोचा कि हराने की जरूरत है इसलिए उन्होंने हराया. मैं कोई आरोप नहीं लगाना चाहता, युसुफ पठान मुझे हराकर यहां से जीते हैं, मैं आगे के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं..."
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक विधानसभा का चुनाव हार गए हैं. यहां राज्य में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. वहीं, लोकसभा चुनाव में भी राज्य में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने ओडिशा में लोकसभा की 16 सीटों पर जीत दर्ज की है.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "यह चुनाव NDA सरकार बनाम जनता बन गया था. आम जनता की इसमें भागीदारी रही और जब जनता खुद खड़ी होती है तो आप जानते हैं कि नतीजे क्या आते हैं, यह परिणाम देशहित में है... मैंने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को आश्वस्त किया था कि राजस्थान में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे, मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर विश्वास था..."
ममता बनर्जी ने कहा, "ये जीत इंडिया की जीत है, किसान की जीत है, पूरे देश की जीत है, जो बीजेपी का साथ देगा, देश उसे माफ नहीं करेगा, मैं INDIA ब्लॉक को सपोर्ट करती हूं", सीएम ममता ने कहा, "केंद्र ने जो हमारे पैसे रोक रखे थे वो बीजेपी जारी करे, हम चाहेंगे मोदी जाए, देश चले, पीएम मोदी को इस्तीफा देना चाहिए.
लोकसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं. उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. राहुल गांधी यहां प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को संबोधित करेंगे. बता दें कि इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव के नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया है. इंडिया गठबंधन फिलाहल 233 सीटों पर जीत के करीब पहुंच चुका है.
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीते चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय को 1.5 लाख वोटों से मात दी है. वाराणसी में पीएम मोदी कुल 6 लाख 12 हजार 970 वोट मिले, वहीं, अजय राय ने कुल 4 लाख 60 हजार 457 वोट हासिल किया.
दिल्ली में बीजेपी के लिए बड़ खबर है. दरअसल, यहां नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज लोकसभा का चुनाव जीत चुकी हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल को हाराया है.
विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7,01,096 वोटों से आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी क्लीन स्विंग करती नजर आ रही है. यहां बीजेपी राज्य की सभी 29 सीटों पर आगे है.
यूपी में इंडिया गठंबधन अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस बीच सपा और कांग्रेस राज्य की 42 सीटों पर आगे है. इस दौरान उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी 3,19,256 वोटों से आगे चल रहे हैं.
दिल्ली: कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, "जो रूझान आ रहे हैं उससे स्पष्ट है कि भाजपा को जनता ने नकार दिया है. भाजपा 230-240 के बीच आ गई यानी उनको स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. अगर अब वे कोशिश करते हैं तो बैसाखियों की सरकार बनेगी उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ेगा." कांग्रेस द्वारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार और TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू संपर्क करने पर उन्होंने कहा, "राजनीति में कुछ भी संभव है."
लोकसभा चुनाव के लिए वोटों कि गिनती जारी है. इस बीच एनडीएन ने बुधवार को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है.
"मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम अपरिहार्य को स्वीकार कर लें. इंजीनियर राशिद को उत्तरी कश्मीर में जीत के लिए बधाई"...JKNC उपाध्यक्ष और बारामुल्ला लोकसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया
PM मोदी ने TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की- रिपोर्ट
गांधीनगर से अमित शाह की बड़ी जीत- रिपोर्ट
मंडी से बीजेपी की कंगना रनौत जीतीं- रिपोर्ट
गुना से बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया जीते- रिपोर्ट
जालंधर से कांग्रेस के चरणजीत चन्नी की जीत- रिपोर्ट
उत्तराखंड के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को पांचों सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं-
- अजय भट्ट 2,50,000 वोट से आगे
- माला राज्यलक्ष्मी 1,15,000 वोट से आगे
- त्रिवेंद्र सिंह रावत 46,000 + वोट से आगे
- अनिल बलुनी 84,500 वोट से आगे
- अजय टम्टा 1,61 000 + वोट से आगे
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, भाजपा नीत एनडीए 300 सीटों पर आगे चल रही है. INDIA गठबंधन 225 सीटों पर आगे चल रहा है.
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 7 की 7 सीटों पर आगे चल रही है. इसके मद्देनजर बीजेपी मुख्यालय के बाहर जश्न मनाया जा रहा है.
कांग्रेस ने पीएम मोदी से इस्तीफा मांगा
रिपोर्ट के मुताबिक बलात्कार का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना चुनाव हार गया है.
TDP और JDU से बात करेगी कांग्रेस- सूत्र
लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच राज्यवार आंकड़े भी सामने आ रहे हैं. इस दौरान हम आपको बता रहे हैं पंजाब के आंकड़े क्या कहते हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन कर रही है. यहां राज्य की कुल 13 सीटों में कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है. वहीं, आम आदमी पार्टी तीन और अकाली दल एक सीट पर आगे चल रही है. वहीं, 2 सीटों केदार साहिब और फरीदकोट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बढ़त बनाई हुई है.
इंदौर में NOTA को मिले 94 हजार से ज्यादा वोट. बता दें कि कांग्रेस ने NOTA के पक्ष में अभियान चलाया था.
आंध्र प्रदेश के अमरावती में शुरुआती रुझानों में पार्टी उम्मीदवारों की भारी जीत के बाद टीडीपी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, "...यह मेरी जन्मभूमि है और मैं यहां लोगों की सेवा में तत्पर रहूंगी. मोदी जी का जो सबका साथ, सबका विकास का सपना है, मैं उसमें अपना योगदान दूंगी."
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा 71 सीटों पर, BJD 47 सीटों पर और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है.
नवनीत राणा पीछे चल रही हैं
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी खान मार्केट स्थित पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आवास पहुंचे