Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting Live: 49 सीटों पर वोटिंग ख़त्म, शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी हुआ मतदान, दिल्ली के करोल बाग में एक दुकान में लगी आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर मौजूद
मुंबई: अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के लिए मतदान किया. लोकसभा चुनाव के तहत पांचवें चरण के लिए मुंबई की सभी सीटों पर मतदान किया जा रहा है.
कियारा आडवाणी और अनन्या पाण्डे ने मुंबई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. लोकसभा चुनाव के तहत पांचवें चरण के लिए मुंबई की सभी सीटों पर मतदान किया जा रहा है.
सैफ अली खान और करीना कपूर खान वोट डालने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान दोनों ने यहां अपना वोट डाला. बता दें कि लोकसभा चुनाव के तहत पांचवें चरण के लिए मुंबई की सभी सीटों पर मतदान किया जा रहा है.
अमिर खान और फिल्म निर्माता किरण राव ने मुंबई में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस दौरान दोनों ने मीडिया को अपनी सियाही लगी उंगली भी दिखाई. मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए आमिर ने कहा कि'ज्यादा से ज्यादा प्रतिशत में लोग बाहर आए और इस लोकतंत्र का हिस्सा बनें. ये हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम वोट करें.' बता दें कि पांचवें चरण के लिए मुंबई की सभी सीटों पर मतदान किया जा रहा है.
लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान जारी है. इस बीच देशभर की 49 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 37 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. वहीं, सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में देखने को मिला है. यहां सुबह 1 बजे तक करीब 48 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतधिकार का इस्तेमाल किया है. वहीं, सबसे कम वोटिंग महाराष्ट्र में देखने को मिली.
मुंबई: वोट डालने के बाद शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा, "45 साल में यह पहली बार है कि हमारा परिवार दक्षिण मुंबई सीट से चुनाव नहीं लड़ रहा है...मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, इस पर सभी को गर्व है। इस लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए एक ही प्रक्रिया है जो 5 साल में एक बार हमारे सामने आती है, वह अवसर है मतदान..."
मुंबई: मतदान करने के बाद अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा, "यह हर नागरिक का सबसे बड़ा हक है और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है...मैं सबसे अपील करती हूं कि वोट जरूर दें..."
अभिनता धर्मेंद्र ने अन्य बॉलीवुड नेताओं के साथ मुंबई में मतदान करने पहुचें. जहां उन्होंने अपना मतदान किया. हालांकि मतदान के बाद वोट की अपील वाले सवाल पर अभिनता धर्मेंद्र ने कहा, "जनता जानती है कि कैसे एक अच्छा भारतीय बनना है और भारत कैसे आगे ले जाना है... मुझे यकीन है वे एक अच्छे भारतीय हैं..."
मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने लोकसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण के तहत मुंबई में अपना मतदान किया. हेमा मालिनी से पहले बॉलीवुड के कई नामचीन हस्तियों ने भी मतदान किया. बता दें कि महाराष्ट्र की 14 सीटों पर पांचवें चरण में वोट डाले जा रहे हैं.
मुंबई में अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपना मतदान किया. मतदान करने के बाद अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने कहा, "अभी किसी और विषय पर चर्चा नहीं होगी। घर से बाहर आएं और वोट करें..."
लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान जारी है. इस बीच देशभर की 49 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10.28 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में देखने को मिला है. यहां करीब 15.35 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतधिकार का इस्तेमाल किया है. वहीं, सबसे कम वोटिंग महाराष्ट्र में देखने को मिला. यहां 6.33 फीसदी मतदान हुआ है.
अमेठी से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में मतदान करने मतदान केंद्र पहुंची. जहां उन्होंने अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद अमेठी से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "...आप जल्द से जल्द अपने मतदान केंद्र जाकर इस उत्सव में सहभागी बनें. भारत और इसके भविष्य के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है इसका निर्वहन करें. मेरा सौभाग्य है कि मैंने अपने गांव में विकसित भारत के संकल्प के साथ गरीब कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित एक नेता को मैंने अपना मत दिया. अभिलाषी हूं कि उन्हें कि जनता अपना प्यार उन्हें देगी."
पांचवें चरण के लिए मतदान के दौरान अभिनेता राजकुमार राव ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपना कीमती वोट डाला. वोट डालने के बाद अभिनेता राजकुमार राव ने कहा, "यह हमारे देश के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है, हमें मतदान करना चाहिए...मैं सभी से अपील करता हूं कि अपना वोट जरूर डालें..."
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर मुंबई के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए वोट डालने पहुंची. अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने वोट डालने के बाद मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, "...बाहर निकल कर मतदान करें..." जाह्नवी कपूर से पहले अक्षय कुमार, फरहान अख्तर और सान्या मल्होत्रा को भी मतदान केंद्र पर देखा गया.
यूपी में रायबरेली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, "अब कोई भ्रम नहीं बचा है, अमेठी और रायबरेली में कमल खिल रहा है."
महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल वोट करने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पहुंचे.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के लिए मतदान जारी हैं. इस बीच बारामूला में मतादाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां भारी संख्या में लोग मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.
पांचवें चरण में बिहार में 5 और यूपी में 14 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. बिहार में चिराग पासवान की सीट हाजीपुर और रोहिणी आचार्य की सीट सारण में भी जनता अपने नेता के किस्मत का फैसला करेगी. वहीं, यूपी में अमेठी और रायबरेली सहित 14 सीटों पर वोटिंग होगी.
लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान आज यानी सोमवार 20 मई को होने जा रहा है. इस बीच देशभर की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. खास बात यह है कि इस चरण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के नेता राहुल गांधी की सीट रायबरेली भी शामिल हैं. रायबरेली में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी.