Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 63 फीसदी हुई वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76% तो J-K में सबसे कम 36.88%, PM Modi ने वाराणसी में किया कल सुबह वाराणसी लोकसभा सीट के से भरेंगे नामांकन, मुंबई के घाटकोपर में आंधी और बारिश ने मचाया कोहराम, 3 की मौत, 59 घायल
चौथे चरण में 63 फीसदी हुई वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76% तो J-K में सबसे कम 36.88%
कर्नाटक जद(एस) विधायक और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना को अपहरण मामले में मिली सशर्त जमानत दी है. आपको बता दे की 14 मई तक उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.अदालत ने उन्हें 14 मई तक सात दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "उन्होंने(प्रधानमंत्री) एक जनसभा में कहा मुसलमान SC-ST-OBC का आरक्षण छीन लेंगे। कैसे छीन लेंगे? डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान की रचना की है, हम उस संविधान को बिखरने नहीं देंगे और ना ही मुस्लिम कभी ऐसा करेंगे क्योंकि वे(मुस्लिम) जानते हैं कि बहुसंख्यक, SC-ST-OBC और अल्पसंख्यक जातियां सभी अलग-अलग हैं"
नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, ''हमें आज बहुत ही शर्मशार कर देने वाली खबर पता चली है... मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उकसाने पर उनके OSD ने उनकी पार्टी की एक सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया है."
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान हुआ है. इस दौरान आंध्र प्रदेश में 40.26 फीसदी, बिहार में 34.44 फीसदी, जम्मू और कश्मीर में 23.57 फीसदी, झारखंड में 43.80 फीसदी, मध्य प्रदेश में 48.52 फीसदी, महाराष्ट्र में 30.85 फीसदी, ओडिशा में 39.30 फीसदी, तेलंगाना में 40.38 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 39.68 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 51.87 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
हैदराबाद में एक मतदान केंद्र पर मुस्लिम महिला मतदाताओं के चहरे से बुर्का उतरवाकर ID चेकरने के मामले में बीजेपी उम्मदीवार माधवी लता के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने एक्शन लिया है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा के मुताबिक केस दर्ज कर लिया गया है.
CBSE ने 12वीं के बाद 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वोर्ड के मुताबिक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 93.60 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता प्रप्त की है. जिन छात्रों ने CBSE बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट CBSE की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें कि CBSE 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक चली थी और इस साल CBSE बोर्ड परीक्षाओं में 39 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था.
डीसीपी (नॉर्थ) मनोज मीना ने जानकारी दी है कि सुबह 9:34 बजे पुलिस स्टेशन सिविल लाइंस में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें एक महिला ने कहा कि उसके साथ सीएम हाउस में मारपीट की गई है. कुछ देर बाद सांसद मैडम पुलिस स्टेशन सिविल लाइन्स आईं, लेकिन बाद में शिकायत देने की बात कहकर चली गईं. उधर, मीडिया रिपोटर्स में कहा जा रहा है कि AAP की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर मारपीट की गई है. खबरों के मुताबिक स्वाती मालीवाल के साथ यह मारपीट केजरीवाल के पीएम वैभन ने की है.
बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से RJD उम्मीदवार मीसा भारती ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके पिता और आरजेडी प्रमुख लालू यावद भी मौजूद रहे.
तेलंगाना: हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं का चेहरे से बुर्का उतरवाकर चेक किया. हालांकि जब यह विवाद का मुद्दा बना तो उन्होंने सफाई भी पेशकर दी. माधवी लता ने कहा, "मैं एक उम्मीदवार हूं. कानून के अनुसार उम्मीदवार को फेसमास्क के बिना ID कार्ड की जांच करने का अधिकार है. मैं एक पुरुष नहीं हूं, मैं एक महिला हूं और बहुत विनम्रता के साथ, मैंने उनसे केवल अनुरोध किया है. अगर कोई इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है, तो इसका मतलब है कि वे डरे हुए हैं."
महाराष्ट्र के बीड से संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने बीड स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.
लोगसभा चुनाव के लिए देशभर में 96 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में बंपर वोटिंग दर्ज की गई है. बीजेपी शासित मध्य प्रदेश और ममता बनर्जी के राज्य पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 32 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे कम महाराष्ट्र में मतदान हुआ है. यहां अब तक केवल 17 फीसदी लोग ने अपना वोट डाला है. इसके साथ यूपी और झारखंड में करीब 27 और बिहार में 22 फीसदी मतदान की खबर है. उधर तेलंगाना और आंंध्र प्रदेश 24 और 23 फीसदी वोटिंग देखने को मिली. जम्मू-कश्मीर 14 फीसदी लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे.
CBSE ने 12वीं बोर्ड के नतीजों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड की ओर से जारी नतीजों में एक बार फिर देश की छात्राओं ने बाजी मारी है. 12वीं के वोर्ड एग्जाम में 91.52 फीसदी छात्राएं पास हुई है. इसके साथ कुल 87.98 फीसदी छात्र-छात्राएं बोर्ट परीक्षा को पास करने में सफल हुए हैं. स्टूडेंट CBSE बोर्ड के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in या results.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
तेलंगाना के महबूबनगर में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुचे. जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ मतदान किया.
दिल्ली और गुजरात के बाद अब राजस्थान के जयपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक राजस्थान की राजधानी जयपुर के कम से कम चार स्कूलों को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिये मिली. धमकी भरे ईमेल के तुरंत बाद ही पुलिस का दस्ता हरकत में आया और इन स्कूलों में पहुंचकर जांच की.
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के बयान पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "स्मृति ईरानी को वहां(अमेठी) की जनता खोज रही है... जब गैस सिलेंडर का दाम 500 रुपये था तो वे सिर पर सिलंडर उठाकर महंगाई के खिलाफ घूम रही थीं। अब तो गैस सिलेंडर का दाम 1000 रुपये पार गया है। स्मृति ईरानी कहां सत्ता के नशे में सोई हैं?... अमेठी की जनता इस बार इतिहास फिर से लिखेगी..."
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद लाठीचार्ज की खबर है. बताया जा रहा है कि यहां मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में अवैध जमावड़े को हटाने के लिए केंद्रीय बलों ने लाठीचार्ज किया. मतदान के पहले दिन देर शाम बोलपुर में अज्ञात बदमाशों ने टीएमसी कार्यकर्ता की बम मार कर हत्या कर दी.
आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और कडप्पा लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार वाई.एस. शर्मिला ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी, मैं इस बार दोहरे अंक प्रतिशत और सीटों की उम्मीद कर रही हूं... विकास और उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट करना एक नागरिक का न सिर्फ अधिकार है नहीं बल्कि कर्तव्य भी है."
भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "महाराष्ट्र में पिछली बार हमें 41 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार हमें ज्यादा सीटें मिलेंगी. देश भर में पीएम मोदी की लहर है क्योंकि लोग अपने, देश के और अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचते हैं... कांग्रेस की कुंडली अब पूरी तरह से साफ हो जाएगी... जो विदेशी ताकतों के सहारे जीतना चाहते हैं, जिन्हें पाकिस्तान भला कहता है, ऐसे लोगों को देशवासी भला नहीं कहते..."
लोकसभा चुनाव के लिए 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच चौथे चरण में सुबह 9 बजे तक करीब 10 फीसदी मतदान की खबर है. यूपी में लगभग 11 फीसदी वोटिंग हुई है. बिहार में 10 और मध्य प्रदेश में करीब 15 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. हालांकि महाराष्ट्र में सबसे कम 6 फीसदी वोटिंग की खबर है. तेलंगाना 9.5 फीसदी वोटिंग देखने को मिली है. झारखंड में 12, जम्मू-कश्मीर में 5 आंध्र प्रदेश में 9 और बंगाल में 15 फीसदी मतदान हो चुका है.
तेलंगाना के हैदराबाद स्थित जुबली हिल्स से लोकतंत्र के महापर्व की एक खूबसूतर तस्वीर सामने आई है. लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए बुजूर्गों का उत्साह देखते बन रहा है. इस कड़ी में 94 साल की उम्र में व्हीलचेयर पर वोट डलने बुजूर्ग पहुंचें. जहां बूथ पर मौजूद लोगों की मदद से उन्होंने मतदान किया.
10 राज्यों की 96 लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल के बोलपुर लोकसभा क्षेत्र के केतुग्राम में अज्ञात बदमाशों ने टीएमसी कार्यकर्ता की बम मार कर हत्या कर दी है. खबर है कि यहां मतदान से पहले देर रात बोलपुर में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी तीन चरणों के मतदान के दौरान राज्य के कई जिलों में झड़पों की खबरें सामने आई थीं.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मतदान जारी है. इस बीच यहां मतदान के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. इस दौरान लोकतंत्र के महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी वोट डाने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लाइन में लग कर अपना वोट डाला. हैदराबाद असदुद्दीन ओवैसी की परम्परागत सीट है. वह यहां से साल 2004 में पहली बार जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. तब से वह हैदराबाद के सांसद के तौर पर चुने जाते रहे हैं. इससे पहले साल 1984 में उनके पिता सलाउद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद सीट पर जीत का पर्चम लहराया था. वह साल 2004 तक यहां से सांसद बनते रहे.
देशभर में चौथे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान अखिलेश यादव की कनौज लोकसभा सीट पर भी वोटिंग की जा रही है.
तेलंगाना: अभिनेता अल्लू अर्जुन अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. बता दें कि चौथे चरण में तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर एक साथ वोट डाले जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान शुरू होने के साथ जनता से खास अपील की है. इस दौरान उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिख कर कहा, "लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें.
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के साथ-साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हुआ. आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इसके साथ आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जनता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रही है.
देशभर में चौथे चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से खास अपील की है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि पहले मतदान करें फिर जलापन करें.
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए देशभर में वोटिंग हो रही है. इस दौरान लोकसभा की 96 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. अखिलेश यादव की कन्नौज लोकसभा सीट और असदुद्दीन ओवैसी की हैदराबाद लोकसभा सीट पर भी होगी वोटिंग.