Hindi News Updates Live: 24 मार्च 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. यहां आपको सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि मनोरंजन, खेल, आदि विषयों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट जानने को मिलेंगे.
चीन के विदेश मंत्री वांग यी (China's foreign minister Wang Yi ) गुरुवार देर शाम दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद चीनी विदेश मंत्री वांग यी भारत के कई मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. वांग यी शुक्रवार (25 मार्च) को विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे. चीन के विदेश मंत्री का भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब उनके कश्मीर वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है.
लखनऊ में गुरुवार को बैठक में योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. योगी शुक्रवार को शपथ ग्रहण करेंगे. सूत्रों के अनुसार केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा दोनों उपमुख्यमंत्री बने रहेंगे. यानी कि ब्राह्मणों और पिछड़ों के समीकरण को बरकरार रखा जाएगा. इसके अलावा बेबी रानी मौर्य को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने की भी चर्चा है. बेबी रानी मौर्य अनुसूचित जाति वर्ग के प्रभावी जाटव समुदाय से हैं. विधानसभा का चुनाव लड़ने से पहले उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था.
लगातार 8 बार से विधायक बन रहे सुरेश खन्ना ने विधायक दल के नेता के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा है. थोड़ी देर में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा. लोक भवन में गुरुवार को बैठक हुई. इस बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर अमित शाह और रघुवर दास, कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ समेत दोनों डिप्टी सीएम शामिल हैं.
8 साल केंद्र सरकार चलाने के बाद अगर किसी देश के प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो इसका मतलब उस प्रधानमंत्री ने 8 साल में कोई काम नहीं किया. 8 साल खराब कर दिए. बताओ विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेना पड़ रह है बचा लो बचा लो ...
उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोक भवन में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें अमित शाह, सह-पर्यवेक्षक रघुवर दास के अलावा बीजेपी के 255 और बाकी सहयोगी दल के विधायक मौजूद रहे. यह बैठक 4 बजे शुरू हुई थी. योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. बैठक के बाद करीब शाम 5 बजे बीजेपी विधायक दल के नेता योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को 273 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंप कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इस दौरान चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और यूपी प्रभारी राधमोहन सिंह मौजूद रहेंगे.
सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि बीरभूम में जो आगजनी की घटना हुई है उसके लिए असल में बाहर से लोग बुलाए गए. इलाके में पुलिस घेरा बढ़ाया गया है. गांव में कई महिलाएं हैं. कुछ लोग उन पर हमला करने के लिए बाहरी लोगों को लेकर आ सकते हैं. इस पूरे मामले में कोई बाहरी साजिश नजर आती है.
महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंप दी.
सीएसके ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपने का फैसला किया है और उन्होंने टीम का नेतृत्व करने के लिए रविंद्र जडेजा को चुना है. जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं और वह सीएसके का नेतृत्व करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी होंगे.’’
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पीएम मोदी से की मुलाकात. उनके पीएम के साथ बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने की उम्मीद है.
महाराष्ट्र: NCP के कार्यकर्ताओं ने पुणे में पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन किया।
बीरभूमि: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीरभूम हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने रामपुरहाट के बगतुई गांव पहुंचीं.
उत्तर प्रदेश: सेना प्रमुख एमएम नरवणे डोगरा रेजिमेंट सेंटर के 100 साल पूरे होने पर अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए।
नई दिल्ली में केरल के मुख्यमंत्री पिनयारी विजयन ने PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. वहीं, केरल के के-सिल्वर लाइन प्रोजेक्ट के खिलाफ विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे पुलिस बलों और केरल के यूडीएफ सांसदों के बीच टकराव हुआ. माना जा रहा है कि ये मुलाकात इसी संबंध में हुई है.
कठुआ में हीरानगर (Hiranagar Area in Kathua) का बॉर्डर इलाका. यहां जीरो लाइन पर 20 साल बाद किसानों ने फसल उगाने में कामयाबी हासिल की है और ये सब मुमकिन हुआ है भारतीय सेना (Indian Army) की वजह से.
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत की 3 दिवसीय (1 से 3 अप्रैल तक) आधिकारिक यात्रा करेंगे: नेपाल मीडिया 'द काठमांडू पोस्ट'
दिल्ली : CNG के बढ़े रेट को लेकर लोगों में नाराजगी दिखाई दे रही है. कैब ड्राइवर राहुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लॉकडाउन के बाद हमें कुछ काम मिल रहा है और सरकार हर दिन सीएनजी की कीमतें बढ़ा रहे हैं, हम इस तरह कैसे मैनेज करेंगे? गरीब कर्ज में डूबा है. CNG की कीमत में 1 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. अब ये 59.01 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिलेगी.
दिल्ली: CNG के बढ़े रेट पर लोगों में नाराजगी दिखाई दे रही है. सुरेंद्र नाम के ऑटो चालक ने ANI से कहा- ये दाम रोज बढ़ रहे हैं, एक महीना हो गया है. पहले 0.20-0.30 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, अब 1 रुपये की बढ़ोतरी हो गई. 4-5 साल से किराया एक ही है. मेरे पास किराए का वाहन है. सरकार चाहती क्या है?
छत्तीसगढ़ में Khairagarh विधानसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने नामांकन दाखिल किया. छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल भी रहे मौजूद.
धमतरी डीएफओ मयंक पांडे ने बताया कि इस मौसम में मुख्य रूप से जंगल में आग लगना आम बात है, हमारे कर्मचारी सतर्क रहते हैं, लेकिन इस बार वे विरोध कर रहे हैं. 300-350 सुरक्षा गार्डों की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है.
#COVID की वजह से 2 साल के अंतराल के बाद, यूपी बोर्ड की कक्षा 10, 12 की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो चुकी हैं.
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1,938 नए मामले सामने आए. 2,531 लोग ठीक हुए और कुल 67 मौतें हुईं.
ऐक्टिव केस: 22,427 (0.05%)
डेली पॉजिटिविटी रेट: 0.29%
रिकवरी: 4,24,75,588
मृतकों की संख्या: 5,16,672
पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट के हिंसा प्रभावित इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. यहां घरों में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई थी. कलकत्ता हाईकोर्ट ने 23 मार्च को 24x7 सीसीटीवी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया था.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में घरेलू पाइप नैचुरल गैस (PNG) की कीमत 1 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) बढ़ाकर 36.61 रुपये प्रति यूनिट कर दी है. नई कीमत 24 मार्च से लागू हो जाएगी. पूरी खबर यहां देखें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रमेश चंद्र लाहोटी के निधन पर शोक व्यक्त किया.
सोशल मीडिया वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस ने सफाई दी. पुलिस की ओर से कहा गया कि एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को उसकी जम्मू-कश्मीर आईडी की वजह से होटल में रिजर्वेशन नहीं दिया जा रहा है. ऐसा करने की वजह पुलिस की ओर से जारी आदेश को बताया जा रहा है. ऐसा कोई निर्देश दिल्ली पुलिस की ओर से नहीं दिया गया है. जानबूझकर गलत बयान अगर दिया गया तो कार्रवाई की जा सकती है.
पश्चिम बंगाल: बीरभूम के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने सीएम ममता बनर्जी के दौरे से पहले पुलिस टीम के साथ रामपुरहाट गांव का निरीक्षण किया. बीरभूम जिले में मंगलवार को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई.
भारत ने यूक्रेन में मानवीय संकट पर रूस द्वारा लाए गए प्रस्ताव से दूर रहकर रूस-यूक्रेन स्थिति पर अपना तटस्थ रुख बनाए रखा. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया, क्योंकि इसे सिर्फ रूस और चीन का समर्थन मिला था.