25 मार्च 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. यहां आपको सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि मनोरंजन, खेल, आदि विषयों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट जानने को मिलेंगे.
योगी मंत्रिपरिषद की पहली बैठक खत्म हो गई है. यह बैठक लखनऊ के लोकभवन में हो रहा था.मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर शनिवार को चर्चा हो सकती है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज की बैठक में सभी मंत्रियों का विस्तृत परिचय हुआ.
योगी कैबिनेट की पहली बैठक शुरू हो गई है. योगी आदित्यनाथ ने 52 अन्य मंत्रियों के साथ थोड़ी देर पहले ही शपथ लिया था.
अखिलेश यादव ने योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया कि नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है. शपथ सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए.
योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. वहीं केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली. इसके अलावा
सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मीनारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह ने भी शपथ ली.
सीएम आवास पर सिराथू से चुनाव हारे पूर्व डीप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंच गए हैं. उनका डिप्टी सीएम बनना तय माना जा रहा है. इसके अलावा एके शर्मा को भी डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.
योगी आदित्यनाथ के आवास पर ये नेता पहुंचे- दयाशंकर सिंह, असीम अरुण, लक्ष्मी नारायण चौधरी, सरिता भदौरिया, अरविंद शर्मा, संदीप सिंह, संजय निषाद, गिरीश यादव, आशीष पटेल, भूपेंद्र चौधरी, जितिन प्रसाद, बलदेव औलख, सतीश शर्मा, प्रमिला पांडेय, विजय लक्ष्मी गौतम, जेपीएस राठौड़, अनूप बाल्मीकि, सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही, केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह, ब्रजेश पाठक, जयवीर सिंह, ब्रजेश सिंह, राजेश्वर सिंह, बेबीरानी मौर्य.
सूत्रों के मुताबिक- श्रीकांत शर्मा से छिन सकता है मंत्री पद
दयाशंकर सिंह, सूर्य प्रताप शाही, बृजेश पाठक CM योगी से मिलने उनके आवास पहुंचे. दयाशंकर सिंह ने कहा- योगी सरकार में मौका मिलना सौभाग्य की बात.
बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ शुक्रवार, 25 मार्च को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेंगे; अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ का नजारा.
उत्तर प्रदेश : गोरखपुर के मंदिर में पुजारी ने योगी के शपथग्रहण से पहले विशेष पूजा की.
देहरादून में उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा- उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. यूपी और उत्तराखंड में पहली बार सरकारें दोहराई गई हैं.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथग्रहण से पहले योगी के निवास पर हलचल तेज हुई. यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह योगी के आवास पहुंचे.
PM नरेंद्र मोदी ने इस बार के मंत्रिमंडल को 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बनाने के सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ये यूपी की फ्यूचर कैबिनेट हो, जो अगले 15 साल तक काम कर सके. इन सबके बीच अब सबके मन में एक सवाल आ रहा है कि आखिर योगी मंत्रिमंडल में किसको जगह मिलेगी. लेकिन अब इस पर स्थिति साफ नजर आ रही है. मिडिया रिपोर्ट की मानें तो, पिछले कार्यकाल की तरह ही यूपी में दो डिप्टी सीएम होंगे. इनके साथ-साथ 50 से ज्यादा मंत्री शपथ लेंगे. देखें पूरी खबर
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में तिब्बस के निर्वासित सांसद Thubten Gyatso ने भारत सरकार से चीनी विदेश मंत्री के साथ बैठक के दौरान तिब्बती मुद्दे को उठाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि चीन की सरकार को तिब्बत में अपनी जबरन नीतियां बंद करनी चाहिए. एक दूसरे तिब्बती सांसद Chodak Gyamtso ने कहा कि तिब्बत मुद्दे को दोनों पक्षों के जरिए उठाया जाना चाहिए. चीनी विदेश मंत्री का भारत आना एक सकारात्मक संदेश है. एशिया की दोनों महाशक्तियों के लिए जरूरी है कि वे सकारात्मक रिश्ते रखें.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सलियन के परिवार ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को चिट्ठी लिखी है. परिवार ने राष्ट्रपति से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है. साथ ही, परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की मौत का राजनीतिकरण किया जा रहा है.
योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण में पहुंचेंगे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ
बीरभूम हिंसा पर कलकत्ता हाई कोर्ट का फैसला- होगी सीबीआई जांच
दिल्ली : चीनी विदेश मंत्री Wang Yi राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलने साउथ ब्लॉक में उनके ऑफिस पहुंचे. चीनी विदेश मंत्री Wang Yi दोपहर 3 बजे (स्थानीय समय के मुताबिक) नेपाल की राजधानवी काठमांडू पहुंचेंगे.
योगी आदित्यनाथ गुरुवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. योगी के साथ कुछ मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. ये समारोह शाम 4 बजे होगा. शपथ ग्रहण समारोह में PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेता मौजूद रहेंगे. ऐसी खबर है कि योगी ने खुद फोन कर मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती को समारोह में आने का निमंत्रण दिया है.
दिल्ली के नरेला में बीती रात लगभग 2 बजे एक शख्स की हत्या कर दी गई. दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि शुरुआती तफ्तीश में ये पारिवारिक विवाद का मामला लग रहा है. जांच जारी है.
मध्य प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी नियाज खान को 'The Kashmir Files' पर उनके ट्वीट के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया. IAS ने ट्वीट में कहा था, "मुसलमानों की पीड़ा पर भी एक फिल्म बनाई जानी चाहिए". अब खान से 7 दिनों में जवाब देने को कहा गया है.
रामपुर के अडिश्नल एसपी संसार सिंह ने बताया कि दर्ज मामलों को देखते हुए हमने आजम खान (सपा विधायक) और तजीन फातिमा (खान की पत्नी) के हथियार लाइसेंस रद्द करने की रिपोर्ट भेजी है. उनके पास रिवॉल्वर और राइफल है.
चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के विमान (बोइंग 737) का दूसरा ब्लैक बॉक्स मिला. विमान सोमवार (21 मार्च) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें 132 लोग सवार थे.
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद पेट्रोल 97.81 रुपये / प्रति लीटर जबकि डीजल 89.07 रुपये / प्रति लीटर पर पहुंचा. मुंबई में 84 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 112.51 रुपये / प्रति लीटर और 85 पैसे की बढ़ोतरी के बाद डीजल 96.70 रुपये / प्रति लीटर पर पहुंचा.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक हफ्ते में तीसरी बार बढ़ोतरी. चेन्नई में 76 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की नई कीमत 103.67 रुपये / प्रति लीटर जबकि डीजल 93.71 रुपये / प्रति लीटर पर पहुंचा. कोलकाता में 84 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 106.34 रुपये / प्रति लीटर जबकि डीजल 91.42 रुपये / प्रति लीटर पर पहुंचा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि बॉर्डर के इलाकों में बुनियादी ढांचे के विकास के साथ, हमारी सरकार ने सीमा सुरक्षा को सफलतापूर्वक मजबूत किया है.