Lok Sabha Phase 2 Election 2024 Voting LIVE: भारत में दूसरे चरण का मतदान जारी... वायनाड में भी वोटिंग जारी, राहुल गांधी की किस्मत होगी तय. 88 सीटों पर करीब 15.8 करोड़ वोटर्स अपने मतधिकार का प्रयोग करेंगे. इस सभी सीटों पर मतदान शाम छह बजे तक होगा. दूसरे चरण की इन सीटों पर लगभग 1202 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ...
शुक्रवार को लोकसभा चुनावों के लिए दूसरे चरण का मतदान हुआ, कलावती, जिनकी उम्र 78 वर्ष है और बेंगलुरु से हैं, रक्त में ऑक्सीजन के निम्न स्तर के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद मतदान को लेकर दुविधा में थीं.खांसी और सांस फूलने के लक्षणों के कारण उन्हें तत्काल भर्ती कराया गया, हालांकि, उन्होंने शुक्रवार (26 अप्रैल) को मतदान केंद्र पर जाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया, जहां उन्होंने स्ट्रेचर पर अपना वोट डाला.
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या और उनकी पत्नी पंखुरी शर्मा ने शुक्रवार, 26 अप्रैल को अपने दूसरे बच्चे के जन्म की घोषणा की। दंपति ने नाम वायु रखा है.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में असम में 70.68%, बिहार में 54.17%, छत्तीसगढ़ में 72.51%, जम्मू और कश्मीर में 67.22%, कर्नाटक में 64.57%, केरल में 65.04%, मध्य प्रदेश में 55.32%, महाराष्ट्र में 53.71%, मणिपुर में 77.18%, राजस्थान में 60.06%, त्रिपुरा में 77.97%, उत्तर प्रदेश में 53.17% और पश्चिम बंगाल में 71.84% वोटिंग हुई.
पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 71.84 प्रतिशत मतदान हुआ है. दार्जिलिंग में 71.41%, रायगंज में 71.87% और बालुरघाट में 72.30% मतदान हुआ है.
मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 6 लोकसभा सीटों पर 54.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. दमोह में 53.66%, होशंगाबाद में 63.44%, खजुराहो में 52.91%, रीवा में 45.02%, सतना में 55.51% और टीकमगढ़ में 56.24% मतदान हुआ है.
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली और देश के लोगों से आशीर्वाद मांगने और 'आप' लोकसभा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने उतरेंगी.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच दूसरे दिन भी जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि कई सैन्यकर्मियों के घायल होने की ख़बर है.
चुनाव आयोग ने बीरभूम से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व आईपीएस अधिकारी देबाशीष धर का नामांकन रद्द कर दिया है.भाजपा उम्मीदवार ने अपने नामांकन के साथ अनापत्ति प्रमाण पत्र दाखिल नहीं किया था. इसी के आधार पर चुनाव आयोग ने देबाशीष धर का नामांकन रद्द करने का फैसला किया है. दरअसल उन्होने अपने नामांकन के वक्त अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा किया था. देबाशीष धर पूर्व आईपीएस हैं और 2021 में ममता सरकार ने निलंबित कर दिया था.
राजनीति में एक्टिव होने के बाद अब झारखंड की पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनावी राजनीति में किस्मत आजमने जा रही हैं. पार्टी ने गिरिडीह के गांडेय विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उन्हें उम्मीदवार बनाया है. बताया जा रहा है कि 29 अप्रैल को कल्पना सोरेन नामांकन करेंगी इस दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी मौजूद रहेंगे. इस सीट पर 20 मई को वोटिंग है
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शिवसेना उद्धव गुट ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणापत्र का नाम उन्होने वचननामा दिया है इसमें महाराष्ट्र में रोजगार खासकर ग्रामीण इलाकों में रोजगार पर जोर दिया गया है. महाराष्ट्र के सभी जिलों में अस्पताल खोलने और अस्पताल में सारी सुविधाएं देने और दवा के अभाव में मरीजों की मौत पर लगाम लगाने की बात कही गई है.
त्रिपुरा में 15 मतदाताओं पर मधुमक्खियों के हमले के बाद अग्निशमन सेवा कर्मियों को बुलाया गया. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि घायल मतदाताओं को खोवाई जिला अस्पताल में ट्रांफर किया गया. उपचार के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया है. हालांकि बाद में अग्निशमन और आपातकालीन सेवा कर्मियों ने मधुमक्खी के छत्ते को नष्ट कर दिया.
दोपहर 1 बेज लोकसभा की 88 सीटों पर 39.1 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. इस दौरान यूपी में 36 फीसदी, महाराष्ट्र में 31 फीसदी मतदान की खबर है. असम में 46.1 फीसदी, त्रिपुरा में 54 और छत्तीसगढ़ में 54.3 फीसदी वोटिंगर हुई है. पश्चिम बंगाल में करीब 47 फीसदी लोगों ने अपने मतधिकार का इस्तेमाल किया है.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच यहां से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. दरअसल, मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने आत्महत्या कर ली है. मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद का है.
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लोकतंत्र में संविधान को दस साल से जिस प्रकार मोदी सरकार ने बचा कर रखा है, आगे भी बचा कर रखेंगे...लालू प्रसाद यादव बार-बार कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है लेकिन आरक्षण बढ़ाने का काम किया गया है. अगर कोई आरक्षण विरोधी है तो वो लालू प्रसाद का परिवार है."
अमरावती, महाराष्ट्र: अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा के पति रवि राणा ने कहा, "अमरावती का माहौल एकतरफा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्षेत्र में नवनीत राणा का जो काम है उसे पूरा आशीर्वाद मिल रहा है. नवनीत राणा 3000 से अधिक मतों से चुनकर आएंगी."
लोकसभा चुनाव के लिए 88 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच सुबह 11 बेज तक महाराष्ट्र में धीमी रफ्तार से मतदान हो रही है. वहीं, छत्तीसगढ़ में बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र में 18 फीसदी मतदान दर्ज किया है. छत्तीसगढ़ में 36 फीसदी मतदान हो चुकाहै. यूपी में करीब 24 और बिहार में 22 फीसदी मतदान की खबर है. मध्य प्रदेश में 28 फीसदी तो पश्चिम बंगाल में करीब 31 फीसदी वोटिंग हुई है. सुबह 11 बजे तक कर्नाटक में 22 फीसदी वोटिंग देखने को मिली है.
समाजवादी पार्टी ने दावा किया कि अमरोहा में पुलिस समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमका रही है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि बागपत के मुस्लिम बहुत इलाके में वोटर्स को पर्चियां नहीं दा जी रहीं.
जम्मू: केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र सिंह, "जिस प्रकार का आप उत्साह देख रहे हैं, ये शुरूआत है एक सफल लोकतंत्र और पीएम मोदी के नेतृत्व की और इसलिए इसे लोकतंत्र का महापर्व भी कहा जाता है..."
लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के मतदान के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि गरीबों का जीवन अब भी बदहाल क्यों है?
EVM पर मचे घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बैलेट पेपर से मतदान की मांग को खारिज कर दिया. इस साथ ही टॉप कोर्ट ने पर्चियों से मिलान की मांग भी खारिज कर दी और साफ कर दिया कि देश में EVM से ही मतदान होगा. एपेक्स कोर्ट ने VVPAT पर्ची पर बारकोड का सुझाव दिया है. VVPAT पर सभी याचिकाएं खारिज करते हुए अदालत ने कहा, मतदान के बाद 45 दिन तक EVM सुरक्षित रहेंगी.
अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने कहा, "आप मेरा चेहरा देख सकते हैं. वो खुशी, आकर्षण और सकारात्मकता मैंने हमेशा जारी रखी है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह... जिस तरह से काम कर रहे हैं, उसे लेकर मेरे अंदर भी सकारात्मकता है... "
बालुरघाट से भाजपा के उम्मीदवार सुकांत मजूमदार जब अपनी पत्नी के साथ वोट डालने आये तो उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब था. फिर क्या था मजूमदार ने पोलिंग बूथ पर सिर्फ अपना नाम लिस्ट में पाए जाने को लेकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया.
एक्टर प्रकाश राज ने बेंगलुरु में अपना वोट कास्ट किया. वोट देने के बाद एक्टर ने मीडिया से बात भी की है. बात करते हुए उन्होंने सत्ता बदलाव की बात भी कही है. इस दौरान एक्टर ने कहा कि, मेरा वोट मेरे अधिकार के लिए है, मेरी शक्ति यह चुनने के लिए कि कौन मेरा प्रतिनिधित्व करेगा, कौन संसद में मेरी आवाज बनेगा क्योंकि यह देश के लिए एक वोट है.
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. निर्मला सीतारमण ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, "चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर मतदान करें.
देशभर में दूसरे चरण के लिए 88 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 7.54 फीसदी मतदान हो चुकी है. वहीं, यूपी में 11.67 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 15.68 फीसदी, राजस्थान में 11.77 बिहार में 9.65 फीसदी, कर्नाटक में 9.21 फीसदी, मध्य प्रदेश में 13.82 फीसदी और सबसे अधिक त्रिपुरा में 16. 60 फीसदी मतदान हुआ है.
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने मतदान किया. मतदान के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा, 'पूर्णिया को मैंने अपनी मां के रूप में चुना है. यह आज हॉट सीट क्यों है? क्योंकि यहां के लोगों ने न किसी दल, न पीएम मोदी, न लालू, न नीतीश सिर्फ पप्पू यादव को चुना... जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर लोगों ने मुझे चुना...'
लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की कई सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच गाजियाबाद और अलीगढ़ में 11 और 12 फीसदी वोटिंग की गई है. वहीं, राज्य के अलग-अलग सीटों पर भी मतदाताओं की भारी भीड़ नजर आ रही है.
मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है. आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की. इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे.
जोधपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जालौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने मतदान से पहले अपने पूर्वजों का आशीर्वाद लिया।
देशभर में 88 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर से लेकर कर्नाटक और नॉर्थ इस्ट के कई राज्यों में वोटिंग की जा रही है.
पश्चिम बंगाल: सुबह 7 बजे से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान करने के लिए बालुरघाट में एक मतदान केंद्र के बाहर लोग कतार में खड़े हैं। पश्चिम बंगाल की 42 संसदीय सीटों में से तीन संसदीय सीटों पर आज मतदान है.