Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर एक बजे तक उसके पूरा होने की संभावना है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामनगरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या में इस खास मौके पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेता और सेलिब्रिटी मौजूद रहेंगे. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें Editorji के साथ...
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "भारत ने आज दिखाया कि यहां सब कुछ संभव है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश को 500 साल बाद नया प्रभात देखने का सौभाग्य मिला. मेरा विश्वास है कि भारत में आज से राम राज्य शुरू हो जाएगा और साथ ही भारत विश्व गुरु भी बन जाएगा."
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बीच कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सद्भावना रैली निकाली. बताया जा रहा है कि रैली दक्षिण कोलकाता के हाजरा क्रॉसिंग से शुरू हुई. इसमें सभी धर्म के लोग शामिल हैं. इस दौरान ममता बनर्जी स्कूटी की सवारी करती नजर आईं.
अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर भव्य होने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. मंदिर का अपना जल शोधन संयंत्र और बिजली उपकेंद्र होगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने यह जानकारी दी है. मंदिर के गर्भगृह में सोमवार को प्रधानमंत्री के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की विधि पूरी की गई.
PM मोदी ने कहा, "हर युग में लोगों ने राम को जीया है. हर युग में लोगों ने अपने-अपने शब्दों में, अपनी तरह से राम को अभिव्यक्त किया है. यह राम रस जीवन प्रवाह की तरह निरंतर बहता रहता है." उन्होंने कहा कि "उस कालखंड में तो वियोग सिर्फ 14 वर्षों का था. इस युग में तो अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ो वर्षों का वियोग सहा है. हमारी कई पीढ़ियों ने वियोग सहा है."
PM मोदी ने कहा, "हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे, वे अब दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति देश और दुनिया के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी. यह क्षण अलौकिक है. यह माहौल, यह घड़ी हम सब पर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है."
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अपने संबोधन की शुरुआत 'सियावर रामचंद्र की जय' से की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस शुभ घड़ी की आप सभी और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. मैं अभी गर्भगृह में ऐश्वर्य चेतना का साक्षी बनकर आप सबके सामने उपस्थित हुआ हूं. कितना कुछ कहने को है लेकिन कंठ अवरुद्ध है."
अयोध्या में राम मंदिर में 'प्राण-प्रतिष्ठा' समारोह के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत ने पीएम मोदी को तपस्वी बताया. मोहन भागवत ने कहा कि आज के आनंद का शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि त्रासदी से राहत देने वाले भारत का उदय हुआ है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रभु राम लला के भव्य, दिव्य और नव्य धाम में विराजने की आप सभी को कोटि-कोटि बधाई. मन भावुक है. निश्चित रूप से आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे. आज इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का हर नगर, हर ग्राम अयोध्या धाम है. हर मन में राम नाम है. हर आंख हर्ष और संतोष के आंसू से भीगी है. हर जुबान राम नाम जप रही है. रोम-रोम में राम रमे हैं. ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं."
सीएम योगी ने कहा कि 500 वर्षों के सुदीर्घ अंतराल के बाद आए प्रभु श्री रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक और अत्यंत पावन अवसर पर आज पूरा भारत भाव-विभोर और भाव विह्वल है. हमें संतोष है कि मंदिर वहीं बना है, जहां बनाने की सौगंध ली थी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार को श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई और देश-विदेश में लाखों रामभक्त इसके साक्षी बने. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने नवनिर्मित रामजन्मभूमि मंदिर पर पुष्प वर्षा की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ''अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम.''
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ आज पूरा देश यह खुशी मना रहा है. 500 सालों के इंतजार के बाद आज यह ऐतिहासिक दिन आया है, सभी को शुभकामनाएं."
एक तरफ देश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का उत्साह है तो वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी से सामने आईं ये तस्वीरें हैरान करने वाली हैं. दरअसल, जादवपुर यूनिवर्सिटी के कैंपस में अयोध्या कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग की मांग करते हुए कुछ छात्र 'राम-राम' का नारा लगा रहे थे कि तभी दूसरी तरफ से आए वामपंथी संगठन के छात्रों ने 'इंक़लाब ज़िन्दाबाद' का नारा लगाना शुरू कर दिया और ये विवाद मारपीट तक पहुंच गया.
गायक कैलाश खैर ने कहा, "ये पूरा दृश्य हमारे लिए ऐसा है जैसे परमात्मा की थली पर कोई कार्य हो रहा है. दिमाग वालों की दुनिया में जैसे भगवान हृदय बनकर उतर आए हों. हमारे माता-पिता का सपना था कि जब तक वे शरीर में हैं तब तक भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा हो जाए लेकिन आज वे देवलोक से आनंदित होकर मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं."
श्री राम जन्मभूमि में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव जारी है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर लता मंगेशकर चौक से राम की पैड़ी तक पुष्प वर्षा की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की आरती की.
अमेरिका में सैकड़ों की संख्या में मंदिरों और सामुदायिक संस्थाओं ने सोमवार को अयोध्या में 'राम लला' की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर सहित विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए. अमेरिका की विश्व हिंदू परिषद ने पूरे देश में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए. वहीं समुदाय के कई सदस्य इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर पर इकट्ठा हुए.
गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. राम जन्मभूमि मंदिर से रामलला की प्रतिमा की पहली झलक भी सामने आ गई है. नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पीएम मोदी पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया. गर्भगृह में मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान किया. अनुष्ठान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए.
कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों के गुट आपस में भिड़ गये. बताया जा रहा है कि कुछ छात्रों ने 'जय श्री राम' के नाए लगाए. इसके बाद वामपंथी छात्र संगठन के लोगों ने 'इंकलाब' के नारे लगाए. इस दौरान विवाद छिड़ गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में अनुष्ठान कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में मौजूद हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, "कोई भी देश अपनी संस्कृति और विरासत को सहेजे बिना समृद्ध नहीं हो सकता. PM मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार हमें अपनी संस्कृति को संरक्षित करने और अपनी विरासत पर गर्व करने के लिए लगातार प्रेरित कर रही है. भगवान राम हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं."
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर परिसर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे. इसके बाद मोदी राम मंदिर पहुंचे. समारोह के बाद वह एक सभा को संबोधित करेंगे.
राम लला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार योगीराज अरुण ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं इस धरती पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं. कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं सपनों की दुनिया में हूं."
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "जो मूर्ति पत्थर की थी आज प्राण-प्रतिष्ठा के बाद वो भगवान का रूप ले लेगी. जो रास्ता भगवान राम ने दिखाया, उससे वे मर्यादा पुरूषोत्तम राम कहे गए. उम्मीद है कि भगवान राम ने जिस राम राज्य की कल्पना की थी जिसमें गरीब दुखी ना रहे. हम सब उस रास्ते पर चलेंगे."
अयोध्या में सोमवार को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में राम लला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है और संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है.
LJP (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "दशकों से राम भक्तों ने जो सपना देखा था आज वो सपना पूरा होने जा रहा है. इस इच्छा शक्ति यानी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढ़ेर सारी बधाई. इस कलयुग में एक नए त्रेतायुग की शुरूआत है."
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और राजकुमार हिरानी श्री राम मंदिर परिसर पहुंच गए हैं. अभिनेता चिरंजीवी ने कहा, "यह हमारे परिवार के लिए ईश्वर द्वारा प्रदान किया गया अवसर है और हम यहां आकर बहुत खुश हैं."
Ram Mandir Live: योग गुरु रामदेव ने कहा, "जब टेंट में राम लला थे तब हम आए थे और आज दिव्य-भव्य मंदिर बन रहा है, यह सनातन का नया इतिहास रच रहा है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम राज्य की शुरुआत हो रही है."
तमिलनाडु में सरकार की तरफ से राज्य के मंदिरों को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रसारण और विशेष पूजा आयोजित करने से रोकने का मामला सुप्रीम कोर्ट में उठा. सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है. तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है और आज अयोध्या में भगवान राम की 'प्राण प्रतिष्ठा' के अवसर पर पूजा, अर्चना, अन्नधनस्म, भजनों के सीधे प्रसारण पर कोई प्रतिबंध नहीं है और याचिका सिर्फ राजनीति से प्रेरित है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर पहुंचने वाले हैं. अयोध्या में आज के समारोह के लिए राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है.
अयोध्या में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "यह सनातन के शासन और 'राम राज्य' की पुनः स्थापना का दिन है. सदियों के संघर्ष और हजारों लोगों के बलिदान के बाद यह दिन आया है. मुझे लगता है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न होते तो यह संभव नहीं होता."
भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष, सुनील भारती मित्तल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे हैं. इसके अलावा फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और अभिनेत्री कंगना रनौत भी समारोह के स्थल पर पहुंच गए हैं.
तमिलनाडु पुलिस ने सोमवार को कांचीपुरम जिले के एक मंदिर में लगी एलईडी स्क्रीन हटा दी, जहां केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने जा रही थीं. इसे लेकर निर्मला सीतारमण ने कहा कि डीएमके के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार का उन लोगों के खिलाफ 'दमन' जारी है जो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधे प्रसारण को सार्वजनिक रूप से देखने की व्यवस्था करना चाहते हैं.
Rahul Gandhi News: असम के नगांव में स्थानीय मंदिर में जाने से रोके जाने के बाद राहुल गांधी कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हम कोई समस्या पैदा नहीं करना चाहते, केवल मंदिर में पूजा करना चाहते हैं.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की. धामी ने कहा, "जिस पल, जिस क्षण और जिस दिन की लंबे समय से प्रतीक्षा थी, वर्षों से इंतजार था आज वो इंतजार समाप्त हो रहा है. भगवान राम अपने जन्मस्थान पर विराजित हो रहे हैं. आज एक ऐसा दिन है जिसकी हर राम भक्त हमेशा प्रतीक्षा कर रहा था."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंच गए हैं. इस दौरान सीएम योगी को लोगों से बात करते हुए और अतिथियों से अभिवादन स्वीकार करते हुए देखा गया. सीएम योगी प्राण प्रतिष्ठा से पहले तैयारियों का भी जायजा ले रहे हैं.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लोगों को बधाई दी. एक्स पर एक पोस्ट में, धनखड़ ने कहा कि 22 जनवरी इतिहास में हमारी सभ्यता के पथ में 'दिव्यता के साथ मुलाकात' के निर्णायक क्षण के रूप में अंकित है. उन्होंने लोगों से चारों ओर ज्ञान, शांति, सद्भाव और धार्मिकता लाने के लिए जीवन के तरीके के रूप में भगवान राम के सत्यनिष्ठा, क्षमा, बहादुरी, ईमानदारी, नम्रता, देखभाल और करुणा के मूल्यों को अपनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया. उपराष्ट्रपति ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शुभकामनाएं दीं.
पश्चिम बंगाल की लोकल ट्रेन में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न देखा गया. सुबह-सुबह अपने काम पर जा रहे यात्रियों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाया. इस दौरान यात्री एक दूसरे को बधाई देते भी नजर आए.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह और जश्न का माहौल है. जगह जगह शोभायात्रा निकाली जा रही है. मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ हो रहा है. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन, हवन, पारायण और आरती हुई.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, "यह अत्यंत गौरव की घटना है जब हमारी पीढ़ी भगवान राम को उनके जन्मस्थान पर विराजित होते देखेगी. घंटे भी नहीं कुछ मिनट शेष रह गए हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज तक जीवन का एक संदेश जाने वाला है."
उद्घाटन के एक हफ्ते बाद ही अटल सेतु पर पहली दुर्घटना हो गई है. नवनिर्मित मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक यानि अटल सेतु पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद फिल्मी अंदाज में कार पलटी खाते हुए दूर तक घिसटती चली गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कार ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ती है और पलट जाती है. बताया जा रहा है कि कार में सवार ड्राइवर समेत सभी लोग सुरक्षित हैं.
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में लड्डू बांटे गए हैं. इसके अलावा कनाडा, दुबई, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड समेत कई देशों में लोग सुंदरकाण्ड और रामचरित मानस का पाठ कर रहे हैं. 60 से ज्यादा देशों में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाया जा रहा है.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आमंत्रित अतिथियों की सूची में सात हजार से अधिक लोग हैं. इस कार्यक्रम में आमंत्रित प्रमुख लोगों में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं. प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वालों में राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े लोग भी शामिल हैं. समारोह में आमंत्रित लगभग सभी विपक्षी नेताओं ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है, कांग्रेस ने इसे ''भाजपा- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यक्रम'' करार दिया है.
Ayodhya Ram Mandir LIVE: राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "राम भक्तों की इच्छा पूरी हो रही है. श्री राम के विराजित होने पर सारी विषमताएं खत्म हो जाएंगी."
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न भारत के साथ-साथ 60 अन्य देशों में भी मनाए जाने की तैयारी है. अमेरिका से लेकर फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया तक विश्व हिंदू परिषद और हिंदू प्रवासी समूहों द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की गई है.
राम मंदिर आंदोलन के सबसे प्रमुख नाम रहे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे. आडवाणी ने ठंडा और खराब मौसम होने की वजह से अयोध्या दौरा रद्द किया है. बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी 96 साल के हैं. ऐसे में उनकी सेहत को ध्यान में रखकर निर्णय लिया गया है.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रुद्रेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान प्रमोद सावंत ने कहा, "आज भारत के लिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह सबसे बड़ा उत्सव है. बड़े उत्साह और धूम-धाम के साथ अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी हो रही है. मैं देशवासियों को इसकी बधाई देता हूं."
अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना हो गए हैं. इसके अलावा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी अयोध्या के लिए रवाना हो चुकी हैं. अभिनेता आयुष्मान खुराना भी अयोध्या पहुंच रहे हैं.
अयोध्या में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "रोम-रोम प्रफुल्लित है. हमारे जीवनकाल में हमें यह अविस्मरणीय पल देखने को मिला इसके लिए मैं श्री राम का आभारी हूं. 500 सालों के संघर्ष के बाद यह दिन आया है, सब प्रभु की कृपा है."