दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर दुनिया ने भारत की शक्ति, शौर्य, संस्कृति के संगम को देखा। इस साल देश के 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों को दिखाया गया था। इसके अलावा केंद्र सरकार के 9 मंत्रालयों की भी झांकी शामिल थी
राजपथ पर भारतीय वायु सेना के 75 विमानों हैरतअंगेज प्रदर्शन किया. इसमें राफेल, जगुआर, डकोटा और हरक्यूलिस विमान भी शामिल रहे
हरियाणा की झांकी में ओलंपिक की झलक दिखी. हरियाणा की झांकी की थीम नंबर 1 इन स्पोर्ट्स रखी गई. ओलंपिक 2020 में भारत ने 7 पदक जीते थे, इनमें से चार हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते
राजपथ पर पंजाब की झांकी ने भी सबका मन मोहा. इसमें स्वतंत्रता आंदोलन में पंजाब के योगदान की झलक दिखाई दी
उत्तराखंड की झांकी में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा और बदरीनाथ मंदिर को दिखाया गया।
राफेल की एकमात्र महिला फाइटर शिवांगी सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दी
73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद! उधर लद्दाख में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के हिमवीर जवानों ने 15,000 फीट की ऊंचाई पर -35 डिग्री सेल्सियस तापमान में भारत का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया।
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि संविधान की संक्षिप्त प्रस्तावना में लोकतंत्र, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मार्गदर्शक सिद्धांत, सार-गर्भित रूप से उल्लिखित हैं. भारत का संविधान 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित किया गया. उस दिन को हम संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं. उसके दो महीने बाद 26 जनवरी, 1950 से हमारा संविधान पूर्णतः प्रभावी हुआ.
उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा करने के मूल कर्तव्य को निभाते हुए हमारे करोड़ों देशवासियों ने स्वच्छता अभियान से लेकर कोविड टीकाकरण अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया है.
राष्ट्रपति ने कहा कि गणतन्त्र दिवस का यह दिन उन महानायकों को याद करने का अवसर भी है जिन्होंने स्वराज के सपने को साकार करने के लिए अतुलनीय साहस का परिचय दिया तथा उसके लिए देशवासियों में संघर्ष करने का उत्साह जगाया.
उन्होंने कहा कि हम अत्यंत सौभाग्यशाली हैं कि हमारे संविधान का निर्माण करने वाली सभा में उस दौर की सर्वश्रेष्ठ विभूतियों का प्रतिनिधित्व था। वे लोग हमारे महान स्वाधीनता संग्राम के प्रमुख ध्वज-वाहक थे
तिहत्तरवें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, देश और विदेश में रहने वाले आप सभी भारत के लोगों को मेरी हार्दिक बधाई! हम सबको एक सूत्र में बांधने वाली भारतीयता के गौरव का यह उत्सव है
26 जनवरी वाले दिन के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने भी एडवाइजरी जारी की है. जिसके तहत केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन पर सुबह से लेकर दिन के 12:30 बजे तक और पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर सुबह 8:45 से दोपहर के 12:00 बजे तक एंट्री और एग्जिट बंद रहेंगे.
गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह यानी 26 जनवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) की एडवाइजरी के मुताबिक 25 जनवरी की शाम 6 बजे से राजपथ (Rajpath) के विजय चौक से ले कर इंडिया गेट (India Gate) तक ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा. इसके साथ ही रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह मार्ग रोड भी 11 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी.